How to become rich in Hindi?
करोड़पति बनना है तो नौकरी छोडिये !
चलिए, पहले एक छोटी से exercise करते हैं। आप अपने शहर के किन्ही पांच करोड़पतियों की list मन में सोचिये….. please इस step को miss मत कीजिये, सोचिये ज़रूर !!!
अब बताइये इस लिस्ट में क्या कोई ऐसा भी है जो नौकरी पेशा है? मेरी लिस्ट में तो नहीं है, मेरे दिमाग में जो नाम आये वो मै आपको बताना चाहूँगा। मैं Gorakhpur, U.P का रहने वाला हूँ और ये लोग वहीँ के हैं:
- चेतना मसाले वाले Uncle,
- डॉ. अग्रवाल, जिनका खुद का Hospital है
- Mr. Jalan- सरिया वाले
- मेरे colony के एक uncle जिनके Engineering College चलते हैं, और
- बरनवाल Uncle, जिनके यहाँ से हम लोग jewellery खरीदते हैं।
इन सभी में एक बात common है। लोग इनके यहाँ नौकरी करते हैं पर ये किसी के यहाँ नौकरी नहीं करते। ये सभी उद्यमी हैं, Entrepreneurs हैं, Businessmen हैं पर employee नहीं हैं।
मैंने कुछ दोस्तों से भी ये प्रश्न किया उनकी सूची में भी किसी नौकरी करने वाले का नाम नहीं था। अब ये बात और है कि आप दीमाग पे जोर डालेंगे तो कुछ ऐसे लोग मिल जायेंगे पर इनमे से ज्यादातर के बाल या तो सफ़ेद हो चुके होंगे या फिर पूरी फसल ही साफ़ हो चुकी होगी। 🙂 अगर बाल सफ़ेद करा कर Crorepati बनना है तो नौकरी बुरी नहीं है। तीन-चार promotion और 15- 20 साल में आप Crorepati बन ही जायेंगे… पर ऐसे बने तो बच्चों के लिए बनेंगे अपने लिए नहीं…और मज़ा तो अपने लिए बनने में है; क्यों? और अगर अपने लिए Crorepati बनना है तो खुद बनना होगा एक Entrepreneur.
यहाँ एक बात कहना चाहूँगा कुछ लोग ज्यादा पैसा कमाने कि इच्छा रखने वालों को उतनी respect से नहीं देखते हैं, पर मुझे लगता है कि इस मंहगाई को देखकर उनके विचार में भी बदलाव आ चुका होगा….कितना कमाना ज्यादा कमाना है इसकी परिभाषा बड़ी तेजी से बदल रही है; मेरी नज़र मैं ज्यादा पैसे कमाने की इच्छा रखना एक अच्छी बात है, बशर्ते उसे कमाने के लिए गलत काम न किये जाएँ। और शायद इस article को भी वही लोग पढ़ रहे होंगे जो ऐसी इच्छा रखते होंगे वरना article का title पढ़ने के बाद ही वो किसी और topic पर चले गए होते। चलिए अब आते हैं main मुद्दे पर :
पर नौकरी छोडें कैसे ?
सवाल बिलकुल ठीक है। पर उससे भी बड़ा एक सवाल है:, “नौकरी छोड़ी तो करेंगे क्या ?” अगर आपके मन में ये दुसरा सवाल आ रहा है तो उसका मेरे पास कोई जवाब नहीं है। क्योंकि ये तो आपके अंदर से आने वाली आवाज़ है कि आप क्या करना चाहते हैं। और यदि यह नहीं आ रही है तो अभी आप इस तरह के step के लिए बिलकुल तैयार नहीं हैं…पर ये बात पक्की है कि यदि आप चाहें तो समय के साथ खुद को तैयार कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप उनमे से हैं जिनका कोई सपना है, जो कुछ बड़ा, कुछ महान, कुछ अपना करना चाहते हैं तो आपको पहले प्रश्न के बारे में सोचना ही होगा। क्योंकि अगर आप अभी नहीं सोचेंगे तो आगे आपके लिए ये सोचना और भी मुश्किल हो सकता है भविष्य में:
- आपकी जिम्मेदारियां बढ़ जायेंगी यानी आपकी risk लेने की क्षमता घट जायेगी।
- हो सकता ही आपकी salary बढ़ जाए और आप खुद को समझा लें। कि “चल भाई पैसे आ तो रहे हैं…अब और क्या चाहिए।”
कुछ लोग सोच सकते हैं कि lecture देना आसान है पर करना बहुत मुश्किल है। बात सच है, पर ये भी सच है कि ये करना मुश्किल ज़रूर है पर असंभव नहीं।
अगर Dheerubhai Ambani ने petrol pump की नौकरी नहीं छोड़ी होती तो क्या आज Reliance जैसी company होती? अगर Narayan Murthy ने Patni Computers की अपनी नौकरी नहीं छोड़ी होती तो क्या आज Infosys का कोई वजूद होता? Amitabh Bachchan ने भी पहले Shaw Wallace और बाद में Bird & Co, नाम की एक shipping firm में काम किया, अगर उन्होंने भी अपने दिल कि आवाज़ नहीं सुनी होती तो भला भारत को कहाँ मिलता इतना बड़ा महानायक?
