TOP SHOPPING CREDIT CARDS IN INDIA (Hindi)
इंडिया के टॉप 8 शॉपिंग क्रेडिट कार्ड्स
एक credit card लेने का main purpose होता है कि आप जो चाहें खरीद सकें और easy EMIs के माध्यम से एक तय अवधि में उसकी पेमेंट कर सकें. आज भारतीय बाज़ार में बहुत से क्रेडिट कार्ड्स उपलब्ध हैं जो आपको ट्रैवेल, डाइनिंग, गोल्फ & लाउंज इत्यादि के बेनेफिट्स देते हैं, लेकिन जो कार्ड्स सबसे ज्यादा popular हैं और जिनकी सबसे अधिक डिमांड है वो हैं- Shopping Cards. इन कार्ड्स का इस्तेमाल जहाँ आपकी buying power बढाता है वहीँ दूसरी ओर आप – बहुत से ब्रांड्स पर रिवार्ड्स, कैशबैक्स और डिस्काउंट पा सकते हैं.
यहाँ हम आपके साथ विभिन्न बैंकों द्वारा दिए जा रहे top shopping credit cards की list शेयर कर रहे हैं –
1) RBL प्लैटिनम डिलाइट क्रेडिट कार्ड / RBL Platinum Delight Credit Card
यह RBL क्रेडिट कार्ड अधिक खरीदारी करने वाले लोगों के लिए बिलकुल उपयुक्त है क्योंकि इसमें आपको बहुत से शॉपिंग बेनिफिट्स मिलते हैं.
- इस कार्ड के इशू होने के 60 दिन के अन्दर यदि आप कार्ड स्वाइप कर देते हैं तो बतौर वेलकम गिफ्ट आपको 4000 reward points मिलते हैं.
- कार्ड से स्पेंड किये गए हर 100 रुपये पर, RBL bank आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करता है.
- Weekends पर shopping करने पर rewards double हो जाते हैं.
- इसके अलावा हर महीने 1000 रु से अधिक के 5 ट्रांजैक्शन करने पर user को 1000 बोनस रिवार्ड्स मिल सकते हैं.
- इकठ्ठा हुए रिवॉर्ड पॉइंट्स को shopping vouchers, fight tickets और hotel booking के लिए प्रयोग किया जा सकता है.
2) बजाज फिनसर्व वर्ल्ड प्राइम सुपरकार्ड / Bajaj Finserv World Prime SuperCard
बजाज फिनसर्व बजाज कंपनी की वित्तीय सेवा की शाखा है और यह बहुत से शॉपिंग रिवार्ड्स के साथ credit cards offer करती है. World Prime SuperCard एक ऐसा ही multi-benefit card है.
- इस कार्ड के साथ यूजर को बतौर वेलकम गिफ्ट 12000 reward points मिलते हैं जिन्हें ट्रेवल, शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज इत्यादि कैटेगरियों में रिडीम किया जा सकता है.
- इसमें हर 100 रुपये खर्च करने पर कस्टमर को 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
- ऑनलाइन शॉपर्स के लिए यह कार्ड बहुत फायदेमंद हैं क्योंकि online shopping करने पर आपके reward points double हो जाते हैं.
- इसके अलावा इसमें आपको फ्यूल सरचार्ज वेवर, complimentary airport lounge access और माइलस्टोन बेनेफिट्स भी मिलते हैं.
- आप Bajaj Finserv Credit Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, आपको बस कुछ बेसिक डिटेल्स देनी होंगीं और कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे.
3) मनीबैक एच.डी. एफ.सी / Moneyback HDFC
यह HDFC बैंक द्वारा दिया जाने वाला एक शानदार कार्ड है, जिसे frequent shoppers के लिए design किया गया है.
- इसमें आपको हर रु. 150 खर्च करने पर 2 reward points मिलते हैं.
- ऑनलाइन ट्रानजैक्शन पर आपको दोगुना लाभ मिलता है.
- इक्कठा हुए पॉइंट्स को आप आकर्षक उपहार, एयर माइल्स, या direct statement credit में प्रयोग कर सकते हैं.
- इसके अलावा आपको 1% fuel surcharge waiver भी मिलता है और 50 दिन की इंटरेस्ट फ्री अवधि भी दी जाती है.
4) एच.एस.बी.सी. प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड / HSBC Platinum Credit Card
HSBC Bank द्वारा दिया जाने वाला यह एक आकर्षक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है.
- इस कार्ड की ख़ास बात है कि इसकी कोई annual fee नहीं है.
