उम्मीद करता हूँ कि कल साल का पहला दिन आपके लिए “अच्छा” रहा होगा .
Well, “अच्छा ” एक subjective word है … जिसका हर किसी के लिए अलग -अलग मतलब हो सकता है .
Competitive exam की तैयारी करने वाले किसी individual के लिए “अच्छा ” का मतलब 10 घंटे की पढाई हो सकती है … किसी sales person के लिए दिन भर में 4 prospects से मिलना “अच्छा ‘” हो सकता है …तो किसी blogger के लिए एक post लिख लेना “अच्छा ” हो सकता है …. The point is कि ये आप जानते हैं कि किस दिन आपके लिए अच्छा क्या है !
और आज मैं आपके साथ एक ऐसा ही idea share कर रहा हूँ जिसपर अमल करना आपको अपना साल अच्छा बनाने में help कर सकता है .
The idea of 100 Absolutely Productive Days (APDs)
Friends, अगर मैं पूछूं कि आप किन दिनों सबसे ज्यादा खुश होते हैं , really happy and satisfied महसूस करते हैं तो आप क्या कहेंगे ?
क्या उन दिनों में जिसमे आपको खूब आराम करने को मिलता है , पूरा दिन बस ऐसे ही गुजर जाता है ,बिना कुछ किये … बिना ज्यादा हिले -डुले या उन दिनों में जब आप बहुत काम करते हैं और at the end of the day बिस्तर पर जाते ही नीद में डूब जाते हैं ?
मैं तो उस दिन happy and satisfied महसूस करता हूँ जिस दिन मैं सबसे जायदा busy रहा होऊं और कुछ छोटे -बड़े काम निपटाए हों . काम कोई भी हो सकते हैं … blog post लिख लेना , office में लग कर कोई assignment पूरा कर लेना , even बाल कटा लेना और गाड़ी servicing करा लेना … हर दिन अलग होता है , उस दिन का क्या MIT ( plz read the post on Most Important Task) होता है वो दिन आते -आते ही पता चलता है , और अगर उस दिन वो काम हो जाता है तो मैं बड़ा आच्छा और productive महसूस करता हूँ .
मेरी wife के साथ भी यही है , वो उस दिन सबसे ज्यादा खुश और satisfied दिखती हैं जिस दिन उन्होंने अपने parlour में अधिक से अधिक clients को service दी हो , और इसके उलट जिस दिन clients कम आती या नहीं आती हैं and at the same time वो अपने profession से related कुछ पढ़ या सीख भी नहीं पातीं उस दिन वो थोडा down feel करती हैं .
And, I think , हममें से ज्यादतार लोगों के साथ यही होता है , ऐसे कुछ ही लोग होंगे जो बिना कुछ किये -धरे भी अच्छा महसूस करते होंगे।
तो ये तो clear है कि अगर हमें किसी दिन को अच्छा बनाना है तो उस दिन को waste होने से बचाना होगा …य यूँ कहें कि हमें busy रहना होगा और जो ज़रूरी काम हैं उनमे progress करनी होगी …. good तो जब दिन को अच्छा बनाने का funda clear है तो साल को अच्छा बनाने का हिसाब तो आसान हुआ न …… बस वही चीज 365ठों दिन कर दी जाए और साल अच्छा हो जायेगा … नहीं !!
नहीं ! यहाँ थोड़ी सी गड़बड़ है .
अगर हमें कोई काम एक दिन करने को कहा जाये तो हम कर देंगे …. दो दिन … चार दिन भी कर देंगे … लेकिन आप ये कहिये कि 365ठों दिन वही करो तो बात समझ नहीं आती …. as a human being ये काफी inhuman लगता है …हमर subconscious mind इसे accept नहीं कर पाता!
तो क्या करें ?
एक achievable target बनाये , जिसे हम कह सकते हैं —-The target of “100 Absolutely Productive Days (APDs) ”
जी हाँ , पूरे साल में बस 100 APDs का लक्षय लेकर चलिए .
Doable , isn’t it? पर इसे बिलकुल आसान मत समझ लीजियेगा ….
किस दिन को APD कह सकते हैं ?
ये वो दिन होंगे जिस दिन आप खुद के efforts से satisfied होंगे , अपनी नज़रों में …it means आप अपनी potential के हिसाब से उस दिन को productive बना पाएंगे .
For example : अगर किसी छुट्टी के दिन मैंने 1 blog post लिख ली , घर का राशन लेता आया , और हफ़्तों से खराब पड़ा cooker भी बनवा दिया तो भी ज़रूरी नहीं है कि मैं इसे एक Absolutely Productive Day मानूं … क्योंकि मैं जानता हूँ कि ये सब करने में मुझे 6-7 घंटे लगे … इसके बाद भी मेरे पास बहुत समय था … मैं library से लायी book पढ़ सकता था … मैं किसी पुराने दोस्त से जाकर मिल सकता था … किसी reader की problem का solution भेज सकता था …Table Tennis खेल सकता था या To-Do list में पड़ा कुछ और काम कर सकता था …. पर मैंने नहीं किया , अगर मैं इनमे से भी कुछ एक काम कर लेता तो शायद मैं कह पाता कि it was an APD.
कैसे जानेंगे कि दिन APD था कि नहीं ?
Friends, कोई दिन APD था कि नहीं ये अंदर से आने वाली आवाज़ है … इसके best judge आप हैं …. जो दिन आपके potential के हिसाब से productive होगा उसके बारे में आप खुद ही sure हो जायेंगे कि वो एक APD था !
