
कोई प्रश्न ?
“चलिए, कुछ बिजनेस हो जाए !” शायद मेरी पहली ऐसी पोस्ट है जिसपर फेसबुक लाइक्स से अधिक कमेंट्स आये। और साथ इस पोस्ट के लिए मेरे पास सबसे अधिक emails भी आये।
इसका ये मतलब हुआ कि इस नयी कटेगरी – ‘बिजनेस’ को लेकर बहुत से लोग काफी excited हैं और इसमें seriously interested हैं।
इसी बात को ध्यान में रखकर मैं चाहता हूँ कि आप मेरी थोड़ी मदद करें, आप बताएं कि मुझे किसी entrepreneur या बिजनेस ओनर से जाकर क्या बात करनी चाहिए, मुझे कौन-कौन से सवाल करने चाहियें जिससे हम उस बिजनेस का “know-how” अच्छे से जान सकें।
मेरे दिमाग में कुछ प्रश्न हैं जो मैं यहाँ mention कर रहा हूँ, इसके आलावा कुछ और प्रश्न जो आपको लगता है कि मुझे पूछने चाहिएं कृपया कमेंट्स के माध्यम से या achhikhabar@gmail.com पर मुझे ईमेल कर के बताएँ।
नोट: ज़रूरी नहीं कि हर एक बिजनेस ओनर से ये सारे प्रश्न किये जाएं, बस हमे प्रश्नों की एक exhaustive list तैयार करनी है और जब मैं किसी औंट्राप्रेन्योर से मिलूँगा तो ज्यादातर questions इसी लिस्ट में से पूछे जायेंगे।
So, let’s prepare our list of questions for बिजनेस ओनर ( not in any specific order):
- Introduction
- कृपया अपने बिजनेस के बारे में हमें बताएं ?
- आप ये काम कब से कर रहे हैं ?
- आपके साथ कितने लोग हैं ? पार्टनर, एम्प्लाइज वगैरह।
- इस काम को आप रोज कितना समय देते हैं ?
- क्या आप हफ्ते में कोई छुट्टी या बंदी भी रखते हैं ?
- क्या इस बिजनेस के लिए कोई ख़ास तरह का मार्केट या जगह फायदेमंद है ?
- क्या ये बिजनेस सीजन पर depend करता है ?
- क्या आप इसके अलावा कोई और भी काम या बिजनेस करते हैं ?
- इस बिजनेस में क्या-क्या रिस्क involved हैं?
- इस बिजनेस को रन करने के लिए आपको हर महीने कितना पैसा लगाना पड़ता है? किराया, raw material, salary, etc सब ले-दे कर।
- और आप औसतन महीने में कितना प्रॉफिट कमा लेते हैं ?
- अगर कोई इस बिजनेस को शुरू करता है तो उसे सफलता मिलने की कितनी सम्भावना है ?
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी को क्या-क्या करना चाहिए ? कृपया स्टेप-वाइज बताएँ।
- आपने जो-जो स्टेप्स बताए उसमे हर एक में लगभग कितनी लागत आ जाएगी?
- आप रोज कितने की बिक्री कर लेते हैं?
- इस बिजनेस में no profit – no loss की स्थिति में आने में आपको कितना समय लगा था।
- इस बिजनेस के मेजर चैलेंजेस क्या-क्या हैं?
- इस बिजनेस में कम्पटीशन कितना है ?
- क्या ऐसा भी पॉसिबल है कि कम्पटीशन की वजह से आपका बिजनेस एकदम से ठप हो जाए ?
- अगर कोई ये काम शुरू करना चाहता है तो उसे क्या-क्या आना चाहिए ? मतलब उसमे कौन सी स्किल्स होनी चाहियें ?
- इस field में आने वाले नए लोगों को आप क्या सलाह देंगे ?
- कृपया इस बिजनेस से जुडी कुछ ख़ास बातें यानि “tricks of the trade” हमें बताएं ?
- इस बिजनेस में जो सबसे बड़ी गलती आपसे हुई हो उसके बारे में हमें बताएं ?
- क्या इस बिजनेस के लिए किसी ख़ास तरह की पढाई ज़रूरी है या फायदेमंद है ?
- इस बिजनेस से सम्बंधित कौन सी government policies या legal requirements का ध्यान रखना चाहिए ?
- इस बिजनेस से होने वाली इनकम पर टैक्स कैसे लगता है ?
- अपने अनुभव के आधार पर इस बिजनेस में super successful होने के लिए आप क्या सलाह देंगे ?
Friends, एक और बात मैं फिर से emphasize करना चाहूँगा। इस ब्लॉग को ज्यादातर मिडिल क्लास लोग पढ़ते हैं और बहुत अधिक चांस है कि आप भी मिडल क्लास से हों। ऐसे में आप मुझसे कुछ ख़ास तरीके के बिजनेस के बारे में knowledge sharing expect कर सकते हैं पर मैं बताना चाहूँगा कि मैं अपनी पोस्ट्स में very small scale entrepreneurship यानि बहुत छोटे-छोटे काम-धंधों के बारे में भी बात करूँगा।
ऐसा करना शायद उन लोगों की मदद कर पाए जो bottom of the pyramid* पे हैं। Of
course, over a period of time हम हर तरह के छोटे-बड़े बिजनेस के बारे में बात करेंगे, so please आप probable questions की लिस्ट बनाने में मेरी मदद करिए, थोडा सोचिये और अपने questions हमसे शेयर करिए। आपके valid questions को हम इस लिस्ट में शामिल कर लेंगे।
Thank You !
