Terrorism Quotes in Hindi
आतंकवाद पर कथन
आतंकवाद, जो कभी सिर्फ भारत ये कुछ अन्य देशों की समस्या हुआ करती थी आज पूरे विश्व की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बना गया है. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश जो खुद को इससे अछूता मानते थे आज टेररिज्म के भयावह रूप को देख रहे हैं. आइये AchhiKhabar.Com पर आज हम इस गंभीर समस्या पर दुनिया के कुछ सबसे प्रभावशाली लोगों के विचार जानते हैं.
Anti- Terrorism & Quotes & Thoughts in Hindi
Quote 1: I am prepared to die, but there is no cause for which I am prepared to kill.
In Hindi: मैं मरने के लिए तैयार हूँ, पर ऐसी कोई वज़ह नहीं है जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 2: I do not regard killing or assassination or terrorism as good in any circumstances whatsoever.
In Hindi: मैं किसी भी परिस्थिति में जान से मारना या हत्या करना या आतंकवाद को अच्छा नहीं मानता।
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 3: Seeing a man praying to Allah is enough for some people to assume he is a terrorist.
In Hindi: कुछ लोगों के लिए किसी व्यक्ति को अल्लाह की इबादत करते देख लेना ही उसे आतंकवादी मानने के लिए काफी है।
Damian Lewis डेमियन लुईस
Quote 4: Terrorism has no nationality or religion.
In Hindi: आतंकवाद की कोई राष्ट्रीयता या धर्म नहीं है।
Valdimir Putin व्लादिमीर पुतिन
Quote 5: Terrorism will spill over if you don’t speak up.
In Hindi: यदि आप आवाज़ नहीं उठाएंगे तो आतंकवाद फैल जाएगा।
Malala Yousafzai मलाला यूसूफ़जई
Quote 6: Any terrorism is an attack on libertarian values.
In Hindi: किसी भी तरह का आतंकवाद स्वतंत्रतावादी मूल्यों पर हमला है।
P.J. O’Rourke पी. जे. ओ’रौर्के
Quote 7: If we destroy human rights and rule of law in the response to terrorism, they have won.
यदि हम आतंकवाद के जवाब में मानव अधिकारों और क़ानून के शासन को नष्ट कर देते हैं तो ये उनकी जीत है।
Joichi Ito जोय्ची इटो
Quote 8: Terrorism has become the systematic weapon of a war that knows no borders or seldom has a face.
In Hindi: टेररिज्म युद्ध का एक सिस्टेमेटिक हथियार बन गया है जो कोई सीमा नहीं जानता और जिसका कभी-कभार ही कोई चेहरा होता है।
Jacques Chirac जाक शिराक
Quote 9: One way for us to reduce world wide terrorism is to stop engaging in it.
In Hindi: हमारे लिए विश्वव्यापी आतंकवाद को कम करने का एक तरीका ये है कि हम इसमें इंगेज होना बंद कर दें।
Noam Chomsky नोम चौमस्की
Quote 10: Our values and way of life will prevail – terrorism will not.
In Hindi: हमारे मूल्य और जीने का तरीका रहेंगे- आतंकवाद नहीं होगा।
John Linder – जॉन लिन्डर
-
Related: शांति पर प्रेरक कथन ( Peace Quotes in Hindi )
Quote 11: Blaming Islam for terrorism is like blaming Christianity for colonialism.Whoever kills an innocent life it is as if he has killed all of humanity.
In Hindi: आतंकवाद के लिए इस्लाम को दोषी ठहराना कुछ ऐसा ही है जैसे उपनिवेशवाद के लिए ईसाई धर्म को दोष देना। जो कोई भी निर्दोष व्यक्ति को मारता है वो ऐसा ही है जैसे उसने पूरी मानवता को मार दिया हो।
Surat Al-Ma’idah सूरत अल- मा’इदाह
Quote 12: I am a Muslim, this does not mean that I’m a terrorist holding a bomb. I’m civilized just like you are.
