हर साल 14th June को World Blood Donor Day ( विश्व रक्तदाता दिवस) और 13th August को World Organ Donation Day ( विश्व अंगदान दिवस) मनाया जाता है। जहाँ तक भारत की बात है, हमारे देश में रक्तदान और अंगदान दोनों को ही लेकर awareness कम है।
इसीलिए आज हम आपके साथ इनसे सम्बंधित बहुत सारे कोट्स और स्लोगन्स शेयर कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इन्हें पढ़कर ना सिर्फ आप इनका महत्त्व समझेंगे बल्कि खुद भी एक प्राउड ब्लड और ऑर्गन डोनर बनेंगे।
BLOOD AND ORGAN DONATION SLOGANS IN HINDI
रक्तदान व अंगदान पर स्लोगन्स
Slogan 1: Not only God, you too can give life to somebody… because there is God inside you too.
In Hindi: भगवान् ही नहीं, आप भी किसी को जीवन दे सकते हैं….क्योंकि आपके अन्दर भी भगवान् है!
Slogan 2: If you want to make God happy, return what God gave you to someone else. Donate Organ.
In Hindi: अगर भगवान् को खुश करना है तो, भगवान् का दिया इंसान को लौटा दो।अंगदान करो।
Slogan 3: Anyone can save life.
In Hindi: कोई भी ज़िन्दगी बचा सकता है।
Slogan 4: The Gift Of Life, Pass It On.
In Hindi: जीवन का उपहार, इसे दूसरों को दे दें।
Slogan 5: Help Someone Live After Your Death.
In Hindi: अपनी मृत्यु के बाद किसी को जीवित रहने में मदद करें।
Slogan 6: Support Organ Donation Across Our Great Nation.
In Hindi: सपोर्ट ऑर्गन डोनेशन अक्रॉस आवर ग्रेट नेशन।
Slogan 7: Recycle Organs, Not Just Coke Cans.
In Hindi: अंगों को रीसायकल करें, सिर्फ कोक कैन्स को नहीं।
Slogan 8: Organ Donors Make Better Livers.
In Hindi: अंगदाता बेहतर जीवन जीते हैं। ऑर्गन डोनर्स मेक बेटर लिवर्स।
Slogan 9: Don’t take your organs to heaven with you. Heaven knows we need them here.
In Hindi: अपने अंगों को अपने साथ स्वर्ग मत ले जाओ। स्वर्ग जानता है कि यहाँ हमें इसकी ज्यादा ज़रूरत है।
Slogan 10: Be A Hero, Be An Organ Donor.
In Hindi: हीरो बनें, अंगदान करें।
Slogan 11: Give So Others Can Live.
In Hindi: दें, ताकि और लोग जी सकें।
Slogan 12: Don’T Pass The Baton On Organ Donation
In Hindi: अंगदान की जिम्मेदारी को दूसरों को मत दीजिये।
Slogan 13: Be An Organ Donor, All It Costs Is A Little Love.
In Hindi: ऑर्गन डोनर ब निए, इसमें बस थोड़ा सा प्यार लगता है।
Slogan 14: Recycle Life! Be An Organ Donor!
In Hindi: ज़िन्दगी को रीसायकल करिए! अंगदाता बनिए!
Slogan 15: When At Last You Dies Donate Your Eyes.
In Hindi: जब अंत में जाइए तो आँखें दे जाइए।
Slogan 16: Let Someone See Through Your Eyes What You Have Seen.
In Hindi: चलिए अपनी आँखों के माध्यम से किसी को वो सब देखने दीजिये जो आपने देखा है।
Slogan 17: Transplantation Works!
In Hindi: ट्रांसप्लांटेशन काम करता है!
Slogan 18: Share A Little, Care A Little – Donate Blood.
In Hindi: थोड़ा शेयर करें, थोड़ा केयर करें- रक्तदान करें।
Slogan 19: Change The World Give Blood Today.
In Hindi: दुनिया बदलें आज रक्त दें।
Slogan 20: Tears Of A Mother Cannot Save Her Child. But Your Blood Can.
In Hindi: माँ के आंसूं उसके बच्चे की जान नहीं बचा सकते। लेकिन आपका खून बचा सकता है।
Slogan 21: Anybody Can Save Lives.
In Hindi: कोई भी जिंदगियां बचा सकता है।
Slogan 22: Bring A Life Back To Power. Make Blood Donation Your Responsibility.
In Hindi: एक जीवन को फिर से शक्ति दो। रक्तदान को अपनी जिम्मेदारी बनाओ।
Slogan 23: Donate! It Is A Bloody Good Job.
