Dear friends,
आज साल का आखिरी दिन है और आज मैं इस मौके पर आप सभी को बीते हुए वर्ष के लिए धन्यवाद देता हूँ और आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।
बीते हुए साल के लिए मैं सबसे पहलेअपने माता-पिता और ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ, मैं अपनी wife, अपने बेटे, और अपनी फॅमिली के हर एक व्यक्ति को धन्यवाद देता हूँ। मेरा थैंक्स मेरे सभी दोस्तों को जिनके बिना कोई भी साल अच्छा नहीं हो सकता।
और मेरा BIG THANKS AchhiKhabar.Com(AKC) के सभी पाठकों को जिन्होंने AKC को न सिर्फ पढ़ा बल्कि इसके बारे में बहुत से और लोगों को भी बताया.
मैं विशेष रूप से उन लोगों का धन्यवाद करना चाहूँगा जिन्होंने अपने लेख AKC पर पब्लिश किये– Anita Ma’am, Dr. Manoj, Babita Ji, Kiran और बाकी सभी contributors को ह्रदय से धन्यवाद व आभार।
And special thanks to Kuldeep ji, जिनके वजह से मुझे टेक्निकल चीजों की चिंता नहीं रहती और साथ ही उनकी unconventional thinking से मुझे नए तरह से सोचने में मदद मिलती है।
दोस्तों, पिछले साल AKC पर लगभग 3 करोड़ page views हुए थे,
इस साल लगभग साढ़े तीन करोड़ page views हुए हैं । Thanks a lot!
आज AKC से मिलती जुलती सैकड़ों साइटें हो गयी हैं… competition बहुत बढ़ गया है ऐसे में 15% की ये growth impressive है। 🙂 और इसके लिए मैं आप सभी Loyal readers का आभारी हूँ।
इस साल मैंने AKC से जुड़े दो मेजर काम किये:
पहला, मैंने AKC से जुड़े अपने Youtube Channel को revive करना शुरू किया। मैंने ये चैनल जून 2013 में बनाया था और 15 Oct 2016 तक मैंने इसपर सिर्फ 9 vidoes डाले थे….मतलब ३ साल और ३ महीने में सिर्फ 9 videos, यानि हर 130 दिन पर 1 विडियो. Wow 🙂
लेकिन October 2016 से मैंने इसपर काम करना शुरू किया और पिछले ढाई महीने में मैंने 16 नए videos upload किये, यानि हर 5 दिन में एक विडियो। असली वाला WOW 🙂
और ऐसा कर पाने के लिए मेरे मित्र Mukesh Pachauri जी और लवकुश का ह्रदय से आभार।
Friends, I request you to Subscribe to my channel, अगर AKC पसंद है तो चैनल भी ज़रूर पसंद आएगा.
दूसरा, मैंने ईमेल subscription के लिए एक पेड सर्विस use करना शुरू किया। आप में से बुत से लोगों ने ये ज़रूर नोटिस किया होगा। हालांकि, मैंने अभी भी Feedburner use करना बंद नही किया है, और उसके द्वारा भी subscribers को मेल्स मिल रही हैं। ऐसा इसलिए कि अगर नयी सर्विस में कोई दिक्कत आती है तो कम से कम पुरानी वाली से काम चलता रहेगा…जुगाड़ you know 🙂
Please take my email subscription, if not already taken.
कमाई
बहुत से लोग bloggers की कमाई जानना चाहते हैं, मैं इस बारे में बताने में comfortable नहीं हूँ लेकिन मैं समय-समय पर इस बारे में हिंट्स देता रहता हूँ। कमाई के मामले में ये साल मिला-जुला रहा, शुरू में जहाँ अच्छी कमाई हुई वहीँ बाद में गूगल ऐडसेंस की cpc कम हो जाने से इनकम कम हुई, हालांकि, direct ads और कुछ और ऐड नेटवर्क्स ने बहुत हद तक कमी पूरी की पर adsense की बात ही कुछ और है।
इस दिशा में मुझे YouTube promising लग रहा है। वहां बस एक बार काम करना है और life time आपका विडियो आपको कुछ कमा कर देता रहेगा। क्योंकि वहां ना आपको domain name renew करना पड़ता है और न होस्टिंग के charges देने पड़ते हैं और सबसे बड़ी बात आपको कोई साईट manage नहीं करनी पड़ती, जो कि अपने आप में एक बड़ा काम है। और दूसरी चीज कि 4G data almost free या सस्ता हो जाने से, लोगों का content consuming behaviour change होगा और बहुत से लोग कुछ पढने की बजाये उसका विडियो देखना अधिक पसंद करेंगे।
और अगर वास्तव में आप अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपको कुछ अपना बेचना चाहिए या affiliate marketing में जमकर काम करना चाहिए। May be मैं इस साल AKC पर कुछ sell करना शुरू कर सकता हूँ।
Some other milestones:
- इस साल October में Facebook Fans की संख्या 50000 के पार हो गयी। यदि आप हर रोज प्रेरक विचार पढना चाहते हैं तो इस पेज को ज़रूर like करें।
- AKC पर प्रेरणादायक कहानियों की संख्या 250+ हो गयी।
- और इस पोस्ट के साथ कुल पोस्ट्स की संख्या 850 हो गयी।
एक नयी आदत
दोस्तों, इस साल जुलाई में मैंने Belle Beth Cooper की लिखी एक पोस्ट शेयर की थी –कैसे डालें कोई अच्छी आदत? 4 Ideas
इस पोस्ट की ideas use करके मैं एक अच्छी आदत डाल पाया हूँ और वोआदत है सोने से पहले कोई किताब पढने की आदत। अगर आपने ये पोस्ट न पढ़ी हो तो एक बार ज़रूर पढ़ें और आप भी कोई अच्छी आदत डालें।
चाहें तो आप 101 New Year Resolutions List में से कोई आदत चुन सकते हैं।
RUPESH SONI says
मैने आपकी website से बहुत कुछ सीखा है sir! You are my inspiration.You are motivation.
Raju says
सर जी में आपके ब्लॉग साइट पर काफी समय से आ रहा हूँ । ब्लॉगिंग के बारे में आपके दी हुई जानकारी से काफी समय से अपना ब्लॉग बनाने के बारे में सोचता था लेकिन आर्थिक स्थति के कारण मेरे पास अपना computer नहीं था लेकिन जियो आने के बाद मेने 5000 में एक android मोबाइल लेकर अपनी एक छोटी सी कोशिश शुरू की है आप एक बार मेरे ब्लॉग पर आकर मेरे कमियों के बारे में बताने की कृपा करें में आपका आभारी रहूंगा ।
Raju
Dinesh Pareek says
hum chahe kaisi bhi aur kitni bhi sites banale lekin achikhabar ki baat hi alag hai thank you gopal sir 🙂