Spiritual Stories in Hindi
आध्यात्मिक हिंदी कहानी
प्रातः काल का समय था। गुरुकुल में हर दिन की भांति गुरूजी अपने शिष्यों को शिक्षा दे रहे थे। आज का विषय था- “आत्मा”
आत्मा के बारे में बताते हुए गुरु जी ने गीता का यह श्लोक बोला –
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः |
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः ||
अर्थात: आत्मा को न शस्त्र छेद सकते हैं, न अग्नि जला सकती है, न जल उसे गला सकता है और न हवा उसे सुखा सकती है। इस आत्मा का कभी भी विनाश नहीं हो सकता है, यह अविनाशी है।
- Related: श्रीमद्भगवद्गीता के अनमोल वचन
यह सुनकर एक शिष्य को जिज्ञासा हुई, वह बोला, “किन्तु गुरुवर यह कैसे संभव है? यदि आत्मा का अस्तित्व है, वो अविनाशी है, तो भला वो इस नाशवान शरीर में कैसे वास करती है और वो हमें दिखाई क्यों नहीं देती? क्या सचमुच आत्मा होती है?”
गुरु जी मुस्कुराए और बोले, पुत्र आज तुम रसोईघर से एक कटोरा दूध ले लेना और उसे सुरक्षित अपने कमरे में रख देना। और कल इसी समय वह कटोरा लेकर यहाँ उपस्थित हो जाना।
अगले दिन शिष्य कटोरा लेकर उपस्थित हो गया।
गुरु जी ने पूछा, “ क्या दूध आज भी पीने योग्य है?”
शिष्य बोला, “नहीं गुरूजी, यह तो कल रात ही फट गया था….लेकिन इसका मेरे प्रश्न से क्या लेना-देना?”
गुरु जी शिष्य की बात काटते हुए बोले, “ आज भी तुम रसोई में जाना और एक कटोरा दही ले लेना, और कल इसी समय कटोरा लेकर यहाँ उपस्थित हो जाना।
अगले दिन शिष्य सही समय पर उपस्थित हो गया।
गुरु जी ने पूछा, “ क्या दही आज भी उपभोग हेतु ठीक है ?”
शिष्य बोला, “जी हाँ गुरूजी ये अभी भी ठीक है।”
“अच्छा ठीक है कल तुम फिर इसे लेकर यहाँ आना।”, गुरूजी ने आदेश दिया।
- Related: 7 बेहद रोचक व ज्ञानवर्धक पौराणिक कथाएँ (pauranik kathayen Hindi)
अगले दिन जब गुरु जी ने शिष्य से दही के बारे में पूछा तो उसने बताया कि दही में खटास आ चुकी थी और वह कुछ खराब लग रही है।
इसपर गुरूजी ने कटोरा एक तरफ रखते हुए कहा, “ कोई बात नहीं, आज तुम रसोई से एक कटोरा घी लेकर जाना और उसे तब लेकर आना जब वो खराब हो जाए!”
दिन बीतते गए पर घी खराब नहीं हुआ और शिष्य रोज खाली हाथ ही गुरु के समक्ष उपस्थित होता रहा।
फिर एक दिन शिष्य से रहा नहीं गया और उसने पूछ ही लिए, “गुरुवर मैंने बहुत दिनों पहले आपसे पश्न किया था कि -“ यदि आत्मा का अस्तित्व है, वो अविनाशी है, तो भला वो वो इस नाशवान शरीर में कैसे वास करती है और व हमें दिखाई क्यों नहीं देती? क्या सचमुच आत्मा होती है?”, पर उसका उत्तर देने की बजाये आपने मुझे दूध, दही, घी में उलझा दिया। क्या आपके पास इसका कोई उत्तर नहीं है?”
इस बार गुरूजी गंभीर होते हुए बोले, “ वत्स मैं ये सब तुम्हारे प्रश्न का उत्तर देने के लिए ही तो कर रहा था- देखो दूध, दही और घी सब दूध का ही हिस्सा हैं…लेकिन दूध एक दिन में खराब हो जाता है..दही दो-तीन दिनों में लेकिन शुद्ध घी कभी खराब नहीं होता। ”
इसी प्रकार आत्मा इस नाशवान शरीर में होते हुए भी ऐसी है कि उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता।
“ठीक है गुरु जी, मान लिया कि आत्मा अविनाशी है लेकिन हमें घी तो दिखयी देता है पर आत्मा नहीं दिखती?”
“शिष्य!”, गुरु जी बोले, “ घी अपने आप ही तो नहीं दिखता न? पहले दूध में जामन डाल कर दही में बदलना पड़ता है, फिर दही को मथ कर उसे मक्खन में बदला जाता है, फिर कहीं जाकर जब मक्खन को सही तापमान पर घंटों पिघलाया जाता है तब जाकर घी बनता है!
हर इंसान आत्मा का दर्शन यानी आत्म-दर्शन कर सकता है, लेकिन उसके लिए पहले इस दूध रुपी शरीर को भजन रूपी जामन से पवित्र बनाना पड़ता है उसके बाद कर्म की मथनी से इस शरीर को दीन-दुखियों की सेवा में मथना होता है और फिर सालों तक साधना व तपस्या की आंच पर इसे तपाना होता है…तब जाकर आत्म-दर्शन संभव हो पाता है!
शिष्य गुरु जी की बात अच्छी तरह से समझ चुका था, आज उसकी जिज्ञासा शांत हो गयी थी, उसने गुरु के चरण-स्पर्श किये और आत्म-दर्शन के मार्ग पर आगे बढ़ गया!
Related Spiritual Stories in Hindi
- कहाँ हैं भगवान ?
- भगवान बचाएगा !
- कद्दू की तीर्थयात्रा (religious stories in Hindi language)
- भगवान की खोज !
- साधु की सीख
- भगवान बचाएगा !
- कृष्ण, बलराम और राक्षस (Adhyatmaik katha in Hindi)
250+ प्रेरणादायक कहानियों का विशाल संग्रह
Did you like the Spiritual Stories in Hindi? यह आध्यात्मिक हिंदी कहानी आपको कैसी लगी? कृपया कमेन्ट के माध्यम से बताएं.
Note: This story is inspired from a story on, “Does Spirit or Soul Really Exist?” in Capt. Ravi Mahajan’s (mahajanravi2244@ gmail.com) book Goodness Galore. Thanks Ravi ji for sending your book to me.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, business idea या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
ARVIND KUMAR says
very good story
banti yadav says
Bhot achii man dimag dil sb ko chu gyi guru ji thanx for share…..
niyati patil says
is kahani se bahut acchi Sikh milti hai muzhe to mil gai apko?
AMIT TRIPATHI says
वाह दिल को छु लेने वाली कहानी है , शेयर करने के लिए धन्यवाद
Anuj says
Bahut hi achhi post hai
Niraj says
Bahut achi or motivational kahani hai thankyou sir ise hamare sath share karne ke liye
Mohammad Aadil says
अच्छी कहानी. आपके 10000 youtube subscriber होने पर शुभकामनाएँ
Gopal Mishra says
Thanks