फाइनेंसियल प्लानिंग क्या होती है और आपके लिए ये ज़रूरी क्यों है?
Financial Planning in Hindi
क्या आप भी उन करोड़ों भारतीय की तरह हैं जो सालों से नौकरी कर रहे हैं पर savings and investment के नाम पर आपके पास कुछ ख़ास नहीं है?
यदि “हां” तो आपको ये पोस्ट ज़रूर पढनी चाहिए.
Friends, दुनिया के सफलतम निवेशकों में से एक Warren Buffet ने पैसों से सम्बंधित दो बड़े सरल नियम दिए हैं-
पहला नियम है कि कभी पैसे मत गंवाइये और दूसरा नियम है कि कभी भी पहला नियम मत भूलिए. 🙂
इतने बड़े इन्वेस्टमेंट गुरु का ये कथन दर्शाता है कि “पैसा” कितनी ज़रूरी चीज है, और सच ही तो है… अगर एक इंसान का जीवन देखा जाये तो हॉस्पिटल में पैदा होने से ज़िन्दगी के आखिर दिन तक… हर कदम पर इंसान को पैसों की ज़रुरत पड़ती है.
इसका मतलब पैसा कमाना बहुत ज़रूरी है और उतना ही ज़रूरी है उस पैसे को सही से मैनेज करना.
और इसीलिए मुझे लगता है कि AchhiKhabar.Com पर मुझे पर्सनल फाइनेंस से रिलेटेड कुछ बातें ज़रूर शेयर करनी चाहिए, ताकि सरल भाषा में पैसों का सही मैनेजमेंट समझा जा सके और कुछ practical tips और knowledge apply करके अपने financial life goals achieve किये जा सकें.
Financial Life Goals या जीवन के वित्तीय लक्ष्य से आपका क्या मतलब है?
इससे मेरा मतलब उन सपनो या जिम्मेदारियों से है जिन्हें पूरा करने के लिए हमें काफी पैसों की ज़रुरत होती है. जैसे कि-
- घर खरीदना
- बच्चों की higher education
- रिटायरमेंट
- Etc.
मुझे अपने financial life goals achieve करने के लिए क्या करना होगा?
कोई भी गोल अचीव करने के लिए क्या करना होता है?
एक proper planning करनी होती है और पूरे discipline के साथ उसे follow करना होता है…और चूँकि हम यहाँ majorly ऐसे goals के बारे में बात कर रहे हैं जो पैसों से संबंधित हैं इसलिए हम इसे Financial Planning कहते हैं.
तो आइये आज हम फाइनेंसियल प्लानिंग यानी वित्तीय योजना और इससे जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें समझते हैं.
क्या होती है फाइनेंसियल प्लानिंग ?
फाइनेंसियल प्लानिंग पैसों के सही मैनेजमेंट द्वारा लाइफ गोल्स अचीव करने की एक प्रक्रिया है.
Basically, ये भविष्य में आने वाली पैसों की ज़रुरत का अभी से इंतजाम करने की प्रक्रिया है. और ये इंतजाम होता है हमारी मौजूदा इनकम से पैसे बचत कर विभिन्न फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट्स जैसे कि –
- फिक्स्ड डिपोजिट,
- इंश्योरेंस , ( Must read: Life Insurance लेने से पहले जानें 10 महत्त्वपूर्ण बातें)
- म्यूच्यूअल फंड इत्यादि में निवेश कर के.
For example: अगर किसी को 30 साल बाद रिटायर होना है और उस समय उसे 1 करोड़ रुपये चाहिए होंगे तो वो आज से ही कितनी बचत किस इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से करे कि उस समय तक उसके पास 1 करोड़ रुपये इकठ्ठा हो जाएं.
फाइनेंसियल प्लानिंग को हम ऐसे ही कुछ प्रश्नों और उनके उत्तर का दस्तावेज कह सकते हैं.
दोस्तों, यहाँ “प्रक्रिया” यानी “process” word पर ध्यान दीजिये. फाइनेंसियल प्लानिंग एक प्रक्रिया है, ये एक on-going process है…ऐसा नहीं है कि आज आपने प्लान कर लिया और फिर भूल गए. आपको समय-समय पर इस पर ध्यान देना होगा और अपनी current situation के मुताबिक अपनी रणनीति में सुधार कर लाइफ गोल्स को अचीव करना होगा.
फाइनेंसियल प्लानिंग तीन ज़रूरी प्रश्नों के उत्तर देती है:
- आपके फाइनेंसियल गोल्स क्या हैं?
