वो सोचो जो चाहते हो वो नहीं जो नहीं चाहते हो ! Continued…। ( यदि आपने पिछली पोस्ट ना पढ़ी हो तो एक बार ज़रूर पढ़ लें , ये पोस्ट उससे related है . )
Ok…य़े तो बड़ा आसान है … मुझे जो चाहिए वो सोचूं and as per law ब्रह्माण्ड मुझे वो सब कुछ दे देगा .Right, पर problem ये है कि जो चाहते हैं सिर्फ उसी के बारे में सोचना आसान नहीं है .
इंसानी दिमाग हर वक़्त सोचता रहता है …इसे control करना बहुत मुश्किल होता है …शायद इसीलिए हमारे ऋषि -मुनियों ने ध्यान लगाने की विधि बनायीं होगी ताकि हम सोच की infinite power को खुद नियंत्रित कर सकें .
पर हम उस तरह ध्यान नहीं लगा सकते … तो फिर हम क्या कर सकते हैं ?
मैं क्या करता हूँ वो आपको बताता हूँ . पहली बात , मुझे जो चाहिए मैं उसे अच्छी तरह से imagine करता हूँ … छोटी -छोटी details तक . ये कुछ भी हो सकता है , AchhiKhabar.Com (AKC) की growth ( जो मैंने ये तरीका follow करते हुए पायी है ), अच्छी relationships, या financial abundance.
अब ये thought लगातार बनी रहे इसलिए मैं इसे दिन भर में कई बार अपने मन में दोहराता हूँ …उससे related visual images इमेजिन करता हूँ …अच्छा feel करने की कोशिश करता हूँ …ऐसा नही कि मैं दिन भर यही करते रहता हूँ …ये randomly होता है , कभी भी …office जाते वक़्त , lunch करते हुए …या किसी और time, पर मैं दिन में कई बार मुझे जो चाहिए उस बारे में सोचता हूँ .पर इसका ये मतलब नहीं है कि मुझे जो नहीं चाहिए वो विचार मेरे अंदर आते ही नहीं …कई बार आते हैं …लेकिन जैसे ही मैं conscious हो जाता हूँ कि ये वो नहीं जो मुझे चाहिए तो मैं उसे वहीँ छोड़ उसका उल्टा सोचने लगता हूँ .
और ऐसा मैं हर तरह की thoughts के साथ करता हूँ . Primarily मुझे जो चाहिए वो दो -तीन चीजें ही हैं लेकिन उनके अलावा भी मैं कोशिश करता हूँ कि हर एक condition में मैं वही सोचूं जो मैं चाहता हूँ … for ex. अगर कहीं पहुँचने में देर हो रही होती है तो दिमाग में आता है कि कहीं traffic जाम ना मिले , जिससे मिलना है वो चला ना जाए …etc….पर जैसे ही मैं conscious हो जाता हूँ कि ये वो नहीं जो मैं चाहता हूँ तो मैं ठीक उल्टा सोचना शुरू करता हूँ … traffic बिल्कुल smooth है…हर कोई मुझे रास्ता दे रहा है …और जिससे मिलना है वो मुझे ख़ुशी के साथ welcome कर रहा है ….
Of course, ज़रूरी नहीं है कि ऐसा हो ….पर ऐसा करने से आप एक बहुत अच्छी आदत develop कर पाते हैं …. वो सोचना जो आप चाहते हैं ……वो नहीं जो आप नहीं चाहते हैं .
Well, ये conscious हो कर सोचने वाली प्रक्रिया बहुत powerful है पर foolproof नहीं है …क्योंकि हो सकता है आप बुरे विचारों में इतने उलझे हों कि ध्यान ही न जाये कि जो चाहते हैं वो सोचें . इसलिए मैं तीन ऐसी चीजें करता हूँ जो काम कर जाएं .
पहला है– अपनी Success Diary लिखना …again , इसके बारे में मैं बता चुका हूँ , so I won’t repeat. In short…आप जो चाहते हैं उसे रोज या week मैं 3-4 बार ज़रूर लिखें .
दूसरा , दिन में दो -तीन बार ऐसा मौका मिलता है जब आप निश्चित रूप से अकेले होते हैं …fresh होते वक़्त , नहाते हुए …या office जाते समय . आप इन situations को अपनी life priorities के बारे में सोचने के लिए dedicate कर सकते हैं .
For ex : जब मैं fresh हो रहा होता हूँ तो मैं अपने financial abundance के बारे में सोचता हूँ . Scooty से office जाते वक़्त मैं भगवान् को वो सब कुछ जो उन्होंने दिया है उसके लिए thanks करता हूँ …. हाँ , मैं कई बार इसमें चूक भी जाता हूँ …पर धीरे -धीरे ये मेरी आदत बन रही है …और मैं अपनी life में changes भी महसूस कर रहा हूँ . Friends, अपनी thoughts को किसी physical activity से जोड़ना सुनिश्चित करता है कि at least उस वक़्त आप वो सोच पाते हैं जो आपको सोचना चाहिए .
तीसरा , Vision Folder देखना . Vision folder दरअसल कुछ ऐसी images का collection है जिसे मैं अपनी life में चाहता हूँ …for ex: my dream SUV, money, my home office, etc.
इस folder को मैं अपने desktop पर save करके रखता हूँ और जब इसपर ध्यान जाता है तो थोड़ी देर खोल कर देख लेता हूँ . जैसा कि मैं पिछली post में कह चुका हूँ , हम images के through सोचते हैं , इसलिए vision folder बनाना अपनी मन चाही चीज पाने का एक powerful तरीका है , आप इसे ज़रूर try करें .