ये बहुत बड़े-बड़े उदाहरण हैं, जिन्हें हम सब जानते हैं पर यकीन जानिए कि ऐसी हजारों success stories हैं, जहाँ पर लोगों ने अपनी सोच को हकीकत में बदल कर दिखाया है…गांव की गलियों से निकल कर शहर की बुलंदियों को अपना बनया है। खुद बने हैं करोड़पति और कईयों को लखपति बनाया है।
पर अभी भी हमारा जो पहला सवाल था कि “पर नौकरी छोडें कैसे?”वो वहीँ का वहीँ बना हुआ है। कहने की बात नहीं है कि ये एक एक बहुत ही बड़ा step है, और बस यूँहीं नहीं लिया जा सकता है। इस क्रांतिकारी कदम को वही उठा सकता है जिसके मन में कुछ अपना करने की तीव्र इच्छा हो और वो अपने plan को execute करने के लिए बहुत ज्यादा passionate हो। जिनके अंदर वाकई में कुछ कर गुजरने की दीवानगी होती है, वो इधर-उधर की बातें ज्यादा नहीं सोचते और बस लग जाते हैं अपने प्रयासों में।
- कैसे छोड़ें नौकरी ? जानने के लिए ये लेख ज़रूर पढ़ें : जेल से निकलना है तो सुरंग बनाइये !
पर हममें से ज्यादातर लोग (including me) कुछ करना तो चाहते हैं, पर हमारे अंदर एक डर सा लगा होता है कि कहीं हम fail हो गए तो जो है वो भी चला जायेगा। ये डर वाजिब भी है। इसीलिए मेरी समझ से एक बीच का रास्ता निकालना अच्छा साबित हो सकता है, जैसे कि कोई Side-Business शुरू कर के। ये एक पुराना अजमाया हुआ तरीका है, जो आपने अपने आस-पास देखा भी होगा। Office timing के बाद और छुट्टी के दिनों में लोग अपने साइड-बिजनेस को करते हैं और जब धीरे-धीरे बिजनेस ट्रैक पर आ जाता है तो अपनी नौकरी छोड़ कर पूरा समय business में लगाते हैं। एक छोटा सा उदहारण देना चाहूँगा जो मैंने Rashmi Bansal जी की “Connect The Dots” book में पढ़ा था।
N Mahadevan के अंदर एक Hotelier बनने की चाहत थी पर भाग्य ने उन्हें एक Professor बना दिया था, पर उन्होंने भाग्य के इस फैसले को चुनौती दी और Madras University में अपनी Professor की prestigious job छोड़ कर उन्होंने multi-million dollar Food Empire खड़ा कर दिया।
सुबह 9 बजे से शाम को 4:30 बजे तक पढाने के बाद इन्होने काम समझने के लिए एक और जॉब पकड़ ली, वो रोजाना शाम 6 से रात 12 बजे तक एक hotel में duty करने लगे। जब काम समझ आ गया और कुछ पैसे इकठ्ठा हो गए तो उन्होंने खुद का एक Chinese restaurant शुरू कर दिया।आज उनके restaurants 16 देशों में हैं, जिनमे कुल 3000 employee काम करते हैं। इन्होने खुद तो MBA नहीं किया है पर IIM-Ahmedabad से pass-out बन्दों को business सँभालने के लिए रखा हुआ है।
मेरा plan :
शायद आप जानते होंगे कि मैं भी job कर रहा हूँ, और मैंने भी अपने लिए एक रास्ता चुना है, जो मैं आपको बताना चाहूँगा, हो सकता है आपके लिए भी इसमें से कुछ idea निकल आये।
मेरा idea, दर-असल मेरा और मेरी wife Padmaja का idea है । शादी से पहले वो job करती थी, पर हमने decide किया कि शादी के बाद husband और wife दोनों का job करना एक बेवकूफी है। क्योंकि ऐसा करके हम हर महीने अपनी income में 10-20 हज़ार रुपये extra तो जोड़ सकते हैं पर अमीर नहीं बन सकते। इसलिए उसने job छोड़ दी।अब आगे कुछ करना था।
चूँकि शुरू से ही उसका मन beauty related चीजों में ज्यादा लगता था इसलिए हमने decide किया कि हम अपने एक बहुत ही standard beauty parlour खोलेंगे, और धीरे-धीरे इसकी branches आस-पास के अन्य शहरों में खोलेंगे। वो parlour की अंदरूनी चीजों का ध्यान रखेगी और मैं promotional activities और expansion के लिए काम करूँगा। खुशी की बात ये है कि हमने इस प्लान को execute करने की शुरुआत भी कर दी है।
पहला step इस business को करीब से समझने का था, इसीलिए फिलहाल Padmaja VLCC से Beauty से related एक formal certification course कर रही है और part –time एक जान-पहचान के parlour में practice करके अपनी skills को और भी निखार रही है। इसके बाद कुछ चीजें और करनी होंगी और हमारा plan implement हो जायेगा। अब इसमें हमें सफलता मिलेगी या नहीं ये हम नहीं जानते…पर अगर हमने try भी नहीं किया तो ये बिना match खेले ही हार मान लेना होगा। और हमें तो जीतना है।
मेरे कुछ दोस्तों ने भी ऐसा ही कुछ किया है, मेरे friend Vaibhav Srivastava ने job करते हुए एक tuition center की franchisee ली है और कुछ partners की मदद से उसे profitable बनाने में लगे हुए हैं। मेरे एक अन्य मित्र Rahul Sahay ने भी Reliance Life Insurance में काम करते हुए कुछ दोस्तों साथ मिलकर एक Vocational Training Centre, NIPS और एक शानदार restaurant खोल लिया है।
बहुत सारे लोग बहुत सारी ideas के साथ अपने-अपने सपनो को साकार करने में लगे हुए है, और कर रहे हैं,हम इंसानों में यही तो खास बात है,हम जो सपने देखते हैं उन्हें साकार भी कर सकते हैं।
अंत में यही कहना चाहूँगा कि –
कोई risk ना लेना ही जिंदगी का सबसे बड़ा risk है…
और ये risk आप नहीं उठा सकते इसलिए अपने दिल की आवाज़ सुनिए और अपने सपनो को साकार कीजिये।
All the best !
