लगभग 3 साल पहले एक movie आई थी , ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा (ZNMD) … काफी hit हुई थी , शायद आपने भी देखी हो !!!
पर क्या आपने कभी इस बारे में seriously सोचा है …क़ि ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा ; यानि हमारी यही
एक ज़िन्दगी है बस …अब इसके पहले थी या इसके बाद होगी इस बारे में कोई surety से नहीं कह सकता … पर अभी जो ज़िन्दगी है वो एक सच है एक हक़ीक़त है , और अगर हम एक meaningful life जीना चाहते हैं तो हमें इस हकीकत को समझना होगा .
शायद कुछ लोग ZNMD से ये समझते हैं कि life को खूब enjoy करो …party करो ……..bungee jumping करो …sky diving करो … अपनी dream destination पे घूमने जाओ … और अपनी wish-list में जो -जो items हैं उन्हें पूरा करो …..of course ये सब भी ZNMD का part है , but ये चीजें ZNMD का एक small fraction हो सकती हैं whole नहीं …. in reality ZNMD की philosophy इससे कहीं बढ़कर है और आज इस article में मैं इसी subject पर आपसे अपने thoughts share कर रहा हूँ .
Friends, हमारी life तेजी से बीत रही है , कल हम school में पढ़ने जाते थे …आज हम college में आ चुके हैं , कल हम दूसरों को office जाते देखते थे …. आज खुद जा रहे हैं … कल हम बच्चे थे और आज हमारे अपने बच्चे बड़े हो चुके हैं …. समय कितनी तेजी से गुजरता है ये बात जो जितना aged है उतनी ही अच्छी तरह से जानता है …. समय की importance को समझना होगा , क्योंकि हमारी ज़िन्दगी समय से ही बनी है , एक -एक पल जुड़कर ही हफ्ते , महीने और साल बन जाते हैं . एक तरह से कह सकते हैं कि “ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा” यानि जो वक़्त बीत गया वो फिर कभी नहीं आएगा …. बीता हुआ वक़्त बीती हुई ज़िन्दगी है और वो कभी वापस नहीं आएगी .
तो ZNMD से एक ज़रूरी चीज ये समझ में आती है कि हमारे पास जो भी टाइम है वो limited है और इसीलिए वो बहुत कीमती है .
दूसरी चीज जो , मेरी समझ से ZNMD का core है , वो है हमारा काम . क्योंकि हमारा काम ही हमें unique बनाता है …. सभी लोग दिन भर बहुत कुछ common करते हैं …. सोना , खाना -पीना , और रोजमर्रा के काम , ये हम सभी हर रोज़ करते हैं … पर हम सबके काम अलग -अलग होते हैं। हमारा काम ही हमें define करता है.. कोई Software Engineer का काम करता है तो कोई school में पढ़ाने जाता है तो कोई अपना business run कर रहा है , हम सब किसी न किसी काम में लगे हैं।
पर सवाल ये उठता है कि क्या आप जो कर रहे हैं ये वही चीज है जो आप करना चाहते हैं ? अगर आप financially free होते तो भी क्या यही काम करते ? क्या ये वो काम है जिसे आप सचमुच बड़ा समझते हैं ?
अगर ऐसा है तो congrats !! …. आपने वो काम ढूंढ लिया है जो आपकी ज़िन्दगी को एक मकसद देता है , जिसे करके आप satisfied and happy feel करते हैं , आप सही रास्ते पर हैं , आप कुछ गिने – चुने लोगों में हैं जिन्होंने अपने दिल की सुनने की हिम्मत दिखाई है और ऐसा करने के लिए आप बहुत – बहुत बधाई के पात्र हैं .
पर अगर ऐसा नहीं है , अगर आप ऐसा कुछ नहीं कर रहे जिससे आप proud फील कर सकें , तो it’s time to think …… क्योंकि …. ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा.
स्टीव जॉब्स ने कहा है , ” आप really क्या करना पसंद करते हैं यह आपको जानना होगा, जितना अपने love को find करना ज़रूरी है, उतना ही उस काम को ढूँढना ज़रूरी जिसे आप सच-मुच enjoy करते हों आपका काम आपकी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा होगा, और truly-satisfied होने का एक ही तरीका है की आप वो करें जिसे आप सच-मुच एक बड़ा काम समझते हों…और बड़ा काम करने का एक ही तरीका है की आप वो करें जो करना आप enjoy करते हों.यदि आपको अभी तक वो काम नहीं मिला है तो आप रूकिये मत..उसे खोजते रहिये. जैसा कि दिल से जुडी हर चीज में होता है…वो जब आपको मिलेगा तब आपको पता चल जायेगा… “
फ्रेंड्स, हमारी life precious है , हर एक इंसान इस दुनिया में असीमित शक्तियों के साथ आया है , सबकी शक्तियां अलग -अलग हैं … कुछ की साफ़ दिख जाती हैं तो कुछ की hidden होती हैं , और कई बार तो हम खुद ही अपनी शक्तियों के बारे में नहीं जानते … और बड़े दुःख की बात है कि लाखों -करोड़ों लोग बिना अपनी शक्तियां जाने ही इस दुनिया से चले जाते हैं !!!