- इसको लेने के 90 दिन के अन्दर आप जितना भी अमाउंट स्पेंड करते हैं उसका 10% आपको कॅश बेक के रूप में वापस मिल जाता है. अधिकतम cash back रु. 3000 तक हो सकता है.
- इस कार्ड से हर रु. 150 खर्च करने पर आपको 2 reward points मिलते हैं और कुछ partner outlets से खरीदारी करने पर आपको extra points मिलते हैं.
- इन पॉइंट्स को आप ढेर सारे गिफ्ट वाउचर्स और सामान खरीदने के लिए प्रयोग कर सकते हैं.
- इसके आलावा यह कार्ड आपको फ्री मूवी टिकट्स और डाइनिंग की सुविधा भी देता है.
5) स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मैनहैटन प्लैटिनम कार्ड / Standard Chartered Manhattan Platinum Card
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक द्वारा दिया जाने वाला यह कार्ड अपने आप में ख़ास है.
- इस Credit Card के साथ अपने मंथली बिल्स पर काफी बचत कर सकते हैं.
- डिपार्टमेंटल स्टोर्स या सुपरमार्केट में खर्च किये गए हर रु. 150 पर आपको 5% cash back दिया जाता है, जिसकी मैक्सिमम लिमिट रु. 500 प्रति माह है.
- बाकी सभी कैटेगरीज में खर्च करने पर यूजर को हर रु.150 खर्च करने पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
- Standard Chartered Good Life Programme के अंतर्गत इस कार्ड से शॉपिंग करने, ट्रेवल रिलेटेड पेमेंट करने या खाने-पीने पर करने या पर आपको exclusive offers दिए जाते हैं.
6) एच. डी. एफ. सी रिगेलिया फर्स्ट / HDFC Regalia First
HDFC Regalia First एक लग्जरी क्रेडिट कार्ड है और ये आपको HDFC के elite circle का हिस्सा बना देता है.
- इस कार्ड को लेने पर आपको बहुत से एक्सक्लूजिव रिवार्ड्स और कैशबैक्स मिलते हैं.
- इस कार्ड से हर रु. 150 खर्च करने पर आपको 4 reward points मिलते हैं. यह बेनिफिट आपको किसी भी retail purchase category में कार्ड यूज करने पर मिलता है.
- आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स HDFC rewards catalogue से कोई भी गिफ्ट लेने या HDFC Regalia website से ट्रेवल बुकिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसके अलावा कार्ड होल्डर्स अपने foreign currency spends पर 2% का lowest foreign currency mark up प्राप्त कर सकते हैं.
7) यस प्रोस्पेरिटी एज / YES Prosperity Edge
Yes Bank द्वारा दिया जाने वाला यह कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड है.
- इस कार्ड के इशू होने के 30 दिन के अन्दर अगर आप रु. 7500 खर्च करते हैं तो आपके अकाउंट में 1500 रिवॉर्ड पॉइंट्स क्रेडिट कर दिए जाते हैं.
- जन्मदिन के अवसर पर और international spends पर आपको accelerated reward benefits का लाभ दिया जाता है.
- साथ ही यूजर को revolving credit पर preferential rates of interest की सुविधा दी जाती है.
8) इंडसइंड बैंक प्लैटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड / IndusInd Bank Platinum Aura Credit Card
IndusInd bank द्वारा दिया जाने वाला यह कार्ड प्रीमियम लाइफस्टाइल के लिए बिलकुल उपयुक्त है.
- इस कार्ड को लेने पर आपको MakeMyTrip और Satya Paul की ओर से e-gift card दिया जाता है.
- सभी retail brands और consumer durables पर हर रु. 100 खर्च करने पर यूजर को 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं जबकि electronic items पर 2 reward points दिए जाते हैं.
- इन पॉइंट्स को आप गिफ्ट्स, एयर माइल्स या खरीदारी के लिए प्रयोग कर सकते हैं.
- साथ ही आपको cash credit facility भी दी जाती है, जिसके अंतर्गत आप अपने इकठ्ठा हुए रिवॉर्ड पॉइंट्स को डायरेक्ट स्टेटमेंट क्रेडिट में बदल सकते हैं.
तो ये थे top 8 credit cards जो shopaholics के लिए best कार्ड्स हैं. रिवार्ड्स एंड कैश बैक्स खर्च करते हुए spend करते हुए earn करने का सबसे popular तरीका है. यदि आपके पास co-branded credit card है तो
आप सबसे ज्यादा बचत उसी ब्रांड के स्टोर पर शॉपिंग कर के प्राप्त कर सकते हैं..
