Last week मैं YouTube पे कुछ देख रहा था, तभी मुझे एक ऐड दिखा “Billions in Change”.
Ad बहुत interesting लगा उसमे कुछ ऐसे आविष्कारों के बारे में बताया गया जो दुनिया को बदल कर रख देंगे, ख़ास तौर से उनकी दुनिया जो गरीब हैं।
इस ऐड के पीछे एक शख्स था जिसका नाम है Manoj Bhargava. और आज मैं आपको उसी मनोज भार्गव के बारे में बता रहा हूँ जो कभी भारत के मठों में सन्यासी की तरह रहता था और जो आज America का richest Indian है।
आइये जानते हैं Manoj Bhargava की inspirational success story.
मनोज भार्गव का जन्म 1952 में Lucknow में हुआ था। जब वो 14 साल के थे तो उनका परिवार Philadelphia, अमेरिका चला गया।
मनोज Maths wizard माने जाते थे और उन्हें वहां एक private boarding school में स्कालरशिप मिल गयी। Schooling पूरी होने के बाद 1972 में उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी universities में से एक Princeton में दाखिला मिल गया।
पर एक साल पढाई करने के बाद मनोज को लगा कि इस पढाई से कुछ फायदा नहीं है। और वो कॉलेज ड्रॉपआउट हो गए। कॉलेज में उन्होंने कुछ सीखा हो या ना सीखा हो पर साथ में पढने वाले दुनिया के सबसे अमीर students के संपर्क में आकर वो ये जान गए कि बहुत पैसा होने पर भी लोग परेशान ही रहते हैं। यही कारण था कि मनोज आध्यात्म की तरफ मुड़ गए और इंडिया वापस आ गए। स्वामी विवेकानंद ने उन्हें बहुत प्रभावित किया और वे आज भी वो उनकी प्रेरणा से काम कर रहे हैं।
Manoj Bhargava 12 साल तक भारत के विभिन्न मठों में रहे और एक सन्यासी की तरह जीवन व्यतीत किया।
इस बीच वो कभी-कभार अमेरिका आते-जाते रहे और जीवन का अनुभव लेने के लिए कई unconventional काम किये- उन्होंने taxi चलायी, पत्थर ढोए, printing press में नौकरी की, etc.
मनोज कहते हैं-
कॉलेज के बाहर मुझे असली शिक्षा मिली।
90 के दशक में मनोज permanently अमेरिका चले गए।
वहां जाकर उन्होंने एक company बनायीं Prime PVC Inc. (या शायद ये पहले से उनकी फॅमिली रन कर रही थी, I am not sure) जिसे अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने $20 million की कम्पनी बना दिया और अंत में year 2007 में 22 million dollar में एक firm को बेच दिया।
इस बीच Manoj Bhargava ने कई और कम्पनियाँ भी बनायीं जिसमे प्रमुख है Living Essentials जिसने 2004 में एक ऐसा energy drink बनया जिसने 8-9 साल के अन्दर अमेरिका के energy drink market के 90% हिस्से पे कब्ज़ा कर लिया और जो कभी एक monk था उसे एक billionaire बना दिया। उस drink क नाम था – 5-hour Energy
