Best Motivational Video For Success In Hindi
Friends, अगर कोई मुझसे पूछे कि AKC पर मुझे कौन सी post सबसे अच्छी लगती है तो मेरा जवाब होगा “ तीन कहानियाँ- जो बदल सकती हैं आपकी ज़िन्दगी !” , Steve Jobs की इस life changing speech ने मुझे बहुत प्रभावित किया है , मैं इसे कई बार पढ़ और सुन चुका हूँ, मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है. और आज मैं आपके साथ इसी motivational speech का video Hindi में share कर रहा हूँ . ये करने का idea मुझे एक -दो महीने पहले आया था , और तबसे मैं on and off ये कैसे कर सकते हैं , जानने की कोशिश कर रहा था . And finally I have done it!
Best Motivational Video in Hindi
Video देखने के लिए ऊपर image पे click करें .
Mind you, ये इतना आसान नहीं था … इसके लिए आपको सिर्फ अच्छी recording करना ही नहीं , बल्कि कई सारी technical चीजें भी जाननी होती हैं …. YouTube से कैसे video download करें , उसकी original music/ voice कैसे हटाएं , अपनी आवाज़ कैसे डालें ….sound effects….like clapping , etc कैसे दें …उफ्फ्फ .
मैंने basically Windows Movie maker और अपना Samsung mobile ( for recording voice) use कर के ये video बनाया है , इसके आलावा मुझे video और sound format बदलने के लिए कुछ software भी download करने पड़े .
और सबसे ज्यादा मेहनत तो रिकॉर्डिंग में लगी …मैं चाहता था कि जितना हो सके उतनी अच्छी तरह से recording करूँ , ताकि user experience अच्छे से अच्छा हो और देखने वाले का time ना waste हो .
इसके लिए मैं पहले थोडा dress up हो जाता ….just to get the feel., और फिर एक बंद कमरे में speech के printout के साथ recording करता …..मैंने पूरी speech को 10 parts में record किया , एक -एक part को perfect बनाने के लिए कई-कई बार retake करने पड़े , कुछ एक पार्ट में तो दसियों retake करने पड़े .. मजा आया . , लग रहा था मैं कोई actor हूँ और shooting चल रही है 🙂 . मैं जनता हूँ कि अभी भी इसमें कुछ सुधार किये जा सकते है , but then मैं और wait नहीं करना चाहता , इसलिए अब मैं अपने इस effort को आपके सामने ला रह हूँ ….अगर आपको मेरा ये प्रयास अच्छा लगे तो please YouTube में Thumbs up ज़रूर करियेगा , और अपने comments भी डालियेगा ,and of course इसे अपने Facebook and other friends के साथ share करना मत भूलियेगा.
I wish, ये video कई लोगों की जिंदगियों में एक positive change ला सके .
Thanks. 🙂
—————————————–
Note: This Motivational Video For Success in Hindi is basically a Hindi version of the speech given by Steve Jobs at Standford’s Convocation Ceremony in 2005.
Raaj says
I am so much impressed by your great and amazing post
Rahul Dubey says
Good dubbing….I already heard this speech but your dubbing is too good…
Sebastian Matthew says
गोपाल जी मुझे आपका यह पोस्ट बहुत पसंद आया । ख़ास करके इस पोस्ट में जो वीडियो आपने शएरे की है उसकी डब्बिंग बहुत ही लाजवाब है । आपका ये साइट Achhikhabar.com पढ़ने में बहुत ही आनंद आता है क्यूंकि आप इनफार्मेशन बहुत अच्छा शेयर करते हैं ।