कैसे करें कंडोम का प्रयोग?
How To Use Condom in Hindi?

बेझिझक करें कंडोम का प्रयोग!
Pregnancy से बचना हो या Sexually Transmitted Disease (STD) से अपनी और अपने पार्टनर की रक्षा करनी हो तो कंडोम एक बेहद सस्ता और सरल उपाय है।
बेबी प्लान करने के आलावा किसी भी समय यदि आप सेक्स कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि कंडोम ज़रूर इस्तेमाल करें।
तो आइये आज हम इस लेख के जरिये जानते हैं कि कंडोम का सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है :
Step 1 ) Condom खरीदें :
हमारे देश में SEX एक taboo word है और चूँकि कंडोम इससे डायरेक्टली रिलेटेड है तो ये भी एक ऐसा शब्द है जिसे लोग खुल के नहीं बोल पाते और जब इसे खरीदना होता है तो अधिकतर लोग संकोच के साथ ही दुकानदार से बोल पाते हैं कि उन्हें कंडोम चाहिए।
मैं समझता हूँ कि अब इस तरह की झिझक की ज़रूरत नहीं है, आप directly किसी मेडिकल शॉप पे जाकर बेधड़क कंडोम मांग सकते हैं। पर फिर भी अगर आप झिझक रहे हैं तो आप कंडोम के निक नेम्स का यूज कर सकते हैं, जैसे
Kaamsutra के लिए KS — भईया एक KS देना …
Manforce के लिए MF
अगर आप फिर भी हिचक रहे हैं तो लिखकर दे दीजिये 😉 पर ये कुछ ज्यादा ही हो जाएगा, isn’t it?
वैसे आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं :
Condom छोटे-बड़े हर तरह के packs में आते हैं, 10 का पैक 60 रुपये से शुरू हो जाता है। दुकानों में ये 3 के पैक या 1-1 2-2 पीस में भी उपलब्ध रहते हैं।
अगर खरीदते समय कंडोम हाथ में लेकर उसकी expiry date ना देख पाएं तो घर आकर ज़रूर जांच लें कि कहीं कंडोम EXPIRED तो नहीं या उसका पैकेट कहीं से कटा- पिटा तो नहीं!
Step 2) कंडोम को अच्छे से रखें:
इस किसी ऐसी जगह रखें जहाँ डायरेक्ट सनलाइट ना आती हो या जहाँ हीटिंग न होती हो।
आप इसे अपनी आलमारी या बैग में रख सकते हैं। कई लोग अपने पर्स या वालेट में भी कंडोम रख लेते हैं, पर ये जगह सही नहीं है, दबाव और घर्षण के कारण कंडोम खराब हो सकता है।
ये भी ध्यान रखें कि कंडोम के पैकेट प्रयोग करने से ठीक पहले खोले जाते हैं, इसलिए कभी भी उसे पहले से पैकेट से निकल कर ना रखें।
And of course ये बताने की ज़रूरत नहीं है कि ये जगह हर किसी की reach में नहीं होनी चाहिए। 🙂
Step 3 ) Sex के समय condom का use :
अब आती है main बात, condom को practically use कैसे किया जाए? यानि, How to Use Condom ( in Hindi )
कंडोम का इस्तेमाल बेहद आसान है। बस आपको सेक्स करने से ठीक पहले इसे अपने fully erected penis पर लगाना होता है।
इसमें सबसे बड़ा खेल इसी बात का है कि condom को कब और कैसे लगाया जाए? यानि लगाने की timing भी सही होनी चाहिए और technique भी.
तो पहले पॉइंट है कि इसे किस मोमेंट पर लगाया जाए ?
आप इसे लिंग या पेनिस के erection यानि खड़ा होने के बाद कभी भी लगा सकते हैं। बस ये ध्यान रखना है कि penis पर condom; पेनिस vagina में enter करने से पहले लगाना है। अच्छा होगा कि आप erection आते ही कंडोम लगा लें वर्ना कई बार जल्दबाजी में कंडोम ठीक से नहीं लग पाता और हड़बड़ी में excitement भी ख़तम हो जाती है।
अब बात आती है कि इसे लगाना कैसे है?
कोई भी चीज पहली बार करने में थोड़ी-बहुत गड़बड़ हो सकती है, इसलिए अगर आप first shot में ही 100% success पाना चाहते हैं तो आप अपने पार्टनर के साथ सेक्स करने से पहले अकेले में कंडोम को लगा कर देखें। आप इस काम में केले की मदद भी ले सकते हैं।
इसमें सबसे ज्यादा confusion ये होता है कि कंडोम को roll किधर करना है? खासतौर पर अगर सेक्स करने के दौरान room में darkness हो तो और भी समझ नहीं आता कि कंडोम को लगाया कैसे जाए?
