कैसे बढाएं अपनी dream life की तरफ अपने कदम ?
दोस्तों अगर मै अपने आस पास देखता हूँ तो मुझे एक्का-दुक्का लोग ही ऐसे दिखते हैं जो अपनी dream life या ideal life जी रहे हैं. मेरे लिए ये कोई tension की बात नहीं है,पर जो बात मुझे चिंतित करती है वो ये है कि बहुत कम लोग ही अपनी ideal life के बारे में सोचते हैं , और उससे भी कम उसे पाने का प्रयास करते हैं.
Ideal life से मेरा मतलब है एक ऐसी ज़िन्दगी जो आपके लिहाज़ से सबसे अच्छी हो,आपकी मनचाही हो,जिसे आप सच-मुच enjoy करें.
क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी ideal life कैसी होनी चाहिए ? नहीं, तो अभी से सोचना शुरू कर दीजिए. जिंदगी इतनी लम्बी नहीं है कि आप इस ज़रूरी काम को टाल सकें. और दूसरी बात कि ये कोई ऐसी चीज भी नहीं है कि इसे आज सोचा और कल पूरी हो गयी , इसमें सालों लग सकते हैं या एक दशक भी !!! पर जब भी आप इस life को पा लेंगे आप दुनिया के सबसे खुशहाल लोगों में होंगे . इसलिए आपको इस ओर कदम बढ़ाना ही होगा .
अगर मैं अपनी बात करूँ तो फिलहाल मैं भी अपनी ideal life से दूर हूँ, पर इतना ज़रूर है कि मैं ये जानता हूँ कि मेरी ideal life कैसी होगी और मैं तेजी से उसकी तरफ बढ़ रहा हूँ. और शायद अगले दो – तीन सालों में वो reality होगी.
मेरे विचार से यदि आपको जानना है कि आपका आदर्श जीवन कैसा होगा तो आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर अपने अंदर ढूँढने होंगे:
- आप अपनी ज़िंदगी कहाँ बीताना चाहते हैं?
- क्या करते हुए बीताना चाहते हैं ?
- किन लोगों के साथ बीताना चाहते हैं ?
और ये ध्यान रखना होगा कि इन प्रश्नों के उत्तर आपके अंदर की आवाज़ हैं ना की society को impress करने के लिए कही गयी बातें.
For example: यदि आप एक सादा जीवन जीने में यकीन करते हैं तो आपके आदर्श जीवन में लम्बी लम्बी गाड़ियों और बड़े बड़े बंगलों की महत्ता नहीं है, पर सिर्फ इसलिए कि society इन्ही चीजों से impress होती है, आप इसे अपनी ideal life में include करें ये सही नहीं होगा. आपको सिर्फ खुद को impress करना है और किसी को नहीं.
आपको इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से सोचने होंगे. और यदि आप इस सोच को हकीकत बनते देखना चाहते हैं तो आपको इनमे डूबना होगा. आप चाहें तो इनसे सम्बंधित कोई sketch या painting भी बना सकते हैं. या अपने दिमाग में एक छोटी सी movie बना सकते हैं ,जिसे आप बार बार अपने mind में play कर के देख सकते हैं. मैं अपनी ideal life के बारे में अक्सर अपनी diary में लिखता हूँ. और लगभग हर रोज उस बारे में सोचता हूँ. ऐसा करते वक्त मेरे आँखों के सामने कुछ दृश्य गुजरते हैं , जो मुझे खुशी का एहसास कराते हैं.
जहाँ तक ज़िन्दगी कहाँ और किन लोगों के साथ बीताने का प्रश्न है इनके उत्तर तो आप आसानी से सोच सकते हैं पर Ideal life के बारे में plan करते हुए जो सबसे बड़ा challenge आपके सामने आ सकता है वो है रोज़ी रोटी का सवाल . शायद आपका काम आपको वहां नहीं जाने देता जहाँ आप रहना चाहते हैं ? इसीलिए एक ideal life के बारे में सोचने में सबसे ज़रूरी है कि आप अपने काम के बारे में गंभीरता से सोचें .
यहाँ मैं काम से सम्बंधित दो rules आपके साथ share करना चाहता हूँ, जो आपके लिए helpful हो सकते हैं :
10,000 Hour Rule:
जाने माने author Malcolm Gladwell , कि theory के मुताबिक आप जो कुछ भी करते हैं उसमे महारथ हासिल करने के लिए आपको कम से कम उस काम को 10,000 घंटे करना होता है तभी आप उसमे expert बन सकते हैं. इसका मतलब है कि यदि आप रोज़ 5 घंटे किसी काम को करेंगे तो भी Expert बनने में आपको 5-6 साल लग जायेंगे . इसलिए patience रखिये , इसमें time लगेगा.