In Hindi: मैं एक मुसलमान हूँ, इसका ये मतलब नहीं है कि मैं हाथ में बम पकड़े एक आतंकवादी हूँ। मैं उसी तरह सभ्य हूँ जैसे कि आप हैं।
Ahmed Yousri अहमद युसरी
Quote 13: Terrorism has no religion, terrorists have no religion and they are friends of no religion.
In Hindi: आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है, आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं है और वे किसी भी धर्म के मित्र नहीं हैं।
Manmohan Singh मनमोहन सिंह
Quote 14: The purpose of religion is to control yourself, not to criticise others.
In Hindi: धर्म का उद्देश्य खुद को नियंत्रित करना है, दूसरों की आलोचना करना नहीं।
Dalai Lama – दलाई लामा
Popular Terrorism Quotes and Sayings in Hindi
Quote 15: How can you have a war on terrorism when war itself is terrorism?
In Hindi: आप आतंकवाद के खिलाफ युद्ध कैसे छेड़ सकते हैं जब युद्ध खुद आतंकवाद है?
Howard Zinn हावर्ड ज़िन
Quote 16: Religion is never the problem; it’s the people who use it to gain power.
In Hindi: धर्म कभी समस्या नहीं होता; वो तो लोग होते हैं जो सत्ता हासिल करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।
Julian Casablancas जूलियन कैसाब्लांकास
Quote 17: If you fight terrorism, it is based on fear. If you promote peace, it’s based on hope.
In Hindi: यदि आप दहशतगर्दी से लड़ते हैं, तो ये भय पर आधारित है। यदि आप शांति को बढ़ावा देते हैं; तो ये आशा पर आधारित है।
Greg Mortenson ग्रेग मॉर्टनसन
Quote 18: Terrorism and deception are weapons not of the strong, but of the weak.
In Hindi: आतंकवाद और धोखा शक्तिशालियों के नहीं बल्कि कमजोरों के हथियार हैं।
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 19: I want education for the sons and the daughters of all the extremists, especially the Taliban.
In Hindi: मैं चरमपंथियों के बेटे-बेटियों के लिए शिक्षा चाहती हूँ, खासतौर से तालिबानियों के।
Malala Yousafzai मलाला युसुफ़ज़ई
Quote 20: What terrifies religious extremist like the Taliban are not American tanks or bombs or bullets. It’s a girl with a book.
In Hindi: तालिबान जैसे धार्मिक चरमपंथियों को जो डराता है वो अमेरिकन टैंक या बम या गोलियां नहीं हैं। वो किताबा लिए एक लड़की है।
Malaya Yousafzai – मलाया यूसुफजई
Quote 21: Suicide terrorism stops when we stop intervening abroad.
In Hindi: सुसाइड टेररिज्म तब रुकता है जब हम बाहर हस्तक्षेप करना छोड़ देते हैं।
Ron Paul रॉन पॉल
Quote 22: An eye for an eye makes the whole world blind.
In Hindi: आँख के बदले आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी।
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 23: Violence is a disease. You don’t cure a disease by spreading it to more people.
In Hindi: हिंसा एक बीमारी है। आप किसी रोग का इलाज उसे और लोगों तक फैला कर नहीं करते।
Game of Thrones गेम ऑफ़ थ्रोन्स
Quote 24: We do not create terrorism by fighting the terrorists. We invite terrorism by ignoring them.
In Hindi: हम आतंकवादियों से लड़कर आतंकवाद को पैदा नही करते। हम उन्हें अनदेखा करके आतंकवाद को आमंत्रित करते हैं।
George W. Bush जॉर्ज डब्ल्यू बुश
Quote 25: Like slavery and piracy, terrorism has no place in the modern world.
In Hindi: स्लेवरी और पायरेसी की तरह, आधुनिक दुनिया में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है।
George W. Bush जॉर्ज डब्ल्यू बुश
Quote 26: Terrorism is the tactic of demanding the impossible, and demanding it at gunpoint.
In Hindi: आतंकवाद असंभव की मांग करने की रणनीति है, और वो भी बन्दूक की नोक पर।
Christopher Hitchens क्रिस्टोफर हिचन्स
Quote 27: A “war against terrorism” is an impracticable conception if it means fighting terrorism with terrorism.
