How to become a Property Dealer in Hindi
कैसे बनें एक सफल रियल एस्टेट ब्रोकर
Real Estate Business दुनिया के सबसे बड़ा बिजनेसों में गिना जाता है. शायद आपको जानकार आश्चर्य हो की अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी इस बिजनेस के माहिर खिलाड़ी हैं.
दोस्तों, रियल एस्टेट बिजनेस यानि अचल संपत्ति या ज़मीन, मकान, दुकान इत्यादि खरीदने-बेचने या किराए पर देने का व्यापार भारत में तेजी से बढ़ रहा है. और इसी वजह से आज की तारीख में इस व्यापार में अनगिनत अवसर उपलब्ध हैं. उन्ही अवसरों में से एक बेहद अहम और फायदेमंद opportunity है Real Estate Consultant या property dealer बनने की.
कौन होता है प्रॉपर्टी डीलर / रियल एस्टेट कंसल्टेंट / रियल एस्टेट ब्रोकर / प्रॉपर्टी एजेंट ?
Property dealer वह व्यक्ति होता है जो मकान, दुकान, जमीन इत्यादि की बिक्री करने अथवा किराए पर उठाने में एक mediator का काम करता है. एक तरह से वह प्रॉपर्टी ओनर और बायर या किरायेदार के बीच का ब्रिज होता है और इन दोनों पार्टियों को आपस में मिलाकर डील फाइनल कराता है. इस काम के बदले में उसे commission या brokerage मिलती है जो कुछ हज़ार से लेकर कई लाख रुपये तक हो सकती है.
कोई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी एजेंट कितनी brokerage कमा सकता है?
अमूमन कोई प्रॉपर्टी किराए पर उठवाने पर agent, आधे महीने से लेकर 2 महीने तक का रेंट बतौर कमीशन ले सकता है. वह दोनों तरफ से कमीशन लेता है- owner से भी और tenant से भी. और प्रॉपर्टी की सेल पर उसे जितने में प्रॉपर्टी बिकी उसका आधा से 2% तक कमीशन मिल सकता है. बहुत से रियल एस्टेट एजेंट इसी काम से हर महीने लाखों रूपये तक कमाते हैं.
एक रियल एस्टेट एजेंट / property dealer क्या-क्या करता है?
- property खोजना
- ओनर से डील करना
- ग्राहक का पता लगाना
- प्रॉपर्टी दिखाना
- प्रॉपर्टी का रख-रखाव- जैसे रंगवाना, मरम्मत करवाना, इत्यादि
- डील फाइनल होने पर rent agreement बनवाना
- जमीन बिकने पर registry office में ज़मीन रजिस्टर कराना
- दुकान बिकने पर related papers तैयार कराना.
- मकान खाली होते वक़्त चेक करना कि
- मकान सही हालत में है
- बिजली बिल जमा है
- हाउस टैक्स जमा है
- इत्यादि
Note: ज़रूरी नहीं कि हर मामले में यहाँ mentioned सारी चीजें आपको करनी पड़ें. क्या करना पड़ता है ये case to case differ करेगा.
Related: कैसे शुरू करें एक रेस्टोरेंट ?
Property Dealer या Consultant बनना एक ऐसा काम है जिसमे आप बिना किसी लागत के अचल संपत्ति कमा सकते है. इस काम में सफल होने के लिए नीचे दिये गए 5 महत्वपूर्ण टिप्स जरूर पढ़ें:
एक सफल रियल एस्टेट प्रॉपर्टी डीलर बनने के 5 टिप्स
- प्रॉपर्टी किस माध्यम से आप ढूंढ सकते हैं
- ग्राहक कैसे आपको मिल सकते हैं
- क़ानूनी दस्तावेज कौनसे जरुरी है
- प्रैक्टिकल वर्क कैसे करें
- फ्लैट, जमीन इत्यादि से सम्बंधित mathematical calculation
इस बिजनेस में कई बार property owner खुद प्रॉपर्टी दिखाने के लिए मौजूद नहीं होता और अपने premises की चाभी रियल एस्टेट एजेंट को देता है. इसलिए अगर आप ट्रस्ट फैक्टर में फिट नहीं होंगे तो कम ही लोग आपके साथ डील करेंगे. ट्रस्ट पैदा करने का सबसे आसान तरीका है – अपना एक ऑफिस खोलकर काम करें, transparency बनाए रखें, और जो commitment करें उसे पूरा करें.