और आपको इस साल ऐसे ही 100 दिन निकालने हैं . अब ये काम कुछ challenging sound हो रहा है …isn’t it? In fact मेरे लिए भी ये बहुत challenging है , last year कह नहीं सकता कितने days absolutely productive रहे होंगे , but I don’t think…40- 50 से ज्यादा रहे होंगे .
There is a change in this approach Please read THIS POST .
क्या करें कि APDs होने के chances बढ़ जाएं ?
दो काम करिये :
पहला , कल के लिए आज ही To DO list बना लीजिये , जिसमे आप वो सारे काम लिख लीजिये जो कल कर लेने से आपका दिन APD बन सकता है . हो सके तो कौन सा काम कब करना है इस बारे में भी लिख लीजिये … बेहतर होगा कि list का कोई काम दिन के शुरू में ही कर लें , इससे दिन के APD count होने के chances काफी बढ़ जायेंगे .
दूसरा , time killers को reduce करिये , time killers जैसे कि , बार -बार mobile देखना , facebook से चिपके रहना , बार -बार tea-break लेना , etc.
अगर समझ नहीं आता कि अब कौन सा काम करें तो ?
तो कुछ default tasks ready रखिये … कुछ नहीं तो ये … in my case अगर कुछ नहीं है तो Quotes का translation करना मेरा default task है . आप अपने goal से related कोई default task choose कर सकते हैं . ये कोई ऐसा task होना चाहिए जिसमे बहुत ज्यादा सोचना न पड़े , बस उठाया और करना शुरू . For instance, किसी student के लिए Objective Type questions / answers पढ़ना default task हो सकता है .
कोई day APD count हो जाता है तो क्या करें ?
सबसे पहले थोडा मुस्कुराएं और खुद को शाबाशी दें . और उसके बाद उस दिन को अपनी Success Diary के कैलेंडर या कहीं और circle कर दें . जैसे -जैसे circle बढ़ेंगे वैसे -वैसे इसमें और भी मजा आएगा … मैं भी ये पहली बार ही कर राह हूँ , let’s do it together.
अगर लगातार कई दिन ऐसे निकल गए जब APD नहीं आ पाया तो ?
कोई बात नहीं , ऐसा बिलकुल हो सकता है …पर जब तक आपके पास साल के 100 दिन बाकी हैं तब तक आप 100 APDs का target achieve कर सकते हैं … इसलिए मायूस मत होइए … बल्कि और भी जोश के साथ लग जाइये , हर एक APD एक जीत के सामान है .
पर अगर मैं इधर -उधर के काम को कर के भी उसे APD में count कर लूंगा तो कहीं मेरे life goals suffer तो नहीं करेंगे ?
नहीं , ऐसा नहीं होगा , यकीन जानिये आपका एक APD आपको आपके life goals के लिए ढेर सारा वक़्त देगा . और फिर ये काम भी कहीं न कहीं हमारी life का हिस्सा हैं , जिसे हम ignore नहीं कर सकते . हमारे पास time खूब होता है … बस हम उसका इस्तेमाल सही से नहीं करते … जब आप APD concept follow करने लगेंगे तो आप पाएंगे कि आप जिन चीजों को टालते रहते थे … अब उन्हें जल्दी पूरा कर ले रहे हैं , आपके पास pending tasks की संख्या कम होती जायेगी और आगे के days को APD बनाने के लिए आपको life goals से related काम करने ही पड़ेंगे , जिसका मतलब है आपके life goals achieve होने की probability कहीं अधिक बढ़ जायेगी .
Friends, आप जिस field से भी हैं , life में जो कुछ भी करना चाहते हैं उसके लिए कभी न कभी अपनी comfort zone से बाहर निकलकर efforts करने ही पड़ते हैं ….100 APDs achieve करना आपसे यही कराएगा और believe में अगर हम ये कर लेते हैं तो हमारे लिए ये साल सचमुच एक बड़ा एक अच्छा साल साबित होगा .
Once again , Happy New Year and wish you all the best for your 100 APDs. 🙂
—————————-
यदि आपके पास English या Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Virender says
Hello I am big fan of you. I read your blogs many times. And today i realize ke mera bhi ek blog ho. And maine bhi aj ek satvikvichar karke blog banaya. Apne kafi achi koshish ki hai apne blog ke jariye logo ko sahi rasta dikhane ki. Jab hum apke kisi bhi content ko padhte hai to usme se kuch na kuch sikh he nikalti hai.
Apko naye varsh ki dher sari subhkamnaye.
ANSHUL JAIN says
It’s my first time in this website and your thoughts really make my day so energetic
swati bhatt says
sir, this blog will be really helpful for me or others also. U are doing a great job. Please keep doing it.
swati says
sir ur blog is really helpful thnxxxx
satyam meena says
hello sir…
me aapke a c k ka reader hu pahle to aapko bahoot dhanybad dena chahta hun ki aap itni anmol vichar hm tk pahoochate ho.. .
mppsc exam gradution k bad hi hoti hai…to mujhe mera gradn.
science se krna chahiye ya …art …se as…BA. ….mujhe kon si field better rahegi …mppsc ko…nikalne ke liye.. ….!
yadi time mile to kripya riply kijiyega ….!
Gopal Mishra says
Dear Satyam, thanks for linking AKC.
I do not have much idea about PSC exam. Jahan tak pata hai kisi bhi subject se aap prep kar sakte hain…aap is baare me kisi coaching center se pata kariye.
satyam meena says
thanks…sir…….! for reply
aap ese hi…hamre liye anmol bocharo ka samavesh hm tk pahuchaye….! thanks…!
abhishek sharma says
ap bhut acha work krte hoo sir ap ke posts ki vjah se m little changed thankyou very much