In Hindi: डोनेट! इट इज अ ब्लडी गुड जॉब।
Slogan 24: The Blood Donor Of Today May Be Recipient Of Tomorrow.
In Hindi: आज का ब्लड डोनर कल का रेसेपिएंट हो सकता है।
Slogan 25: Give The Gift That Keeps On Living. Donate Blood.
In Hindi: ऐसा उपहार दें जो जीता रहे। रक्दान करें।
Slogan 26: Starve A Vampire, Donate Blood.
In Hindi: एक पिशाच को भूखा रखें, रक्दान करें।
Slogan 27: Spare Only 15 Minutes And Save One Life.
In Hindi: केवल १५ मिनट दें और एक जीवन बचाएं
Slogan 28: It’s In Your Blood To Help Save A Life.
In Hindi: किसी का जीवन बचाना आपके खून में है।
Slogan 29: Blood Donation Will Cost You Nothing But It Will Save A Life!
In Hindi: रक्दान करने में आपका कुछ नहीं लगेगा लेकिन इससे एक ज़िन्दगी बच जायेगी।
Slogan 30: If You’re A Blood Donor, You’re A Hero To Someone, Somewhere, Who Received Your Gracious Gift Of Life.
In Hindi: अगर आप रक्तदानकर्ता हैं, तो आप कहीं पर किसी के लिए हीरो हैं, जिसने आपसे जीवन का दयालुतापूर्ण तोहफा प्राप्त किया।
Slogan 31: The Finest Gesture One Can Make Is To Save Life By Donating Blood.
In Hindi: जो सबसे अच्छा जेस्चर कोई शो कर सकता है वो है ब्लड डोनेट करके लाइफ सेव करना।
Slogan 32: Blood Is Meant To Circulate. Pass It Around.
In Hindi: ब्लड सर्कुलेट करने के लिए है। इसे आगे पास करें।
Slogan 33: Donation Of Blood Means A Few Minutes To You But A Lifetime For Somebody Else.
In Hindi: रक्त का दान आपके लिए कुछ मिनट की बात है लकिन किसी और के लिए पूरे जीवन की।
Slogan 34: A Bottle Of Blood Saved My Life. Was It Yours?
In Hindi: एक बोतल खून ने मेरी जान बचायी। क्या वो आपका था?
Slogan 35: Saving Lives Takes Courage – Be Brave Give Blood.
In Hindi: जीवन बचाने के लिए साहस चाहिए होता है – बहादुर बनें रक्तदान करें।
Slogan 36: The Blood Is Red Gold In Time Of Saving A Life.
In Hindi: जीवन बचाने के समय खून लाल सोना है।
Slogan 37: My Son Is Back Home Because You Donated Blood.
In Hindi: मेरा बेटा घर वापस है क्योंकि आपने रक्तदान किया था।
Slogan 38: I Am Somebody, But Part Of Me Is Somebody Else.
In Hindi: मैं कोई हूँ, लेकिन मेरा एक हिस्सा कोई और है।
Slogan 39: Nobody can do everything, but everyone can do something.”
In Hindi: कोई भी सबकुछ नहीं कर सकता,लेकिन हर कोई कुछ कर सकता है।
Slogan 40: You make a living by what you get, but you make a life by what you give.
In Hindi: आपको जो मिलता है उससे आप अपनी ज़िन्दगी चलाते हो, लेकिन आप जो देते हो उससे आप एक ज़िन्दगी बनाते हो।
BLOOD AND ORGAN DONATION QUOTES IN HINDI
रक्तदान व अंगदान पर अनमोल कथन
Quote 1: Life is not worth living until you have someone to die for. And life is not worth dying once you have someone to live for.
In Hindi: ज़िन्दगी जीने लायक नहीं है जब तक आपके पास कोई ऐसा नहीं है जिसके लिए आप जान दे सकें। और ज़िन्दगी मरने लायक नहीं है जब आपके पास इसे जीने के लिए कोई है।
Aldyna Threesya एलडीना थ्रिस्या
Quote 2: The purpose of life is not to be happy – but to matter, to be productive, to be useful, to have it make some difference that you have lived at all.
In Hindi: ज़िन्दगी का मकसद खुश होना नहीं है- बल्कि मायने रखना है, प्रोडक्टिव रहना है, उपयोगी रहना है, कुछ अंतर लाना है ताकि लगे कि आप सचमुच जिए थे।
Leo Rosten लियो रौसटेन
Quote 3: Act as if what you do makes a difference. It does.
In Hindi: ऐसे एक्ट करिए कि जो आप करते हैं उससे फरक पड़ता है। फरक पड़ता है।
William James विलियम जेम्स
Quote 4: You give but little when you give of your possessions. It is when you give of yourself that you truly give.
