Tips for buying Life Insurance Policy in Hindi
Life Insurance लेने से पहले जाने 10 महत्वपूर्ण बातें
कोई भी Financial Planning बिना जीवन बीमा पोलिसी के complete नहीं हो सकती। तो यदि आप भी अपनी Financial Planning कर रहे हैं या भविष्य में करेंगे तो Life Insurance के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण बातें जान लेना उचित होगा। ये बातें मैं आपको अपने experience की basis पे बता रहा हूँ, HCL Technologies join करने से पहले मैंने दो साल तक बतौर Manager एक Private Life Insurance Company में काम किया है, इसलिए आप इन बातों पे पूरा भरोसा कर सकते हैं।
- Read: पैसे कमाते तो हैं पर बचा नहीं पाते तो फाइनेंसियल प्लानिंग पर ये लेख ज़रूर पढ़ें
आज बाज़ार में बीस से ज्यादा Life Insurance कंपनियां मौजूद हैं। विकल्पों की कोई कमी नहीं है। कोई भी T V Channel लगाइए कोई न कोई Insurance Company का प्रचार दिख ही जायेगा। कोई Children Plans बेच रहा है, तो कोई Pension Plan के लिए लुभा रहा है। ऐसे में यदि आप confuse होते हैं कि कौन सा plan लें तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है।
किस आदमी के लिए कौन सा प्लान सही है ये कई बातों पे निर्भर करता है। जैसेकि वो life की किस stage पे है, उसकी जिम्मेदारियां क्या-क्या हैं? एक पच्चीस साल के नवयुवक और एक चालीस साल के व्यक्ति की ज़रूरतें अलग-अलग होंगी और उनके उद्देश्य भी अलग-अलग होंगे। पर कुछ बातें ऐसी हैं जो किसी भी life insurance policy को लेने में ध्यान में रखनी चाहिए। आज मैं AchhiKhabar.Com पर ऐसी ही कुछ बातें आपसे share करूँगा:
पहले जानिये कि आपके पास कितने का Life Insurance होना चाहिए
यहाँ “कितने” से मेरा मतलब Premium से नहीं बल्कि बीमा राशि या Sum Assured से है।ये वो धन है जो व्यक्ति की मृत्यु पर उसके परिवार वालों को मिलता है।
Thumb Rule says कि एक सामान्य व्यक्ति के पास अपनी सालाना कमाई का 10 – 12 गुना जीवन बीमा होना ही चाहिए। For Example: यदि आपकी सालाना कमाई 5 lakhs है तो आपके पास 50 – 60 लाख का Life Insurance होना चाहिए। इसके पीछे का logic ये है कि यदि व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को एक मुश्त इतना पैसा मिल जाये कि यदि उसे कहीं सुरक्षित जमा करा दिया जाये तो उसका interest व्यक्ति की सालाना कमाई के आस-पास हो और परिवार पे कोई आर्थिक संकट ना आने पाए।
इतने amount का insurance लेना कोई बड़ी बात नहीं है। आप चाहें तो किसी अच्छी कंपनी का Term Plan ले सकते हैं। मेरे एक 28 वर्षीय मित्र ने अभी हाल ही में Kotak Mahindra Life Insurance Co. से Rs.6700 रु सालाना में Rs.50 लाख का बीमा लिया है।
यदि आपके पास इस calculation के हिसाब से insurance नहीं है तो आप सबसे पहले इसकी व्यवस्था करें और उसके बाद ही किसी और तरह के निवेश के बारे में सोचें। मैंने कई सेठों को सालाना लाखों रुपये प्रीमियम भरते देखा है और अगर उनकी बीमा राशि कि बात कि जाये तो वो 20 लाख भी नहीं होती। इसे बेवकूफी ही तो कहेंगे।
कम उम्र में लें जीवन बीमा :
जैसे जैसे उम्र बढती है वैसे-वैसे उसी बीमा राशि के लिए कम्पनियाँ ज्यादा premium charge करती हैं। तो बेहतर यही होगा कि आप कम उम्र में ही Life Insurance ले लें। ये ज़ाहिर सी बात है कि शुरू में आदमी कि income कुछ कम होती है इसलिएआप अपने budget के हिसाब से policy लें और जैसे जैसे income बढे और नयी policy ले के अपना Life Insurance Cover बढ़ाएं।
Life Insurance को किसी उद्देश्य से जोड़कर देखें:
