Osho Stories in Hindi
आध्यात्मिक गुरु ओशो की कहानी
बहुत समय पहले की बात है गंगा नदी के किनारे पीपल का एक पेड़ था. पहाड़ों से उतरती गंगा पूरे वेग से बह रही थी कि अचानक पेड़ से दो पत्ते नदी में आ गिरे.
एक पत्ता आड़ा गिरा और एक सीधा.
जो आड़ा गिरा वह अड़ गया, कहने लगा, “आज चाहे जो हो जाए मैं इस नदी को रोक कर ही रहूँगा…चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए मैं इसे आगे नहीं बढ़ने दूंगा.”
वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा – रुक जा गंगा ….अब तू और आगे नहीं बढ़ सकती….मैं तुझे यहीं रोक दूंगा!
पर नदी तो बढ़ती ही जा रही थी…उसे तो पता भी नहीं था कि कोई पत्ता उसे रोकने की कोशिश कर रहा है. पर पत्ते की तो जान पर बन आई थी..वो लगातार संघर्ष कर रहा था…नहीं जानता था कि बिना लड़े भी वहीँ पहुंचेगा जहाँ लड़कर..थककर..हारकर पहुंचेगा! पर अब और तब के बीच का समय उसकी पीड़ा का…. उसके संताप का काल बन जाएगा.
वहीँ दूसरा पत्ता जो सीधा गिरा था, वह तो नदी के प्रवाह के साथ ही बड़े मजे से बहता चला जा रहा था.
“चल गंगा, आज मैं तुझे तेरे गंतव्य तक पहुंचा के ही दम लूँगा…चाहे जो हो जाए मैं तेरे मार्ग में कोई अवरोध नहीं आने दूंगा….तुझे सागर तक पहुंचा ही दूंगा.”
नदी को इस पत्ते का भी कुछ पता नहीं…वह तो अपनी ही धुन में सागर की ओर बढती जा रही है. पर पत्ता तो आनंदित है, वह तो यही समझ रहा है कि वही नदी को अपने साथ बहाए ले जा रहा है. आड़े पत्ते की तरह सीधा पत्ता भी नहीं जानता था कि चाहे वो नदी का साथ दे या नहीं नदी तो वहीं पहुंचेगी जहाँ उसे पहुंचना है! पर अब और तब के बीच का समय उसके सुख का…. उसके आनंद का काल बन जाएगा.
जो पत्ता नदी से लड़ रहा है…उसे रोक रहा है, उसकी जीत का कोई उपाय संभव नहीं है और जो पत्ता नदी को बहाए जा रहा है उसकी हार को कोई उपाय संभव नहीं है.
व्यक्ति ब्रह्म की इच्छा के अतिरिक्त कुछ कभी कर नहीं पाता है, लेकिन लड़ सकता है, इतनी स्वतंत्रता है। और लड़कर अपने को चिंतित कर सकता है, इतनी स्वतंत्रता है…इतना फ्रीडम है।
इस फ्रीडम का प्रयोग आप सर्वशक्तिमान की इच्छा से लड़ने में कर सकते हैं और तब जीवन उस आड़े पत्ते के जीवन की तरह दुःख और संताप के अलावा और कुछ नहीं होगा…या फिर आप उस फ्रीडम को ईश्वर के प्रति समर्पण बना सकते हैं और सीधे पत्ते की तरह आनंद विभोर हो सकते हैं.
दो पत्ते | Spiritual Guru Osho Stories in Hindi
सम्बंधित पोस्ट्स:
- ओशो के अनमोल विचार
- सुसाइड करने से पहले ओशो की ये बात ज़रूर पढ़ें
- कहीं बारिश हो गयी तो!
- भगवान बचाएगा !
- तीन प्रसिद्द ज़ेन कथाएँ
- भगवान की खोज !
Did you like this Hindi Story inspired from Osho’s discourses? Please share your comment.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
सिद्धार्थ सूर्यवंशी says
बहुत हि प्रेरणादायी लेख है
Rikki Singh says
Very Interesting Story..
Thanks to Share With us.
विपुल पटेल says
बहुत ही सराहनीय कार्य किया है आपने हमें बहुत पसंद आया।
arvind says
जीवन एक सतत यात्रा है. यात्रा का मतलब ही है आगे बढ़ते रहना और पड़ावों से गुजरते जाना.
सरल सशक्त कहानी !
Achhipost says
osho guru ji ke har ek story kuchh na kuchh kahti hai. very nice story thanks for sharing
Asween says
Yah story bahut hi motivational he or isse hume yah shikh milti he ki hume humara jeevan humesha khushi se jeena chahiye
ankur jha says
Bahut Achhi kahani hai. sach me dil khus ho gya.
Avinash Chauhan says
very nice story.
viram singh says
बहुत अच्छी प्रेरणादायी कहानी ।
Rahul chauhan says
apki kahani achhi gyanvardaj Hoti h esse hame Apne jevan ko pranadayak banane me madat milti h.