आप सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।
मित्रों पिछले वर्ष हिंदी दिवस के अवसर पर मैंने आपसे एक रोचक पहेली पूछी थी , जिसमे आपको ऐसे शब्दों का पता लगान था जो हिंदी के होते हुए भी अंग्रेजी शब्दकोष में शामिल कर लिए गए हैं , जैसे कि जंगल(Jungle) , धर्म (Dharma), इत्यादि।
आज हिंदी दिवस है , और आज भी मैं आपसे एक रोचल पहेली पूछ रहा हूँ , जो मुहावरों/लोकोक्तियों/कहावतों पर आधारित है. इसमें आपको नीचे दिए गए Columns को मैच करना है.
Column A | Column B |
1) भीगी बिल्ली बताना. | a) मतलब निकालना |
2) थोथा चना बाजे घना. | b) क्या मज़ाक है ! 🙂 |
3) पंच कहें बिल्ली तो बिल्ली ही सही. | c) स्वभाव नहीं बदलना |
4) नाच न जाने आंगन टेढ़ा. | d) कोई बड़ा नुकसान होना. |
5) प्यासी बिल्ली कभी दूध नहीं पीती। | e) क्या मज़ाक है ! 🙂 |
6) साठ गाँव बकरी चार गयी. | f) खुद में कमीं होना और दोष किसी और को देना |
7) चींटी की मौत आती है तो उसके पर निकलने लगते हैं. | g) ज्यादा लोगों को जिम्मेदारी, यानी काम का ना होना. |
8) सात मामा का भानजा न्योता ही न्योता फिरे. | h) जिसको कम ज्ञान होता है वो दिखावा करने के लिए अधिक बोलता है . |
9) ऊंट के पूँछ में गुलाब नहीं खिलता. | i) बड़े काम के लिए बड़ा प्रयत्न करना पड़ता है . |
10) ख़रबूज़े को देखकर ख़रबूज़ा रंग बदलता है। | j) घमंड करने से नाश होता है। |
11) सांप और नेवले के की लड़ाई में जीतता खरगोश ही है. | k) विपत्ति टलने पर वादा भूल जाना. |
12) अपना उल्लू सीधा करना. | l) जो सबकी राय होगी वही मानी जायेगी. |
13) पार उतरूं तो बकरा दूं. | m) क्या मज़ाक है ! 🙂 |
14) चूहे का बच्चा बिल ही खोदता है. | n) दूसरे की देखा-देखी काम करना |
15) ओस चाटने से प्यास नहीं बुझती. | o) आलस के चलते टालमटोली और बहानेबाजी करना. |
उदाहरण के तौर पर अगर आपको लगता है की Column A का पहला मुहावरा Column B के सातवें अर्थ से मिल रहा है तो आपका जवाब होगा 1-g , इसी प्रकार आपको पन्द्रहों आइटम्स मैच करने हैं .
इस पहेली में मैंने जानबूझ कर तीन ऐसी कहावतें डाल दी हैं जो मैंने खुद बनायीं हैं … 🙂 मतलब वो निरर्थक हैं , इन तीन कहावतों के लिए आपको ” क्या मज़ाक है!” का आप्शन चुनना है।
Columns को मिलाने के बाद आप अपने जवाब comments के माध्यम से मुझे भेज सकते हैं , जो तीन व्यक्ति सबसे पहले सही उत्तर भेजेंगे उनका नाम और फोटो यहाँ प्रकाशित की जाएगी .
तो शुरू हो जाइये और दे डालिए सही जवाब।
नोट : सही उत्तर और विजेताओं के नाम कल प्रकाशित किये जायंगे। आप अपना उत्तर कल सुबह सात बजे तक भेज सकते हैं।
नोट : कमेन्ट डालते वक़्त अपनी Email Id अवश्य इंटर करें ताकि उत्तर सही होने पर मैं आपसे कांटेक्ट कर सकूँ और आपका परिचय ले सकूँ।
All the best 🙂
हिंदी दिवस पर पूछी गयी पहेली का सही उत्तर
——————–
हिंदी भाषा से जूडी कुछ रोचक पोस्ट्स
- हिंदी के ऐसे शब्द खोजें जिन्हें अंग्रेजी में भी अपनाया गया है
- हिंदी दिवस पर परखें अपनी हिंदी – एक पहेली
- हिंदी दिवस पर बॉलीवुड की इस रोचक पहेली को बूझो तो जानें!
इस पहेली से सम्बंधित किसी प्रश्न के लिए आप मुझसे (Gopal Mishra) [email protected] पर कांटेक्ट कर सकते हैं।
Harsh says
Hello bhot bdiya or gero
Trending Finders says
तो शुरू हो जाइये और दे डालिए सही जवाब।
MADAN RATHI says
1o, 2h, 3l, 4f, 5b, 6d, 7e, 8g, 9j, 10n, 11m, 12a, 13k, 14c, 15i