आज 8 July है , आज का दिन मेरे लिए बहुत ख़ास है . इसके ख़ास होने की दो वजहें हैं :
पहली , आज मेरा Birthday है .
दूसरी , और बड़ी वजह … आज मैं अपनी नौकरी को अलविदा कह रहा हूँ .
जो नहीं जानते हैं उनके लिए बता दूँ , कि AchhiKhabar.Com (AKC) को run करने के साथ -साथ मैं Noida में एक American IT company में बतौर Business Analyst job भी करता हूँ , और आज 8 July को मेरा Last Working Day है , और इसका ये मतलब भी नहीं कि मैं अपनी जॉब switch कर रहा हूँ , और अब दूसरी company में काम करने लगूंगा … नहीं, आज तो मेरे corporate career का आखिरी दिन है … यानी आज के बाद मुझे office नहीं जाना होगा , किसी को report नहीं करना होगा … अब मैं आज़ाद हूँ … अब मैं पूरी तरह से अपने interests को pursue कर पाउँगा … अपना पूरा समय सिर्फ उन चीजों को दे पाउँगा जो मेरे दिल के करीब हैं , जिन्हे मैं सचमुच करना चाहता हूँ .
आज का दिन मेरी आज़ाद ज़िन्दगी का पहला दिन है , मैं इसे ईश्वर द्वारा दिए गए एक नए जन्म के रूप में देखता हूँ …, जिसे मैं पूरी तरह जनसेवा में लगा देना चाहता हूँ . Of course इसकी शुरुआत माता -पिता की सेवा से होती है और इसलिए अब मैं Delhi से अपने home town Gorakhpur शिफ्ट हो रहा हूँ .
एक MNC की जॉब छोड़ कर full time blogger बनना एक बड़ा कदम है , इसमें थोड़ा risk भी involved है , पर मैं ये risk उठाना चाहता हूँ … मैंने पहले भी कहा है और आज भी दोहराता हूँ … मैं इस दुःख के साथ नहीं मरना चाहता कि मैंने जो चाहा वो किया नहीं …मैं इस ख़ुशी के साथ जीना चाहता हूँ कि जो मैं चाहता हूँ वो मैं कर रहा हूँ … I hope इस decision में आप मेरे साथ हैं और आपकी best wishes मुझे मिलती रहेंगी .
कई लोग mails और comments के through मुझसे मेरी blogging journey के बारे में पूछते रहते हैं … इसे बताने के लिए शायद आज का दिन ही सबसे अच्छा है … तो आज मैं आपको अपनी कहानी बताता हूँ .
मैंने AKC की शुरुआत October 2010 में Blogspot पे की थी . AKC से पहले मैं job के साथ -साथ कुछ और चीजें भी try कर चुका था , जैसे की NGO चलाना , एक consultancy run करना , etc.
पर problem ये थी कि मैंने अभी तक कुछ concrete नहीं किया था … बस छोटा -मोटा काम ही कर पाया था . इसलिए AKC शुरू करते वक़्त मैंने खुद से एक वादा किया था कि , “मैं अपने इस काम को बड़ा बनाऊंगा..बहुत बड़ा … कुछ भी हो जाए मैं इसे बीच में नहीं छोड़ूंगा , फिर चाहे इसमें कितना ही समय क्यों न लग जाए … एक दिन मैं इसमें सफल हो कर दिखाऊंगा ”
मैंने blogging शुरू कर दी …. और मेरा मन इस काम में पूरी तरह रम गया … मैं दिन रात इसी बारे में सोचता कि कोई post डालनी है … कुछ लिखना है … कुछ ऐसा create करना है जिसे पढ़कर लोगों को सच में फायदा हो .
दोस्तों , मैंने हमेशा , AKC को एक ऐसे platform के रूप में देखा है जो लोगों की समस्याएं सुलझाये , उनके अंदर एक हौंसला पैदा करे .. जिसका content सचमुच rich हो और किसी न किसी तरह लोगों की मदद करता हो . Definitely मैंने इससे पैसा कमाने के बारे में भी सोचा था , पर मेरा पहला मकसद readers को हिंदी में quality content provide करना था …और आज भी वही है .
अब मेरे पास बहुत से लोगों के mail आते हैं जो कहते हैं की उन्हें भी blogging करनी है , पर वो अपने content के बारे में बात नहीं करते वे पूछते हैं कि कितनी जल्दी और कितना पैसा कमाया जा सकता है … I think, उन्हें भी content को पहले और पैसे को बाद में रखना चाहिए .