In Hindi: आप देते हैं लेकिन बहुत थोड़ा जब आप आपनी संपत्ति देते हैं। ये जब आप खुद को देते हैं तब आप सचमुच देते हैं।
Kahlil Gibran खलील जिब्रान
Quote 5: You can’t live a perfect day without doing something for someone who will never be able to repay you.
In Hindi: बिना किसी ऐसे व्यक्ति की मदद किये जो कभी बदले में आपके लिए कुछ नहीं कर पायेगा आप एक परफेक्ट डे नहीं जी सकते।
John Wooden जॉन वुडेन
Quote 6: Unless someone like you cares a whole awful lot, nothing is going to get better. It’s not.
In Hindi: जब तक आपके जैसा कोई बहुत अधिक चिंता नहीं करता, कुछ भी बेहतर नहीं होने वाला। नहीं होने वाला।
Dr. Seuss डॉ. सियुस
Quote 7: It’s easy to make a buck. It’s a lot tougher to make a difference.
In Hindi: पैसा कमाना आसान है। कुछ फरक डालना कहीं अधिक कठिन है।
Tom Brokaw टॉम ब्रोकाव
Quote 8: Potential organ donors are slipping away, and with them, slip away the hopes of countless people and families.
In Hindi: संभावित अंगदाता दूर हो रहे हैं, और उनके साथ ही असंख्य लोगों और परिवारों की उम्मीद भी दूर हो रही है।
James Redford जेम्स रेडफोर्ड
Quote 9: I can think of nothing better than being able to give a healthy organ to improve the life of another person.
In Hindi: किसी इंसान की लाइफ इम्प्रूव करने के लिए मैं एक हेल्दी ऑर्गन देने की योग्यता होने से ज्यादा किसी और चीज के बारे में नहीं सोच सकता।
Alex Pocock अलेक्स पोकॉक
Quote 10: Don’t think of organ donations as giving up part of yourself to keep a total stranger alive. It’s really a total stranger giving up almost all of themselves to keep part of you alive.
In Hindi: अंगदान को ऐसे नहीं सोचें कि आप किसी अनजान को जिंदा रखने के लिए अपना एक हिस्सा दे रहे हैं। वास्तविकता में एक अनजान व्यक्ति आपके एक हिस्से को जिंदा रखने के लिए लगभग अपना सब कुछ दे रहा है।
Anonymous अनाम
Quote 11: We cannot live only for ourselves. A thousand fibers connect us with our fellow men.
In Hindi: हम सिर्फ अपने लिए नहीं जी सकते। एक हज़ार फाइबर हमें हमारे साथियों से जोड़े रहते हैं।
Herman Melville हरमन मेलविले
Quote 12: I am only one, but I am one. I cannot do everything, but I can do something. And I will not let what I cannot do interfere with what I can do.
In Hindi: मैं एक अकेला हूँ, लेकिन मैं एक हूँ। मैं सबकुछ नहीं कर सकता, लेकिन मैं कुछ कर सकता हूँ। और मैं जो नहीं कर सकता उसे जो मैं कर सकता हूँ में बाधा नहीं डालने दूंगा।
Edward Everett Hale एडवर्ड एवेरेट हेल
Quote 13: Life lives, life dies. Life laughs, life cries. Life gives up and life tries. But life looks different through everyone’s eyes.
In Hindi: ज़िन्दगी जीती है, ज़िन्दगी मरती है। ज़िन्दगी हंसती है, ज़िन्दगी रोती है। ज़िन्दगी हार मान लेती है और ज़िन्दगी प्रयास करती है। लेकिन हर किसी की नज़र से ज़िन्दगी अलग दिखती है।
Groucho Marx ग्रुशो मार्क्स
Quote 14: Service to others is the rent you pay for your room here on earth.
In Hindi: औरों की सेवा वो किराया है जो आप यहाँ पृथ्वी पर अपने कमरे के लिए देते हैं।
Mohammed Ali मोहम्मद अली
Quote 15: From the bitterness of disease man learns the sweetness of health.
In Hindi: रोग की कड़वाहट से आदमी स्वास्थ्य की मिठास सीखता है।
Catalan Proverb कैटलन कहावत
Quote 16: I’ve learned that you shouldn’t go through life with a catchers mitt on both hands. You need to be able to throw something back.
In Hindi: मैंने सीखा है कि लाइफ में दोनों हाथों में पकड़ने वाले दस्ताने पहन कर आगे नहीं बढ़ना चाहिए। आपको कुछ वापस फेंकने में सक्षम होना चाहिए।
Maya Angelou माया ऐन्जोलो
Quote 17: For me, donating one’s organs brings new meaning to the idea of life after death. I hope that it would also help reduce the feeling of loss for my family in that my death was helping to bring new hope to others.