जब किसी policy के साथ आप कोई उद्देश्य जोड़ देते हैं तो वो एक कागज के टुकड़े से बढ़कर हो जाती है। ऐसे में इस policy के lapse होने के chances कम हो जाते हैं… आपके पास उसे regularly चलाने की एक वजह होती है। उद्देश्य होने से आप बेकार के plans समझने में अपना और advisor का वक्त भी जाया नहीं करते हैं और सही policy के बारे में ही discuss करते हैं।
तो ज़रूरी है कि आप अपने उद्देश्य को जानिए और उसके हिसाब से plan को चुनिए। आपका उद्देश्य अपने retirement के लिए पैसे जुटाने का हो सकता है, बच्चो की higher studies का हो सकता है या कुछ ओर पर अगर आप Tax Saving को अपना उद्देश्य बना रहे हैं तो ये कोई उद्देश्य नहीं हुआ, वो तो बस एक added advantage है Life Insurance लेने का।
Unit Linked Insurance Plans हो सकते हैं एक अच्छा विकल्प :
यदि आप अपने पैसों को ज्यादा दिनों के लिए ( Minimum 5 Years) निवेश करना चाहते हैं, उस पैसे पर Tax Benefit चाहते हैं, Life Insurance Cover चाहते हैं और साथ ही साथ एक अच्छा return भी चाहते हैं तो ULIP एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। खास तौर से 1 September 2010 के बाद से ऐसी policies के charge, IRDA ने बहुत कम कर दिए हैं और इस वजह से ये customers के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प बन गया है।
इन policies को लेने में बस एक बात का ख्याल ज़रूर रखिये, इन्हें Monthly Mode में ही खरीदिए, क्योंकि ये पोलिसियां share-market से सम्बंधित होती हैं। और monthly mode में प्रीमियम अदा करने से आपको घाटा होने का चांस बहुत घट जाता है। लंबी अवधी तक इस पोलिसी को चलने पर आप 15-20% का return expect कर सकते हैं।
अब यदि आपको Tax बचाने के चक्कर में annual mode में ही policy लेनी पड़ रही है तो भी आप life insurance company से request कर सकते हैं कि आपके पैसे को monthly mode में ही invest किया जाये। Generally, कुछ policies में ये option मौजूद होता है, आप उन्ही में से एक को चुन सकते हैं।
ULIP में Funds के भी कई सारे विकल्प मौजूद होते हैं, Fund का चुनाव आप advisor पे न छोड़े, बल्कि किसी जानकार व्यक्ति से सलाह कर के ही अपनी ज़रूरत के हिसाब से सही Fund select करें। आपके पास बीच-बीच में अपने funds बदलने कि सुविधा भी होती है, इसका लाभ ज़रूर उठाएं।
सही policy चुनने के लिए websites का प्रयोग करें :
ऐसी websites पे जाकर आप सभी कंपनियों के plans compare कर सकते हैं और अपने लिए best option चुन सकते हैं। ये काम आप ज़रूर करें क्योंकि कोई भी advisor बस आपको अपने product कि विशेषताएं बताएगा और उसे और सबसे अच्छा बताने कि कोशिश करेगा पर इन sites पर आपको सब मालूम पड़ जायेगा।
आप इसे try कर सकते हैं:http://www.policybazaar.com/
Policy खरीदने के लिए Internet का इस्तेमाल करें :
ज्यादातर लोग life insurance किसी agent या advisor के माध्यम से लेते हैं पर यदि आप चाहें तो Internet के माध्यम से भी policy खरीद सकते हैं। आप किसी भी कंपनी कि वेबसाइट पे जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ऐसा करने से आपका प्रीमियम कुछ कम हो जायेगा, क्योंकि अब कंपनी को advisor को कोई commission नहीं देना पड़ेगा। पर यदि आप किसी advisor से सलाह ले रहे हैं तो कृपया उसी से policy खरीदें।और इस बात का ध्यान रखें कि premium cheque के माध्यम से ही pay करें और रशीद लेना कभी न भूलें।
बीमा कंपनी को सही जानकार ही दें :
Life Insurance का एक principle होता है, “Principle of Utmost Good Faith” जिसके मुताबिक कंपनी और ग्राहक दोनों को ही एक-दुसरे को सही जानकारी देनी होती है। For Example : यदि किसी को diabetes है और वो application form में इस बात को नहीं बताता है और कुछ ही वर्षों में उसकी मृत्यु diabetes की वजह से हो जाती है तो उसके परिवार वालों को बीमा राशि नहीं मिलेगी। इसलिए ज़रूरी है कि आप life insurance company को सही जानकारी दें। बेहतर होगा कि आप इत्मिनान से बैठकर खुद अपने सामने ही पूरा form भरें या भरवाएं। और उसकी photocopy अपने पास रखें।