5 Hour Energy का idea कहाँ से आया ?
एक बार मनोज नयी technology की खोज में किसी trade fare में गए हुए थे। सुबह से लगातार कई meetings करने के कारण वो काफी थक गए। जिन लोगों के साथ अगली मीटिंग थी उनसे मनोज ने कुछ पीने के लिए माँगा ताकि थोड़ी energy आ सके।
उन्हें गिलास में कुछ पीने ले लिए दिया गया। इसे पीने के बाद अगले 7-8 घंटे तक मनोज तारो-ताजा रहे और बड़ी आसानी से अपना काम कर पाए। मनोज ने मन ही मन सोचा –
Wow, ये शानदार है, मैं इसे बेच सकता हूँ।
और फिर अगले 30 दिनों में उन्होंने अपने energy drink का फार्मूला तैयार किया जिसका नाम, “5-hour Energy” रखा गया।
मनोज ने जान-बूझ कर इसका साइज़ छोटा रखा। इसकी तीन वजहें थीं-
- पहली, उनका मानना था कि ज़रूरी नहीं कि जो आदमी थका हो वो प्यासा भी हो इसलिए उसे इतनी बड़ी bottle देने की कोई ज़रूरत नही है।
- दुसरा, bottle का साइज़ छोटा रखने से वो पेप्सी-कोक जैसे बड़े प्लेयर्स से cooling space में compete करने से बच जाते।
- तीसरा, bottle की size छोटी होने से retailers को उन्हें सामने रखना पड़ता जिससे अधिक से अधिक लोग प्रोडक्ट को देख पाते।
Market में launch होने के कुछ महीनो में ही 5-hour Energy की demand बढ़ने लगी और देखते देखते ये अमेरिका का सबसे ज्यादा बिकने वाला energy drink बन गया।
Manoj Bhargava इसकी सफलता का श्रेय “common sense” और “we can do spirit” को देते हैं।
5-hour Energy at a glance:
Launched in | 2004 |
एक बोतल का दाम | $3 (Rs। 200 approx) (सबसे महंगी energy ड्रिंक) |
No. of Employees | 65 + 250 ( 65 in Office + 250 in factory) |
Sales in 2014 | 1.25 Billion Dollar ( लगभग 8300 करोड़ रुपये) |
कौन पीता है ? | जो लग अधिक मेहनत वाला काम करते हैं- ट्रक ड्राइवर्स, स्पोर्ट्स प्लेयर्स, soldiers या ऑफिस में अधिक काम करने वाले। बहुत से लोग शौकिया भी लेते हैं। |
क्या है इसमें? | एमिनो एसिड्स + कैफीन + विटामिन बी + etc |
क्या होता है पीने से ? | पीने से दीमाग एकाग्र हो जाता है और लगता है कि बहुत ENERGY आ गयी है। |
कोई साइड इफेक्ट्स ? | नहीं ( as per Manoj Bhargava) |
कितनी पीनी चाहिए ? | अधिक से अधिक 2 per day |
कौन पी सकता है ? | 12 साल से अधिक उम्र के लोग , pregnant women के लिए मना है। |
5 Hour Energy की valuation | 4 बिलियन डॉलर जिसमे 80% शेयर Manoj Bhargava का है। |
मनोज इतने पैसों का करेंगे क्या?
अगर आप सोच रहे हैं कि मनोज भार्गव इतने पैसों का क्या करेंगे? तो बता दें कि वो पहले ही अपनी कमाई का 99% हिस्सा charity (परोपकार/ दान ) के लिए pledge कर चुके हैं। उनका कहना है-
अगर आपके पास ज़रूरत से ज्यादा पैसे हैं तो या तो आप उससे कोई मूर्खता करेंगे या अक्ल के काम करेंगे….मतलब आपके पास कोई चॉइस नहीं है।
मनोज भार्गव अपने पैसों से basically दो काम कर रहे हैं :
- Charity में दे रहे हैं। अगले 10 सालों में 5000 करोड़ रुपये चैरिटी में लगाया जायेगा, जो पूरा का पूरा भारत में लगेगा।
- ऐसे प्रोजेक्ट्स में लगा रहे हैं जिससे कुछ ऐसा इन्वेंट किया जा सके जिससे दुनिया की bottom half आबादी को फायदा मिल सके।
अगर सब charity में दे देंगे तो उनके बेटे का क्या होगा ?
मनोज का एक 23 साल का एक बेटा है जिसका नाम शान है। जब मनोज से ये प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि अपने बेटे को पैसे देकर मैं उसे बर्वाद नहीं करना चाहता। जब वो 10 साल का तभी बता दिया था कि उसे मुझसे कुछ नहीं मिलने वाला। तब बेटे ने कहा था , “ बहुत अच्छा! मैं खुद से कमाऊंगा।”
Charity में देते कैसे हैं ?