In Hindi: “आतंकवाद के खिलाफ युद्ध” एक अव्यवहारिक अवधारणा है अगर इसका मतलब आतंकवाद से आतंकवाद को नष्ट करना है।
John Mortimer जॉन मोर्टिमर
Quote 28: Fighting terrorism is like being a goalkeeper. You can make a hundred brilliant saves but the only shot that people remember is the one that gets past you.
In Hindi: टेररिज्म से लड़ना गोलकीपर होने के सामान है। आप सौ शानदार बचाव कर सकते हैं लेकिन लोग जो शॉट याद रखते हैं वो वही होता है जो आपको पार करके चला जाता है।
Paul Wilkinson पॉल विलकिंसन
Quote 29: The object of terrorism is terrorism. The object of oppression is oppression. The object of torture is torture. The object of murder is murder. The object of power is power. Now do you begin to understand me?
In Hindi: आतंकवाद का उद्देश्य आतंकवाद है। उत्पीड़न का उद्देश्य उत्पीड़न है। अत्याचार का उद्देश्य अत्याचार है। हत्या का उद्देश्य हत्या है शक्ति का उद्देश्य शक्ति है। अब क्या आपने मुझे समझना शुरू कर दिया है?
George Orwell जॉर्ज ऑरवेल
टेररिज्म कोट्स इन हिंदी
Quote 30: If inciting people to do that [9/11] is terrorism, and if killing those who kill our sons is terrorism, then let history be witness that we are terrorists.
In Hindi: यदि लोगों को वो [9/11] करने के लिए उकसाना आतंकवाद है, और यदि उन लोगों को मारना जिन्होंने हमारे बेटों को मारा है आतंकवाद है, तो इतिहास को गवाह बनाने दीजिये कि हम आतंकवादी हैं।
Osama Bin Laden ओसामा बिन लादेन
Quote 31: Terrorism is the price of empire. If you do not wish to pay the price, you must give up the empire.
In Hindi: आतंकवाद साम्राज्य की कीमत है। यदि आप कीमत नहीं चुकाना चाहते हैं, तो आपको साम्राज्य को छोड़ देना चाहिए।
Pat Buchanan पैट ब्यूकैनन
Quote 32: Every leader, and every regime, and every movement, and every organization that steps across the line to terrorism must be banished from the discourse of civilized human life.
In Hindi: हर नेता, और हर शासन, और हर आंदोलन, और हर संगठन जो आतंकवाद की रेखा को पार करता है , उसे सभ्य मानव जीवन के उपदेश से हटा दिया जाना चाहिए।
Alan Keyes एलन कीज
Quote 33: What distinguishes terrorism is the willful and calculated choice of innocents as targets.
In Hindi: जो चीज आतंकवाद को अलग करती है वो है जानबूझकर और सोच समझ कर मासूम लोगों को निशाना बनाना।
Benjamin Netanyahu बेंजामिन नेतन्याहू
Quote 34: We live in a time of terror, and contrary to what we see on television and allow ourselves to believe, the real goal of terror is not to kill people but to kill thought; to so demoralize a society that it implodes from within.
In Hindi: हम दहशत के दौर में जी रहे हैं, और जो हम टेलीविज़न पर देखते हैं और खुद को यकीन करने देते हैं उससे हट कर आतंकवाद का असल लक्ष्य लोगों को नहीं बल्कि विचार को मारना है; ताकि किसी समाज का हौसला इतना टूट जाए कि वो अन्दर से नष्ट हो जाए।
John Lahr जॉन लार
Quote 35: We can invade everyone from Grenada to Afghanistan, but if anyone spills a drop of our blood, it’s terrorism.
In Hindi: हम ग्रेनेडा से अफगानिस्तान तक हर किसी पर हमला कर सकते हैं, लेकिन अगर कोई हमारे खून की एक बूंद भी बहाता है, तो ये आतंकवाद है।
Paul Christopher पॉल क्रिस्टोफर
Quote 36: Terrorism, like viruses, is everywhere.