Update Dec 2012: We have started the parlour.
Update May-2015: I have resigned from my job. Read this to know more:
एक MNC जॉब छोड़ कर फुल टाइम ब्लॉगर बनने की कहानी
पैसे कमाने से सम्बंधित इन पोस्ट्स को ज़रूर पढ़ें:
- Passive Income के ज़रिये कमाएं पैसे
- पैसों को लेकर क्या कहते हैं दुनिया के अरबपति
- Money Quotes in Hindi
- Business Ideas – शुरू करें अपना खुद का बिजेनस
- अमीर बनना है तो अपनाएं अरबपति वारेन बफे की इन 10 मन्त्रों को !
- Business शुरू करने में देरी की 3 वजहें !
- Entrepreneur बनने के लिए क्या ज़रूरी है क्या नहीं ?
- कैसे पाएं सफलता? तीन ज़रूरी बातें!
—– व्यक्तित्व विकास से सम्बंधित इन लेखों को ज़रूर पढ़ें —–
Friends, this article is not about, how to become rich in short time, in one day or just overnight. It is about dreaming big and gathering the courage to take risk and change your destiny. Go for it…you have only one life!
निवेदन :कृपया अपने comments के through बताएं कि “How to become rich in Hindi” / “करोडपति कैसे बनें ” Article आपको कैसा लगा।
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है:[email protected]।पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे। Thanks!
P S Wani says
Very good motivational advice. Thanks a lot
Arfat Shaikh says
Awesome article, It is filled with wisdom. Bohot Sahi jankari di hai aapne.
दिलप सर्वा says
बहुत ही शानदार कंटेंट लिखा है सर जी आपने |
जैसे कभी हमें जयादा भूख लग रहा होता है और फिर अगर हमें खाना मिल जाये तो बड़ा सुकून मिलता है, बिलकुल वैसे हे आप जिस तरह के कंटेंट पढना चाहते और वो मिल जाये तो क्या शानदार अहसास होता है|
ठीक वैसे हे आपके लेख को पढ़ के आनंद आ गया सर |
Jitendra Mahato says
बहुत अच्छा लेख लिखा आपने, पुरे सटीक उदहारण के साथ|
Chandan Mishra says
बात ऐसी है
मैंने बहुत सी Bloggers की Article पढी है , Life से संबंधित , पर 1⁰⁰ % Satisfaction नाम की चीज नहीं मिली कभी उन आर्टिकल्स को ठीक ठीक पढके भी ।😄😄
मुझे कहानी पढके सोने में आनंद आता है , शायद फरवरी 2020 में मैंने आपकी Blog पे Visit करा था , उस दिन से Continue हूं 😉😉
बहुत सी आर्टिल्स तो पढने हैं और भी …..
सचमुच You’re a GRT Blogger Bro/Sir ❤
Gopal Mishra says
Thanks 🙂
Manoj Dwivedi says
बहुत ही ज्यादा मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने को मिला,हर व्यक्ति कुछ करना चाहता है पर बन्धन में बंधा हुआ कुछ कर भी नही पाता इसलिए कुछ बड़ा करने के लिए ,कुछ थोड़ा त्यागना भी पड़े तो त्यागना चाहिए।
Ankur patel says
भाई आपका इन कुछ महत्पूर्ण बातों को समझ कर मै खुश हो गया, मुझे एक रास्ता मिल गया thank you
KESHAV SHAKYA says
You telling absolutely right and I would like to say so thanks for that advise thank you so much
Soni singh says
You telling absolutely right and I would like to say so thanks for that advise thank you so much
Sheelu says
पहली बार आया आपकी हिंदी वेबसाइट पर, काफी रोचक पोस्ट लिखी है। में भी थोड़ा बहुत लिखता हु. लगे रहो क्युकी हिंदी है हम. 🙂