आप इन क्रेडिट कार्ड्स के लिए अपनी eligibility check कर सकते हैं और Paisabazaar.com पर online apply कर सकते हैं.
एक स्मार्ट यूजर की तरह आपको अपने कार्ड पर मिलने वाली latest deals और discount offers की लेटेस्ट जानकारी होनी चाहिए. E-commerce sites भी कुछ-कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर exclusive offers निकालती रहती हैं इसलिए अपनी आँखें खुली रखिये ताकि आप इन फायदों को miss न करने पाएं.
दोस्तों, इन क्रेडिट कार्ड्स के साथ आप शॉपिंग का पूरा मजा उठाइए लेकिन सिर्फ रिवॉर्ड पॉइंट्स earn करने के लिए आप कभी भी shopping नहीं करिए. याद रखिये क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करना भी एक तरह का कर्ज लेना है, जिसे समय से ना चुकाने पर आपको अच्छा-ख़ासा interest pay करना पड़ सकता है. इसलिए अपने क्रेडिट कार्ड का smart use करिए, reward programmes का पूरा फायदा उठाइए लेकिन ये सब करने के साथ-साथ ensure करिए कि आपके ऊपर बेकार के कर्ज का बोझ ना आने पाए.
—–
Also read:
- म्यूचुअल फंड्स क्या होते हैं… कैसे काम करते हैं?
- ELSS – Tax बचाने के साथ-साथ Wealth बढाने का सबसे अच्छा तरीका!
- क्यों अधिक इनकम से भी आपकी फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स ख़तम नहीं हो पातीं? 7 reasons!
- Life Insurance लेने से पहले जानें 10 महत्त्वपूर्ण बातें
- फाइनेंसियल प्लानिंग क्या होती है और आपके लिए ये ज़रूरी क्यों है?
- 3 स्टेप में जानें कि रिटायरमेंट के समय आपको कितने पैसों की ज़रुरत होगी!
- मैजिक ऑफ़ कम्पाउंडिंग – तीन दोस्तों के करोड़पति बनने की कहानी!
➡ Did you like this article on TOP SHOPPING CREDIT CARDS IN INDIA (Hindi)? Please share your comments.
यदि आप Personal Finance पर हमारे साथ कोई article share करना चाहते हैं तो कृपया [email protected] पर भेजें. Select होने पर पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Akash Raikwar says
atm card or credit card me anter
Gopal Mishra says
ATM card debit card hota hai jiska prayog aap tabhi kar sakte hain jab aapke account me paisa ho. Credit card me aapke paas paisa nahi hota hai to bhi Bank aapko is card se paise kharch karne kii suvidha deta hai. For example: hm pados kii dukan se bina paise diye saamaan le aate hain aur baad me de dete hain. to yahan dukaandar ne aapko credit par saamaan diya. isi tarh credit card bhi aapko credit par cheejein khareedne kii suvidha deta hai.
Nikesh Kumar says
Kiya hum atm card se online shopping kr Skte hai
Gopal Mishra says
Yes, par generally usme aapko koi extra benefits ya reward points nahi milte.
Sameer says
Jahan tak ho sake cash se shopping karni chahhiye… credit card wahi use kare jiska apne aap par control ho.
Lavkush Singh says
Gopal Jee,
aapka bahut bahut dhanyawaad,aapne bahut hi achhi jaankari share ki. credit card se related rewards ko lekar hamesha confusion hota hai… aapne inke main features cover kar ke achha kiya hai.
Sidhartha says
Thanks. Ant me aapne jo kaha hai us par dhyan dena bahut zaroori hai…card ka use karo misuse nahi.
chandan says
Hello Gopal ji,
Cards ki mahatvpuran jaankari share karne ke liye pehle to dhaynwaad. aap ne jo benefits bataye wo to thik hai per kya ye EMI jo hoga uspe pe bhi GST charge hoga? Aur han mere pass Axis bank ka CC hai aap ne iske baarein main koi jankari nahi di. Kya is card koi jyda fayde nahi hai?
Aap ka Pathak
Chandan
Anonymous says
Hello Dear!
EMI interest per apko GST 18% dena padega (ex-monthly emi 1000 hai and uska interest 35 rupya hai to tab apko GST 6.30 dena padega)
Rewards point sb pr milta hai but unka use karna padta hai..
Mohd Hasmuddin Siddiqui says
Nice post, I was thinking to buy a credit card…it will help me to decide.
Seema Chauhan says
Nice post. I applied for my credit card online through this website https://www.paisabazaar.com/credit-card/.it took me just 5 minutes to apply.it was very easy to shortlist the card from the option given.