In Hindi: वायरस की तरह आतंकवाद हर जगह है।
Jean Baudrillard जीन बाउड्रिलार्ड
Quote 37: Terrorism is the war of the poor, and war is the terrorism of the rich.
In Hindi: आतंकवाद गरीबों का युद्ध है, और युद्ध अमीरों का आतंकवाद है।
Peter Ustinov पीटर उस्तिनौव
Quote 38: I was called a terrorist yesterday, but when I came out of jail, many people embraced me, including my enemies, and that is what I normally tell other people who say those who are struggling for liberation in their country are terrorists. I tell them that I was also a terrorist yesterday, but, today, I am admired by the very people who said I was one.
In Hindi: मुझे कल तक आतंकवादी कहा जाता था, लेकिन जब मैं जेल से आया, तब बहुत से लोगों ने मुझे गले लगाया, जिसमे मेरे शत्रु भी शामिल थे, और आमतौर पे मैं यही और लोगों से कहता हूँ जो ये कहते हैं कि जो लोग अपने देश की आज़ादी के लिए लड़ रहे हैं वो आतंकवादी हैं। मैं उनसे कहता हूँ कि कल मैं भी आतंकवादी था, लेकिन, आज, मेरी उन्ही लोगों द्वारा प्रशंसा की जाती है जो कल मुझे ऐसा कहते थे।
Nelson Mandela नेल्सन मंडेला
- Related: नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार
Quote 39: The greatest danger of a terrorist’s bomb is in the explosion of stupidity that it provokes.
In Hindi: टेररिस्ट बम का सबसे बड़ा खतरा उसकी वजह से उत्तेजित होने वाला मूर्खता का विस्फोट है।
Octave Mirbeau औक्टेव मीरबाउ
Quote 40: On September 11, the world fractured.
In Hindi: 11 सितंबर को, विश्व विभाजित हो गया।
Barack Obama बराक ओबामा
Famous Thoughts on Terrorism in Hindi
Quote 41: We must try to find ways to starve the terrorist and the hijacker of the oxygen of publicity on which they depend.
In Hindi: हमें आतंकवादियों और अपहरणकर्ताओं की पब्लिसिटी का ऑक्सीजन, जिसपर वे निर्भर हैं, को रोकने का तरीका ज़रूर ढूँढना चाहिए।
Margaret Thatcher मार्गरेट थैचर
Quote 42: I opposed the war in Iraq because I did not believe it was in our national security interest, and I still don’t. What we [America] did was akin to taking a baseball bat to a beehive.
In Hindi: मैं इराक़ में युद्ध के खिलाफ था क्योंकि मुझे यकीन नहीं था कि ये हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में है, और मुझे अभी भी यकीन नहीं है। हमने (अमेरिका) जो किया वो बेसबॉल बैट से मधुमक्खी के छत्ते पर मारने की तरह था।
Jerry Springer जैरी स्प्रिंगर
Quote 43: Terrorism is not an expression of rage. Terrorism is a political weapon.
In Hindi: आतंकवाद क्रोध की अभिव्यक्ति नहीं है। आतंकवाद एक राजनीतिक हथियार है।
Dan Brown डैन ब्राउन
Quote 44: Are terrorists going to be deterred — are terrorists going to be scared if we react violently? No. They love it. That’s what they dote on. They dote on violence. They dote on having more reasons to commit more terrorism.
In Hindi: यदि हम हिंसक प्रतिक्रिया देते हैं तो क्या आतंकवादी डर जायेंगे- क्या वे विचलित हो जायेंगे? नहीं, उन्हें ये पसंद है? वे हिंसा के शौक़ीन है। वे और आतंकवाद फैलाने के लिए और अधिक कारणों को पसंद करते हैं।
Howard Zinn हावर्ड ज़िन
Quote 45: Terrorism must be outlawed by all civilized nations — not explained or rationalized, but fought and eradicated. Nothing can, nothing will justify the murder of innocent people and helpless children.