सबसे पहले आप यह कारोबार आप किस क्षेत्र में करना चाहते है उस क्षेत्र की पूरी मालूमात आपको होनी जरूरी है हाथ में एक मोबाइल और घूमने के लिए दुपहिया है तो एकदम बढ़िया सबसे पहले पूरे क्षेत्र में घूमकर कौन सी प्रॉपर्टी किराए से और बेचने के लिए है इसकी एक लिस्ट बनानी होगी.
- दैनिक अखबार से हर रोज आपको अच्छी प्रॉपर्टी की जानकारी मिलेगी
- इंटरनेट पर Magic Bricks, 99एकर्स, Quikr, कॉमनफ्लोर और ऐसी बहुत सारी वेबसाईट से प्रॉपर्टी मिल सकती है
- सोशल नेटवर्क पर बनाए गए ग्रुप फेसबुक ग्रुप पेज व्हाट्स ऍप ग्रुप से भी अच्छी information निकाली जा सकती है
- और सबसे जरुरी है पहचान यानि अपने contacts के माध्यम से property locate करना
एक बार मेहनत करके आगे आपने properties का डेटाबेस तैयार कर लिया तो अब बस आपको उनके लिए एक सही ग्राहक ढूँढना बाकी रह जाएगा.
कारोबार करने के लिए आपको ग्राहकों की जरूरत होती है. यह ग्राहक आपको इन माध्यमों से मिल सकते हैं:
- ऑफिस खोलकर- ऑफिस सही जगह पर होना जरूरी है जहां से ग्राहक आपसे आसानी से संपर्क कर सके
- अखबार – अखबार में छोटे-छोटे विज्ञापन देकर
- इंटरनेट – मॅजिक ब्रिक्स- ९९एकर्स- क्विकर- कॉमनफ्लोर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो रियल एस्टेट के विज्ञापन करती है इन वेबसाइट के पैकेज ले के विज्ञापन के जरिये भी आपको ग्राहक मिल सकते हैं
- आप खुदकी वेबसाइट बनाके और उसे google, facebook आदि पे प्रमोट करके भी आप ग्राहक बना सकते हैं
- और रियल एस्टेट के लिए जस्ट डायल भी ग्राहक से संपर्क करने का अच्छा माध्यम है
एक बार अगर किसी ग्राहक से कांटेक्ट हो जाए तो पूरी कोशिश करिए कि आप उसे उसके मन लायक प्रोपर्टी दिखा दें. Actually, इस field में competition बहुत है और अगर आप थोड़े से भी ढीले पड़े तो आपका बिजनेस किसी और के पास चला जाएगा.
- रेजिडेंशियल – यानि apartment flat, बंगलो, रो हाउस, मकान जिसमे लोग रहते हैं
- कॉमर्शियल – बिजनेस के लिए दुकान, show-room, इत्यादि
- इंडस्ट्रीअल – फैक्ट्री या manufacturing unit setup करने के लिए जगह
- जमीन
बतौर कंसल्टेंट आप इन properties को या तो किराए पर उठवाते हैं या इनकी sale कराते हैं.
किराये पर –
इसमें रेंटल के आधार पर डील करवा के आपको ब्रोकरेज मिल सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले ग्राहक को available properties दिखानी पड़ती है. चूँकि working days में लोग बीजी होते हैं इसलिए Sunday या छुट्टी के दिन ज्यादातर लोग प्रॉपर्टी देखना पसंद करते हैं. As an agent आपको किसी भी समय क्लाइंट को entertain करने के लिए तैयार रहना चाहिए. एक बार establish हो जाने के बाद आप कुछ employees hire करके उनसे भी ये काम करवा सकते हैं.
