How To Get Pregnant Without Sex In Hindi? 3 Ways
बिना संभोग या सेक्स किये कैसे हों गर्भवती? ३ तरीके
बहुत से लोग मानते हैं कि बिना sex किये कोई औरत pregnant नहीं हो सकती। यानि गर्भ धारण करना है तो पुरुष के penis को महिला के vagina में अन्दर जाकर sperm drop करना ही होगा! लेकिन ऐसा करना mandatory नहीं है और आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिससे कोई female बिना sex या सम्भोग किये भी प्रेग्नेंट हो सकती है!
लेकिन इससे पहले आपके मन में सवाल आ सकता है कि भला कोई बिना सेक्स के बच्चा क्यों चाहेगा?
इसके कई कारण हो सकते हैं:
- कई महिलाओं को intercourse के दौरान असहनीय पीड़ा होती है जिस वजह से वो सेक्स करने में असमर्थ हो जाती हैं या नहीं करना चाहती हैं।
- Vaginismus और Vulvodynia जैसी कंडीशन संभोग को बहुत मुश्किल बना देती हैं और सेक्स करना संभव नहीं हो पाता।
- या किसी वजह से male partner वैजिनल सेक्स में रूचि ना ले या असमर्थ हो, तो भी बिना सेक्स के बच्चा पैदा करने की चाहत हो सकती है।
यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको फ़ौरन किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। अमूमन sex एक pleasure activity है और इसमें तकलीफ होना ठीक नहीं है। ये आपकी fertility को भी प्रभावित कर सकता है।
तो चलिए अब जानते हैं तीन तरीके / 3 Ways जो हमारे इस प्रश्न का उत्तर देंगे:
How To Get Pregnant Without Sex In Hindi
बिना संभोग या सेक्स के कैसे गर्भवती हों?
पहला तरीका: Splash Pregnancy / स्प्लैश प्रेगनेंसी
इसमें पुरुष अपना लिंग(penis) महिला की योनि (vagina) में डालने की बजाय बस एकदम करीब ले जाकर अपना स्पर्म उसमे गिरा देता है।
Splash का शाब्दिक अर्थ छिड़काव करने से है और इस तरह से गर्भ धारण करने की प्रक्रिया को splash pregnancy कहते हैं।
किसी भी तरह से यदि पुरुष का वीर्य महिला की योनि में जाता है तो गर्भवती होने के chances बनते हैं। यदि आप इस तरीक को अपनाने का सोच रहे हैं तो इन बातों का ध्यान दें:
- Ovulation समय के आस-पास ऐसा करें। ओवुलेशन का समय पता करने में ये लेख आपकी मदद कर सकता है।
- स्पर्म गिरने के बाद महिला को कुछ देर तक लेटे रहना चाहिए।
- यदि आप किसी lubricant का इस्तेमाल करते हैं तो पहले ensure हो लें कि वो fertility friendly है।
- महिला को प्रयास करना चाहिए कि वो वीर्य गिरने से कुछ पहले या कुछ बाद orgasm (sex का क्लाइमेक्स) achieve करे।
- Related: Pregnancy के दौरान क्या ना करें
दूसरा तरीका: Intrauterine insemination (IUI) and in vitro fertilization (IVF) / इंट्रायुटराइन इनसेमिनेशन या इन विट्रो फर्टिलाइजेशन
यदि आप बिना सेक्स के बच्चा चाहते हैं तो आप इन कृत्रिम तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इनके लिए आपको हॉस्पिटल के चक्कर लगाने होंगे और पैसे भी काफी लगेंगे। Basically, इन तरीकों में Doctors पुरुष के सीमेन ( वीर्य या स्पर्म) को artificial तरीके से महिला के vaginal canal, cervix, या uterus डाला जाता है।
Fertility related issues झेल रहे निःसंतान जोड़ों के लिए ये तरीके किसी वरदान से कम नहीं हैं। लेकिन इन तरीकों को अपनाने से पहले आप नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंट होने के सारे तरीके अपना लें तभी इनकी मदद लें।
Note: IVF को ही Test Tube Baby के नाम से भी जाना जाता है।
*In-vitro का मतलब होता है “in glass” यानि इस विधि में किसी बीकर, टेस्ट ट्यूब या ग्लास का इस्तेमाल होता है।
तीसरा तरीका: At-Home Insemination – “The Turkey Baster” Method / ऐट-होम इनसेमिनेशन या “द टर्की बास्टर मेथड”
Warning: ये तरीका ख़तरनाक हो सकता है, अतः इसे अपनाने वालों को extra cautious होना चाहिए!
