आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) की शुभकामनाएं. नारी की महत्ता और शक्ति असीमित है और आज AchhiKhabar.Com पर मैं आपके साथ ऐसी ही एक नारी की जीवनगाथा साझा कर रही हूँ जो women empowerment की जीती-जागती मिसाल है. तो आइये जानते हैं-
Oprah Winfrey Biography in Hindi
ओपरा विनफ़्रे की जीवनी
इन्हीं विचारों के साथ मुश्किलों में अपने अंदाज से जीने का माद्दा रखने वाली एक ऐसी हस्ती जिसने अपनी आवाज को अपना औजार बनाकर सफलता के शिखर पर अपना मुकाम बनाया। गज़ब की मारक क्षमता रखने वाली ओपरा विनफ़्रे के शब्द हर मन के ताले खोलते हैं, उनके शब्दों में ऐसी मीठी व्यंजना है जिससे रोता हुआ भी हंस देता है।
- ज़रूर पढ़ें: ओपरा विनफ्रे के सशक्त विचार
Name | Oprah Gail Winfrey / ओपरा विनफ्रे |
Born | January 29, 1954 Kosciusko, Mississippi, United States |
Nationality | अमेरिकन |
Field | मीडिया प्रौपराइटर, टॉक शो होस्ट, अभिनेत्री, निर्माता व समाजसेवी |
Achievement | बीसवीं सदी की सबसे अमीर अफ्रीकन अमेरिकन. प्रसिद्द टॉक शो “The Oprah Winfrey Show” की होस्ट, फाउंडर CEO – Harpo Productions and the Oprah Winfrey Network. |
एक अभूतपूर्व वक्ता, संवादकर्ता, लेखक और शो वुमन ओपरा विनफ्रे आज सफलता के शिखर पर अपना परचम फैला रही हैं।
जन्म व पालनपोषण
ओपरा विनफ्रे का जीवन इतना आसान नही था। ये कहना अतिश्योक्ती न होगा कि, ओपरा वो हीरा हैं जिसको दर्द भरे पल ने तराशा है। उन्होंने अपने सच को अपना औजार बनाया। उनका कहना है कि-
अपनी तकलीफों को अपना विवेक बना लो फिर सारी दुनिया आपकी।
29 जनवरी 1954 को जन्मी ओपरा के पिता वर्नन विनफ्रे और मां वर्निटा अविवाहित पालक थे। ओपरा के बचपन का नाम ओरपा था, जो “बुक आफ रूप” से लिया गया था। किंतु लोगों द्वारा ओरपा की जगह ओपरा बुलाया जाने लगा तो परिवार वालों ने ओपरा ही नाम अपना लिया।
ओपरा की मां हेल्पर के रुप में काम करती थी। आर्थिक कमी के कारण वे ओपरा का पालन पोषण करने में असमर्थ थीं। अतः उन्होंने ओपरा को उसकी नानी के पास भेज दिया। ओपरा की नानी धार्मिक महिला थीं। वह ओपरा को गिरजाघर ले जाया करती थीं। इस तरह ईश्वरीय वचन सुनकर ओपरा बड़ी होने लगी।
अश्वेत ओपरा के मन में भी वैसे ही सपने पलने लगे जैसे किसी श्वेत अमीर बच्ची के।
घर पर ही नानी ने ढेर सारी ज्ञान वर्धक बातें बताकर तथा किताबें पढ़ाकर बहुत योग्य बना दिया था। जब वे स्कूल में पहली बार KG में गई तो ओपरा ने अपनी क्लास टीचर को पत्र लिखकर कहा कि मैं क्लास एक में पढ़ने लायक हूं। उनके इस साहस को देखकर उन्हें पहले दिन ही कक्षा एक में दाखिल कर लिया गया। तीन वर्ष की आयु में ही ओपरा के बोलने का तरीका इतना प्रभावपूर्ण था कि सब उन्हें “द प्रीचर” यानी उपदेशक के नाम से बुलाते थे। जब उन्होंने ईस्टर पर चर्च में बोला तो हर किसी पर उनका जादू छा गया था।
नारकीय बचपन
