यदि आप भी उन करोड़ों लोगों कि तरह हैं, जो किसी office में काम करते हैं तो फिर ज़रूर आपका सामना भी कुछ खतरनाक से sound करने वाले अंग्रजी के sentences, phrases या words से होता होगा। और यदि आप इस भीड़ का हिस्सा नहीं है तो भी संभव है की आपने इन terms को कहीं पढ़ा या सुना होगा। आज हम ऐसे ही कुछ terms के बारे में बात कर रहे हैं। तो चलिए देखते हैं AchhiKhabar.Com की “Top-Ten English Jargons Used At Work Places” list:
1. KRA :
यह एक ऐसा word है जो आपको अक्सर किसी boss के मुंह से टपकता दिखाई दे जायेगा- “तुझे अपना KRA याद है न ?” KRA का मतलब होता है Key Result Areas. यानि वो ज़रूरी लक्ष्य जिन्हें company में बने रहने के लिए आपको achieve करना ही करना है। Manager लोग अक्सर इसी का धौंस दे के हम भोले-भाले प्राणियों की जिंदगी को एक जंग में बदल देते हैं। और तब अनिल कपूर के उस गाने का असल मतलब समझ में आता है कि –“ जिंदगी हर कदम एक नयी जंग है… 🙂 ”
KRA का PIP के साथ चोली-दामन का साथ होता है। जो प्राणी KRA नहीं achieve कर पाता उसे PIP में डाल दिया जाता है । वैसे तो PIP का अर्थ Performance Improvement Plan होता है, पर इसका असली मतलब होता है कि –“ बेटा अब तेरा खेल खत्म … दूसरी नौकरी खोजना शुर कर”
2. Monday Morning Blues :
यह एक ऐसा phenomenon है जिसमे weekends पर छुट्टी मनाने के बाद Monday को office जाने का ज़रा भी मन नहीं करता। दिल पे एक बोझ सा लगता है कि आज फिर office जाना पड़ेगा। वैसे ये आमतौर पे सभी employees के साथ होता है पर यह Sales या target related jobs जैसे कि Insurance Sales Manger, Link-Builder, आदि में ये कुछ ज्यादा ही पाया जाता है। ऐसी जगहों पे Bosses Monday को एक युद्ध कि तरह देखते हैं। इस दिन ले लिए उनके पास कुछ खास line पहले से तैयार होती हैं। For example:
“ आज बड़ा करना है” “ आज Mega Monday है” “आज महा submission day है” इत्यादि।
काम करने वालों कि एक और प्रजाति होती है, जो प्रायः लुप्त होने कि कगार पे है। ये कुछ ऐसे महानुभाव होते हैं जो Monday के आने का इन्तज़ार करते हैं। दुनिया इन्हें workaholic कहती है। शायद ऐसे ही लोग CEO, MD वगैरह बनते हैं। खैर अपने को क्या !
3. Thanks God It’s Friday:
ये “Monday Morning Blues”का ठीक उल्टा है। जिन जगहों पे Saturday/Sunday off होता है, वहाँ Friday का दिन जीवन में एक नया रोमांच ले आता है…. कि बस अब आज़ादी दूर नहीं है। ज्यादातर वक्त तो बार-बार घड़ी देखने में ही निकल जाता है… बस अब कुछ ही घंटे बचे हैं ! लेकिन यहाँ भी वो दूसरी वाली प्रजाति खुश होने कि बजाय दुखी होने लगती है। खैर छोडिये उनकी बातें…एक दिन भगवान उन्हें उनके कर्मो कि सजा देगा।
4. There are no free lunches :
इस phrase का सीधा-साधा मतलब है कि “मुफ्त में कुछ नहीं मिलता” हर चीज की कीमत होती है, यदि वह आपसे directly नहीं charge की जा रही है तो ज़रूर किसी न किसी और रूप में आपसे वह charge की जा रही होगी। काश ! free lunches होते तो … ये पेट पापी ना बनता”
5. Blah-Blah:
“ब्ला-ब्ला” को आप Hindi के “वगैरह-वगैरह” से compare कर सकते हैं। Generally इसे किसी boring conversation या writing के बारे में बताने के लिए किया जाता है । जैसे कि : The chief guest started his speech, and he went on ..blah-blah-blah… ” वैसे ये एक बहुत common term है और सिर्फ office तक सीमित नहीं है। कई बार इसका नाजायज फायदा उठाते हुए जब लोगों को कुछ नहीं समझ आता है की अब क्या बोलें तो वो blah-blah-blah करने लगते हैं। ठीक उसी तरह जैसे हम लोग answer देते समय जब कोई और example नहीं समझ आता तो etc लिख देते हैं।
6. Think Out of the box :
इस term का मतलब है कि कुछ अलग सोचना, जो पहले न सोचा गया हो और जो discussion को एक नयी दिशा दे सके। इसे आप creative या smart thinking भी कह सकते हैं। ये कहने में जितना आसान है करने में उतना ही कठिन है। किसी भी topic की पहले से ही इतनी चीर-फाड़ हो चुकी होती है कि अब और कुछ नया निकाल पाना वाकई बहुत challenging होता है। लेकिन boss को impress करने के चक्कर में लोग out of the box कि जगह above the head idea दे बैठते हैं जो boss के भी सिर के ऊपर से निकल जाती है। पर जब same idea बॉस देता है तो ये सच-मुच out of the box idea कहलाती है और चारो तरफ से वाह-वाह की आवाजें आती हैं। क्या करियेगा …. यही दुनिया है!
