Business शुरू करने में देरी की 3 वजहें !
मैं कई बार ऐसे लोगों से मिल चुका हूँ जो मुझसे अपने dream business की शुरुआत करने की बात करते है , घंटों planning करते हैं … .. बताते हैं कि बस अगले महीने से काम शुरू कर रहा हूँ …..लेकिन जब मैं 6 महीने बाद भी उनसे मिलता हूँ तब भी यही पता चलता है कि वो अगले महीने से अपना काम शुरू करने जा रहे हैं .हो सकता है आपके साथ भी ऐसा हो चुका हो कि किसी जबरदस्त idea को लेकर आपने बहुत सारे सपने बुने हों पर हकीकत में एक step भी आगे ना बढ़ पाए हों !!!
तो भला ऐसा क्यों होता है कि हम कोई business, NGO या organization start करने का सोचते हैं लेकिन किसी ना किसी वजह से ये काम टलता जाता है और हम वहीँ के वहीँ रह जाते हैं ?
आज इस post में मैं ऐसी ही तीन वजहों को आपसे share कर रहा हूँ जो हमें आगे बढ़ने से रोकती हैं पर दरअसल किसी बिजनेस को start करने से पहले इनकी कोई ख़ास जरूरत नहीं होती :
1) Perfect plan :
कई बार लोग कुछ शुरू करने से पहले उसकी एक एक बारीकी को समझना चाहते हैं, खासतौर से जो लोग ज्यादा पढ़े-लिखे होते हैं,…वो चाहते हैं कि वो start से end तक हर एक चीज perfect तरीके से करें .वो details में इतना अधिक घुस जाते हैं कि बस उसी में उलझ के रह जाते हैं .पर real world में ऐसा नहीं होता , आप चाहे जितनी भी planning कर लें ground –reality में फरक तो होता ही है …इसलिए बेकार में perfectionist बनने की कोई जरूरत नहीं है .
इंसान ज्यादातर चीजें काम करने के दौरान सीखता है , इसलिए आप किसी perfect plan के बनने का इंतज़ार मत कीजिये …एक raw मोटी-मोटा plan के साथ अपने काम को शुरू कीजिये और आने वाले challenges को face करते हुए आगे बढ़ते जाइए .
Sony company को आप सब जानते हैं ….जब Ibuka और Morita ने इसकी शुरआत की थी तब company ने Electirc Rice Cooker बेचने की planning की थी , पर वो इसमें सफल नहीं हो पाए..….पर आज वही कंपनी एक से बढ़कर एक electronic equipments बनाती है, मैंने भी जब AKC की शुरआत की थी तब सोचा भी नहीं था कि मैं Hindi Quotes publish करूँगा …पर आज मुझे सबसे ज्यादा traffic इसी वजह से मिलता है .
जब आप काम करना शुरू कर देते हैं …तब धीरे-धीरे आप उसमे रमने लगते हैं ..और जब आप रमने लगते हैं तब खुद -बखुद आपको उसे अच्छा करने के ideas आने लगते हैं …इसलिए पहले से ही किसी perfect road map को बनाना ज़रूरी नहीं है क्योंकि ये लगभग तय है कि आगे परिस्थितियों और मौके के हिसाब से आपको अपना plan mould करना पड़ सकता है .
आप 1 साल की planning करने की बजाये एक महीने का plan भी बना कर business start कर सकते हैं ..अधिक से अधिक क्या होगा …आप fail हो जायेंगे …पर ये कभी काम शुरू ना करने से तो बेहतर ही है …और दूसरी तरफ आपका perfect plan भी आपको success दिलाई दे ये भी तो guaranteed नहीं है . So, it is better to start then keep postponing your plan.
2) Ideal Condition:
कुछ लोग इसलिए भी अपना काम नहीं शुरू कर पाते क्योंकि वो एक आदर्श परिस्थिति का इंतज़ार करते रहते हैं ….आप ऐसे लोगों से कुछ इस तरह की बात सुन सकते हैं —
“ बस बरसात ख़तम हो जाये ….फिर शुरू करना है ..” ; “ एक बार सही partner मिल जाए तो बाकी सब तो ready है …”; “ बच्चे का admission करा दें उसके बाद 100% काम start हो जायेगा ..”
हो सकता है कि कभी -कभार शुरआत ना करने का reason genuine हो लेकिन ध्यान देना होगा कि हम कहीं बेकार की excuses बनाकर काम टाल तो नहीं रहे हैं .
और यदि हम ऐसा कर रहे हैं तो फिर एक और जरूरी प्रश्न यह उठता है कि क्या सच – मुच हम अपना कुछ शुरू करना चाहते हैं या just as an style statement और दूसरों को दिखाने के लिए एक entrepreneur बनने की बात करते हैं, यदि ऐसा है तो business करने का idea drop करने में ही भलाई है.