- उन गोल्स को लेकर अभी आप किस स्थिति में हैं?
- आप अभी जहाँ है वहां से अपने वित्तीय लक्ष्य तक आप कैसे पहुंचेंगे?
हमें Financial Planning की ज़रुरत क्यों हैं?
American author and businessman John L. Beckley ने कहा था –
ज्यादातर लोग फेल होने के लिए प्लान नहीं करते; वे फेल हो जाते हैं क्योंकि वे प्लान नहीं करते.
अगर आप प्लान करते हैं तो हो सकता है आप कल को आप अपने लाइफ गोल्स अचीव करने में कामयाब हो जाएँ लेकिन अगर आप प्लान नहीं करते हैं तो बहुत अधिक सम्भावना है कि आपको 20 साल बाद की ज़िन्दगी में कई compromises करने पड़ें.
क्या आप अपनी खुशियों से compromise करना चाहेंगे…
क्या आप अपने बच्चों की higher education और अपने dream retirement से समझौता करना चाहेंगे?
नहीं करना चाहेंगे न…इसलिए आपको अपनी financial planning ज़रूर करनी चाहिए.
लेकिन मेरे पास बहुत पैसे हैं… मुझे इसकी क्या ज़रुरत?
यदि आप न्यूज़ देखते होंगे या अखबार पढ़ते होंगे तो multi-millionaire super stars, businessmen या sports celebrities के bankrupt होने के बारे में ज़रूर सुना होगा.
दोस्तों, financial crisis किसी की भी ज़िन्दगी में आ सकती है, उसके प्रति आँखें मूँद लेना सही नहीं है. In fact, जिनके पास अधिक पैसे हैं उन्हें तो इस बारे में और भी seriously प्लान करना चाहिए…क्योंकि फ्यूचर में अपनी प्रेजेंट लाइफ स्टाइल को कंटिन्यू करने के लिए उन्हें बहुत सारे पैसों की ज़रूरत होगी! और ज़रूरी नहीं कि तेजी से बदलती इस दुनिया में उनके present source of income; चाहे वो जॉब हो या बिजनेस; भविष्य में भी पैसे दे पाएं.
मेरा तो खर्चा भी मुश्किल से निकलता है, मेरे जैसों के लिए तो फाइनेंसियल प्लानिंग का कोई मतलब नहीं.
ऐसा नहीं है! आपके लिए तो ये सबसे जरूरी है. देखिये, अधिकतर मामलो में बचत ना कर पाने की दोषी आदमी की income नहीं उसके expenses होते हैं. क्रेडिट कार्ड्स के जमाने में बहुत से युवा जितनी चादर है उससे अधिक पैर फैला देते हैं… वे छोटे-मोटे इतने फिजूलखर्च करते हैं कि उनके पास बचत करने को कुछ रहता ही नहीं.
लेकिन इस बात को समझ लीजिये…आपके लिए फाइनेंसियल प्लानिंग कोई विकल्प नहीं है ये आपकी अनिवार्यता है…ये compulsory है आपके लिए…आपके बच्चों के भविष्य के लिए…यदि इनसे खिलवाड़ करना चाहते हैं; तो ना करें financial planning….लेकिन अगर खिलवाड़ नहीं करना चाहते तो आपको फाइनेंसियल प्लानिंग करनी ही होगी.
मान लिया फाइनेंसियल प्लानिंग करनी चाहिए…पर मुझे financial matters के बारे में कुछ ख़ास पता नहीं…मैं ये कैसे कर सकता हूँ?
पहली चीज, ज़रूरी नहीं की आप अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग खुद करें. इसके लिए आप Certified Financial Planners, Mutual Funds & Insurance Advisers की मदद भी ले सकते हैं. हालांकि, किसी भी सूरत में आपको अपने प्लान में actively involve होना चाहिए और हर एक financial decision को सोच समझकर लेना चाहिए.
दूसरी चीज ये कि हो सकता है financial planning आपको tough sound करे पर हकीकत में ये इतनी complex नहीं है और थोड़े से effort से हम खुद भी अपना एक फाइनेंसियल प्लान बना सकते हैं.
May be वो plan परफेक्ट नहीं होगा, but still, एक workable plan होना आपको कहीं बेहतर स्थिति में खड़ा कर देगा; वैसे भी कोई प्लान परफेक्ट नहीं होता समय-समय पर उसमे modification करने ही पड़ते हैं.
इस काम में आप अपने दोस्तों की भी मदद ले सकते हैं या online available financial calculators use करके अपना प्लान build कर सकते हैं.