बहुत बार मालिक और ग्राहक की कीमत आपस में मिलती नहीं है और इसी वजह से ज्यादातर डील materialize नहीं हो पाती है. मालिक और ग्राहक को किसी एक कीमत के लिए राजी करना आपका काम है अगर आप इसमें सफल होते है तो आपको ब्रोकरेज मिलता है यह ब्रोकरेज 1 से 2 महीने का किराया या फिर जिस पर बात बन जाए वो होता है.
सेल करा कर-
Property sale करा के यानि बिक्री की डील करवा के भी ब्रोकरेज मिल सकता है. यह ब्रोकरेज प्रॉपर्टी की कीमत का 1 से 1 प्रतिशत होता है.
For example: अगर आप 25 लाख रुपये का फ्लैट सेल कराते हैं तो आपको 2% के हिसाब से 50 हजार ब्रोकरेज मिलेगा.
लेकिन दोस्तों यह इतना आसान काम नहीं है. कोई भी डील इतनी आसानी से फाइनल नहीं होती. अकसर कीमत को लेकर parties agree नहीं होतीं, कभी-कभी loan pass न होने पर भी दिक्कत आ जाती है. लेकिन अगर सारी बाधाओं को पार कर के डील पक्की हो जाती है तो आपकी चांदी ही चांदी. 🙂
Friends, real estate के काम में patience और मेहनत जरूरी है. कई लोग कुछ दिनों तक यह काम करने का प्रयास करते है. लेकिन शुरुआत में कामयाबी ना मिलने से वे निराश हो जाते हैं और काम छोड़ देते हैं. ऐसे वक्त में धैर्य बनाए रखें और पूरी मेहनत और इमानदारी से काम करते रहें आपको सफलता ज़रूर मिलेगी!
- Blogging से पैसे कमाने का वो तरीका जो शायद आप नहीं जानते!
- How to start RO Water Plant कैसे शुरू करें पानी का बिजनेस?
- हवा मिठाई / Cotton candy का बिजनेस- 0 इन्वेस्टमेंट 10 हज़ार कमाई
- कैसे शुरू करें bakery biscuits का बिजनेस?
- कैसे शुरू करें मेडिसिन मार्केटिंग का बिजनेस?
Pintu says
Sir property dilor k liye sir licence kaise bnbaye sir pls. Help me.
Sourabh says
Nic gaidence sir thak you
Mahender kumar says
Sir ek small commition agent suruat mai banne ke liye kisi licence ragistration ki jarurat hogi ya nahi
Ya Bina ragistration suru kar sakte hai
Mahender kumar thanks,
Ashish Tripathi says
Hello Sir mujhe hardoi jile se work Karna hai. Ham kaise suruat kare.plz riplai me sir
Dheeraj Kumar says
apki information bahut hi help full hai sir lekin aap ye batao ki dealer ya property sale purchase krane wale ki jo office hai vo proprietor, me registration lena chahiye ya Private limited company me registration lena thik rahega, reply jarur de. ASAP
Thanks & Regards
Dheeraj Kumar
9808607670
deepanshu pandey says
sabse pehle to ap ko custmer ki need ka pta karna mane ki yadi kisi ka buduget 20lakh hai to use 20 lakh tk hi proprty hi dikhyae ise ap ki deel hone k chanse 90% tk ho jate hai aur use sirf usi k buduget pr focus karye
Pritam singh says
Sir iss business m viswash jitna
bhut jarruri h clients ko udke hishab se property dikhna fir aapke pass ager usse bhi acchha personal h too unke samne pepper m dijiye, hooooo Sakta h aap ka personal kam aa jaye .jai hind