नेल्सन मंडेला अभूतपूर्व और महान इंसान थे। मंडेला को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था। उन्हें ये सम्मान शांति स्थापना, रंगभेद उन्मूलन, मानवाधिकारो की रक्षा और लैंगिक समानता की स्थापना के लिये दिये गए थे। वो ऐसे इंसान थे जिनका जन्मदिन नेल्सन मंडेला इंटरनेशनल डे के रूप में उनके जीवनकाल में ही मनाया जाने लगा था। ये भी पढ़ें: नेल्सन मंडेला की जीवनी, अनमोल विचार)
आज भले ही नेल्सन मंडेला जीवित नही है लेकिन उनके त्याग और संघर्ष की महागाथा से लोग हमेशा प्रेरणा लेते रहे है। नेल्सन मंडेला ने एक ऐसे लोकतांत्रिक और स्वतंत्र समाज की कल्पना की थी जहाँ सभी लोग शांति से मिलजुल कर रहे और सभी को समान अवसर मिले।
Friends, आज AchhiKhabar.Com(AKC) पर मैं आपके साथ महान नेता Nelson Mandela की एक प्रेरणादायक Speech Hindi में share कर रहा हूँ। ये भाषण उन्होंने 300 साल के वाइट रुल के बाद साउथ अफ्रीका का पहला अश्वेत राष्ट्रपति बनने के अवसर पर केप टाउन में 10 मई, 1994 को दिया था।
Nelson Mandela Speech in Hindi
नेल्सन मंडेला का प्रेरणादायक भाषण
माननीय महोदय, माननीय उच्च पदाधिकारी, उत्कृष्ट मेहमान, मेरे साथी और दोस्तों,
आज हम सभी यहाँ इकठ्ठा हुए है और दुनिया के सभी देशो में ख़ुशी का माहौल है और सभी हमारी इस नयी आज़ादी का स्वागत कर रहे हैं।
एक असीमित मानवी तबाही का अनुभव लंबे समय तक करने के बाद अब हमे एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जिसपर पूरी मानवजाति को गर्व हो। दक्षिण अफ़्रीकी के रूप में हमारा दैनिक काम यही है कि हम वास्तविक दक्षिण अफ्रीकन संस्कृति को लोगो के सामने उजागर करें ताकि मानवजाति को न्याय, शक्ति और महानता पर भरोसा हो और वे अपनी आशाओ को भी जीवन में पूरा कर सकें।
इन सबके लिए हम खुद के और दुनिया के लोगों के आभारी हैं जो आज अच्छी खासी तादाद में आज यहाँ मौजूद हैं।
मेरे हमवतनों के लिये, मुझे यह कहने में कोई परेशानी नही हो रही की हम में से हर एक व्यक्ति इस खूबसूरत देश की मिट्टी से जुड़ा हुआ है जो Pretoria के Jacaranda Trees की तरह प्रसिद्ध है और Bushveld के Mimosa Trees की तरह विशाल है।
जब कभी भी कोई एक धरती की मिट्टी को छुएगा, तब-तब हमें आंतरिक शुद्धि का एहसास होगा। हमारा राष्ट्रीय स्वभाव उसी तरह से बदलेगा जिस तरह से मौसम बदलते हैं।
जब घास हरी हो जायेंगी और फूल खिलने लगेंगे तब हम भी ख़ुशी और उत्साह से जीने लगेंगे। उस आध्यात्मिक और शारीरिक एकता को हम सभी एक-दूसरे के साथ बाटेंगे, देश के कठिन समय में हम सब एकता के साथ आगे बढ़ेंगे और एकता की ताकत से ही जीत हासिल करेंगे। हमारा यही विचार दुनिया के लोगो में फ़ैल रहे जातिवाद और जातीय उत्पीड़न को दूर करेगा।
हम दक्षिण अफ़्रीकी लोग ये महसूस करते हैं की मानवता ने ही हमें आज एक छत के नीचे लाकर खड़ा किया है, अब हम और ज्यादा समय तक अपराधी बनकर नही रह सकते, आज हमारी खुद की मिट्टी में ही दुनिया हमारे देश को कम महत्त्व देती है।
हम हमारे सभी सम्माननीय विदेशी अंतर्राष्ट्रीय मेहमानो का धन्यवाद करते है, अंततः लंबे समय के बाद यही हमारी सच्ची जीत है, शांति के लिये और मानवता के निर्माण के लिये। हमें पूरा भरोसा है कि आप हमारे साथ शांति निर्माण, समृद्धि, जातिवाद को हटाने और लोकतंत्र की चुनौती में खड़े रहेंगे।
हम इस मुकाम पर पहुँचने के लिए अपने लगों के जनसमूहों और लोकतान्त्रिक,धार्मिक, महिला, युवा, व्यापार, परम्परागत व अन्य नेताओं की सराहना करते हैं। और विशेष रूप से सेकेण्ड डिप्टी प्रेसिडेंट सम्माननीय एफ. डब्लू. डे क्लर्क की भी सराहना करते हैं।
मै अपनी सुरक्षा फ़ोर्स की भी सराहना करना चाहता हूँ, जिन्होंने लोकतांत्रिक चुनाव में मेरी और देश के लोगों की सुरक्षा की।
