मित्रों, आज हिंदी दिवस ( 14 सितम्बर ) है, यानी आज करोड़ों हिन्दुस्तानियों की मातृभाषा का दिन है.
आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
- पढ़ें : हिंदी को हमारी ज़रुरत नहीं, हमें हिंदी की ज़रुरत है! (भाषण)
आइये आज इस अवसर पर हम हिंदी भाषा से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों को जानते हैं:
हिंदी भाषा से जुड़े रोचक तथ्य
1. हिन्दी शब्द खुद फारसी शब्द ‘हिन्द’ से लिया गया है. हिन्द शब्द का आशय ‘सिंधु नदी की जमीन’ से है।
2. हम 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाते हैं क्योंकि सन 1949 में आज ही के दिन भारतीय संविधान ने हिन्दी भाषा को राजभाषा का दर्ज़ा दिया था।
3. ये तो हम सब जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा बोली और समझे जाने वाली भाषा हिन्दी है लेकिन विश्व में भी मंदारिन, स्पेनिश और अंग्रेजी के बाद हिंदी चौथी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है.
4. हिन्दी भारत के आलावा इन देशों में भी खूब बोली समझी जाती है:
- फिजी ,
- सूरीनाम,
- मॉरीशस,
- गुयाना,
- नेपाल,
- त्रिनिदाद एवं टोबैगो
5. अमेरिका के 45 और विश्व भर के करीब 175 विश्वविद्यालयों में हिन्दी पढ़ाई जाती है.
6. हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने वाला पहला राज्य बिहार था. 1881 में बिहार ने उर्दू को हटा कर हिंदी को अपनी आधिकारिक भाषा घोषित किया था.
7. अंग्रेजी भाषा के सैकड़ों शब्द हिंदी से लिए गए हैं जैसे- जंगल, महात्मा, चीता, अवतार, इत्यादि हिंदी भाषा से लिए गए हैं।इसी से सम्बंधित यह रोचक पहेली ज़रूर हल करें.
8. हिन्दी भाषा के इतिहास पर आधारित रचना करने सबसे पहले किसी भारतीय नहीं बल्कि एक फ्रांस के लेखक ग्रासिन द तैसी ने की थी.
9. संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को हिन्दी में पहली बार 1977 में संबोधित किया गया था. तब तत्कालीन विदेश मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हिंदी में भाषण देकर देश का दिल जीत लिया था.
10. अंग्रेजी की तरह आप हिंदी में भी वेबसाइट एड्रेस बना सकते हैं.
11. जहाँ अंग्रेजी में सबसे अधिक बोला जाने वाला शब्द “हेलो” है, वहीँ “नमस्ते” हिंदी का सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द है.
12. 1805 में प्रकाशित हुई ‘प्रेम सागर’ को हिंदी की पहली प्रकाशित पुस्तक माना जाता है. इसे लल्लू लाल जी ने लिखा था.
13. हिन्दी भाषा सीखना आसान माना जाता है क्योंकि इसमें शब्दों का उच्चारण ठीक वैसा होता है, जैसा कि हम लिखते हैं.
14. हिंदी भाषा के कुछ बेहद प्रचलित शब्द दरअसल दूसरी भाषाओं से लिए गए हैं. जैसे कि मुंह में पानी लाने वाले ये शब्द:
- समोसा : इसका मूल नाम ‘सम्बुसक’ जो कि एक पर्शियन शब्द है. कुछ देशों में इसे सोम्सा और सम्बुसा भी कहा जाता है.
- जलेबी: यह शब्द अरबी शब्द ‘जलेबिया’ से बना है.
- गुलाब जामुन : यह भी एक पर्शियन शब्द ‘गुल’ और ‘जामुन’ से बना है. गुल का मतलब होता है फूला हुआ और जामुन का मतलब पानी होता है.
15. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री “बॉलीवुड” दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्मे निर्मित करती है.
हिंदी भाषा के सम्बन्ध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था –
हृदय की कोई भाषा नहीं है, हृदय-हृदय से बातचीत करता है और हिन्दी हृदय की भाषा है।
आइये हम सब भी हिंदी भाषा को समृद्ध व व्यापक बनाने में अपना योगदान दें. एक बार पुनः हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हिंदी दिवस से संबधित इन लेखों को भी ज़रूर पढ़ें:
- मुहावरों और लोकोक्तियों की रोचक पहेली
- हिंदी के ऐसे शब्द खोजें जिन्हें अंग्रेजी में भी अपनाया गया है
- हिंदी दिवस पर परखें अपनी हिंदी – एक पहेली
- हिंदी भाषा के दीमाग चकराने वाले 20 टंग-ट्विस्टरर्स
हिंदी भाषा से जुड़े रोचक तथ्य आपको कैसे लगे? क्या आप भी इससे सम्बंधित कोई रोचक तथ्य जानते हैं? यदि हाँ, तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से शेयर करें.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Nice post mishra g
bahut hi badhiya bate kahi h apne gopal sir hindi bhasha ko hame mahatv sena chahiye. apki is post se logo me skaratmk soch dekhi ja sakti h. thanks
bahut achche facts batae. हिन्दु शब्द भी सिन्धु से बना है।
Bhut achhi post sir
हिंदी भाषा से जुड़े रोचक जानकारी बहुत ही बढ़िया लगा। हमे गर्व होना चाहिए, फिर भी आज कल के लोग हिंदी बोलने में शर्म महसूस करते है जब कोई उनके सामने इंग्लिश बोलता है।
Nice knowledge
हिन्दी भाषा की बहुत अच्छी जानकारी शेयर करने के लिए धन्यवाद।
हिन्दी से जुड़े बहुत रोचक तथ्य शेयर किये आपने..
Apke blog m hmesa kuch naya padhne or janne ko milta h
Thank you
हिंदी है हम सबकी जान।
मिश्रा जी मैं आपसे पूछना चाहूंगा की आपको एक YouTube video बनाने में कितना टाइम लगता है।
२-३ दिन लग जाता है.