खैर … आगे बढ़ते हैं …
जब मैंने AKC की शुरुआत की तो मेरी job HCL , चेन्नई में चल रही थी , मैं अपनी scooty से हर रोज लगभग 22 km दूर , वेलाचेरी से शोलिंगनल्लूर अपने office जाया करता था … Office जाते वक़्त , office से आते वक़्त और office में रहते हुए भी मेरे दिमाग में बस AKC ही चलता रहता था … मैं सोचता … कैसे अच्छी -अच्छी posts डाली जाएं …कैसे अपना traffic बढ़ाया जाए … कई बार मैं इस चक्कर में रहता कि office से जल्दी से जल्दी निकलकर घर भागा जाए और AKC पे काम किया जाए ….
जब आप किसी चीज पर पूरी तरह focused हो जाते हैं तो अपने आप आपको नए रास्ते दिखने लगते हैं … AKC शुरू करने के लगभग 6 महीने बाद मेरी नज़र Brainy Quotes site पर पड़ी , दिमाग में एक बात आई … इस site को कितने लोग visit करते होंगे …. मैंने तुरंत उसकी Alexa rank check की , ये World की सबसे अधिक देखे जाने वाली sites में से एक थी . मैंने सोचा ,इसका ये मतलब हुआ कि बहुत से लोग Quotes पढ़ना चाहते हैं , तभी तो ये site इतनी ज्यादा popular है . फिर क्या था , मैंने हिंदी में Quotes translate करना शुरू कर दिए … और आज AKC Hindi Quotes की no. 1 site है .
कुछ ऐसा ही हुआ जब मैंने हिंदी कहानियां post करना शुरू कीं , आज की तारिख में AKC पर 194 कहानियां हैं , और मुझे लगता है किसी भी भाषा में इतनी अच्छी कहानियों का एक साथ इतना बड़ा संग्रह शायद ही कहीं और हो .
आप जो भी सोचिये बड़ा सोचिये … जो भी करिये बड़ा करिये . और याद रखिये इसमें समय लगता है इसलिए अपना धैर्य मत खोइए …इतना याद रखिये जिसके पास धैर्य है वो जो चाहे वो पा सकता है।
यहाँ एक और बेहद ज़रूरी बात बताना चाहूंगा , जब मैंने AKC शुरू की थी तब सोचा भी नहीं था कि कभी इसपर Quotes या stories डालूँगा और आज यही चीजें इस ब्लॉग पर सबसे ज्यादा पढ़े जाते हैं . आप शुरू में ही हर एक चीज plan नहीं कर सकते , आप चाहें न चाहें आगे चल कर चीजें बदल जाती हैं , इसलिए बदलाव के लिए हमेशा तैयार रहिये , समय के साथ खुद को बदलिये .
AKC में एक बड़ा बदलाव तब आया जब August 2011 में मैं blogger से WordPress पर shift कर गया . कारण ये था कि WordPress blogging के लिए सबसे अच्छा माना जाता है और बहुत से successful bloggers ने ऐसा ही किया था … इसलिए मैंने उनको follow करना ही ठीक समझा . मैंने बिना किसी external help के बस net पे articles पढ़ -पढ़ कर ये कर लिया … i am not too much into technical things; इसलिए इसमें थोड़ी दिक्कत ज़रूर आई … October और November 2010 की पोस्ट्स भी इस process में कहीं मिस हो गयीं … इसलिए जब आप All Posts में देखेंगे तो सबसे पहली post December 2010 की दिखेगी जबकि मैंने blogging October से ही शुरू कर दी थी .
Shift करने का decision बड़ा था … पर मैंने इसमें देर नहीं लगायी … क्योंकि AKC को मैंने कभी short term में नहीं सोचा , ये मेरी बाकी की life का एक बड़ा हिस्सा होने वाला था इसलिए इसे बेहतर बनाने वाली कोई भी ज़रूरी चीज टालना नहीं चाहता था … और मैंने ये बड़ा कदम उठा लिया , and I am happy that I did it.
