एक बार किसी गाँव में एक बुढ़िया रात के अँधेरे में अपनी झोपडी के बहार कुछ खोज रही थी .तभी गाँव के ही एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी , “अम्मा इतनी रात में रोड लाइट के नीचे क्या ढूंढ रही हो ?” , व्यक्ति ने पूछा.
” कुछ नहीं मेरी सुई गम हो गयी है बस वही खोज रही हूँ .”, बुढ़िया ने उत्तर दिया.
फिर क्या था, वो व्यक्ति भी महिला की मदद करने के लिए रुक गया और साथ में सुई खोजने लगा. कुछ देर में और भी लोग इस खोज अभियान में शामिल हो गए और देखते- देखते लगभग पूरा गाँव ही इकठ्ठा हो गया.
सभी बड़े ध्यान से सुई खोजने में लगे हुए थे कि तभी किसी ने बुढ़िया से पूछा ,” अरे अम्मा ! ज़रा ये तो बताओ कि सुई गिरी कहाँ थी?”
” बेटा , सुई तो झोपड़ी के अन्दर गिरी थी .”, बुढ़िया ने ज़वाब दिया .
ये सुनते ही सभी बड़े क्रोधित हो गए और भीड़ में से किसी ने ऊँची आवाज में कहा , ” कमाल करती हो अम्मा ,हम इतनी देर से सुई यहाँ ढूंढ रहे हैं जबकि सुई अन्दर झोपड़े में गिरी थी , आखिर सुई वहां खोजने की बजाये यहाँ बाहर क्यों खोज रही हो ?”
” क्योंकि रोड पर लाइट जल रही है…इसलिए .”, बुढ़िया बोली.
मित्रों, शायद ऐसा ही आज के युवा अपने भविष्य को लेकर सोचते हैं कि लाइट कहाँ जल रही है वो ये नहीं सोचते कि हमारा दिल क्या कह रहा है ; हमारी सुई कहाँ गिरी है . हमें चाहिए कि हम ये जानने की कोशिश करें कि हम किस फील्ड में अच्छा कर सकते हैं और उसी में अपना करीयर बनाएं ना कि भेड़ चाल चलते हुए किसी ऐसी फील्ड में घुस जाएं जिसमे बाकी लोग जा रहे हों या जिसमे हमें अधिक पैसा नज़र आ रहा हो .
——————
इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
Sanjay Tiwari
Founder JMK SMART COMPUTER EDUCATION
Lalitpur
Email: [email protected]
संजय जी BCA के छात्र हैं . वे ललितपुर से विशेष लगाव रखते हैं और वहां के पर्यटन उद्योग को प्रमोट करने के विषय में एक किताब भी लिख चुके हैं. फिलहाल वे कंप्यूटर एजुकेशन के क्षत्र में कार्य कर रहे हैं और JMK SMART COMPUTER EDUCATION संस्थान का सञ्चालन कर रहे हैं.
————————
I am grateful to Mr. Sanjay Tiwari for sharing this inspirational story with AKC. We wish you a great future.
Note: The Hindi story shared here is a part of Osho’s literature.
Devnarayan jaiswal says
मैं डरता हूं किसी भी प्रकार के काम करनें में मेरे मन में हमेशा डर रहता है कि लोग मेरे बारे में करता सोचेंगे ….इस लिए मैं सफल नहीं हो पा रहा हूं….. कृपया ध्यान दें वह मार्गदर्शन करें….. धन्यवाद…
pusph raj says
yeah this is really nice story
sarwan says
Kyan bat hai sir
krishna yadav says
Nice story sir ji
govind kumar. says
Hey sanjay your thinking is great.