नानी के सानिध्य और पथ प्रदर्शन में उनका व्यक्तित्व सुंदर आकार ले रहा था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। धन अभाव और बीमारी की वजह से छः वर्ष की उम्र में नानी ने ओपरा को उनकी मां के पास भेज दिया। छोटी सी उम्र में हंसती खेलती जिंदगी को ग्रहण लग गया। मां काम की वजह से बाहर रहती थी।
मात्र नौ साल की उम्र में ओपरा को शारीरिक शोषण से गुजरना पड़ा। जब मां से शिकायत की तो उनपर झूठ बोलने का आरोप लगाया गया। बच्ची से किशोरी हो रही ओपरा पर नकारात्मक माहौल का बुरा असर पड़ा। वह इस नारकीय जीवन से दूर जाना चाहती थीं। उनके व्यवहार में अजीबोगरीब तब्दीली आ गई। आखिरकार चौदह वर्ष की आयु में मां के पर्स से पैसा चुराकर घर से भाग गईं। हांलांकि मां ने उनको ढूंढ लिया। ओपरा के उग्रवादी व्यवहार से दुखी हो कर उनकी मां ने ओपरा को पिता वर्नन विनफ्रे के पास भेज दिया। गौरतलब है कि ओपरा के माता-पिता अलग-अलग रहते थे।
पिता का साथ
पिता की छत्र-छाया में ओपरा की जिंदगी ने नई सुबह का आगाज़ किया। ये लाइफ का ऐसा टर्निंग प्वाइंट था, जिससे जिंदगी को नया आयाम मिला। पिता ने अपनी सुरक्षा में अनुशासन में रहना सिखा दिया। ओपरा की शिक्षा पिता वर्नन की प्राथमिकता थी, ओपरा ने भी अपने जीवन में आये इस सकारात्मक बदलाव को स्वीकार किया। पूरी लगन से पढ़ाई करने लगी और बहुत जल्द ही सभी टिचर्स की पहली पसंद बन गई। पिता की सीख और सुरक्षा में ओपरा अपना अतीत भूलकर आगे बढ़ने लगी।
वो पिता वर्नन विनफ्रे ही थे जिन्होंने अभाव में भी जीवन को सही आकार और आत्मविश्वास दिया।
स्कूल में हो रही सभी गतिविधियों में वो भाग लेने लगीं। नाटक हो या डिबेट सब में अव्वल रहने लगीं। एक भाषण प्रतियोगिता में ओपरा ने टैनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए स्कालरशिप जीती। उसके अगले साल ओपरा को यूथ कांफ्रेंस में व्हाईट हाउस जाने का अवसर मिला। जिंदगी में सम्मान की बारिश होने लगी। उन्होंने नैशविल के स्थानीय रेडियो स्टेशन से “मिस फायर प्रिवेंशन” प्रतियोगिता जीती जिससे उनको दोपहर का समाचार पढ़ने का मौका मिला।
अपनी आवाज और बोलने की अद्भुत शैली के कारण वे आसमान की बुलंदियों पर उड़ने लगी। एक के बाद एक उपलब्धियों से उनका व्यक्तित्व और निखरने लगा। पिता द्वारा रोपित आत्मविश्वास का पौधा एक पेड़ में परिवर्तित हो गया था।
कामयाबी की ओर कदम
उनका द रिजन पिपल गो टू कालेज शो बहुत लोकप्रिय हुआ। ओपरा इसकी पहली अश्वेत महिला सह एनाउंसर बनीं। गुडमार्निग अमेरिका कार्यक्रम जब बहुत लोकप्रिय था तब ओपरा सुबह के टाक शो के लिए बाल्टीमोर चली गई। ओपरा अपनी सफलता से खुश थी और पिता वर्नन विनफ्रे उनपर गर्वित थे। उस समय अमेरिकन टीवी पर श्वेत लोगों का वर्चस्व था। ऐसे में ओपरा को अपनी स्थिति बनाना इतना आसान नहीं था।
उनके समाचार पढ़ने का तरीका अन्य वाचकों से अलग था। वे संवेदनशील थी और खुद को हर समाचार से भावनात्मक जुड़ा हुआ महसूस करती थीं। यह उनके बॉस को नागवार गुजर रही थी। उन्होंने ओपरा को ये कहकर निकाल दिया कि, तुम न्यूज बोलने लायक नहीं हो। हालांकि ओपरा अब इस मुकाम तक पहुंच गई थी जहां रास्तों की कमी नहीं थी। क़िस्मत ने उन्हें खुद को साबित करने का एक मौका और दिया। उन्हें पिपल आर टॉकिंग में सहायक होस्ट बनने का अवसर मिला। 1978 में ओपरा को शो करते हुए ये एहसास हो गया था कि उनके जीवन की सही दिशा क्या है।