लुभाने वायदों पे न जायें :
यदि कोई इस तरह का वादा करता है कि वो तीन साल में आपके पैसे दुगुने कर देगा तो उससे कभी policy मत लीजिए। IRDA के नियम के हिसाब से कोई ही life insurance company आपको 10% से ज्यादा के हिसाब से return नहीं दिखा सकती, यदि कोई आपको भ्रमित कर रहा है तो सावधान हो जाइये। ये हो सकता है कि कंपनी ने पहले कभी abnormal growth दी हो पर ऐसा हमेशा होगा इस बात कि कोई गारंटी नहीं है।
Free Look Period का लाभ उठायें :
आप policy document प्राप्त करने के 15 दिन के अंदर अपनी policy वापस कर सकते हैं। तो यदि आपने गलती से कोई policy ले ली हो तो भी कोई बात नहीं है आप उसे वापस करके अपने पैसे ले सकते हैं या फिर उसे किसी और प्लान में convert करा सकते हैं।
Rider ज़रूर लगवाएं :
किसी भी policy के साथ आप कुछ additional coverage या राइडर्स attach करा सकते हैं। For Example : Accident Death Benefit (ADB), Critical Illness (CI)rider. Rider लगवाने में बहुत कम खर्च आता है। आप एक लाख का ADB rider मात्र सौ रुपये extra देके लगवा सकता हैं। जिससे किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर नोमिनी को बीमा राशि कि दुगुना राशि देय होगी। आमतौर पर advisor इनके बारे में बताते ही नहीं हैं इसलिए ज़रूरी है कि आप इनका ध्यान रखें।
दोस्तों अपने देश में Life Insurance और हेलमेट के बीच में एक समानता है। दोनों ही इस वजह से नहीं लिए जाते जिसके लिए बने हैं ब्ल्की उसे लेने में कुछ और ही स्वार्थ होता है। Life Insuranceलिया जाता है Tax Saving के लिए और हेलमेट लिया जाता है police के जुर्माने से बचने के लिए। इन दोनों की असली कीमत भी तभी पता चलती है जब कोई दुखद घटना घट जाती है। तो यदि आपके पास इन दोनों में से कोई एक भी न हो तो इनकी असली कीमत पता चलने का इन्तज़ार मत कीजिये, बस जल्द से जल्द ले डालिए। धन्यवाद।
🙂
इन्हें भी ज़रूर पढ़ें:
- 15 मिनट में कैसे शुरू करें ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड SIP?
- 3 स्टेप में जानें कि रिटायरमेंट के समय आपको कितने पैसों की ज़रुरत होगी!
- बिजनेस शुरू करने में देरी की तीन वजहें
- करोडपति बनना है तो नौकरी छोडिये!
- Practical Business Ideas
———————-
निवेदन :कृपया अपने comments के through बताएं की Tips for buying LIFE INSURANCE in Hindi पे लिखा ये Article आपको कैसा लगा ।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है:[email protected]।पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे। Thanks!
DINESH KUMAR says
In few words a lot of precious information. Please keep me updated
Chaudhary Pradeep Rana says
सरल शब्दों में अमूल्य जानकारी के लिए साधुवाद
रवि जैन says
बहुत अच्छी जानकारी सरल शब्दों मे बताई गयी है
ganesh says
achya article hai. bahut hi kam me ayega.
Nilesh says
Thanks sir well information to go on right acchivement
Shailendra says
Thanks Sir for providing valuable information for us.
Milan Singh says
Thank you. Bahut achhi jankari prapt hue.
Archana Nanir says
Thank you so much sir…
Giving very important things
And why we buying any taking insurance….you are provide very nice thing..thanks again
Rahul says
nice article and thanks for sharing most valuable informations
UMA MULADA says
hello sir thanxs for information all life insurance regards information all of u. is baat ko dhyan rakh kar hi insurance ko lena chayie. thanku so much