आप इन स्टेप्स को फॉलो करिए :
- सबसे पहले रैपर को फाड़कर कंडोम हाथ में ले लीजिये।
- अब जिधर कंडोम की टिप निकली हुई है उसपर ऊँगली रखकर उलटी दिशा में ऊँगली ले जाइए।
- इसके बाद एक हाथ से condom की rim को पकडिये और दुसरे हाथ से उसकी टिप को दो उँगलियों के बीच दबाईये।
- अब कंडोम को अपने erected penis पर लगाइए और रिम को ऊपर की तरफ घुमाइए।
- कंडोम खुलता चला जाएगा और आपके पेनिस पर फिट बैठ जाएगा।
- और अब आप vaginal sex के लिए तैयार हैं। 🙂

जब कंडोम रैपर से निकलेगा तो वो कुछ ऐसा दिखेगा. टिप जिस दिशा में निकली है उसकी उलटी दिशा में ऊँगली से इसे पुश करना है.
ये बस पढने में थोडा काम्प्लेक्स लग सकता है लेकिन प्रैक्टिकली करना बहुत आसान है।
इसके आलावा एक आसान तरीका ये है कि आपको जैसे समझ आता है वैसे कंडोम को पेनिस पे लगाएं और अगर वो आसानी से रोल बैक हो जा रहा है तो आप सही कर रहे हैं और अगर रोल बैक होने में दिक्कत हो रही है मतलब आपने कंडोम उलटी तरफ से लगा लिया है…तब आप फ़ौरन उसको दूसरी दिशा से लगा लें और कंडोम फिट आ जायेगा. इस तरीके में बस ये ध्यान रखना है कि जब आप पहली बार कंडोम लगाएं तो एक झटके से उसे रोल बैक ना करें बल्कि धीरे-धीरे पुश करें वरना अगर वो गलत दिशा में ज्यादा खुल गया तो फिर सही तरफ से लगाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
आप इस प्रोसेस को pictures and images में देखने के लिए इस पेज को देख सकते हैं.
सेक्स के बाद कंडोम पेनिस से निकालें कैसे ?
यहाँ आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी। Ejaculation के तुरंत बाद, say 1-2 minutes में आपको condom निकाल देना चाहिए वरना वो पेनिस से निकल कर female partner की vagina में फंस सकता है और आपके sperms भी उसमे गिर सकते हैं।
कंडोम निकालने के लिए आपको अपने हाथ से कंडोम के रिम को पकड़ लें और आहिस्ता से अपने पार्टनर के ऊपर से उठ जाएं या किसी और position में हों तो धीरे से पीछे हट जाएं। ये भी हो सकता है कि आप ऐसी स्थिति में हों कि आपका हाथ condom तक आसानी से ना पहुंचे, ऐसे में आपके पार्टनर को कंडोम के रिम को पकड़ लेना चाहिए और फिर आपको धीरे से पीछे हट जाना चाहिए।
कुछ और ध्यान देने वाली बातें:
- कंडोम सिर्फ vaginal sex नहीं बल्कि oral sex या anal sex के लिए भी recommended है।
- कंडोम का rapper पहले से फाड़ कर ना रखें, इसे लगाने से ठीक पहले ही फाड़ें।
- Use के बाद कंडोम को फेंकना भी एक काम होता है इसके लिए आप पहले से ही अखबार और polythene या कवर रख सकते हैं।
- अगर आप कोई सेक्स toy use कर रहे हैं तो भी आपको कंडोम का प्रयोग करना चाहिए।
- Loose पेनिस पर कंडोम लगाने का प्रयास ना करें।
- एक ही कंडोम को कभी भी दो बार यूज ना करें।
- कंडोम लगाते वक्त ध्यान रखें कि पेनिस और कंडोम के बीच हवा न रह जाए, ऐसा होने पर कंडोम फट सकता है।
- एक साथ दो कंडोम ना लगाएं इससे कंडोम फटने का चांस बढ़ जाता है।
- पेनिस पर बिना कंडोम लगाये वैजिना में डाल कर सेक्स करने और ejaculate यानि वीर्य गिरने से ठीक पहले कंडोम लगाना risky हो सकता है, क्योंकि इससे sexually transmitted disease (STD) होने का खतरा रहता है और बहुत rare चांस में pregnancy भी हो सकती है।
Note: यह जानकारी Male Condoms के लिए applicable है, Female Condoms के लिए नहीं।
Recommended Articles on Sex, Pregnancy and Condom usage in Hindi:
- क्या pregnancy के दौरान sex करने में condom का प्रयोग ज़रूरी है ?
- बिना सेक्स किये कैसे हों गर्भवती? 3 तरीके
- क्या pregnancy के दौरान Sex करना सुरक्षित है ?
- Pregnancy के दौरान क्या ना करें
- बच्चा पैदा होने के कितने दिन बाद sex किया जा सकता है ?
- कैसे जानूँ कि मैं गर्भवती हूँ या नहीं ?
- Pregnant होने के लिए कब करें SEX ?
- कैसे करें गर्भ धारण? How to get Pregnant in Hindi?
- Masturbation या हस्तमैथुन के बारे में हर वो बात जो आपको जाननी चाहिए
Time periods k kitne din bad sex krana chahiye k pregnent hone ka dar n ho.
Very usefull for me..thnx a lot
This site is very useful for me I am so happy
Kis trah konsi mudra me sex kiya jaye. Jis se chaild peda ho. Sex Foto sahath me send kare.
Very must idea
when a person push there penis in a vagina and suddenly he take it out and he doesn’t drop his sperms in vegina.so there is chances to get pregnant of lady?
Thanks for giveidea
use ful fr me thkxx alot..
Very important ideas
this site is very use full for me