उनके जीवन में बदलाव का एक पल वो भी था जब अमेरिकन ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज शिकागो के जनरल मैनेजर ने ओपरा के आॉडीशन टेप देखे और उनका चयन हो गया। ओपरा शिकागो चली गई। वहां वे टीवी टॉक शो ” एएम शिकागो” की एंकर बन गई।
इसी बीच 1985 में क्विंसी जोंस ने ओपरा को एक टेलीविजन चैनल पर देखा तो उन्हें लगा कि ये तो बहुत अच्छी अभिनेत्री बन सकती है। गौरतलब है कि, ओपरा अपने अध्ययन के दौरान अमेरिकन थियेटर फेस्टीवल में ड्रामा और डांस में हिस्सा ले चुकी थी।
ओपरा विन्फ्रे शो (September 8, 1986 to May 25, 2011 – 25 साल )
ओपरा द्वारा conceptualize और बनाया गया अमेरिकी इतिहास के सबसे प्रसिद्द डे टाइम टॉक शो “The Oprah Winfrey Show” ने करोड़ों अमेरिकियों और दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लिया और लम्बे समय तक ओपरा को शौहरत पर दौलत के उस मुकाम पर बनाए रखा जिसे आज भी कोई चुनौती नहीं दे पाया है.
इस शो की शुरुआत में ओपरा ने महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उठाया गया। हालांकि बाद में ओपरा ने इसमें कई और विषय शामिल किए, जैसे- आध्यात्म, राजनीति, सामाजिक, चिकित्सा और मेडिटेशन। साथ ही इस शो को लोकप्रिय बनाने के लिए इसमें किताबों का लोकार्पण, महत्त्वपूर्ण हस्तियों के साक्षात्कार तथा फिल्म का प्रमोशन भी होने लगा। इस शो की सफलता से ओपरा अमेरिका में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक जाना माना नाम बन गई।
ओपरा के प्रेम का एक हिस्सा उनके पालतु कुत्तों सोफी और सोलोमन को भी जाता है। कुछ एक बार तो सोफी और सोलोमन को वे अपने शो में भी लाती थीं। ओपरा अपने शो में, पिड़ितो के साथ हंसी और उनकी पीड़ा में पीड़ित भी हो जाती है। उनके अपने दुःख भी उघड़े मगर उन्होंने अपने सच और दूसरों के सच को जीवन में लड़ने का हथियार बना लिया। उनका कहना था कि-
बोलो और बांटो इसी से दुख कम होगा।
पसंदीदा किताबें
ओपरा को पढ़ने का बहुत शौक है। उनकी पसंदीदा किताबें हैं, माया एन्जेलो की आत्मकथा, बाय केज्ड बर्ड सिंग्स, टोनी मॉरिसन की द ब्लूएस्ट आई, जोरा नील हर्सट्न की देयर आइज वर वाचिंग गॉड, बैट्री स्मिथ की अ ट्री गोज इन बुकलिन इत्यादि।
राजनीति, पत्रकारिता, फैशन, बिजनेस, अर्थशास्त्र एवं किसी भी क्षेत्र की पत्रिका हो, ओपरा को कवर पेज। पर स्थान दिया गया है। ओपरा ने बराक ओबामा के चुनाव प्रचार में केंद्रीय भूमिका निभाई थी। टाइम मैगजीन ने इस पर लिखा था, “हमारे नये राष्ट्रपति को देने के लिए आपको धन्यवाद।”
आप कुछ भी पा सकते हैं
ओपरा मानती हैं कि आप जीवन में जो चाहें पा सकते हैं, उनका कहना था- “सब कुछ आपका हो सकता है.बस सब कुछ एक बार में ही आपका नहीं हो सकता.”