In Hindi: आतंकवाद सभी सभ्य राष्ट्रों द्वारा ग़ैरकानूनी घोषित किया जाना चाहिए — स्पष्ट या तर्कसंगत नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि लड़ा और मिटाया जाना चाहिए। मासूम लोगों और असहाय बच्चों की हत्या को कुछ भी सही नहीं ठहरा सकता, ना ठहरा पायेगा।
Elie Wiesel एली वीज़ेल
Quote 46: How do you defeat terrorism? Don’t be terrorized.
In Hindi: आप दहशतगर्दी को कैसे हराएंगे? दहशत में मत आइये।
Salman Rushdie सलमान रशदी
Quote 47: We must address the root causes of terrorism to end it for all time…. I believe putting resources into improving the lives of poor people is a better strategy than spending it on guns.
In Hindi: आतंकवाद को हमेशा के लिए ख़त्म करने के लिए हमें इसके मूल कारणों को संबोधित करना चाहिए… मेरा मानना है कि बंदूकों पर खर्च करने की बजाये संसाधनों को गरीब लोगों का जीवन सुधारने में लगाना एक बेहतर रणनीति है।
Muhammad Yunus मुहम्मद युनुस
Quote 48: You cannot win a War on Terrorism. It’s like having a war on jealousy.
In Hindi: आप आतंकवाद पर युद्ध नहीं जीत सकते। ये जलन पर युद्ध के समान है।
David Cross डेविड क्रॉस
Quote 49: The car bomb is the poor man’s air force.
In Hindi: कार बम गरीब आदमी की वायु सेना है।
Mike Davis माइक डेविस
Quote 50: Both terrorism and insurance sell fear — and business is business.
In Hindi: आतंकवाद और बीमा दोनों डर बेचते हैं – और व्यापार व्यापार है।
Liam Mccurry लियम मैकैरी
आतंकवाद पर प्रेरक कथन
Quote 51: It’s not right to respond to terrorism by terrorizing other people.
In Hindi: अन्य लोगों को आतंकित करके आतंकवाद का जवाब देना सही नहीं है।
Howard Zinn हावर्ड ज़िन
Quote 52: The terrible thing about terrorism is that ultimately it destroys those who practise it.
In Hindi: आतंकवाद के बारे में भयानक बात ये है कि अंततः ये उन्हें नष्ट कर देता है जो इसका अभ्यास करते हैं।
Terry Waite टैरी वेट
Quote 53: Terrorism isn’t James Bond or Tom Clancy.
In Hindi: आतंकवाद जेम्स बौंड या टॉम क्लैंसी नहीं है।
Michael Marshall माइकल मार्शल
Quote 54: Terrorism set up by reformers may be just as bad as Government terrorism, and it is often worse because it draws a certain amount of false sympathy.
In Hindi: सुधारकर्ताओं द्वारा स्थापित आतंकवाद उतना ही बुरा हो सकता है जितना की सरकारी आतंकवाद, और ज्यादातर उससे भी बुरा क्योंकि यह एक निश्चित मात्रा में झूठी सहानभूति खींचता है।
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 55: Terrorist attacks can shake the foundations of our biggest buildings, but they cannot touch the foundation of America.
आतंकवादी हमले हमारी सबसे बड़ी इमारतों की नींव को हिला सकते हैं, लेकिन वे अमेरिका की नींव को नहीं छू सकते।
George W. Bush जॉर्ज डब्ल्यू बुश
Quote 56: The difference between a terrorist and a freedom fighter is a matter of perspective: it all depends on the observer and the verdict of history.
In Hindi: आतंकवादी और स्वतंत्रता सेनानी के बीच का अंतर दृष्टिकोण की बात है: यह सब देखने वाले और इतिहास के फैसले पर निर्भर करता है।
Pentti Linkola पेन्टटी लिंकोला
Quote 57: If I truly believed that it was the right thing to do, that it was what sovereign God wanted me to do, and that if I did it I’d be rewarded in heaven with a huge mansion, 80,000 servants, and 72 beautiful, willing virgins all waiting there just for me, I’d crash a plane into a building too.
