Jayalalithaa Quotes in Hindi
जयललिता के अनमोल विचार
आजादी के बाद कुछ ही ऐसे नेता हुए हैं जिन्होंने सचमुच जनता के दिलों पर राज किया है और जयललिता ऐसी ही एक महान नेता थीं। उन्होंने आखिरी सांस तक तमिलनाडु की सेवा करने का निश्चय लिया था और मुख्य मंत्री के पद पर रहते हुए ही 5 दिसंबर 2016 को उनकी मृत्यु हो गयी। आइये आज हम उनके विचारों को जानते हैं:
Note: पहले वह अपने नाम की spelling Jayalalitha लिखती थीं पर numerology के अनुसार उन्होंने बाद में इसमें एक “a” और जोड़ दिया और Jayalalithaa लिखने लगीं। South में इसका उच्चारण “जयललिथा” किया जाता है।
Name | Jayalalithaa Jayaram / जयललिता जयराम |
Born | 24 February 1948 Mandya, Mysore State (now Karnataka), India |
Died | 5 December 2016 (aged 68) Chennai, Tamil Nadu, India |
Occupation | Actor, Politician |
Nationality | Indian |
Achievement | तमिल सिनेमा की सफलतम हीरोइनों में से एक, जिन्होंने एक दशक से से ज्यादा दर्शकों के दिलों पर राज किया और कुल 140 फिल्में कीं जिसमे अधिकतर हिट और सुपरहिट रहीं।
तमिलनाडु की सबसे बड़े कद की नेता जो 5 बार मुख्यमंत्री बनीं और गरीबों के हितों में इतने काम किये कि लाखों लोग उन्हें भगवान् के रूप में पूजने लगे। Read more on Wikipedia |
जयललिता के प्रेरक कथन
Quote 1: I don’t have any other interest in life other than working for the people of Tamil Nadu. My life is dedicated to the people of Tamil Nadu and work for their betterment till my last breadth.
In Hindi: तमिलनाडु के लोगों के लिए काम करने के आलावा मेरी जीवन में और कोई रूचि नहीं है. आखिरी सांस तक मेरा जीवन तमिलनाडु के लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहेगा।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 2: I am by the people and for the people.
In Hindi: मैं लोगों द्वारा लोगों के लिए हूँ।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 3: I did not have any mega political alliance. I had faith in god and people of Tamil Nadu
In Hindi: मेरे पास कोई बहुत बड़ा राजनीतिक गठजोड़ नहीं था। मुझे भगवान् में और तमिलनाडु की जनता में यकीन था।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 4: Anything can happen anytime.
In Hindi: कुछ भी कभी भी हो सकता है।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 5: Even the water we drink is taxed. The only item — if I may so refer to it — that is left untaxed is the air we breathe, and even that air is not free — I mean, it is not free from pollution.
In Hindi: यहाँ तक कि हम जो पानी पीते हैं उसपर भी टैक्स लगता है। केवल एक चीज है – अगर मैं उसका उल्लेख कर सकूँ तो- जिस पर अभी तक टैक्स नहीं लगा है, वो हवा जिसमे हम सांस लेते हैं, और यहाँ तक की वो भी फ्री नहीं है—मेरा मतलब वो प्रदुषण से मुक्त नहीं है।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 6: If no industries have been developed in so many districts of the northern States, that is entirely due to the gross inefficiency and glaring acts of omission of the governments of those States.
In Hindi: अगर उत्तरीय राज्यों के इतने सारे शहरों में किसी भी उद्योग का विकास नहीं हुआ है तो ये पूरी तरह से उन राज्यों की सरकारों की घोर अक्षमता और चूकों की वजह से है।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 7: Tamil is also a very ancient language. In fact Tamil is not only the oldest language but the oldest living ancient classical language in the world today.
