Friends, आज से ठीक पांच साल पहले, 29 October 2010 को मैंने AchhiKhabar.Com (AKC) की शुरुआत Chennai से की थी। यानि आज AKC के पांच साल पूरे हो गए हैं। 🙂
इस मौके पर मैं सबसे पहले सभी पाठकों को हृदय से धन्यवाद् करता हूँ। Thanks a lot!
साथ ही मैं इस ब्लॉग पर अपने लेखों के द्वारा बहुमूल्य योगदान देने वाले समस्त contributors को धन्यवाद देता हूँ, जिनके बिना AKC का World’s Most Read Hindi Blog* बनना असंभव था।
चूँकि contributors की लिस्ट बहुत लम्बी है इसलिए मैं सभी का नाम तो नहीं ले सकता पर मैं कुछ नाम ज़रूर लेना चाहूँगा- thank you Anita Ji, Kiran Sahu, Dileep Ji, Rajni Sadana Ji, Vijaya Sati ji, and Dr. Manoj.
साथ ही मैं Kuldeep ji का धन्यवाद् करता हूँ जो AKC से सम्बंधित किसी भी technical problem को resolve करने में मेरी पूरी मदद करते हैं। Thank you all. 🙂
Thanks to all my family members, my wife Padmaja, and all my dear friends. Special thanks to my dear friend Chandan, जिन्होंने शुरूआती दिनों में मुझे Search Engine Optimization (SEO) के बारे में बताया, जसके बिना कभी भी ये साईट इतनी popular नहीं हो सकती थी।
AKC पर मेरी पहली पोस्ट** गणेश जी की वंदना के साथ शुरू हुई थी, please see the screen shot below:
तब इस ब्लॉग का नाम था, “AchchiKhabar.Com”, और ये blogspot पर बनाया गया था। बाद में WordPress पर शिफ्ट होते वक़्त जब मैंने “achchikhabar.com” domain name register करना चाहा तो पता चला कि किसी और ने इसे पहले से ही बुक कर रखा है और तब मैंने इसका नाम “AchhiKhabar.Com” कर दिया और इसी नाम से साईट रजिस्टर कर ली और bluehost की शेयर्ड होस्टिंग ले ली।
आज पांच साल बाद जब मैं पीछे मुड़ कर देखता हूँ तो कई सारे scenes आँख के सामने से गुजर जाते हैं- कैसे मैं AchhiKhabar.Com (AKC) को लेकर पागल रहा करता था…कैसे मैं बीस-बाईस किलोमीटर स्कूटी चलाकर ऑफिस से अपने घर आता था और देर रात तक AKC से रिलेटेड कुछ न कुछ करता रहता था…कैसे मैं बार-बार गूगल एनालिटिक्स देखा करता था कि कितने लोग साईट देख रहे हैं और किसी दिन 100 page views हो जाते तो कितना खुश हो जाता था…कैसे मैं किसी छोटी प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए भी घंटों गूगल पर उसके solution search किया करता था और अंत में पता चलता था कि ये करना कितना सिंपल है …कैसे मैं कुछ भी करके अपने दोस्तों को बाहर जाने से मना कर देता था ताकि AKC पर काम कर सकूँ…कैसे मैंने पहली बार AKC से पचास पैसे कमाए थे और कैसे मैं इसी के दम पर अपनी MNC job को छोड़ पाया…सब याद आता है…और चेहरे पे एक हलकी सी मुस्कराहट आ जाती है….!
दोस्तों, आपका नया initiative आपके new born baby की तरह होता है, शुरू में ये बहुत अधिक attention मांगता है, और अगर आप सचमुच उसे प्यार करते हैं तो अपने आप ही वो attention उसे देते हैं। फिर धीरे-धीरे चीजें streamline होने लगती हैं, processes set होने लगते हैं और तब उसे manage करना comparatively आसान हो जाता है। इसलिए अगर आपने भी कोई नया ब्लॉग या कोई बिजनेस शुरू किया है तो शुरू के कुछ सालों में तमाम परेशानियों के बावजूद उसमे लगे रहिये और बहुत अधिक सम्भावना है कि आपको अच्छे results मिलने लगेंगे।
1 Lac Page Views Per Day
किसी वेबसाइट या ब्लॉग की बहुत सारी statistics होती हैं, पर जो नंबर्स मुझे सबसे ज्यादा अपील करते हैं वो हैं – page views, यानि आपके ब्लॉग के कितने pages देखे गए।
For example: अगर किसी एक दिन में आपके ब्लॉग पे 100 लोग विजिट करते हैं और हर visitor दो-दो पोस्ट्स पढता है तो उस दिन कुल page views हुए 100×2 = 200
Friends, जब मैंने AKC शुरू की थी तभी से मैं ये सोचता था कि एक दिन इसपर हर रोज एक लाख पेज व्यूज होंगे। पिछले पांच सालों में मैंने इस बारे में हज़ारों बार सोचा होगा और सैकड़ों बार इसे अपनी success diary में लिखा होगा। और आज वो एक हकीकत है। पिछले एक महीने से लगभग हर रोज AKC पर 1 lac+ पेज व्यूज हो रहे हैं।
और इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। Thanks a lot!
दोस्तों, AKC की सफलता एक बार फिर इस बात को prove करती है कि अगर कोई साधारण इंसान भी focussed हो कर किसी काम में लगा रहेगा और उसमे पूरी तरह से यकीन करेगा तो वो अपने लक्ष्य को पा सकता है। इसलिए आज आप जो कुछ भी कर रहे है या आगे करना चाहते हैं तो विश्वाश रखिये कि आप उस काम को कर सकते हैं, इससे मतलब नहीं है कि आज आप कहाँ खड़े हैं, एक दिन आप वहां पहुँच सकते हैं जहां आप खड़े होना चाहते हैं। इसलिए निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहिये, याद रखिये जिसके पास धैर्य है वो जो चाहे वो पा सकता है।
Thank You! 🙂
—मेरी blogging journey से सम्बंधित अन्य लेख पढने के लिए यहाँ क्लिक करें—
*We don’t have any official rankings as such.
**वर्डप्रेस पे शिफ्ट होते वक़्त मेरी शुरू की कुछ पोस्ट्स मिस हो गयीं थीं, इसलिए Archives में आपको पहली पोस्ट कुछ और दिखती है.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
travelnfoody says
Thanks for sharing your journey. This is very motivating.
Aman Agrawal says
सर आपने सच में अपना अचीवमेंट पा लिया है, मुझे आपकी स्टोरी पढकर और भी ज्यादा मोटीवेट महसूस कर रहा हूँ, दरहसल मैं भी 1.5 years से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ परन्तु कुछ खास रिजल्ट नही मिल पा रहे है, जिसके वजह से मुझे जॉब भी करना पड़ रहा है, परन्तु मैं अपने जॉब से खुश नही हूँ क्योंकि मैं अपने ब्लॉग के जरिये से कुछ करना चाहता हूँ, ब्लॉग्गिंग और डिजिटल मार्केटिंग के फ़ील्ड में अपना करियर बनाना चाहता हूँ, जिसके वजह से मैं घर आकर ब्लॉग्गिंग करता हूँ ताकि एक दिन मैं भी अपना जॉब छोडकर फुलटाइम ब्लॉग्गिंग कर सकूं |
Anyway Thankyou so much आपने अपने करियर की जर्नी हमारे साथ शेयर की इससे हम और भी ज्यादा मोटीवेट हो गये है |