Darawni Kahaniyan / डरावनी कहानियां
इन्सानों की भीड़ भरी दुनियाँ में बसती हैं कुछ ऐसी खौफनाक हक़ीक़तें, जिनका सामना होने पर ज़िंदगी के मायने बदल जाते हैं। अमूमन,जब तक इन्सान इन पारलौकिक शक्तियों से रूबरू नहीं होता तब तक वह इन्हे नहीं मानता! पर जिन लोगों को इस प्रकार के डरावने अनुभव से गुज़रना पड़ता है, उनकी ज़िंदगी खौफ से भर जाती है, आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही डरावनी और सच्ची कहानियों के बारे में।
- Related: भूत प्रेतों से जुड़ी तीन सच्ची कहानियां ( Real Ghost Stories in Hindi)
अनुरोध: कृपया इन कहानियों को मजाक में भी बच्चों और कमजोर दिल लोगों को ये कहानियां नहीं सुनाएं!
Darawni Kahani: आलमारी का भूत – अनंत राजनाथ को हुआ डरावना अनुभव
गोंडल शहर में किराये के मकान में स्थायी हुए अनंत पेशे से शिक्षक हैं। अनंत स्कूल में काफी लोकप्रिय टीचर हैं। स्कूल में पढ़ाने के बाद वह बच्चों को अपने घर पर ट्यूशन भी पढ़ाते हैं।
खैर! अब तो उनकी शादी हो चुकी है, पर जब वह कुंवारे थे तब उन्हे अपने किराये के घर में एक बेहद भयानक अनुभव हुआ था।
एक शाम जब वह अपनी आराम कुर्सी पर बैठ कर सुस्ता रहे थे। तभी अचानक उनकी आलमारी का दरवाज़ा अपने आप धड़ाम से खुल गया। इस आवाज़ से वह चौंक गए। उन्हे काफी डर महसूस हुआ चूँकि उस शाम वहाँ कोई हवा नहीं चल रही थी। और घर पर तो वह अकेले ही रहते थे।
वह उठ कर आलमारी का दरवाज़ा फिर से बंद कर कुर्सी की और जाने लगे। तभी उन्हे महसूस हुआ की किसी नें उनका नाम पुकारा और वह आवाज़ उस आलमारी के अंदर से आ रही थी। इस भयानक घटना से अनंत बुरी तरह डर गए। उन्हे वहीं खड़े खड़े पसीने आने लगे। और वह बुरी तरह काँपने लगे।
Related: नरमुंड वाली चुड़ैल
डरते डरते उन्होने पीछे मुड़ कर देखा तो आलमारी का दरवाज़ा धीरे-धीरे हिल रहा था, जैसे की अंदर से उसे कोई धक्का दे रहा हो।
खौफ के मारे काँपते हुए अनंत थोड़ी देर वह अजीब नज़ारा देखते रहे। तभी अचानक आलमारी से गाढ़ा काला धुंवा बहार आने लगा। यह सब पारलौकिक घटनायेँ देख कर अनंत की चीख निकल गयी।
अनंत दौड़ कर घर के बहार आ गए। और सारी बातें अपने पड़ोसियों को बताने लगे।
अनंत के पड़ोसी उनके साथ घर में दाखिल हुए, और उन सब नें वहाँ जो भी देखा उसे देख कर सब के होश उड़ गए।
कमरे की छत पूरी तरह से काली पड़ चुकी थी…आलमारी के दोनों दरवाज़े उखड़े हुए थे और सारा सामान नीचे ज़मीन पर बिखरा हुआ था।
लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही वहां रखी आलामारी धड़ाम से जमीन पर आ गिरी।
अनंत के साथ-साथ अब सभी लोग इस भुतहा अनुभव से घबरा गए…और बाहर की तरफ भागे….कुछ लोगों को भागते-भागते एक चीख सुनाई दी…
चले जाओ सब…
पर किसी ने पीछे मुड़ कर देखने की हिम्मत नहीं की।
इस खौफनाक अनुभव के कारण अनंत बुरी तरह बीमार पड़ गये और कुछ दिन के लिए अपने गाँव पर अपने माता-पिता के पास लौट गये।
जब वो गोंडल वापस लौटे तो कभी उस घर में वापस नहीं गए और किसी और मोहल्ले में रहने लगे।
क्या थी इस खौफनाक घटना की वजह:
मोहल्ले में रहने वाले बुजुर्गों से पता चला कि वो मकान अंग्रेजों के जमाने की बनी एक हवेली को तोड़कर बनाया गया था। कहते हैं कि उस हवेली का मालिक बहुत क्रूर इंसान था और एक बार उसने अपने नौकर को जला कर मार डाला था और उसकी अधजली लाश उस आलमारी में छिपा दी थी।
मकान मालिक ने कभी वो आलमारी प्रयोग नहीं की थी लेकिन अनंत राजनाथ के मांगने पर उन्होंने वो आलमारी उसे दे दी थी और शायद इसी कारण नौकर की आत्मा नाराज़ हो गयी और ये खौफनाक डरावनी घटना घट गयी।
Related: लड़की की भटकती आत्मा
Darawni Kahani:खौफनाक साया- धरा शर्मा को हुआ एक दिल दहला देने वाला अनुभव
आशपुरा विस्तार में रहने वाली धरा शर्मा की अभी नयी-नयी शादी हुई थी। शादी के २-४ दिन बाद ही पति दिलीप को ऑफिस के काम से एक हफ्ते के लिए दुबई जाना पड़ा। धरा अपने अनुभव के बारे में बताती हैं कि –
एक रात जब वह अपने कमरे में अकेली सोयी हुई थीं तभी अचानक उनका टीवी चलना शुरू हो गया, जिससे वह चौंक गयी। उन्होने तुरंत उठ कर टीवी बंद कर दिया। और फिर से सोने की कोशिश करने लगी।