In Hindi: तमिल भी एक बहुत प्राचीन भाषा है। वास्तव में तमिल सिर्फ सबसे पुरानी ही नहीं बल्कि आज ये दुनिया में सबसे पुरानी जीवित प्राचीन शाश्त्रीय भाषा है।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 8: In the cinema industry there are no guarantees or safeguards for anything.
In Hindi: सिनेमा उद्योग में किसी भी चीज के लिए किसी तरह की गारंटी या सुरक्षा नहीं है।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 9: If the evil of black money is to be rooted out, one of the important steps towards the achievement of this goal is to enact the necessary legislation whereby the entire election expenses will be borne by the Government through the Election Commission.
In Hindi: अगर काले धन की बुराई को जड़ से ख़त्म करना है, तो इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक ज़रूरी कदम है कि ऐसा क़ानून पास हो जिसके तहत चुनाव में होने वाला सारा खर्च निर्वाचन आयोग के माध्यम से सरकार द्वारा उठाया जाए।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 10: When something has suffered damage, and has a history, it becomes more beautiful.
In Hindi: जब किसी चीज को नुक्सान उठाना पड़ता है, और उसका कोई इतिहास होता है, तो वो और खूबसूरत बन जाती है।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 11: Tamil Nadu is the only State in the country, which provides rice free of cost to the people under the Public Distribution System.
In Hindi: तमिलनाडु देश का एक मात्र राज्य है, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लोगों को नि: शुल्क चावल प्रदान करता है।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 12: There have been several cases of cinema stars who faded out after just one or two years of success. It should be borne in mind that the income such a person manages to earn within the short span of those two years, has to last him or her for the rest of his or her lifetime.
In Hindi: सिनेमा स्टार्स के ऐसे कई मामले हो चुके हैं जहाँ वे बस एक या दो साल की सफलता के बाद गायब हो गए हैं। ये बात दिमाग में रखनी चाहिए कि दो साल की इस छोटी अवधि में कोई इंसान जो कमाई करता है, उसी से उसको उसकी बाकी की ज़िन्दगी चलानी होती है।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 13: Maruthur Gopalan Ramachandran (MGR) was mother, father, friend, philosopher, guide, everything to me. After mother died, he (MGR) took over my life.
In Hindi: MGR मेरे लिए मदर, फादर, फ्रेंड, फिलौस्फर, गाइड, सबकुछ थे। माँ के मरने के बाद, उन्होंने (MGR) ने मेरा जीवन संभाला।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 14: I think both are equally bad ( film and politics). But in films, a woman is an essential commodity. Whether you like it or not, you need the glamour that women can provide in films. You can’t do without them. In politics, you can do without them. They try very hard to do without them. But where people like me are concerned, it’s not so easy to just wish me away.
In Hindi: मेरा मानना है दोनों एक बराबर खराब हैं (फिल्म और राजनीति)। लेकिन फिल्मों में, औरत एक आवश्यक वस्तु है। चाहे आप पसंद करें या नहीं, आपको उस ग्लैमर की ज़रुरत होती है जो फिल्मो में औरतें ला सकती हैं। आप उनके बिना काम नहीं चला सकते। राजनीति में, आप उनके बिना भी काम चला सकते हैं। और वे बहुत कोशिश करते हैं कि उनके बिना ही काम चल जाए। लेकिन जहाँ मेरे जैसे लोगों का सम्बन्ध है, मुझे हटाना इतना आसान नहीं है।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 15: Politics has for long been a male bastion. Mrs. Indira Gandhi changed all that, but still you must remember that Mrs. Indira Gandhi had all the inbuilt advantages….I don’t have a background like other women political leaders of Asia…I am a self-made woman…Nothing was handed to me on a golden platter.