AKC शुरू करने के 3-4 महीने बाद मेरा दिमाग एक और ज़रूरी बात पर गया , वो थी इस बात का एहसास होना कि लोग search कैसे करते हैं . मुझे realize हुआ कि भले लोग पढ़ना Hindi में चाहते हैं पर उसे search English में ही करते हैं , for example, अगर किसी को महात्मा गांधी के बारे में पढ़ना है तो most probably वो लिखेगा …. “Mahatma Gandhi In Hindi” या ” About Mahatma Gandhi in Hindi” . ये एक एहम realization था . और मुझे लगता है AKC के popular होने में ये सबसे बड़ी वजहों में से एक है .
इसका एहसास होते ही मैंने अपनी हर post में “In-Hindi:” keyword use करना शुरू कर दिया , और जल्द ही AKC के articles search results में पहले page पर आने लगे .
AKC Page Views का एक snapshot आपको site की growth का idea दे देगा :
Blogging Income
Blog शुरू करने के एक साल बाद तक मैंने AKC से 1 रुपया भी नहीं कमाया था . मुझे याद नहीं मेरा पहला ad network कौन सा था , पर इतना ज़रूर याद है कि जब उस network से पहली बार सिस्टम में 50 पैसे की income show हुई थी तो मैंने अपनी माँ को फ़ोन किया था और बताया था कि आज मैंने अच्छीखबर से 50 पैसे कमाए …. और तब माँ मेरे ऊपर हंसी नहीं थीं ….बल्कि उन्होंने मुझे encourage किया कि आज 50 पैसा है … कल 5 हज़ार और फिर 50 हज़ार हो जाएगा … और उनके आशीर्वाद से ऐसा होता गया ..
Friends, AKC का पहला major ad network था Komli Media, उसके बाद Ozone Media जिसका नाम अब बदलकर adadyn हो गया है …and finally जब Google Adsense ने Hindi को approve कर दिया तो यही मेरा major ad network बन गया . इसके आलावा मेरे पास कुछ और बड़े ad networks का भी approval है , जिनका use कर के मैं अपनी income बढ़ा सकता हूँ , but for the time being मैं सिर्फ adsense ही use कर रहा हूँ .
At the moment मैं AKC से 4 तरीकों से पैसे कमाता हूँ , Adsense, Ebooks ,Flipkart Affiliate Program, and direct ads. Adsense generates 90% of the whole income. Big thanks to Google Adsense , जिसके बिना job quit करना पॉसिबल नहीं हो पाता.
I know, बहुत से लोग income के exact figures जानना चाहते हैं , पर मैं अपनी blogging income share करने में comfortable नहीं हूँ .. However, इतना कहूँगा कि ये income मेरी MNC job से कहीं अच्छी है .
What’s next?
जॉब से freedom मिलना अच्छा है पर इसका कोई मतलब नहीं रह जायेगा अगर मैं अपने समय का सही उपयोग न कर पाऊं . मेरी कोशिश होगी की मैं खुद को एक बेहतर इंसान बनाऊं …मैं जो लिखता हूँ , जिस तरह लिखता हूँ उसे बेहतर करने के लिए मुझे खुद को बेहतर करना ज़रूरी है इसलिए मैं इस समय का एक बड़ा हिस्सा self-improvement पर लगाउँगा . जिसमे , योग करना , नयी -नयी किताबें पढ़ना , अच्छे videos देखना शामिल होगा। आने वाले समय में मेरी इन्वॉल्वमेंट सोशल वर्क में भी बढ़ती जाएगी और आप मुझसे एक नए ब्लॉग की भी उम्मीद कर सकते हैं।
Gratitude
AKC की journey में कुछ लोगों का बहुत बड़ा contribution रहा है . सबसे पहले मैं भगवान एवं अपने mother-father और सभी family members को thanks कहना चाहूंगा and specially अपनी wife , Padmaja का नाम लेना चाहूंगा … मेरे काम की दीवानगी के चलते पद्मजा ने बहुत कुछ sacrifice किया है .. कितने ही weekends , जब हम घूमने जा सकते थे …movie देख सकते थे …. मैं अपने काम में ही लगा रहा …. उम्मीद करता हूँ अब मैं इन सबके लिए समय निकाल पाउँगा . उनका सबसे बड़ा role तब आता है जब मैं किसी वजह से परेशान या दुखी होता हूँ , ऐसे मौकों पर उनका साथ मुझे हिम्मत देता है और टेंशन ख़त्म करने में बहुत helpful होता है। A BIG thanks to her.
