Oprah Winfrey Quotes in Hindi
20th century की दुनिया की सबसे अमीर अफ्रीकन अमेरिकन ओपरा विनफ्रे की real life rags to riches story हम सभी के लिए प्रेरणा का आपार स्रोत है. आइये आज हम उनके चुनिन्दा अनमोल विचारों को जानते हैं.
Name | Oprah Gail Winfrey / ओपरा विनफ्रे |
Born | January 29, 1954 (age 57) Kosciusko, Mississippi, United States |
Nationality | American |
Field | Media proprietor, talk show host, actress, producer and philanthropist. |
Achievement | Former Host of The Oprah Winfrey Show,Chairwoman and CEO of Harpo Productions,Chairwoman, CEO, and CCO of the Oprah Winfrey Network. She has been ranked the richest African American of the 20th century.Was for a time the world’s only black billionaire |
ओपरा विनफ्रे के अनमोल विचार
Quote 1: As you become more clear about who you really are, you’ll be better able to decide what is best for you – the first time around.
In Hindi:जैसे जैसे आपको स्पष्ठ हो जायेगा की आप सचमुच कौन हैं, आप और भी अच्छे से तय कर पायेंगे की आपके लिए सबसे अच्छा क्या है- पहली बार में ही.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 2: Be thankful for what you have; you’ll end up having more. If you concentrate on what you don’t have, you will never, ever have enough.
In Hindi:आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए शुक्रगुज़ार रहिये; आपके पास और भी अधिक होगा. अगर आप इस बात पर ध्यान केन्द्रित करेंगे की आपके पास क्या नहीं है , तो आपके पास कभी भी पर्याप्त मात्र में चीजें नहीं होंगी.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 3: I don’t believe in failure. It is not failure if you enjoyed the process.
In Hindi:मैं असफलता में यकीन नहीं रखती. अगर आपने प्रक्रिया का आनंद उठाया है तो ये असफलता नहीं है.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 4: I don’t think of myself as a poor deprived ghetto girl who made good. I think of myself as somebody who from an early age knew I was responsible for myself, and I had to make good.
In Hindi:मैं खुद को एक पिछड़ी बस्ती की गरीब वंचित लड़की नहीं समझती जिसने कुछ बड़ा हांसिल किया. मैं खुद को एक ऐसा व्यक्ति समझती हूँ जो छोटी उम्र से ही ये जानती थी की मैं खुद के लिए जिम्मेदार है, और मुझे अच्छा करना है .
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 5: I feel that luck is preparation meeting opportunity.
In Hindi:मुझे लगता है कि तैयारी और अवसार का मिलन ही भाग्य है.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 6: I still have my feet on the ground, I just wear better shoes.
In Hindi:अभी भी मेरे पैर ज़मीन पर हैं,बस मैं अब अच्छे जूते पहनती हूँ.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 7: I’m black, I don’t feel burdened by it and I don’t think it’s a huge responsibility. It’s part of who I am. It does not define me.
In Hindi:मैं ब्लैक हूँ, इसे मैं बोझ नहीं समझती और मैं ऐसा नहीं सोचती की ये मेरे ऊपर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. ये जो मैं हूँ उसका हिस्सा है. ये मुझे परिभाषित नहीं करता.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 8: If you want to accomplish the goals of your life, you have to begin with the spirit.
In Hindi:अगर आपको अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्त करने हैं तो आपको अपनी आत्मा से शुरुआत करनी होगी.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 9: It does not matter how you came into the world, what matters is that you are here.
In Hindi:ये मायने नहीं रखता की आप दुनिया में कैसे आये, ये मायने रखता है की आप यहाँ हैं.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 10: Lots of people want to ride with you in the limo, but what you want is someone who will take the bus with you when the limo breaks down.
In Hindi:बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं की कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 11: Real integrity is doing the right thing, knowing that nobody’s going to know whether you did it or not.
In Hindi:असल इमानदारी , ये जानते हुए सही चीज करने में है कि कोई और ये नहीं जान पाए की आपने ये किया है या नहीं.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 12: Surround yourself with only people who are going to lift you higher.
In Hindi:ऐसे लोगों से ही घिरे रहिये जो आपको ऊपर उठाएं.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 13: The greatest discovery of all time is that a person can change his future by merely changing his attitude.
In Hindi:अब तक की सबसे बड़ी खोज है कि इंसान सिर्फ अपना नजरिया बदल के अपना भविष्य बदल सकता है.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 14: The more you praise and celebrate your life, the more there is in life to celebrate.