चोट के ठंडा होने का समय अब आ गया है। गहरे मतभेद का समय भी अब नजदीक आ गया है, जो हमें अलग करता है। अब खुद को विकसित करने का समय भी आ गया है। लाखो लोगों के दिलो में संघर्ष करने के बाद सफलता की आशा है। हम अनुबंध में प्रवेश कर चुके हैं जहाँ हमें दक्षिण अफ्रीका में कालो और गोरो दोनों ही समुदाय की मिश्रित सोसाइटी का निर्माण करना है, हमें दूर तक जाना है, दिल में डर लिये बगैर आगे बढ़ना है, मानवीय अधिकारों को हासिल करना है – और देश में शांति का इन्द्रधनुष बनाकर दुनिया में हमारी पहचान बनानी है।
हमारे देश के नवनिर्माण के संकल्प के रूप में राष्ट्रीय एकता की नयी अंतरिम सरकार, जरूरतों को मायने रखती है। सरकार बहुत प्रकार के लोगो से क्षमा याचना भी कर रही है और साथ ही कारावास में कैद लोगो के साथ भी संवाद कर रही है।
हम आज के इस दिन को देश के महान लोगों को समर्पित करना चाहते है जिन्होंने देश को आज़ाद बनाने के लिये अपने प्राणों की आहुति दी है। आज उनके सपने वास्तविकता में बदल चुके है। और आज़ादी ही उनके लिये सबसे बड़ा पुरस्कार होगा। तुम्हारे द्वारा दिये गए सम्मान और आदर से हम दोनों नम्र और बुलंद है, दक्षिण अफ्रीका के लोगो ने एक लोकतांत्रिक, जातिवाद न मानने वाले और देश को अंधकार से उजाले की तरफ ले जाने वाले प्रेसिडेंट का चुनाव किया है।
हमें इस बात को समझना चाहिये की आज़ादी पाने का कोई भी सरल रास्ता नही है। हम सभी जानते हैं कि हम में से कोई भी इंसान अकेला काम करके सफलता हासिल नही कर सकता। इसीलिए हमें देश की भलाई के लिये, देश के निर्माण के लिये और नये देश को जन्म देने के लिये एक साथ काम करना चाहिये।
आइये सभी के लिये न्याय विकसित करें।
सभी के लिये शांति का निर्माण करे।
सभी को काम, रोटी, पानी और नमक प्रदान करे।
सभी के शरीर, दिमाग और आत्मा को आंतरिक रूप से आज़ाद करे और उन्हें बताये की वे अब सबकुछ कर सकते है। अब इस खूबसूरत धरती को कभी किसी की गुलामी में नही रहना पड़ेगा। हम कभी भी इस धरती के लोगो को गुलामी की जंजीरों का एहसास तक नही होने देंगे।
आइये एक आज़ाद साम्राज्य का निर्माण करें।
इतनी महान मानवीय उपलब्धियों पर कभी सूर्य अस्त ना हो!
गॉड ब्लेस अफ्रीका!
Read English Version of the same speech here.
इन पोस्ट्स को भी ज़रुर पढ़ें:
- नेल्सन मंडेला का प्रेरणादायी जीवन
- नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार
- स्वामी विवेकानंद का प्रसिद्ध शिकागो भाषण
- मार्टिन लूथर किंग-I have a dream Speech In Hindi
- जवाहरलाल नेहरु Tryst With Destiny Speech
- एप्पल कंपनी फाउंडर स्टीव जॉब्स की लाइफ चेंजिंग स्पीच
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Very Inspirational Post, I always like this. Thanks Gopal Sir.
Ese maha purusho se hame seekh leni chahiye.
Thanks For Sharing Such A Wonderful Speech Of Nelson Mandela, He Is A Great Man.
It’s quite interesting post 🙂 thanks for this awesome information.
Wow Wonderful Speech. Nelson Mandela ek inspirational Bharat Ratna the.
Thanku Gopal Ji For Sharing This Article.
वैसे तो नेल्सन मंडेला को शांति का प्रतीक माना जाता हैं, वो सिर्फ आफ़्रिका के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिये प्रेरणास्थान हैं, उनके speech से हर कोई motivate होता हैं. ऐसे महान इंसान को सलाम.
Tnk you Gyani Pandit Ish article ho hamare Sth Share karne ke liya,Ummid hai aap aagey bhi Ish Blog ke liye Article Likhte rahoge
bahut badhiya post.
Bahut hi umda jankari pesh ki hai aapne. Is behatrin post ke liye aapka bahut bahut dhnybad.
Best Inspirational story