हिंदी में टाइप करने का सबसे आसान तरीका :
इस लिंक पे जाएं : https://translate.google.co.in/#hi/en/
और अपने क्वर्टी(QWERTY) कीबोर्ड से टाइप करना शुरू करें।
अगर आपको राम लिखना है तो ‘RAM’ लिख के स्पेस बार दबा दें। बस हो गया। 🙂
नीचे दिए गए तरीके मैंने बहुत पहले बताये थे पर इनकी ज़रुरत शायद ना पड़े। हाँ, अगर आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी हिंदी में टाइप करना चाहते हैं तो दूसरा तरीका आपके काम आ सकता है।
Read on….
अगर मैं आज से २ साल पहले यह Blog बनाना चाहता तो पहले मुझे Hindi Typing सीखनी पड़ती. जो शायद मेरे लिए एक बहुत बड़ा challenge होता, but thanks to Google ,आज मैं बड़ी आसानी से Q W ER T Y key-board use करते हुए हिंदी में type कर सकता हूँ. और यह जरूरी नहीं की ऐसा करते वक्त मैंInternet से connected रहूँ.
तो आइये जानते हैं हिंदी में type करने के दो बेहद आसान तरीके:
पहला तरीका :
इस तरीके के लिए आप
a) Internet से connected होने चाहिये
b) आपका GMAIL में एक E-mail account होना चाहिये
नोट: यदि आपका account न भी हो तो आप बड़ी आसानी से www.gmail.com पे login करके पांच मिनट के अंदर अपना account खोल सकते हैं.
Step 1: GMAIL account से login करने के बाद “Compose mail”जो लाल घेरे में दिखाया गया है पे क्लिक करें.
Step 2: हरे घेरे में दिखाए गए “अ” पे click करें .
अब आप आसानी से Hindi Typing का आनंद उठा सकते हैं. For Example : यदि आप “ये तो बड़ी अच्छी खबर है” लिखना चाहते हैं तो आप टाइप करेंगे “ye to badi achchi khabar hai”
दूसरा तरीका :
इस तरीके के लिए
a) आपके Computer में MS Word software पड़ा होना चाहिये .
b) सिर्फ शुरुआत में download करने के लिए इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिये
नोट: एक बार डाउनलोड करने के बाद यदि Internet न भी चले तो भी ये काम करता रहेगा.
Step 1: www.google.com/ime/transliteration/index.html पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक page खुलेगा
जो इस तरह दिखेगा.
Step 2:हरे घेरे में दिख रहे Button पे क्लिक कर के “Hindi” select कर लें
Step3: यदि आपका Operating System 32 bit है तो 32 bit select कर लीजिए नहीं तो 64 bit select कर लीजिए . यदि आप sure नहीं हैं तो System Information में जाकर देखिये: (Example is for Windows XP)
यदि वहाँ processor के आगे x86 लिखा है तो 32 Bit select कर लीजिए
यदि वहाँ processor के आगे x64 लिखा है तो 64 Bit select कर लीजिए
Step 4:लाल घेरे में दिख रहे “Download Google IME”पे क्लिक करें और फाइल को डाउनलोड करके अपने Computer की किसी drive में save कर लें. Downloaded setup फाइल कुछ इस तरह दिखेगी.
Step 5: आखिरी में इस downloaded setup file पे double क्लिक करें और setup को run करें.
इस वक्त भी आप Internet से connected होने चाहिए. सफलतापूर्वक setup run करने के बाद आपको ये tool-bar दिखेगा .
अब हिंदी में टाइप करने के लिए पहले Word की एक नयी file खोल लीजिए और “अ” पे क्लिक कर के हिंदी लेखन का आनंद उठाइए .
Congratulations ! अब आपका system हिंदी टाइपिंग के लिए तैयार है.
यदि आपको कोई दिक्कत आये तो आप www.google.com/ime/transliteration/help.html पर जा के check कर सकते हैं. या फिर अपनी परेशानी हमें अपने “comments” के through बता सकते हैं.
——————–
Related Posts:
- इंटरनेट पर हिंदी : समस्याऐंं , समाधान , और भविष्य
- हिंदी ब्लॉगर्स के लिए गूगल के साथ काम करने का अवसर
- अच्छीख़बर.कॉम और हिंदी ब्लॉगर्स के लिए एक बड़ा सम्मान
Thanks a lot for reading this post. Your comments are valuable to us.Keep commenting,
c p singh says
Thanks
Sir aap sabhi ka dhanywad jo aap anjan logo ko jankari dete hai. Jo hindi likhne mai asmarth hote hai.
Manoj Kumar says
Really useful.
I thank you for sharing info. Its awesome blog. May god bless you ..
used to write on notebook and forward to a typist.
Doing it myself now.
Thank you
Manoj
Success Tachyon Consultancies
[email protected]
Vishal says
आपका बहुत बहुत धन्यवाद गोपाल सर . आपकी वजह से में हिंदी टाइप कर पा रहा हु .
Vijay tamrakar says
I know Hindi typing but I do’t know how to type in Hindi on Facebook, blog etc.
bharat suthar says
Hello everyone.
Now you can type hindi using two easiest ways.
1- install google translate app in your mobile device via playstore/iTunes.
2.install google translabrowserte addon in your browser.
Alok pandey says
Thanx for sharing
LN Sharma says
Sir,
1. The best articles regarding Hindi Typing.
Yours faithfully,
LN Sharma
Army School, Nasirabad (Raj)