—— बिजनेस से सम्बंधित पोस्ट्स पढने के लिए यहाँ क्लिक करें ——-
* The bottom of the pyramid is the largest, but poorest socio-economic group. In global terms, this is the 3 billion people who live on less than US$2.50 per day.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
सर मेरा क्वेश्चन यह है कि इस बिजनस को सही तरीके से सेटल होने में कितना समय लगा था………
तथा दूसरा क्यूशन यह है जो आपने यह बिजनेस शुरू किया तब से कितनी समय पहले इस बिजनेस के बारे में आपके मन में विचार आ रहे थे या क्या आपके दिमाग में अचानक ही इस बिजनेस के बारे में विचार आया और आपने इस बिजनेस को शुरू करने का फैसला कर डाला तथा हम जानते हैं कि हर बिजनेस के पीछे कुछ सीक्रेट बातें होती है उन सीक्रेट बातों को आप किस के साथ शेयर करते हैं या तो आप अपनी पत्नी के साथ शेयर करते होंगे या फिर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करते हैं जो आपका खास हो जब आपने यह बिजनेस शुरू किया तब आपके साथ कितने लोग काम करते
धन्यवाद
I am a student of b.sc industrial chemistry final year.
now I feel last year that what I actualy want.
But now today I have clear goal of start a business .
I belong to a middle class family but I can’t waste my rest of life like that now I have a plan to start the business of fibers.
please give me some suggestions
hello buddy
i am vishu dongre. i wanted to start my business from my erlier school life……… i am in 11th class…can i join uh for thiz business
me bolunga ki bhai aapne jo business start kiya hai uske piche kya kya wajah hai, isase public ko kya benafit hoga .bus yeh sawal kafi aham hai kisi bhi types ke business ke liye.
Hello sir,
Good morning,
mai achhikhber lagbhag ek saal se padh rha hu mai daily aapke website per visit krta hu ki aaj kuch nya padhne ko milega aur kuch na kuch achha padhne ko milta hai aur mai bhut motivate hota hu mai job krta hu senior seo executive post per aur meri dreame hai ki mai business kru to app zyda se zyda post business se related post kriye jis se mujhe kuch idea mil jaye.
Regards:
Ravikant
Agar aap VC funding karne ya angel investing karne ki soch rahe hain to main kahunga ke zara soch samajh kar haule haule suruaat kijiyega! jaruri nahin ke middle class and bottom of pyramid type of people ke liye sirf paisa hi sabse bada roda ho! Kuch mere jaise bhi hain jo gyaan se maat kha jate hain! very small scale entrepreneurship actually mein tabhi shuru ho pata hai jab business idea jaandaar ho aur saath mein koi apko mentoring karne wala bhi ho, warna kitne khayal dimag mein aate hai aur subah ki chai ke saath dhuan ho jate hain! Rahi baat entrepreneurs se sawaal jawab karne ki to unse wahi puchiye jo aapko uss samay, uss muhurat janne ki jigyasa huyi ho!! har business alag hai, zahir hai unse related sawaal-jawaab bhi alag hi honge! Aisa bhi ho sakta hai ke sab kuch janne ke baad bhi jigyasa shant na ho!! Bas, puchte rahiye jab tak aapko sab kuch samajh na aajaye!! aapke ajibo garib sawaalon mein hi hal chupa hua hota hai! waise agar main business owner se puchna chahunga to wo yah ke “iss business ko aap kab tak jari rakhna chahenge, kya aap issey bada karke kisi aur ko bechne ka bhi soch sakte hain”. Aisa puchne ka karan hoga ke uss entrepreneur ki thinking flexibility ke saath saath business owner ke growth ke taraf ka rawaiya jaana”. ‘Those those aim the biggest achieve the more.’
Ye business karne ka idea aapke dimak me kese aaya
Kya aap ne phle hi decit kiya hua tha ki muje businees man bannaa ha
Is businees ko start karte samye aap ko kin kin paresaaniyo kaa samna karna padaa
Aap is des ke youaa ko kya sandes denaa chaahe ge
m kisi businessman s yhi puchhunga ki apne business ko jamaane k liye usne kitni baar jhuth dhokha or dikhave ka sahaara liya
apne business ko customer tak pahuchane ke liye advertise ke alawa aur aise kya karte hai jisse aapka yeh product aapke jyada se jyada customer tak pachuche.
मैं एक बिजनेस मेन से पूछना चाहूंगी कि वे अपने बिजनेस की इंटर्नल सीक्रेट को किसके साथ शेयर करना पसंद करते है ?
इस बिज़नस को कितने capital cost से start किया जा सकता है और break even point आने तक के लिए running cost कितना चाहिए ?
क्या इसके लिए loan facilities उपलब्ध है ?
इसी business को start करने की वजह और इसके पीछे आपकी सोच क्या थी ?
मेरा blog – http://www.achchisalah.blogspot.in