Mutual Funds फाइनेंसियल प्लानिंग में किस तरह से हेल्प कर सकते हैं?
जब बात financial planning या भविष्य के लिए निवेश करने की हो तो उसमे एक फाइनेंसियल प्रोडक्ट का नाम ज़रुर आता है और वो प्रोडक्ट है – म्यूचुअल फंड्स
➡ यदि आप म्यूचुअल फंड्स के बारे में ठीक से नहीं जानते तो यह लेख पढ़ें: म्यूचुअल फंड्स क्या होते हैं… कैसे काम करते हैं?
Mutual Funds आपके हर एक सपने – घर खरीदना, बच्चों की पढाई, रिटायरमेंट… हर एक ऑब्जेक्टिव के लिए एक बेहद उम्दा साधन हैं.
For example: आप एक 25 साल के young individual हैं जिसके अभी-अभी जॉब लगी है, और आप 35 साल बाद एक relaxed retirement चाहते हैं तो आप किसी अच्छे equity fund में सिर्फ 2000 रु मंथली इन्वेस्ट कर के 1 करोड़ 30 लाख रु का रिटायरमेंट कार्पस बना सकते हैं. Assuming, rate of return 12%* का है, which is a very safe assumption.
इसी तरह आप अपने अन्य long & short-term goals के लिए सही म्यूचुअल फंड्स का चुनाव कर एक बेहतर फाइनेंसियल प्लानिंग कर सकते हैं.
*Note: Mutual Funds से मिलने वाले रिटर्न गारंटीड नहीं होते और market की performance पर डिपेंड करते हैं. साथ ही किसी फण्ड की past performance उसकी future performance की गारंटी नहीं देती.
Friends, Personal Finance की इस पोस्ट में आज इतना ही. मेरी कोशिश होगी की मैं इस कैटेगरी में आगे भी आर्टिकल्स लिखूं और आपको financial planning में प्रयोग होने वाले different instruments और tools के बारे में बताऊँ.
Till then take care…save money…invest wisely!
Thank You
Must read related posts:
- क्यों अधिक इनकम से भी आपकी फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स ख़तम नहीं हो पातीं? 7 reasons!
- 3 स्टेप में जानें कि रिटायरमेंट के समय आपको कितने पैसों की ज़रुरत होगी!
- मैजिक ऑफ़ कम्पाउंडिंग – तीन दोस्तों के करोड़पति बनने की कहानी!
- Life Insurance लेने से पहले जानें 10 महत्त्वपूर्ण बातें
- ELSS – Tax बचाने के साथ-साथ Wealth बढाने का सबसे अच्छा तरीका!
- टर्म इन्शुरन्स : हर ज़रूरी बात जो आपको जाननी चाहिए!
______
➡ Did you like this article on Financial Planning in Hindi ? Please share your comments.
यदि आप Personal Finance पर हमारे साथ कोई article share करना चाहते हैं तो कृपया [email protected] पर भेजें. Select होने पर पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Lal Anant Nath Shahdeo says
पैसे तो सभी कमाते हैं किन्तु कमाए हुए पैसे को मैनेज करना सभी तो नहीं आता है, जो कि Financial Planning के लिए महत्वपूर्ण है. Thanks for sharing this…..
Dilip Rosan Kandulna says
yes i liked very much to read this article send us more and more articles about financial planning article so that we can go deeper and understand better
Greenfieldcity says
Nice post on Financial Planning. This could be very beneficial for a common man. Thanks for sharing this.
Mahatab singh says
ये सच है कि लोग कमाई तो अच्छी कर लेते लेकिन उसे कैसे मैनेज करना है यह नहीं आता है जिस कारण उन्हे बाद में काफी परेशानी को झेलना पड़ता है. अच्छी जानकारी शेयर की.
Sagar Chauhan says
Really Useful Information 🙂
Best wishes for your next Goal.
Asween says
Financial planning se related bahut hi mhtvpurn jaankari share ki aapne, FP Budhape ke liye, Bachcho ke behtar education ke liye, Bachcho ki shadi ke liye, Nya ghar khridne ke liye, Bimari me aanewale khrocho ke liye, aise n jane kitne anginat karyo ke liye bahut hi jaruri he.
mukesh says
bekar information diya. kavi a to bata ki kaise or kaha invest karna hai
Gopal Mishra says
मुकेश जी ये बातें आगे पब्लिश होने वाली पोस्ट्स में बतायी जायेंगी.