चलिए , अब हम कुछ common thoughts देखते हैं और ये भी देखते हैं कि उनकी जगह हमें क्या सोचना चाहिए —
नहीं चाहते |
चाहते हैं |
Teacher / Boss गुस्सा करेगा . | Teacher / Boss गुस्सा नहीं करेगा —- ये भी गलत thought है …इसमें “गुस्से ” की image बनती है …. “Teacher/Boss आज मेरी प्रशंशा करेगा .” सही विचार है। |
मैं रोज late हो जाता हूँ. | मैं अब time से पहुँचने लगा हूँ . |
मुझे पैसों की तंगी रहती है . | मेरे पास बहुत पैसा है . |
कहीं मैं fail न हो जाऊं ? | मेरे अच्छे marks आयेंगे . |
Xyz मुझे नहीं चाहता /चाहती. | Xyz मुझे बहुत चाहता /चाहती है . |
मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती। | मैं बिलकुल fit रहता हूँ। |
मुझे लोग पसंद नहीं करते . | मैं सबका favourite हूँ . |
मुझे हमेश बुरे लोग मिलते हैं। | मुझे हमेशा अच्छे लोग मिलते हैं . |
Friends, अंत में एक बात और …. ब्रह्माण्ड बहुत बड़ा है …जब आप order करते हैं तो दूर कहीं उन चीजों का निर्माण शुरू होता है…छोटी चीजें जल्दी बन जाती हैं … बड़ी चीजें बनने में थोडा वक़्त लगता है …जब कोई चीज बन जाती है तो उसे आपको deliver करने के लिए भेजा जाता है ,पर अगर बीच में ही आप अपना order cancel कर देते हैं तो वो चीज वापस चली जाती है …. ये कोई बुरी बात नहीं है , इसका फायदा ये है कि आप अपने बुरे orders cancel कर सकते हैं और अपनी choice के fresh orders दे सकते हैं . पर अगर आप already अच्छे orders दे चुके हैं तो उन्हें बुरे orders से replace मत करिये …अपने order पर टिके रहिये …उस पर अपना belief बनाये रखिये , अगर आप ये सोचेंगे कि पता नहीं आर्डर आएगा कि नहीं तो अनजाने में आप एक नया “ना आने का ऑडर्र दे देंगे ” इसलिए अपनी belief बनाये रखिये और यकीन जानिये आपकी delivery भी एक दिन आप तक पहुँच जायेगी …यही नियम है !
All the best 🙂 .
————————
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
geeta chaturvedi says
Sir the rule of attraction is very powarful.it increases positive thinking.thank you.
balmukund lal gupta says
yes, it is very powerful formula if we do like this it will be happen Thanks .YES I CAN
SUDHIR says
आपके द्वारा जो सकारात्मक विचारो की जो शृंखला दी जा रही है , उससे सभी चाहे वह किसी भी जाती , धर्म , स्री , पुरुष हो उन्हें जीवन पथ पर अग्रसर होने में काफी सहायता होगी , प्रयास निरंतर जारी रखे , हमारी शुभ कामनाये आपके साथ है .
vijay hirapure says
vo socho jo chahate ho …. padhane se fayda mila
Anuj Sharma says
sir m bhi apna dream poora karna chahta hun …..or uske ke liye pahla kadam uthaya h or wo lag bhi rha h ki safal hoga but kuchh negetive thought bhi aate hn aisa kuchh bataye ki mere idea kaam kar jaye…or darr hata kar confident ho jaun
reply must
vijay krishna says
THIS ARTICLE IS VERY USEFUL FOR ME.
THANKS.
rohit says
(The secret) is movie ko dekhne k bad life change ho jayegi aur khud ba khud aise thoughts, aisi thinking apke man me ane lagegi, wo sb kuch ap achieve kr skte ho jo real me chahte ho life se.
K.P.S.YADAV says
bahut achchhi baat batai bhai. thank u.
Rakesh says
sir mera ek question hai mai roj epni dream life jeta hu par kbi kbi kuch negative thought bhi ate hai, to phir khon sa thought order mana jaiga universe ke liye? agar mai aaj se he apne thoughts par Control karne ke kosis karu too phir mera dream pura hoga kya? PLEASE SIR REPLY JARUR DE…
Gopal Mishra says
Jo dominant thoughts honge wahi order maane jayenge… har koi kabhi kabhi negative sochta hai , par hamein jaldi se apni soch ko waapas se positive bana kar apne man waala order repeat karte rehna chahiye.
Rajesh says
Gopal Ji,
Gaagar me Saagar bhar diya aapne to.Maine Bahut se article pichle 28 saalo(yrs) me padhe..Jo ki ek se badhkar ek lekhko ke they..but Pahli baar itna saral evm Practical article dekha..Isko padhkar Mere Jeevan ki Disha Positive direction me Badal gayi hai..Thanks a lot for such excellent Article.
pradeep mishra says
अवश्य मिलेगी ।
आप अपना order cancel मत करिएगा । थोड़ी बहुत negative thought जो है ।धीरे-धीरे अभ्यास से दूर हो जाएगी ।
thanxxxxx….
Vijay says
This article is very nice. if you have any other article, then please post as soon as possible.
Because this is very important for me.
Thanks a lot………