Expert क्यों बनें ?
ताकि आप अपनी terms and conditions पे काम कर सकें . आप चाहे जिस field में हैं उसमे best बनिए . यदि आप कोई subject पढ़ाते हैं तो उसमे इतना रम जाइए कि आपकी जैसी जानकारी वाला दूसरा कोई दूर दूर तक ना हो . यदि आप accounts का काम करते हैं तो उसमे महारथ हासिल कर लीजिये ताकि लोग आपको एक consultant के रूप में देखें. Experts की respect होती है , उनका नाम होता है और उन्हे कभी काम की कमी नहीं रहती …..चाहे वो जहाँ रहे.
इसका एक example आप अपने High School- Inter days में देख सकते हैं , ऐसे कई teachers होते हैं जो किसी school में नहीं पढ़ाते पर उनके यहाँ tuition पढने वालों की line लगी रहती है …क्योंकि वो अपने subject में expert होते हैं . और वो ये रुतबा अपने हज़ारों घंटो की मेहनत के बाद ही हासिल कर पाते हैं.
यदि आप currently जो काम करते हैं वो आपके मन का नहीं है तो आप रोज़ अपने मन के काम के लिए कुछ समय निकालिए और धीरे धीरे उसमे expert बनने का प्रयास कीजिये, George Burns की ये बात याद रखिये ,”जिस चीज को आप चाहते हैं उसमे असफल होना जिस चीज को आप नहीं चाहते उसमे सफल होने से बेहतर है.” इसलिए लगे रहिये देर से ही सही एक दिन आप ज़रूर सफल होंगे. और जब आप एक expert बन जायेंगे तो शायद आप अपने dream place या उसके आस -पास जा कर भी अपना काम कर सकें . Globalization के इस दौर में ऐसा पहले से कहीं अधिक संभव है . और Internet के माध्यम से भी बहुत से लोग अपने मन का काम घर बैठे कर पा रहे हैं .
Be Number 1 or 2 in your work
General Electric को नयी ऊँचाइयों तक पहुचाने वाले CEO JACK WELCH की एक philosophy थी कि आपकी company जिस business में भी है उसमे या तो number 1 हो या number 2.
इसी philosophy को थोडा mould कर के हम अपनी life में भी use कर सकते हैं . आप जो भी काम करते हैं उस काम में अपने area में number 1 या number 2 बनिए . Area कैसे define करना है ये आपके ऊपर है यदि आप किसी छोटे शहर में हैं तो पूरा का पूरा शहर ही आपका area हो सकता है , और यदि आप Delhi जैसी बड़ी जगह पर हैं तो आप उसके किसी इलाके में #1 या #2 बनने का लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं .
दोस्तों आज आप चाहे जिस condition में हों , चाहे जो भी आपकी age हो , आप अपनी ideal life के बारे में सोच सकते हैं और उस तरफ बढ़ने के प्रयास में जुट सकते हैं . और यदि आप twenty something हैं तो फिर तो आप बहुत ही अच्छी position में हैं , अगर आप आज से ही effort करें तो probably 30 तक पहुँचते -पहुँचते आप अपने मन की ज़िन्दगी जी रहे होंगे . और यदि आप की age अधिक भी हो तो भी ज़िन्दगी भर एक second class life जीने से अच्छा होगा की आप जितनी जल्दी हो सके अपनी ideal life को reality बना पाएं.
All the best. 🙂
—————————————————————
निवेदन : यदि यह लेख आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया कृपया comment के माध्यम से मुझे बताएं.और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें .
nandni dubey says
hello sir , pehley Mai jab kabhi is bare Mai sochti thi to samjh nahi ata tha kya Karna hai aur kyse Karna hai thks mujhe decision lene Mai madad mile……………..
Preeti says
Hi,very nice sir me hmesha confuse rhti hu koi decision nahi le pati in kamiyo ko dur krne ke upay btaye
wasim khan says
This one is great .if u want to do something than u have to set r goals in ur mind n u have to work as per requirement of ur goals……….
Anonymous says
aap ka ye artical kaafi jaada pasnd aaya sir. meri likhne mai ruchi h mai apni baate ap k iss blog par share karna chahta hu pls mujhe iss ka process batae.
Gopal Mishra says
Just send your article on [email protected]
ajinkya says
very inspireble.thanks!!