क्या आप Sylvester Stallone (सिलवेस्टर स्टैलोन) को जानते हैं ??? Hollywood movies देखने वाले ज़रूर जानते होंगे और नहीं देखने वाले भी नाम भले ना जाने पर चेहरे से उन्हें ज़रूर पहचानते होंगे ! पर शायद आप ये नहीं जानते
होंगे की Rocky और Rambo जैसी super hit action फिल्मे देने वाला और अरबों की संपत्ति का मालिक ये superstar कभी इतने बुरे दौर से गुजर रहा था कि आज उस पर यकीन करना भी मुश्किल है .
आइये हम जानते हैं इनके संघर्ष की कहानी .
Sylvester को शुरू से ही acting का शौक था और उन्होंने अपने जेहन में ये बात अच्छे से बैठा ली थी की उन्हें actor ही बनना है . actor बनने का जूनून इतना था की इन्होने बीच में ही graduation की पढाई छोड़ दी और New York चले गए .
वहां पहुँच कर उन्होंने लगभग हर possible जगह auditions दिए पर कहीं भी सफलता नहीं मिली. इस बीच इन्होने कई पटकथाएं भी लिखीं , पर वो भी सेलेक्ट नहीं हो पायीं .
अथक प्रयासों के बाद 1974 में “The Lord of Flatbush” में उन्हें एक break भी मिला पर उससे कुछ ख़ास फायदा नहीं हुआ , Stallone एक के बाद एक auditions देते रहे पर बार – बार उन्हें reject कर दिया जाता . और ठीक ऐसा ही उनके लिखे screenplays के साथ भी होता रहा… हालत ऐसी हो गयी की उनके पास अपने परिवार को खिलाने -पिलाने तक के पैसे नहीं बचे , यहाँ तक कि उन्हें अपनी wife के जेवर भी बेचने पड़ गए .
ऐसी situation में कोई आम इंसान किसी भी काम को करने के लिए तैयार हो जाता पर Sylvester ने ठान रखी थी की उन्हें हॉलीवुड में ही जगह बनानी है वो भी एक एक्टर के रूप में .
दिन बड़ी कठिनाई से गुजर रहे थे , ऐसे ही किसी दिन Stallone टीवी पर boxing का एक match देख रहे थे , Weppner और Muhammad Ali की fight चल रही थी , उस वक़्त Ali अपने चरम पे थे और Weppner की हार लगभग तय थी पर बावजूद इसके Wepner डंटे हुए थे , वे बार -बार घूंसे खाते पर फिर भी लड़ना नहीं छोड़ते .
इस match ने Stallone को बहुत inspire किया उन्होंने इसी के आधार पर एक कहानी लिखने की सोची और वे लगातार 24 घंटे तक लिखते रहे और Rocky की script तैयार कर ली .
Script लिख कर वे बहुत excited थे उन्हें पक्का यकीन था की हर कोई इस स्क्रिप्ट को पसंद कर लेगा और वे उसे लेकर बहुत से producers के पास गए पर महीनो तक try करने के बावजूद कोई भी इसपर काम करने को तैयार नहीं हुआ .
Stallone अपनी ज़िन्दगी के सबसे बुरे दिनों से गुजर रहे थे , उनके पास अब बिलकुल भी पैसे नहीं बचे थे , इतने भी नहीं की वे अपने सबसे प्रिय दोस्त अपने कुत्ते को भी पाल सके और एक दिन मजबूर होकर वे एक शराब की दुकान के सामने खड़े हो गए और लोगों से अपना कुत्ता खरीदने के लिए कहने लगे . बहुत आग्रह के बाद किसी ने 25$ में उनका कुत्ता खरीद लिया . शायद ये स्टॉलोन की life का सबसे बुरा दिन था उन्हें वो करना पड़ा था जिसके बारे में वे सपने में भी नहीं सोच सकते थे।
खैर इस दौरान वे Rocky की script लेकर घूमते रहे और अंततः एक producer को ये कहानी पसंद आ गयी और उसने script खरीदने के लिए एक लाख डॉलर का offer दिया . जिसके जेब में एक भी पैसे न हों अगर उसे इतना बड़ा ऑफर मिले तो वो क्या करेगा। Of course वो बिना एक पल गँवाए इसे accept कर लेगा।
पर ऐसी स्तिथि में भी Stallone ने शर्त रखी की वो स्क्रिप्ट तभी देंगे जब फिल्म में रॉकी का रोल उन्हें करने को दिया जाएगा. पर producer इस बात के लिए तैयार नहीं हुआ और उसने यह कह कर मना कर दिया की वो एक writer हैं actor नहीं , इसलिए उन्हें ये role नहीं मिल सकता है .
