15th August Independence Day Speech in Hindi 2022
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2022
जिसकी सुहानी सुबह है होती … होती सुनहरी शाम है
वीर बहादुर जन्मे जिसमें मेरा भारत महान है
आप सभी को भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
संभवतः यहाँ मौजूद हर व्यक्ति आज़ाद भारत में पैदा हुआ है और इसके लिए हम हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्त क्रांतिकारियों के तहे दिल से आभारी हैं.
मित्रों हर स्वतंत्रता दिवस पर हम महात्मा गाँधी, भगत सिंह सहित उन अनगिनत आज़ादी के दीवानों को याद करते हैं जिन्होंने हमें अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया…..आज भी मैं उन्हें नमन करता हूँ और उनके अमर बलिदान के सम्मान में अपना शीश झुकाता हूँ.
पर आज मैं उन वीर सपूतों की कुर्बानियां नहीं गिनाऊंगा… ना ही मैं उनके बलिदानों का लेखा-जोखा दूंगा….बल्कि आज मैं अपने देश के प्रति हमारे योगदान के बारे में बात करना चाहूँगा.
- Related: 15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
क्या आपने इस देश को महान बनाने के लिए कोई काम किया है या कर रहे हैं?
मैं आपसे एक प्रश्न करना चाहता हूँ…. कोई देश महान कब बनता है?
कोई देश महान तब बनता है जब उस देश के देशवासी महान बनते हैं….क्योंकि देश तो देशवासियों से ही बना होता है.
तो क्या हम सब भारत के वासी महान बन रहे हैं? क्या हम कुछ ऐसा कर रहे हैं जो हमें महान बनाता है? या कहीं हम इसका उल्टा तो नहीं कर रहे….
- कहीं हम पान खा कर दीवारों पर तो नहीं थूक रहे….
- कहीं हम अपने घर का कूड़ा सड़कों पर तो नहीं फेंक रहे….
- कहीं हम कमरों में लाइट और पंखे खुला छोड़ बाहर तो नहीं टहल रहे ….
- कहीं हम नल खुला छोड़ पानी की बर्बादी तो नहीं कर रहे ….
- कहीं हम थाली में परोसा खाना छोड़ अन्न का अपमान तो नहीं कर रहे….
➡ गणतंत्र दिवस पर नया दमदार भाषण यहाँ क्लिक कर पढ़ें
अफ़सोस हममें से ज्यादातर लोग ऐसा कर रहे हैं….और ऐसा करने का मतलब है कि हम महान नहीं बन रहे और अगर हम महान नहीं बन रहे तो ये देश कैसे महान बनेगा?
एक बूढ़े दादा जी पार्क में उदास बैठे थे…वहां खेल रहे बच्चों ने पूछा आप उदास क्यों हैं?
दादा जी बोले, “ जब मैं छोटा था तब मैं सोचता था कि एक दिन मैं देश को बदल कर रख दूंगा… जब थोडा बड़ा हुआ तो सोचा….भाई ये देश बदलना अपने बस की बात नहीं मैं तो बस इस शहर को बदल दूंगा…. लेकिन जब कुछ और समय बीता तो लगा ये भी कोई आसान काम नहीं है चलो मैं बस अपने आस-पास के लोगों को बदल दूंगा….
पर अफ़सोस मैं वो भी नहीं कर पाया .
और अब जब मैं इस दुनिया में कुछ दिनों का ही मेहमान हूँ तो मुझे एहसास होता है कि बस अगर मैंने खुद को बदलने का सोचा होता तो मैं ऐसा ज़रूर कर पाता …और हो सकता है मुझे देखकर मेरे आस-पास के लोग भी बदल जाते …और क्या पता उनसे प्रेरणा लेकर ये शहर भी कुछ बदल जाता … और तब शायद मैं इस देश को भी बदल पाता !”
दोस्तों, कोई भी बड़ा बदलाव खुद से शुरू होता है… महात्मा गांधी ने कहा भी है-
“खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं!”
इसलिए अगर आप “मेरा भारत महान” बनाना चाहते हैं तो पहले खुद महान बनिए…और महान बनने के बीज इन छोटी-छोटी बातों में ही छिपे होते हैं…करने दीजिये दुनिया जो करती है बस अपनी जिम्मेदारी लीजिये बस खुद को बदलने का संकल्प कीजिये—
- प्रण लीजिये कि आप स्वच्छता रखेंगे….
- प्रण लीजिये कि आप बिजली बचायेंगे….
- प्रण लीजिये कि आप पानी का संचय करेंगे…
- प्रण लीजिये कि आप अन्न का अपमान नहीं करेंगे….
और यकीन जानिये जब आप ऐसा करेंगे तब भारत को सचमुच महान बनने से कोई नहीं रोक पायेगा….और तब हम सब गर्व से कह पायेंगे —
मेरा भारत महान!
जय हिन्द!
स्वतंत्रता दिवस व देशभक्ति से सम्बंधित अन्य लेख
- भारत की स्वतंत्रता पर पंडित जवाहरलाल नेहरु द्वारा दिया गया प्रसिद्द भाषण
- स्वतंत्रता पर महान व्यक्तियों के विचार
- महात्मा गाँधी से सम्बंधित सभी लेख
- देश भक्ति पर अनमोल कथन
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर भाषण व निबंध
- भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
- शहीद दिवस – जरा याद करो कुर्बानी
- महान क्रांतिकारी देशभक्त सरदार भगत सिंह
- गणतंत्र दिवस पर निबंध
- महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
- ‘अश्रु’ – स्वतंत्रता दिवस पर कविता
Did you like the 15th August Independence Day Speech in Hindi 2022? / स्वतंत्रता दिवस पर ये भाषण आपको कैसा लगा?
Note: You may use this 15th August Speech in Hindi for school / teacher
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Ramji says
Bhaut aacha sir G.
Raaj Kumar says
No doubt is I am agree with your great ideas
Raaj says
Keep on sharing such a useful and tremendous blog post