Friends, Ideal conditions labs में होती हैं …और हमें तो lab के बाहर असल दुनिया में काम करना है इसलिए ऐसी conditions का इंतज़ार करना बेकार है …हमें अपना काम शुरू कर देना चाहिए भले ही वह एक सामान्य शुरुआत क्यों ना हो .
3) कुछ गैरज़रूरी time wasters :
कई बार कुछ लोग जो genuinely एक business,या organization establish करना चाहते हैं वो छोटी -मोटी चीजों में उलझे रह जाते हैं और अपनी energy ऐसी जगह waste कर देते हैं जहाँ नहीं करनी चाहिए . For example , काम की शुरुआत में ही कुछ लोग उससे related website बना लेना चाहते हैं और उसी के लिए परेशान रहते हैं ….जबकि इसकी कोई जरूरत नहीं होती , ये काम तो आप बाद में भी कर सकते हैं …हाँ अगर आप बहुत ज्यादा concerned हैं तो बस अपनी site का एक domain name book कर लीजिये , मगर उसको पूरी तरह से एक functional site बनाने के चक्कर में मत पड़िए ….हाँ अगर आपका business ही internet related है तो बात अलग है .
एक और उदाहरण लें तो लोग company का logo,punch line, etc बनाने में भी काफी समय लगाते हैं और उसे decide करने में ही हफ्तों बिता देते हैं . मेरे हिसाब से आपने अपनी company/ organization का नाम सोच लिया यही काम शुरू करने के लिए काफी है. ये अच्छा है कि आप सबकुछ शुरुआत से ही streamline करना चाहते हैं लेकिन यदि यह आपकी beginning को ही hamper कर रहा है तो इसका क्या लाभ!!!…ज्यादातर organizations की beginning बहुत normal होती है ,पर एक बार जब उनका काम चल पड़ता है तो वो अपना ब्रांड establish करते हैं. Bill Gates ने भी पहले अपनी कंपनी का नाम “Micro-Soft” रखा था जो बाद में बदलकर “Microsoft” कर दिया.
देखिये , अभी जरूरी ये है कि हम वो करें जिससे हम अपने customers के लिए value create कर सकें ..अगर चाट वाला आलू और मसाले खरीदने की जगह इस बात में time बिता दे कि ठेला किस रंग का होगा तो इससे उसे क्या मिलेगा ??…अंतत: तो चाट की quality ही उसके business को successful या unsuccessful बनाएगी .
मैं ये नहीं कहता कि ये चीजें बेकार हैं …ये भी ज़रूरी हैं …पर एक दम शुरआत से ये सब up to date हों ऐसा ज़रूरी नहीं है .
काम की शुरआत में हमें important और not so important चीजों को छांट लेना चाहिए और अपनी सारी energy और focus important tasks को पूरा करने में लगानी चाहिए .
I hope यदि आप किसी काम को शुरू करने में इन जैसी ही वजहों से ही चूक रहे हैं तो अब ऐसा नहीं करेंगे ….
All the best for your future ventures!!! 🙂
Watch Business शुरू करने में देरी की 3 वजहें ! on YouTube
——————————————–
यदि आप भी एक entrepreneur बनना चाहते हैं या कभी भविष्य में ऐसा करने की इच्छा रखते हैं तो उम्मीद है ये लेख आप के लिए कुछ मददगार होगा.इस ब्लॉग पर पहले share किया गया लेख करोड़पति बनना है तो नौकरी छोडिये……. भी आपके लिए helpful हो सकता है.
मैं आगे भी entrepreneurship से सम्बंधित Hindi Articles लिखने की कोशिश करूँगा,और यदि आप अपनी तरफ से कुछ contribute करना चाहते हैं तो [email protected] पर भेज सकते हैं. Thanks.
Rajan says
ma Biskt faktri lagana chata hu plz mujha aap sab halp ki jarurt mujha mashina chya kha s milgi plz unka no da dijya
S. S. Dhaka says
It is good and exciting guideline,
Please explain step by step the desired government formalities, tostablishes an food testing laboratory, my ID’as below
Irfan says
Mai online business Karnataka Chetna hun Bangalore me
Sushil Kumar Verma says
Why we plan so many busineas ideas to run at same time and want to ensure our bread and buttrr should contine at least.And inspite of starting a business ,look for more profitable idea,thinking that our hard work done in running old business will go waste.please suggest reamedy.
Nandkishor prajapat says
Sir nice line and sir main ek bussiness start karna chahta hu.jisme logo ke ghar ghar jakar kairane ke saman ko home delivary karna chahta hu.to aap mujhe bataye ki isko kis parkar kiya jaye.and kis parkar manage kare