In Hindi:आप जितना अधिक अपने जीवन की प्रशंशा करेंगे और उसका जश्न मनाएंगे, उतना ही आपके जीवन में जश्न मनाने को होगा.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 15: What I know is, is that if you do work that you love, and the work fulfills you, the rest will come.
In Hindi:मैं इतना जानती हूँ कि यदि आप वो करें जो आप चाहते हैं, और वो काम आपको पूर्ण करे तो बाकी चीजें अपने आप आ जाएँगी .
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 16: What material success does is provide you with the ability to concentrate on other things that really matter. And that is being able to make a difference, not only in your own life, but in other people’s lives.
In Hindi:भौतिक सफलता ये करती है कि ये आपको ऐसी क्षमता देती है कि आप अपना ध्यान उन चीजों पर केन्द्रित कर पाएं जो वास्तव में मायने रखती हैं.और इसका मतलब होता है कि आप अपनी ही नहीं दूसरों की ज़िन्दगी में भी अंतर ला पाएं.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 17: When I look into the future, it’s so bright it burns my eyes.
In Hindi:जब मैं भविष्य में देखती हूँ तो वो इतना चमकदार लगता है कि मेरी आँखें जलने लगती हैं.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 18: Where there is no struggle, there is no strength.
In Hindi:जहाँ संघर्ष नहीं है, वहां शक्ति नहीं है.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 19: You CAN have it all. You just can’t have it all at once.
In Hindi:सब कुछ आपका हो सकता है.बस सब कुछ एक बार में ही आपका नहीं हो सकता.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 20: You know you are on the road to success if you would do your job, and not be paid for it.
In Hindi:आपको पता होता है की आप सफलता के मार्ग पर चल रहे हैं जब बिना पैसे मिले भी आप अपना काम करें.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 21: Breathe. Let go. And remind yourself that this very moment is the only one you know you have for sure.
In Hindi:सांस लो. छोड़ो. और खुद को याद दिलाओ की सिर्फ यही वो क्षण है जो निश्चित रूप से तुम्हारा है.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 22: Do the one thing you think you cannot do. Fail at it. Try again. Do better the second time. The only people who never tumble are those who never mount the high wire. This is your moment. Own it.
In Hindi:कोई एक ऐसी चीज करिए जो आपको लगता है की आप नहीं कर सकते हैं. उसमे असफल होइए. फिर से प्रयास करिए. केवल वही लोग नहीं गिरते हैं जो कभी चुनौतीपूर्ण काम नहीं करते हैं. ये आपका पल है. इसे अपनाइए.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 23: Doing the best at this moment puts you in the best place for the next moment.
In Hindi:इस क्षण अपना सर्वश्रेष्ठ देना आपको अगले क्षण सर्वश्रेष्ठ इस्थिति में ला देता है.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 24: Excellence is the best deterrent to racism or sexism.
In Hindi:उत्कृष्टता नस्लवाद और लिंगभेद का सबसे अच्छा निवारक है.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 25: For everyone of us that succeeds, it’s because there’s somebody there to show you the way out.
In Hindi:हममें से हर कोई जो सफल होता है, उसकी वज़ह होती है की उसे कोई रास्ता दिखाने वाला होता है.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Quote 26: I always knew I was destined for greatness.
In Hindi: मुझे हमेशा से पता था की मेरे किस्मत में महान बनना लिखा है.
Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे
Related Posts:
- करोड़ों युवाओं की प्रेरणा मलाला युसुफ़ज़ई
- मलाला युसुफ़ज़ई के अनमोल विचार
- हेलेन केलर के अनमोल विचार
- कभी 2 रुपये कमाने वाली कल्पना सरोज ने खड़ी की 500 करोड़ की कम्पनी
- एप्पल फाउंडर स्टीव जॉब्स के 8 सबक
——-
Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of Oprah Winfrey Quotes.
निवेदन: कृपया अपने comments के मध्यम से बताएं कि Oprah Winfrey Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.
Note: You may use some of the quotes here to update your WhatsApp Status in Hindi.
TechKept says
really very motivated thanks gopal ji
Vishal Srivastava says
I inspired very much of this.
oprah is a amazing personality.
Govind Saini says
exellent,,,,,,,comments can really help anybody,,,,,,,,and you did a good job.
rajesh soni mumbai says
oprah is a amazing personality……thanks….thanks…..thanks…..
Jatin kashyap says
I inspired very much of this
Deepak singh says
nice dear. i will add your thoughts in our life…,
success says
Nice ..
I really inspired by these articals.
Thanks
G C LALWANI (ADVOCATE) says
REALY NICE COLLECTION & HINDI TRANSLATION