Email सब्सक्रिप्शन लेने का प्रोसेस
Step 1: www.achhikhabar.com की कोई भी पोस्ट खोल लें.
Step 2: पोस्ट के अंत में चले जाएं , जहाँ आपको ये लिखा मिलेगा , “नयी पोस्ट ईमेल में प्राप्त करने के लिए Sign Up करें” . वहां अपना नाम और email id enter करें.
Step 3: अब “Sign Up” button पर क्लिक करें.
Step 4: अब आपके सामने एक “Email Subscription Request” pop-up आएगा , जिसमे आपको वहां दिए गए TEXT को लिखना होगा. और उसके बाद “Complete Subscription Request” button पर क्लिक करें. ऐसा करना पर Feedburner की तरफ से आपको एक email जाएगी .
Step 5: अपनी email चेक करें. Feedburner की तरफ से आई ईमेल खोलें.
Step 6: अब उस मेल में दी गयी link “http://feedburner.google.com/fb/a/mailconfirm?k=8P8R3A1AboTPkda1JADpVB7DmMA” पर क्लिक करें.
बस अब आपका subscription start हो जायेगा.
AKC Crosses 10,000+ Subscribers Mark . Thank You All !
Friends, आपके support से AchhiKhabar.Com (AKC) ने एक और milestone achieve कर लिया है :
AKC का subscriber base : 10,000 + पार कर गया है . इस मौके पर मैं आप सबको दिल से
Thanks
कहना चाहता हूँ . Thank You Very Much. And special thanks to the regular contributors on this blog : Anita Sharma Ji, Rajni Sadana Ji, and Shikha Mishra Ji
सब्सक्राइबर्स का bifurcation कुछ इस तरह है :
यदि आप इन सब्सक्राइबर्स में से एक नहीं हैं तो I request you to subscribe now.
Subscription लेने का फायदा :
जब भी मैं AKC पर कोई post डालूँगा तो वो automatically आपके पास पहुँच जाएगी , और आप informed रहेंगे कि कौन सा नया content पोस्ट हुआ है , साथ ही आप आसानी से उसे अपने दोस्तों के साथ share भी कर पाएंगे.
कैसे लें subscription ?
Email Subscription लेने की प्रक्रिया:
Step 1: www.achhikhabar.com पर top पर चले जाएं जाएं.
Step 2: वहां दायीं तरफ Google Search box के नीचे आपको Email Subscription के लिए एक box दिखेगा, जहाँ लिखा होगा “नयी पोस्ट ई-मेल द्वारा प्राप्त करें” . वहां पर अपनी email id enter करें.
Step 3: अब “Subscribe” button पर क्लिक करें.
Step 4: अब आपके सामने एक “Email Subscription Request” pop-up आएगा , जिसमे आपको वहां दिए गए TEXT को लिखना होगा. और उसके बाद “Complete Subscription Request” button पर क्लिक करें. ऐसा करना पर Feedburner की तरफ से आपको एक email जाएगी .
Step 5: अपनी email चेक करें. Feedburner की तरफ से आई ईमेल खोलें.
Step 6: अब उस मेल में दी गयी link “http://feedburner.google.com/fb/a/mailconfirm?k=8P8R3A1AboTPkda1JADpVB7DmMA” पर क्लिक करें.
बस अब आपका subscription start हो जायेगा.
Facebook:
Step 1: अपने Facebook account में login करें .
Step 2: AKC का Facebook Fan page like करें . ( Right side में Best of AchhiKhabar.Com के नीचे )
Google +
Step 1: अपने गूगल+ account में login करें .
Step 2: अपने किसी सर्किल में मुझे ऐड कर लें .
Step 1 : अपने Twitter account में login करें .
Step 2: मुझे follow करें .
कुछ और ज़रूरी बातें :
Obscene Ads:
Friends, site से earn करने के लिए मैं इस पर ads लगाता हूँ , इसमें कुछ direct ads होते हैं और कुछ मुझे Advertising Networks के through मिलते हैं . Direct ads पर मेरा पूरा control होता है ,पर Ad networks के through मिलने वाले ads अपने आप rotate होते रहते हैं , और इसी वजह से कभी कभी कुछ बेकार के ads भी display हो जाते हैं , for eg. कल ही मैंने site पर एक porn kind of ad देखा था , मैंने तुरंत ad network support को mail की इसे हटाने के लिए कहा …in case आपको भी कभी ऐसे ads दिखते हैं तो उसके लिए I am extremely sorry… आप तुरंत [email protected] पर मुझे mail करें और हो सके तो उस ad का screen shot भी भेजें , साथ ही उस पर clikc करने पर जो site खुलती है उसका भी Url बताने का कष्ट करें . Thanks.
Comments on AKC:
जब मैंने AKC शुरू की थी तो मैं एक -एक comment के लिए बहुत excited रहता था , फिर चाहे वो एक छोटा सा “ I like it” ही क्यों न हो . और आज भी comments मुझे बहुत encourage करते हैं , पर अब मैं बहुत कम comments approve करता हूँ . वजह : हजारों comments approve ना करने के बावजूद AKC पर अब तक 10500+ comments approve किये जा चुके हैं , अकेले Chanakya के quotes पर ही 450+ comments हो चुके हैं , इसी तरह करोडपति बनना है तो नौकरी छोडिये वाले आर्टिकल पर २००+ कमेंट्स approve हो चुके हैं….as a result AKC पर comments का load बढ़ता जा रहा है… and I am concerned कि over a period of time कहीं इस वजह से site की performance पे कोई effect न पड़े , ( everyone loves a fast site , isn’t it ?)..इसलिए अब मैं ज्यादातर comments को approve नहीं करता हूँ , so in case , आपको अपने द्वारा दिया गया comment न दिखे तो ये मत समझिएगा कि उसे पढ़ा ही नहीं गया , but ये समझिएगा कि Gopal ने उसे site में store करने की जगह अपनी memory में store कर लिया है. 🙂
Exception: नयी posts पर पहले 10 आने वाले comments को मैं अमूमन approve कर देता हूँ , क्योंकि “0” या सिर्फ “1-2” comments देखने में अच्छे नहीं लगते . 🙂 जबकि पुरानी posts पर मैं ऐसे comments ही approve करता हूँ जो post की value को बढाएं , या जिसे पढ़कर और लोग encourage हों .
तो friends ये थी कुछ बातें , अगली पोस्ट में फिर मुलाकात होगी.
Thanks once again .
——————————
bhagwa raikwar says
AAP LOGO KI ACHCHHIKHABAR PADH HAME YAH MAHSUS HOTA HAI KI HAM KUCHH KAR PAYEGE
Azad says
Thanx sir ………
arun kumar bhagat says
this site is a very very good!!!
raj kumar thakur says
Sir, its really very nice that you are becoming famous among the people………may you have the billions of member with you who contributes and learn from your network……..i have first time visit your site its good for one’s self development.
SJ says
bahot bahot vadhayiyan miyan jaan.. khushamdeed..
Sparveen says
Congratulation sir with ur all readers ……………