In Hindi: मेरे लिए, अंगदान मृत्यु के बाद जीवन की अवधारणा को एक नया अर्थ देना है। मैं आशा करता हूँ कि ये मुझे खोने पर मेरे परिवार को होने वाले दुःख को कम करने में मदद करेगा क्योंकि मेरी मृत्यु औरों के जीवन में नयी आशा लेकर आएगी।
Jon Ward जॉन वार्ड
Quote 18: I would encourage everyone to update their driver licences which lists donor status, and make clear their wish to be a donor to their families. It’s an amazing thing that in the passing of one life other lives can be saved.
In Hindi: मैं हर किसी को एंकरेज करूँगा कि अपना ड्राइविंग लाइसेंस डोनर स्टेटस के साथ अपडेट करें, और अपने परिवार के सामने डोनर बनने की अपनी इच्छा को स्पष्ठ करें। ये एक अद्भुत बात है कि किसी के मरने पर और ज़िंदगियाँ बचायी जा सकती हैं।
Peter Jackson पीटर जैक्सन
Quote 19: I’m married and a mother of three and I try to get as much out of life as I can. When I die, donating my organs would be my way of giving something back. Hopefully it would allow other people to continue to enjoy life – just as I had.
In Hindi: मैं शादीशुदा हूँ और तीन बच्चों की माँ हूँ और मैं जीवन से जितना मिल सकता है उतना लेने की कोशिश करती हूँ। जब मैं मरूंगी तो अपने अंगदान करना कुछ वापस देने का मेरा तरीका होगा। शायद ये और लोगों को अपने जीवन का आनंद उठाने में मदद करेगा – जैसे मैंने उठाया।
Fiona Lester फिओना लेस्टर
Quote 20: You may not have saved a lot of money in your life, but if you have saved a lot of heartaches for other folks, you are a pretty rich man.
In Hindi: हो सकता है आपने अपने जीवन में बहुत सारे पैसे नहीं बचाए होंगे, लेकिन अगर आपने औरों के बहुत सारे दर्द बचाए होंगे तो आप एक बहुत अमीर आदमी हैं।
Seth Parker सेठ पार्कर
Quote 21: You can change your world by changing your words… Remember, death and life are in the power of the tongue.
In Hindi: आप आपने शब्द बदल कर अपनी दुनिया बदल सकते हैं… याद रखिये, मृत्यु और जीवन जुबान की शक्ति में हैं।
Joel Osteen जोएल ओस्टीन
Quote 22: In about the same degree as you are helpful, you will be happy.
In Hindi: लगभग जिस मात्रा में आप मददगार हैं, उसी मात्रा में आप खुश होंगे।
Karl Reiland कार्ल रेलैंड
Quote 23: Humanity gives, A Soul to the Universe, Wings to the Mind, Flight to the Imagination and Life to Everything!
In Hindi: मानवता देती है – ब्रहमांड को एक आत्मा, विचारों को पंख, कल्पना को उड़ान, और हर एक चीज को जीवन!
Sunny Gupta सनी गुप्ता
Quote 24: What good is burying or cremating my remains without first seeing whether my organs could be of use to someone else? It would be such a terrible waste if another life could have been saved or improved.
In Hindi: बिना ये देखे कि क्या मेरे अंग किसी और के काम आ सकते हैं, मेरे अवशेषों को जलाने या दफनाने का क्या फायदा? अगर कोई और ज़िन्दगी बचायी या सुधारी जा सकती थी तो ये कितनी भयानक बर्बादी होगी।
Fiona Mitchell फिओना मिशेल
Quote 25: If you want others to be happy, practice compassion. If you want to be happy, practice compassion.
In Hindi: यदि आप दूसरों को प्रसन्न देखना चाहते हैं तो करुणा का भाव रखें. यदि आप स्वयम प्रसन्न रहना चाहते हैं तो भी करुणा का भाव रखें.
Dalai Lama दलाई लामा
Quote 26: You can’t take them with you.
In Hindi: आप उन्हें अपने साथ नहीं ले जा सकते।
Nick Horne निक होम
Quote 27: By becoming an organ donor, one person can save the lives of up to eight people and improve the lives of dozens — mothers and daughters, fathers and sons, brothers and sisters — who are desperately in need of a transplant.