जब इस बात को दो हफ्ते बीत गए तो एक बार फिर producer ने उनसे contact किया और script के और भी अधिक पैसे देने का offer दिया … पर Stallone तैयार नहीं हुए। प्रोडूसर ऑफर बढ़ाता गया और Stallone इंकार करते रहे , यहाँ तक की चार लाख DOLLAR तक का offer मिलने के बाद भी Stallone इस बात पर अड़े रहे की Rocky का role सिर्फ और सिर्फ वही करेंगे .
अंत में producer को झुकना पड़ा , वो Stallone को रॉकी का रोल देने को तैयार हो गए पर स्क्रिप्ट के बदले में सिर्फ 25000 डॉलर ही दिए।
पैसा मिलते ही Stallone सबसे पहले उस शराब की दूकान पर गए जहाँ किसी आदमी को उन्होंने अपना कुत्ता बेचा था , वहां वो उस आदमी का इंतज़ार करने लगे, तीन दिन के इंतज़ार के बाद वो उन्हें मिला। स्टॉलोने ने कुत्ते के लिए 150 $ देने की पेशकश की पर वो आदमी तैयार नहीं हुआ …Stallone अपना offer बढ़ाते गए और अंत में बात 15000 Dollar और Rocky मूवी में एक छोटे से रोल पर ख़त्म हुई . Movie में आप उस आदमी और कुत्ते को देख सकते हैं .
Rocky बनी , release हुई और हम सब जानते हैं वो कितनी बड़ी हिट साबित हुई . उसे 1976 में Best Picture का Academy Award मिला . और इसके बाद Sylvester Stallone ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा ….Rocky और Rambo series के साथ -साथ उन्होंने बहुत सी हिट फिल्मे दी और आज अपनी मेहनत , लगन और कभी भी हार ना मानने वाले ज़ज़्बे के दम पर पूरी दुनिया के के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
Sylvester Stallone ने जो किया ऐसा कौन कर सकता है …. सिर्फ वही जो अपने thoughts को लेकर crystal clear हो, जो ये जानता हो की उसे life से क्या चाहिए और फिर वो उसे पाने के लिए पूरी तरह से focused हो जाए . Sylvester Stallone ही नहीं आप किसी भी super achiever को करीब से देखें तो यही पाएंगे की उन्होंने जो सफलता हासिल की है उसके पीछे एक बड़ा संघर्ष और कभी ना हार मानने का ज़ज़्बा रहा है .
Friends, चलिए इस महान अभिनेता से प्रेरणा लेते हुए हम भी अपने सपनो को साकार करने में लग जाएं और वो पाकर ही संतुष्ट न हो जाएं जो हमारे सपनो से छोटा हो !
All the best 🙂
————————
यदि आपके पास कोई Hindi article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Sanjana says
Wow!!kuchh pane k liye kuchh khona padta he..
Yeh wohi log kar shakte he jiska aim,goal crystal clear ho..gud luck 2 every1👍👍👍
irfan says
Very nice
Suraj Rao says
Incredible story of the legend Sylvester Stallone…
Thank u for telling us.. amazing
admin@hindikebol says
Sir आपकी स्टोरी जीवन को नई प्रेणना और उम्मीद देने वाली होती है|
Chandrabhan yadav says
Very good story
Sandeep Kumar says
Best story i have ever read.
veena says
good inspiring story, thanx Gopalji.
Rajkumar Munnawali says
Very nice story sir ji
PAWAN SHARMA says
good story sir.dear sir you should also post success story of tom cruise