In Hindi: राजनीति लम्बे समय तक पुरुषों का गढ़ रहा है। श्रीमती इंदिरा गाँधी ने ये सब कुछ बदला, लेकिन फिर भी आपको ये ज़रूर याद रखना चाहिए कि श्रीमती इंदिरा गाँधी के लिए अनुकूल परिस्थतियाँ थीं….एशिया की बाकी महिला राजनेताओं की तरह मेरा कोई पोलिटिकल बैकग्राउंड नहीं रहा है…मैं एक स्लेफ़-मेड वुमन हूँ…मुझे कुछ भी सोने की थाली में नहीं परोसा गया।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 16: Hypocrisy is not my forte at all. That way I must say I’m a bit unconventional for a politician. The rule of the game seems to require considerable play-acting. I have acted in films before the cameras but I’m incapable of acting in real life.
In Hindi: पाखण्ड बिल्कुल भी मेरी ताकत नही है। इसीलिए, मैं कहना चाहूंगी कि एक राजनीतिज्ञ के रूप में मैं कुछ अपरंपरागत हूँ। इस खेल के नियम अभिनय करने की क्षमता मांगते हैं। मैंने पहले कैमरों के सामने फिल्मों में एक्टिंग की है लेकिन मैं असल ज़िन्दगी में एक्टिंग करने में असक्षम हूँ।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 17: The days I spent at school were the happiest, most normal days of my life…Today I am a very different person.
In Hindi: मैंने स्कूल में जो दिन बिताये वो मेरे सबसे ख़ुशहाल दिन थे, मेरी लाइफ के सबसे नार्मल डेज….आज मैं बिलकुल अलग व्यक्ति हूँ।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 18: I have not forgotten any person who has contributed to my success in films.
In Hindi: मैं ऐसे किसी भी इंसान को नहीं भूली हूँ जिसने मुझे फिल्मों में सफलता पाने में मदद की हो।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 19: I’d like to stress on one thing: if you constantly keep looking back and harping on what goes on in the past, you cannot go on, can’t do politics.
In Hindi: मैं एक बात पर जोर देना चाहूंगी: अगर आप लगातार पीछे देखते रहेंगे और जो हो चुका है उसी का राग अलापते रहेंगे, तब आप आगे नहीं बढ़ पायेंगे, राजनीति नहीं कर पायेंगे।
Jayalalithaa जयललिता
Quote 20: I ensured, people behave well around me and I became closer only to those who had good character and were good at heart.
In Hindi: मैं सुनिश्चित करती थी कि मेरे आस-पास मौजूद लोग मेरे साथ अच्छा व्यवहार करें और मैं केवल उन्ही के करीब जाती थी जिनका चरित्र अच्छा था और जो दिल से अच्छे थे।
Jayalalithaa जयललिता
इन प्रभावशाली राजनेताओं के अनमोल विचारों को भी जरूर पढ़ें:
- ऐ पी जे अब्दुल कलाम के प्रेरक विचारों का संग्रह
- आपर प्रेरणा देते अब्राहम लिंकन के अनमोल विचार
- नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार
- नरेन्द्र मोदी के 68 प्रेरक कथन
- अटल बिहारी वाजपेयी के अनमोल विचार
Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Translation of Jayalalithaa Quotes and Thoughts in Hindi
निवेदन: कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि Jayalalithaa Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.
Note: The collection of quotes here may be used to update your WhatsApp Status in Hindi.
Rajesh Sharma says
Mr. Gopal Mujhe aap se ye umid nhi thi ki jisne khoob ghotale kiye, bharstachaar failaya uske liye aap aisa kuchh likhoge.
Main aapka Daily Reader hu par aapke galat chhavi ke neta ke bare main post lilhkar niras kar diya.
Gopal Mishra says
Rajesh ji, main Chennai me 2 saal raha hun…aur maine wahan Amma kii cahlayi schemes kii wajah se gareeb logon kii zindagi me badlaav dekha hai….sasata aura achha Khana, davaiyan, shiskha…. yahi wajah hai ki Amma ki mrityu kii wajh se saikdon aur log sadme se mar gaye…waise bhi kisi ke marne ke baad jahan tak ho sake uske achhe kaamon ko yaad karna chahiye.
Aap niraash hue iske liye ksham kijiyega.
vinayak dhyade says
Very nice post i’m inspired..