Then, मैं thanks करना चाहूंगा अपने बचपन के दोस्त Chandan को ( आज उनका भी B’day है :)) जिन्होंने मुझे SEO के fundamentals समझाए और आज भी मुझे कई technical बातें बताते रहते हैं . और इन सबसे ज्यादा , he is a wonderful human being, और किसी ऐसे इंसान का आपके साथ होना बहुत luck और गर्व की बात है .
दोस्तों , आज AKC एक popular site है और बहुत से लोग अपने articles इसपर share करना चाहते हैं , पर तब जब इसे अधिक लोग नहीं जानते थे , तभी से Anita ma’am voluntarily अपने articles share करती आ रही हैं . विभिन्न विषयों पर लिखे उनके 50 से अधिक articles से लाखों लोगों को फायदा हो चुका है . मैं तहे दिल से उनका शुक्रिया करता हूँ और नेत्रहीन बच्चों के लिए उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ .
इसके आलावा भी बहुत से लोग समय -समय पर अपनी कहानियों और लेखों से AKC पर अपना बहुमूल्य योगदान देते रहते हैं , उन सभी का ह्रदय से आभार … विशेष तौर पर मैं Kiran Sahu, Dr. Manoj, Dilip Ji , Rajni Sadana Ji, Vijaya Sati ji, Shikha Mishra, Dr Partitosh Trivedi और Pritam Kant जी को thanks कहना चाहूंगा . Thank You All.
Thanks to Mr. Mukesh Pachauri, मुकेश जी , अच्छीखबर की कहानियों को अपनी प्रभावशाली आवाज़ में Youtube पर रिकॉर्ड कर रहे हैं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Thanks to my friend Sidharth and Sameer for liking and promoting AKC . Thanks to Kuldeep for encouraging me to sell Ebooks .
Thanks to thousands of Facebook Fans, Google Plus Followers and Email Subscribers.
And last but not the least a Million thanks to all the readers of AKC. आपके encouraging comments, word of mouth publicity और best wishes के बिना मैं आज जो स्टेप ले रहा हूँ वो नहीं ले पाता ….thanks a lot 🙂 .
Friends, आज से लगभग 2 साल पहले मैंने एक article लिखा था “जेल से निकलना है तो सुरंग बनाइये !”
जिसमे मैंने बेमन की जॉब या बिज़नेस, जिसे मैंने एक जेल से equate किया था ; से निकलकर अपने मन का काम करने का रास्ता बताया था … लगभग 5 साल की मेहनत के बाद आज मेरी सुरंग तैयार है …. finally वो दिन आ ही गया जब मैं अपनी जेल से फरार हो जाऊँगा ….अपनी नयी दुनिया में , आज़ाद , अपने दिल के काम के साथ … खुशियाँ बटोरते …खुशियाँ लुटाते …
Thank You 🙂
——
Note: चाह कर भी मैं अपनी blogging journey की सारी details एक post में शेयर नहीं कर सकता, यदि आप और अधिक जानना चाहते हैं तो यहाँ पढ़ सकते हैं.
यदि आपके पास English या Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Tapesh says
Really Motivating sir ….Bas aapko Dekh kar hi mene apni Blogging Journey shuru ki h or ummid hai ki me bhi aap jitna kamyab ho sku is line me
SHIV SHANKAR RANA says
wakai sir,,, apki ye jorney hum navyuvko ke liye ek prerna sidh hogi.
mera pranam swikar kre sir ,,,
likhne ke liye mere pas sabd kam pad rhe hai,,,
Amit deshmukh says
Amazing Story sir.
proud of you..
Jai hind
Anos Baria says
Currently I working with pvt job. I so much want to quit my job and start my blogging journey but there are financial problems so I can’t quit my job now. also I want to start blogging as part time but there is I am tired of working in my PVT job and I have not strengthed for doing something in my free time at home. Kindly give me some suggestions or tips for these questions/problems. Last so much time I am thinking on this matter but not yet getting any answer.
Gopal Mishra says
Better do vlogging, shorts , reels and youtube videos. Blogging may be done parallelly.
Rizwan Ansari says
Sir aapki kahani very emotional hai.
thanks sir.
information unbox says
पहली बार सायद हल्के से पढ़ा था आज जब पढ़ा तो आँखे नम हो गयी – प्रेरणा का बेहतरीन माध्यम है सर ये आपका लेख