In Hindi: एक ऑर्गन डोनर बन के, एक व्यक्ति आठ लोगों तक की जान बचा सकता है और दर्जनों लोगों की लाइफ इम्प्रूव कर सकता है- माँ और बेटियां, पिता और पुत्र, भाई और बहन- जिन्हें ट्रांसप्लांट की सख्त ज़रूरत है।
Barack Obama बराक ओबामा
Quote 28: Blood is that fragile scarlet tree we carry within us.
In Hindi: खून वो नाजुक लाल रंग का पेड़ है जो हम अपने साथ लेकर चलते हैं।
Osbert Sitwell ऑस्बर्ट सिटवेल
Quote 29: The greatest wealth is health.
In Hindi: सबसे बड़ी दौलत सेहत है।
Virgil वर्जिल
Quote 30: How far that little candle throws his beams! So shines a good deed in a naughty world.
In Hindi: कितनी दूर वो छोटी सी मोमबत्ती अपना प्रकाश फेंकती है! उतना ही एक अच्छा काम इस दुष्ट दुनिया में चमकता है।
William Shakespeare विलियम शेक्सपीयर
Quote 31: The only gift is a portion of thyself.
In Hindi: एक मात्र उपहार तुम्हारा एक हिस्सा है।
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 32: Find a need and fill it.
In Hindi: एक ज़रूरत खोजो और उसे पूरा कर दो।
Ruth Stafford Peale रुथ स्टैफ़ोर्ड पील
Quote 33: Open your heart – open it wide; someone is standing outside.
In Hindi: अपना हृदय खोलो- अच्छे से खोलो; कोई बाहर खड़ा है।
Mary Engelbreit मैरी ऐन्ग्लब्रेट
Quote 34: Kindness is the language which the deaf can hear and the blind can see.
In Hindi: दयालुता वो भाषा है जिसे बहरे सुन सकते हैं और अंधे देख सकते हैं.
Mark Twain मार्क ट्वैन
Quote 35: The Blood You Donate Gives Someone Another Chance At Life. One Day That Someone May Be A Close Relative, A Friend, A Loved One—Or Even You.
In Hindi: आप जो खून देते हैं वो किसी और को ज़िन्दगी में एक और मौका देता है। एक दिन वो कोई आपका करीबी रिश्तेदार हो सकता है, एक दोस्त हो सकता है,कोई आपका प्यारा हो सकता है- या आप खुद हो सकते हैं।
Redcrossblood.org रेडक्रॉसब्लड.ओआरजी
Quote 36: Accidents And Medical Emergencies Don’T Take Holidays—We Need Blood Every Minute, Every Day Of The Year.”
In Hindi: दुर्घटनाएं और मेडिकल इमरजेंसी छुट्टियाँ नहीं लेतीं- हमें हर मिनट खून की ज़रूरत है, साल के हर एक दिन।
Anonymous अनाम
Quote 37: To The Young And Healthy It’s No Loss. To Sick It’s Hope Of Life. Donate Blood To Give Back Life.
In Hindi: जवां और सेहतमंदों के लिए ये कोई नुक्सान नहीं है। बीमारों के लिए ये जीने की उम्मीद है। जीवन वापस देने के लिए रक्दान करें।
Bethematch.org बीदमैच.ओआरजी
Quote 38: Do You Feel You Don’T Have Much To Offer? You Have The Most Precious Resource Of All: The Ability To Save A Life By Donating Blood! Help Share This Invaluable Gift With Someone In Need.
In Hindi: क्या आपको लगता है कि आपके पास देने के लिए कुछ ज्यादा नहीं है? आपके पास सबसे कीमती चीज है: रक्तदान करके किसी का जीवन बचाने की योग्यता! इस अमूल्य उपहार को किसी ज़रूरतमंद के साथ बांटने में मदद करें।
Anonymous अनाम
इन पोस्ट्स को भी ज़रूर पढ़ें:
- योग के 10 फायदे
- बालों का झड़ना रोकने के 10 आयुर्वेदिक व घरेलू उपाय
- दुनिया के सबसे प्रसिद्ध कोट्स
- 101 प्रेरणादायक कथन
- स्वस्थ्य सम्बन्धी लेखों की सूचि
- प्रेरणादायक विचारों का विशाल संग्रह
Did you like the collection of Blood & Organ Donation Quotes in Hindi? Please share your comments.
RUPESH SONI says
Very nice sir
Aman Sharma says
Very nice post, great work
Lakhvinder Singh says
Really very nice information
Blood Bank Today IS online blood bank in india
sumit sharma says
Nice sir
sumit sharma says
Nice stuff sir
Sunil Kumar vidyarthi says
These are the best feature statement.All these inspired the readers.I personally very grateful. If I would have a chance to evaluate it ,I would mark nearly 100.