थोड़ी देर बाद उन्हे महसूस हुआ कि उनकी बगल में बिस्तर पर कोई लेटा हुआ है। टीवी की अपने आप चलना और फिर किसी की मौजूदगी का एहसास होना घर में अकेली लेटी महिला को डरा देने के लिए काफी था। धरा जिस करवट लेटी थीं उसी करवट लेटी रहीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि करें तो क्या करें।
खुद को समझाने के लिए उन्होंने सोचा कि शायद ये उनका वहम होगा। लकिन थोड़ी देर बाद उन्हें फिर से वही अनुभव हुआ कि जैसे बिस्तर का गद्दा दब रहा हो, और बगल में लेट कर कोई करवट बदल रहा हो।
इस एहसास से धरा के तो रोंगटे खड़े हो गए। वह समझ नहीं पा रही थीं की यह सब हो क्या रहा है।
बहुत हिम्मत जुटा कर वो बिस्तर से उठीं और पीछे पलट कर देखा…. वहाँ कोई नहीं था लेकिन जब उनकी नज़र गद्दे पर पड़ी, तो धरा का दिल दहल गया। गद्दा नीचे की और दबा हुआ था। और ऐसा दिख रहा था जैसे उस पर कोई इंसान लेटा हुआ है। अब वह चिल्लाना चाहती थीं पर खौफ और डर के मारे उनके हलक से आवाज़ तक नहीं निकली।
दिल की धड़कन बहुत तेज़ हो चली थी…घबराहट में धरा ने तकिया उठा कर उस जगह पर फेंका जहां गद्दा दबा हुआ था।
ऐसा करते ही बिजली की तेज़ी से गद्दा ऊपर आ कर ठीक हो गया। और धरा को ऐसा भास हुआ कि वहाँ से कोई परछाई तेज़ी से उठ खड़ी हुई हों । इसके बाद करीब 30 मिनट तक कोई हलचल नहीं हुई तब धरा में थोड़ी-बहुत हिम्मत बंधी और उसने पास पड़े मोबाइल से बगल के कमरे में सो रही अपनी सासू माँ को फ़ोन किया।
उनकी सांस तुरत दौड़ कर धरा के कमरे में आ गयी। और पूछने लगी की क्या हुआ? अभी धरा कुछ बोले उसके पहले उसे फिर से ऐसा कुछ दिख गया जिसे देख कर उसके होश उड़ गए।
- Related: हाईवे की चुड़ैल
धरा नें देखा की उसकी सासू माँ के पीछे एक जवान औरत की धुंधली परछाई खड़ी थी उसकी आँखों की जगह काले गहरे गड्ढे थे। और उसका कद करीब-करीब कमरे की छत जितना ऊंचा था। यह भयानक नज़ारा देख कर धरा वहीं बेहोश हो गयी। और उसी रात उन्हे अस्पताल में दाखिल करना पड़ा।
डॉक्टर नें कहा कि डर के मारे उन्हे low blood pressure की शिकायत हो चुकी है। धरा के ससुराल वाले वह मकान छोड़ने को राज़ी नहीं हैं इस लिए धरा आज भी अपने मायके रहती हैं।
क्या था इस भुतहा घटना के पीछे का कारण:
धरा के पति दिलीप की पहले भी एक शादी हो चुकी थी। और उसके ऊपर दहेज़ की लालच में पहली पत्नी को ज़हर देकर मारने का मुक़दमा भी चल रहा था। बदनामी के कारण दिलीप अपनी माँ के साथ एक नए घर में आकर रहने लगा था जबकि उसके पिता अभी भी पुराने घर की देखभाल कर रहे थे। धरा के परिवार वालों को शादी से पहले ये बात पता नहीं चल पायी लेकिन इस भुतहा घटना के बाद जब धरा ने दिलीप को आपबीती सुनाई तो उसने पहली पत्नी का राज खोला। हालंकि उसका कहना था की पत्नी को उसने ज़हर नहीं दिया था, बल्कि उसने खुद ही ज़हर खाकर जान दी थी। अदालत में अभी भी ये मामला लटका हुआ है।
इन डरावनी कहानियों को भी दिन के समय पढ़ें /Horror Ghost Stories in Hindi / Darwni Kahaniyan
- पत्नी का भूत ( ये कहानी आपकी सोच बदल सकती है!)
- लड़की की भटकती आत्मा
- शारदा देवी का भूत ( Bhoot-Pret ki Kahani)
- भूत प्रेतों से जुड़ी तीन सच्ची कहानियां (True Ghost Stories in Hindi)
- चुड़ैल की कहानियां
- ये 5 बातें बताती हैं कि आपके आस-पास कहीं ना कहीं प्रेत-आत्मा है!
- भारत की 10 सबसे भुतहा जगहें ( List of Top 10 Haunted Places in Hindi)
आपको ये डरावनी कहानियां (Darawni Kahaniyan) कैसी लगीं?
क्या आप सचमुच भूतों में यकीन करते हैं? क्या आपने भी कभी कोई ऐसी डरावनी paranormal activity experience की है? यदि हाँ तो अपनी Hindi horror ghost story हमें [email protected] पर लिख भेजें.
Remo says
Best Horror Story. Excellent Story
Bikas says
Jyada drawn I nhi h BT Josie sath hua he db u ski halt kharb huyi hogi
a says
itna bhi daravna mat banao
Nitin Singh says
बहुत ही बढिया कहानी लगी
Nice says
Nice horror story
Thanks for share
Gaurav Kumar says
Same here
riya says
itna bhi mat darao