बिज़नेस में सफल होना है तो याद रखिये ये चार सबक
विश्व की कुछ जानी-मानी कंपनियों के सीईओ दे रहे हैं कुछ बेहद ज़रूरी टिप्स जो हमें भी अपना बिज़नेस सफल बनाने में मदद कर सकती हैं। आइये देखते हैं इन्हे :
टाइम को करें मैनेज :
स्टारबक्स के चेयरमैन और सीईओ हावर्ड डी शुल्ज़ समय के पाबन्द हैं और अपनी टीम से भी यही अपेक्षा रखते है की समय का पूरा ख़याल रखा जाए | वह कहते है कि समय को मैनेज करना एक कला है ज्यादातर लोग इसे नजरंदाज कर देते हैं जबकि जो सफल लोग होते है वह कभी भी समय न होने का बहाना नहीं बनातें है | क्यूंकि अगर आप समय पर काम पूरा करने के लिए एक योजना बनातें है तो आप कभी भी असफल या विफल नही होंगे | इसका सीधा सीधा तात्पर्य पहले से तैयारी करने से है यदि आप किसी कार्य के लिए पहले से तैयारी करते है तो आपके सफल होने के चांस और बढ़ जाते है और इससे आपको सफल होने का एक मार्ग मिल जाता है |
पैसे को समझें :
बिजनेसमैन और इन्वेस्टर मार्क क्यूबन कहते हैं कि अगर आपको पता नही है कि पैसा कैसे काम करता है तो आप पैसा नही कमा सकते आज इन्टरनेट पर ऐसी कई साईटस हैं , जहाँ आप फाइनेंसियल जगत की गतिविधियों को समझ सकते है | आपको पता होना चाहिए कि दुनियाभर के लोग कैसे पैसा कमा रहे हैं | इससे आप खुद के लिए एक बेस तैयार कर पाते है| अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको समझना जरूरी है कि दुनिया में किस तरह से पैसा बढ़ रहा है | यह आपको अपना काम एक अच्छे ढंग से करने में काफी मदद कर सकता है क्यूंकि यदि आपको पैसे की समझ ही नही तो आप कैसे जानेंगे कि आप क्या कैसे करेंगे और आपका भविष्य का प्लान क्या होगा | क्यूंकि यह सब पैसे पर निर्भर करता है तो इसलिए आपको इसे समझना बेहद जरूरी है |
बिजनेस में रिस्क लें :
स्पेसएक्स के संस्थापक एलान मॉस्क कहते हैं कि चाहे आपको पहले से पता हो की सफलता नही मिलेगी तो भी आप रुकिए नही बल्कि प्रयास करिए जब आप प्रयास करते है तो काम की बारीकियों को सीखने लगते है और अगर आपका आधार मजबूत है, तो आप जरूर सफल होंगे इसका सीधा-सीधा कारण यह है कि जब आप प्रयास करेंगे तो आप चीजों को अच्छे तरीके से जानेंगे और अच्छी तरह से समझ पायेंगे जो की आपकी सफलता में काफी सहायक होगी ।
सेल्फ मोटिवेशन जरूरी :
याहू! की सीईओ मारिसा मेयर कहती हैं कि दुनिया मैं दो तरह की प्रेरणा है – : अंदरूनी और बाहरी। अगर बाहरी प्रेरणा न मिले तो अंदरूनी प्रेरणा को कायम जरूर रखे | मारिसा कहती हैं कि जब आप अपने लक्ष्यों को ध्यान में रखकर असल दुनिया की अपेक्षाओं के साथ तालमेल बैठते हैं तो आप दोगुनी गति से सफल होते है और यही आपको सफल बनाने में काफी मददगार होगा |
ललित बंजारा
Lalit is a blogger and he loves to write Motivational and Inspirational articles. Please visit his site to get more motivational Hindi articles and inspirational success stories and tips on entrepreneurship.
Website – www.hindismartblog.asia
Email Id – lalitrathodh45@gmail.com
——————
We are grateful to Mr. Lalit for sharing the business success tips in Hindi . We wish him all the very best for his blog and future endeavours..
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks.
after read this post, i want to live life with full of happiness..
thnks a lot
kuch karne ki chahat bhad gyi hai, from today I will try and complete my dreem
Sir,
I’am varsha pal,
mujhe kapde ka import export ka business karne me interest hai
mai meri life me khud ka business star karna chahati hu,
aur mai jarur karungi, mera confidence kafi achha hai,
Thanks You??