जब और तरीकों से बात नहीं बनती तो बहुत से couples इस method को अपनाते हैं।
इसमें आपको ज़रुरत पड़ती है:
- एक जीवाणुरहित सूखे कप की जिसमे सीमेन या वीर्य इकठ्ठा किया जाता है।
- और एक सिरिंज की जिसके आगे सुई ना लगी हो। यह भी sterile यानि जीवनुराहित होना चाहिए।
इस तरीके में मेल पार्टनर का स्पर्म एक कप में कलेक्ट कर लिया जाता है और फिर खींच कर सिरिंज में भर लिया जाता है। इसके बाद स्पर्म को सीरिंज के माध्यम से फीमेल पार्टनर के vagina में इंजेक्ट किया जाता है। इस दौरान महिला को बिस्तर पे लेटी हुई अवस्था में होना चाहिए और स्पर्म डालने के कुछ देर बाद तक लेटे रहना चाहिए।
क्या-क्या सावधानियां बरतें:
- At-home insemination try करने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर सलाह कर लें। वो आपको इसे सुरक्षित तरीके से करने की विधि बता सकते हैं।
- कभी भी स्पर्म को डायरेक्टली यूट्रस या सेर्विक्स में डालने की कोशिश ना करें। ऐसा करना बहुत घातक हो सकता है।
- याद रखें घर पे किया जाने वाला इनसेमिनेशन सिर्फ वैजीनल हो सकता है, यानि आप कभी भी स्पर्म को योनि से भी और अन्दर डालने का प्रयास ना करें।
- सीमेन इंजेक्ट करते वक़्त सिरिंज में बिलकुल भी हवा नहीं होनी चाहिए।
- भले इस तरीके में महिला-पुरुष यौन सम्बन्ध नहीं स्थापित करते लेकिन फिर भी यौन रोग (STD – sexually transmitted disease) का खतरा बना रहता है।
- इस तरीके में प्रयोग होने वाली हर चीज एकदम नयी, जीवणुराहित और बिलकुल सूखी हुई होनी चाहिए।
- यदि आप किसी लुब्रिकेंट का प्रयोग करना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि वो fertility friendly lubricant हो। इसम डाक्टरी सलाह ली जा सकती है।
- बाजार में तथा on-line stores में भी कुछ at-home insemination kits बिकते हैं पर चुनी ये एक risky process है इसलिए यदि कोई किट खरीदें तो उसे डॉक्टर से ज़रूर दिखा लें, कई बार गलत चीजें भी बेचीं जाती हैं।
- यदि आप किसी स्पर्म डोनर से स्पर्म लेकर ये काम करना चाहती हैं तो आपको इसकी legalities पता होनी चाहियें। बाद में sperm donor बच्चे पर अपना अधिकार जता सकता है।
Friends, I hope यहाँ दी गयी जानकारी आपके काम आएगी और ईश्वर की दया से आपभी मातृत्व व पितृत्व का आनंद उठा पायेंगे!
Thanks
Health Related Posts in Hindi:
- कैसे जानूँ कि मैं गर्भवती हूँ या नहीं ?
- कैसे करें कंडोम का प्रयोग? How To Use Condom in Hindi
- क्या pregnancy के दौरान Sex करना सुरक्षित है ?
- बालों का झड़ना रोकने के 10 आयुर्वेदिक व घरेलू उपाय
- डेंगू व चिकनगुनिया के बारे में पूरी जानकारी
- वजन कम करना है तो खाएं ये 11 चीजें
- दांतों की सड़न – कारण, लक्षण, बचाव व उपचार
- 10 गलतियाँ जो सभी गर्भवती महिलाएं करती हैं!
- लिस्टीरियोसिस बीमारी | गर्भवती महिलाएं रहें सावधान!
Note: इस लेख, “How To Get Pregnant Without Sex In Hindi?” में दी गयी किसी भी तरह की जानकारी पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेना ना भूलें।
Renu solanki says
Iui k baad sex kya compulsory hota hai kya agar sex skip ho jata hai kisi reason se to kya conceive ho sakta hai kya please help me….with your answer