सर्दियाँ आने को थीं और चिंकी चिड़िया का घोंसला पुराना हो चुका था। उसने सोचा चलो एक नया घोंसला बनाते हैं ताकि ठण्ड के दिनों में कोई दिक्कत न हो।
अगली सुबह वो उठी और पास के एक खेत से चुन-चुन कर तिनके लाने लगी। सुबह से शाम तक वो इसी काम में लगी और अंततः एक शानदार घोंसला तैयार कर लिया। पर पुराने घोंसले से अत्यधिक लगाव होने के कारण उसने सोचा चलो आज एक आखिरी रात उसी में सो लेते हैं और कल से नए घोंसले में अपना आशियाना बनायेंगे। रात में चिंकी चिड़िया वहीँ सो गयी।
अगली सुबह उठते ही वो अपने नए घोंसले की तरफ उड़ी, पर जैसे ही वो वहां पहुंची उसकी आँखें फटी की फटी रही गयीं; किसी और चिड़िया ने उसका घोंसला तहस-नहस कर दिया था। चिंकी की आँखें भर आयीं, वो मायूस हो गयी, आखिर उसने बड़े मेहनत और लगन से अपना घोंसला बनाया था और किसी ने रातों-रात उसे तबाह कर दिया था।
पर अगले ही पल कुछ अजीब हुआ, उसने गहरी सांस ली, हल्का सा मुस्कुराई और एक बार फिर उस खेत से जाकर तिनके चुनने लगी। उस दिन की तरह आज भी उसने सुबह से शाम तक मेहनत की और एक बार फिर एक नया और बेहतर घोंसला तैयार कर लिया।
जब हमारी मेहनत पर पानी फिर जाता है तो हम क्या करते हैं – शिकायत करते हैं, दुनिया से इसका रोना रोते हैं, लोगों को कोसते हैं और अपनी frustration निकालने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं पर हम एक चीज नहीं करते – हम फ़ौरन उस बिगड़े हुए काम को दुबारा सही करने का प्रयास नहीं करते। और चिंकी चिड़िया की ये छोटी सी कहानी हमें ठीक यही करने की सीख देती है।
घोंसला उजड़ जाने के बाद वो चाहती तो अपनी सारी उर्जा औरों से लड़ने, शिकायत करने और बदला लेने का सोचने में लगा देती। पर उसने ऐसा नहीं किया, बल्कि उसी उर्जा से फिर से एक नया घोंसला तैयार कर लिया।
दोस्तों, जब हमारे साथ कुछ बहुत बुरा हो तो हम न्याय पाने का प्रयास ज़रुरु करें, पर साथ ही ध्यान रखें कि कहीं हम अपनी सारी energy; frustration, गुस्से और शिकायत में ही न गँवा दें। ऐसा करना हमें हमारे original loss से कहीं ज्यादा नुक्सान पहुंचा सकता है। और मैं तो ये भी कहूँगा कि अगर कोई बहुत बड़ी बात न हुई हो तो उसे अनदेखा करते हुए अपने काम में पुन: लग जाएं। क्योंकि बड़े काम करने के लिए ये ज़िन्दगी छोटी है, इसे बेकार की चीजों में नहीं गंवाया जाना चाहिए।
—पढ़ें शिक्षाप्रद कहानियों का विशाल संग्रह—
This story is inspired from What Should You Do When All Of Your Hard Work Is Wasted?
यदि आपके पास Hindi में कोई article, Hindi Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
क्या शानदार बात कही है बड़े काम करने के लिए ये ज़िन्दगी छोटी है, इसे बेकार की चीजों में नहीं गंवाया जाना चाहिए.
बेहतरीन कहानी.
http://www.hindisuccess.com
good and nice story
बहुत अच्छी कहानी! जब कोई काम बिगड़ जाता है तो स्वभाविक है कि गुस्सा तो आता ही है, बिना गुस्सा किये तुरंत दोबारा काम में लग जाना बहुत मुश्किल है लेकिन यह भी सत्य है कि ऐसा जो कर लेता है वही विजेता कहलाता है।
कहते हैं समाज बुरे लोगों की सक्रियता के कारण नहीं अच्छे लोगों की निष्कियता के कारण बर्बाद हो रहा है
तो जबाब न देना भी तो गलत है।
thanks for a inspiring story.
Awsm story…I really inspire that
आपने एक लाइन “अगर कोई बहुत बड़ी बात न हुई हो तो उसे अनदेखा करते हुए अपने काम में पुन: लग जाएं।” में ही कहानी का पूरा सार व्यक्त कर दिया।
दरअसल हम अपना नुकसान होने पर कई बार इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को सजा देने के चक्कर में अपना और अधिक नुकसान कर लेते हैं। कुछ दिनों पहले मैंने पढ़ा था की एक ने आदमी तलाक होने पर अपनी सारी चीजें आधी-आधी काट दी ताकि उसकी wife को जो हिस्सा मिले उसका वह कोई उपयोग ना कर सके। आधी कटी car ना उसकी wife के काम की है ना ही उसके स्वयं के काम की।
उस न्यूज़ आर्टिकल में उनके बच्चों के बारे में नहीं लिखा था। मेरा पूरा विश्वास है की यदि उनके बच्चे होंगे तो
उनकी पूरी custody उसकी wife को ही मिली होगी।
Fentastic Story….good job…Gopal Sir
कभी यंहा पर भी पधारें
http://achhibaaten.blogspot.com
inspiring story ……thanks
plz visit-studyinhindi.com
Very nice story