एक छोटी सी कहानी शेयर करना चाहूंगा …
एक बार एक बूढ़ा आदमी एक बहुत बड़े मास्टर पेंटर के पास पहुंचा और उसने अपनी कुछ पेंटिंग्स दिखायीं।मास्टर ने उन्हें देखा और उस आदमी से कहा कि इनमे बहुत कमियां हैं , जाओ तुम और मेहनत करके आओ। फिर उस आदमी ने कुछ पुरानी पेंटिंग्स निकालीं और मास्टर को दिखायीं। इस बार मास्टर बहुत खुश हो गए , और कहने लगे, ” मैं चाहता हूँ तुम इन पेंटिंग्स को बनाने वाले कलाकार को मेरे पास लेकर आओ … अगर उसे थोड़ा सा गाइडेंस दिया जाए तो वो एक महान पेंटर बन सकता है।”
आदमी बोला , ” मास्टर , मैं ही वो आदमी हूँ, मैंने ही सालों पहले ये पेंटिंग्स बनायीं थीं। “
सोचिये अगर आपको मरने के बाद भगवान बताएँ कि तुम्हारे अंदर world का best singer बनने की ability थी , या तुम एक बहुत बड़े leader बन सकते थे , या तुम एक ऐसा invention कर सकते थे जिससे करोङो लोगों की ज़िंदगियाँ बदल जातीं …… पर तुमने कभी effort ही नहीं किया ; तो बताइये आपको कैसा feel होगा ???
Friends, ज़िन्दगी तो चलती जायेगी … समय कभी नहीं रुकेगा …. पर हमें समय को पकड़ना होगा … हमें अपनी life बस यूँही नहीं बितानी , करोड़ों लोगों की तरह हम यहाँ बस exist करने के लिए नहीं आये हैं , हमारे जीवन का एक अर्थ है…एक मकसद है …अगर हम उसे नहीं जानते तो हमे वो जानना है … हमें तो ज़िन्दगी जीनी है … हमें तो यही ज़िन्दगी जीनी हैं , हम नहीं जानते इस जन्म के पहले हम क्या थे या इस जन्म के बाद हम क्या होंगे और हम जानना भी नहीं चाहते क्योंकि हमें तो इसी लाइफ को अपनी best लाइफ बनाना है …
हाँ , हम मानते हैं की अभी हम वो नहीं कर रहे जो हम करना चाहते हैं …पर हम ये नहीं मानते कि हम वही करते रहेंगे जो हम नहीं करना चाहते … हम हिम्मत करेंगे … हम कोई ना कोई रास्ता ज़रूर निकालेंगे …. हम सपने देखेंगे और उन्हें ज़रूर पूरा करेंगे … क्योंकि हम मनुष्य हैं , हम इस धरती पर भगवान की बनायीं सर्वश्रेष्ठ कृति हैं … हम अपने पर आ जाएं तो पहाड़ भी हिला सकते हैं , आसमान भी झुका सकते हैं …तो फिर ये छोटी – मोटी बाधाएं …. ये सोसाइटी का opposition, ये failure का डर , ये future की uncertainty …य़े हमें नहीं रोक सकते …. हम तो आगे बढ़ेंगे … हम लडख़ड़ायेंगे … हम गिरेंगे पर अब हम थमेंगे नहीं क्योंकि हम जानते हैं हमें जो करना है अभी करना है…. यहीं करना है ……. क्योंकि हम जानते हैं कि ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा !!!
All the best! 🙂
———————————–
यदि आपके पास कोई Hindi article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
rajpal says
Very very nice sir ji
RAJ says
YOUR STORIES ARE VERY HELPFUL SIR. YOU ARE DOING A GREAT JOB.
priya says
Thanks….its really helpful for me……thankyou soooooo….much…
suri says
Best site eveR. …!!
all the contents’re very meaningful….
Tnx to all members associated.**
Rajbir Singh says
Very Nice Website for motivation