7. Paradigm Shift :
इस term का अर्थ होता है कि किसी चीज पर सोचने के तरीके में एक भारी बदलाव आना। For example:
“Because of FaceBook there has been a paradigm shift in the way people prefer to socialize। ”
ज्यादातर जब कोई बड़ा अधिकारी भाषण देता है तो उसके मुंह से “Paradigm Shift” ज़रूर उच्चारित होता है। और ऐसा कुछ बोलने के बाद अधिकारी आम जनता कि नज़र में देखता है कि….. भईया लोग impress हो रहे हैं ना!
8. Let’s Discuss it offline :
Meetings के दौरान यह line अक्सर सुनाई दे जाती है। इसका मतलब होता है कि किसी बात को बाद में informally discuss करना। चूँकि meetings में कई लोग involve होते हैं, इसलिए यदि कोई ऐसी बात होती है जो पूरे group के लिए important नहीं होती है तो उसे मीटिंग के बाद offline discuss कर के पूरा किया जा सकता है। वैसे कई बार जब बॉस को किसी question से परेशानी होती है तो वो सबके सामने शर्मिंदा होने कि बजाय उसे offline discuss करने में ही अपनी भलाई समझता है। और बड़े style से कहता है –“Ok, let’s discuss it offline”…और उस topic की वहीँ मौत हो जाती है।
9. White paper :
White Paper एक तरह का document या article होता है, जो किसी company का किसी particular मुद्दे पर क्या stand है, बताता है। यह document बहुत ज्यादा detailed नहीं होता है; सारी चीजें संक्षेप में ही बताई जाती हैं। आमतौर पर इसे कोई experienced professional ही तैयार करता है।
अगर आप सोच रहे हैं कि चलो कम से कम इसमें तो मेरे फंसने वाली कोई बात नहीं है, तो आप गलत हैं। जब आपके Boss के सिर पर उसका Boss श्वेत पत्र बनाने कि जिम्मेदारी डालता है, तब बड़ी सफाई से आपको ये काम delegate कर दिया जाता है…और इसे इतना simple काम बताया जाता है मानो white paper ना बनाना हो white wash करना हो। गुस्सा तो तब लगता है जब white paper बनाने के बाद अपने नाम के जगह Boss का नाम लिखा दिखता है। और मजबूरी में Boss को बधाई भी देनी पड़ती है…. “Really Sir… बहुत बढियां है”
10. He is on Bench :
यह IT industry का इजात किया हुआ term है। इसका मतलब होता है कि बंदे के पास अभी कोई project नहीं है और वो वेल्ला/खाली है। जी हाँ IT companies में किसी एक वक्त पर हज़ारों लोग bench पे हो सकते हैं। दर-असल कम्पनियाँ future projects की expectation के हिसाब से पहले से ही लोगों को recruit कर लेती हैं, और उन्हें training वगैरह देती रहती है। लेकिन यदि आप एक-दो महीने से ज्यादा bench पे रहते हैं तो बाकी IT समाज आपको धेय दृष्टि से देखने लगता है, इसलिए ऐसे लोग थोड़ा कटने लगते हैं और आम रास्तों की बजाय गुमनाम गलियों से गुजरने लगते हैं। पर यहाँ भी एक और प्रजाति होती है जो इसी bench से चिपक कर रहना चाहती हैं, दुनिया ऐसे लोगों को जोंक कह के पुकारती है, जो for a change; employer का खून चूसते रहते हैं। चलो कोई तो है बदला लेने के लिए।
जाते-जाते एक बात कहना चाहूँगा। इस Post में Boss प्रजाति का काफी मज़ाक उड़ाया गया है; लेकिन मैं समझता हूँ की इस बात से किसी को नाराज़ होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि Boss भी कभी sub-ordinate था और sub-ordinate भी कभी Boss बनेगा ठीक वैसे ही जैसे सास भी कभी बहु थी और बहु भी कभी सास बनेगी। हाँ, पर याद रखिये ये बात जोंक प्रजाति पर लागु नहीं होती है।
————-
With this we complete AchhiKhabar. Com’s “Top-Ten English Jargons Used At Work Places” in Hindi. Hope you liked it 🙂 !
निवेदन :कृपया अपने comments के through बताएं की टॉप टेन अंग्रेजी jargon ये POST आपको कैसी लगी
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है:[email protected]. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे। Thanks!
विशाल says
ARE WAAH BHAU MAJA AA GAYA.. APNA “KRA” yaad rakhana..
Anonymous says
I really liked it.
AMIT CHAUDHARY says
IT S FACT
BUT NICE VERY GOOD.
BY —–DHAMA JI
Kailash S Bisht "Jai Golu Dev" says
bahut sunder
Seo Interview Question says
vha re kya way h
Dominican Republic Real Estate says
very funny..
प्रवीण पाण्डेय says
बॉस की राम कहानी चलती रहेगी, हर एक करेगा और हर एक के लिये कही जायेगी।
Sarkari Naukri says
बहुत सही कहा दोस्त ,सोमवार को जब ऑफिस आते हैं | न तो बस पूछो मत सही मैं एसा ही लगता हैं 🙂
savin says
This is really very nice blog……..
I am really impress with content and all informative guidness. thanks for share. really great job, keep it up………..
babanpandey says
very meaning to know the knowhow of office//