इस काम के लिए उन्होंने एक NGO (http://thehansfoundation।org/) बनायी है जिसका बस ये काम है कि वो भारत की ऐसी NGOs को ढूंढती है जो अच्छा काम कर रही हैं और फिर ऐसी NGOs को financially support किया जाता है। NGOs help चाहती हैं तो उनके पास FCRA certificate होना चहिये।
ऐसे कौन से प्रोजेक्ट्स हैं जिससे मनोज दुनिया बदलने की सोच रहे हैं ?
मनोज तीन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं :
- Water : एक ऐसी मशीन जो समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बना देगी, वो भी बहुत कम कीमत पर।
- Energy : एक ऐसी साइकिल जिसे आप अगर 1 घंटा चलाएंगे तो वो 24 घंटे तक बिजली देगी।
- Health : एक ऐसी device जो बॉडी में ब्लड के सर्कुलेशन को बेहतर बना देगी जिससे कई सारी बीमारियाँ होंगी ही नहीं।
इनके बारे में और अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। या YouTube पे इस विडियो को देखें।
दोस्तों, Manoj Bhargava का अब तक का सफ़र काफी interesting और successful रहा है। उनकी लाइफ हमें अपने दिल की आवाज़ सुनने और उसे follow करने की प्रेरणा देती है। बिजनेस में उनकी इतनी बड़ी सफलता से हमे ये भी सीखने को मिलता है कि Business करना कोई राकेट साइंस नहीं है, कोई भी इंसान common sense और “कर सकने की भावना” से एक सफल entrepreneur बन सकता है।
हम उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए ढेरों बधाई देते हैं और wish करते हैं कि उन्हें आगे भी इसी तरह सफलता मिलती रहे और वो दुनिया बदलने के अपने मिशन में कामयाब हों।
———
अगर आप भी एक Entrepreneur बनना चाहते हैं तो इन लेखों को ज़रूर पढ़ें :
-
करोड़पति बनना है तो नौकरी छोडिये !
-
कैसे बना मैं World’s Youngest CEO ?
-
Entrepreneur बनने के लिए क्या ज़रूरी है क्या नहीं ?
-
बार्बर से बिलिनेयर तक : A true story of an entrepreneur
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks.
ज्ञानेश्वरपारध श्रीरामपुर पुसद says
बिजली बनानेकी सायकल भारत मे कहा मिलती है?कृपया पत्ता बतादे या मुझे काॅल करे !मोबा:9767224788
rajesh pal says
ye story unke liye hai jo log pad likhkar v ghar par berojghaar bethe hai. aasa krta ku ki wo log kuch acchaa seekhe or accha kre.
Ashu says
Jis din hmare desh k logo main vishwas aup apne dil ki sunne ki himmat as jayegi uss dinn hmara desh agey nikal jayega
एन एस पुंढीर says
कृपया खारे पानी को मीठा बनाने की मशीन की टेक्निक बताएं ? क्या ये मशीन भरता में मिलती है ? यदि हाँ तो कहाँ मिलती है ?
Kurban malik says
This is true leadership…
Manoj ji lots salute to you.
Really its great job.
Mohsin says
Dear sir me pichle kai mahino se job chodd kar ghar par dipration me rehta hu aur mera swabhaw bhi gussa karna aur bhadak jana he but mene aapki post dekhi to muje nayi disha mili aur muje ab kya karna wo pleas aap bataaye is samay me kese kamaawu aur ghar chalawu? pleas.
Vikram Singh says
He is really doing good work, that can change the World.
Arun kumar says
Bhargav g bahut achha Kam kar rahe hai aur ma unse really inspire hua hu.
sonu chaudhary says
bahut hi achha post or baate hain sach me manoj ji ek achha hi kaam kar rahe hai……….
Saroj Shah says
गोपाल मिश्रा जी ने बहुत ही प्रेरणादायक लेख लिखा है…! ये कहानी वाकई दिलचस्प है एक इंसान जो आधात्मिक की तरफ से मुड़कर एक अरबपति बन जाता है |