In Hindi: अगर मुझे सचमुच यकीन होता कि ये करना सही है, कि परमेश्वर चाहता है कि मैं ऐसा करूँ, और अगर मैंने ऐसा किया तो मुझे जन्नत में एक आलिशान हवेली, ८०,००० नौकर और ७२ सुन्दर कुंवारी लड़कियां मिलेंगी जो वहां सिर्फ मेरा इंतज़ार कर रही होंगी तो मैं भी किसी इमारत में विमान लड़ा देता।
Reverend Loveshade रेवरेंड लवशेड
Quote 58: Everybody’s worried about stopping terrorism. Well, there’s a really easy way: stop participating in it.
In Hindi: आतंकवाद को रोकने के बारे में हर कोई चिंतित है। ठीक है, इसका एक बहुत आसान तरीका है: इसमें भाग लेना छोड़ दें।
Noam Chomsky नोम चौमस्की
Quote 59: Demoralize the enemy from within by surprise, terror, sabotage, assassination. This is the war of the future.
In Hindi: दुश्मन को आश्चर्य, आतंक, तोड़फोड़, हत्या के द्वारा अंदर से डराने का प्रयास करो। यही भविष्य का युद्ध है।
Adolf Hitler अडोल्फ़ हिटलर
Quote 60: War can only be abolished through war, and in order to get rid of the gun it is necessary to take up the gun.
In Hindi: युद्ध को युद्ध से ही समाप्त किया जा सकता है, और बंदूक से छुटकारा पाने के लिए बंदूक उठाना आवश्यक है।
माओ ज़ेडॉन्ग Mao Zedong
Quote 61: We are effectively destroying ourselves by violence masquerading as love.
In Hindi: हम प्रेम का मुखौटा पहने हिंसा के द्वारा प्रभावी ढंग से खुद को नष्ट कर रहे हैं।
R. D. Laing आर डी लाइंग
Quote 62: If you and I are having a single thought of violence or hatred against anyone in the world at this moment, we are contributing to the wounding of the world.
In Hindi: यदि आप और मैं इस समय दुनिया में किसी के भी खिलाफ हिंसा या नफरत का एक विचार कर रहे हैं, तो हम दुनिया के घायल होने में योगदान दे रहे हैं।
Deepak Chopra दीपक चोपड़ा
Quote 63: I firmly believe that terrorism, in any shape or form, is against humanity. There should be zero tolerance towards terrorism.
In Hindi: मुझे दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद, किसी भी आकार या रूप में, मानवता के खिलाफ है। आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता होनी चाहिए।
Narendra Modi नरेन्द्र मोदी
Related Posts:
- नरेन्द्र मोदी के 68 प्रसिद्ध कथन
- भ्रष्टाचार पर उद्धरण
- साहस पर प्रेरक कथन
- डोनाल्ड ट्रम्प के कुछ इंस्पायरिंग कुछ आपत्तिजनक कथन
- ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर विंस्टन चर्चिल के अनमोल विचार
- कैसे खत्म होगा भ्रष्टाचार? 8 तरीके!
Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of father of modern medicine Hippocrates Quotes in Hindi.
निवेदन: कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि Hippocrates Quotes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.
Note: You may use some of the Anti- Terrorism Quotes & Thoughts here to update your WhatsApp Status in Hindi.
Terrorism is a big issue for all countries.Today most of countries are fighting against this.Thanks for this nice Post.
very nice article sir
Thanks for sharing such a wonderful post
Bahut Hi Achhi Jankari Di Hai Aapne, Thanks For Sharing Such A Wonderful Post.
sir aatankwaad par log bahut kuch kahte hain lekin jab kuch karne ki baari aati hai to muh chupaate hain.
khud ke desh par hamla ho to ye baukhla jaate hain aur jab hamare desh par hota hai to inko koi fark nahin padta.
gajab hai ye sab.
Nice thinking
Bahut he acche baat aap ne likha hai sir
Desh me garibi ko rokne Ka ek aashan sa tarika h agar pure desh me akta rahe aur wo jitna paisa bomb aur tank wagaira kharidne me lagata h wnhi kisi gao city ya state me laga diya jae to pure desh Ki garibi km ho jaegi per iske lie sbhi ke dil me ekta honi chahie.