अवार्ड्स ही अवार्ड्स
- 1986 में शिकागो एकेडमी फॉर द आर्ट्स का एक बड़ा अवार्ड जीता, जिसे वुमन ऑफ अचीवमेंट का नाम दिया गया। इसके बाद तो अवार्ड की ऐसी लाइन लग गई जो निरंतर जारी है।
- 1987 में उनके शो को तीन डे टाइम एमी अवार्ड प्राप्त हुआ-
- बेस्ट होस्ट
- बेस्ट डायरेक्शन
- बेस्ट टाक शो
- साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन सोसायटी का ब्रॉडकास्टर अॉफ द ईयर से सम्मानित किया गया।
- उनके शो को डे टाइम एमी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- 2011 में समाज से जुड़े हुए होने के कारण एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस ने उन्हें विशेष ऑस्कर द जीन हरशॉल्ट ह्यूमनेटेरियन अवार्ड से अलंकृत किया।
- टाइम मैगजीन द्वारा बीसवीं शताब्दी की सौ सबसे सशक्त व्यक्तियों में उन्हें शामिल किया गया।
- 2013 में फोर्ब्स पत्रिका में विश्व केअरबपतियों की सूची में स्थान दिया। ओपरा विनफ्रे इस सूची में सम्मलित होने वाली पहली एफ्रो अमेरिकन महिला हैं।
- 2013 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओपरा को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान” प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से विभूषित किया।
ये भी पढ़ें: करोड़ों युवाओं की प्रेरणा मलाला युसुफ़ज़ई
प्रोडक्शन हाउस
सफलता और भावनात्मक मजबूती के बाद उन्होंने अपनी ब्राडकास्ट कंपनी हार्पो इंक बनाई। उनकी प्रोड्कशन कंपनी द्वारा कई फिल्मों का निर्माण भी किया गया, जिनके नाम हैं- द वुमन ऑफ ब्रूस्टर प्लेस, देयर आर नो चिल्ड्रेन हियर, बिफोर वुमन हैड विंग्स, बीलव्ड इत्यादि। उन्होंने जोहानिसबर्ग में लड़कियों के लिए ओपरा विनफ्रे लीडरशिप एकेडमी की स्थापना की।
प्रेरणा स्रोत ओपरा
मेरे पैर जमीन पर हैं, बस इतना भर है कि अब अच्छे जूते पहनती हूं।
दुनिया भर में ओपरा के करोड़ों प्रशंसक हैं। अपने मातृत्व के विषय पर ओपरा का कहना है कि, मेरे एकेडमी में पढ़ने वाली सभी लड़कियों की मैं मां हूं। संसार पहले ही बहुत सारे अनाथ बच्चों से भरा हुआ है, में उन सबकी मां हूं। ओपरा का मन आज भी सामाजिक संवेदना से भरा हुआ है।
YouTube Channel: Anita Sharma Visit for Educational & Inspirational Videos
Blog: रौशन सवेरा
E-mail Id: [email protected]अनिता जी दृष्टिबाधित लोगों की सेवा में तत्पर हैं। उनके बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ें – नेत्रहीन लोगों के जीवन में प्रकाश बिखेरती अनिता शर्मा और उनसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस विडियो में जानें Anita Ji कैसे सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लाइंड बच्चों की मदद कर रही हैं:
इन महान महिलाओं के बारे में भी पढ़ें:
- आयरन लेडी – इंदिरा गाँधी
- गीता फोगाट के संघर्ष और सफलता की कहानी
- महान वैज्ञानिक मैडम मैरी क्युरी का प्रेरणादायी जीवन
- बॉलीवुड की महान अदाकारा मधुबाला
- भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जीवनी
- सुरों की मलिका शमशाद बेगम
We are grateful to Anita Ji for sharing Oprah Winfrey Biography in Hindi / ओपरा विनफ़्रे की जीवनी .
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Anurag says
Indeed !!!Good Post nice collection of words …. inspiring . Most important properly arranged the article with all the expression and thoughts.
Keep up the good work .
Thanks & Regards
premchand says
इतनी प्रेरणादायक कहानी के लिए तहे दिल से धन्यवाद्|
sudama charitra says
Too much inspiring post. Keep on posting
GOVIND SAROJ says
नारी केवल मांसपिंड की संज्ञा नहीं है। आदिम काल से आज तक विकास-पथ पर पुरुष का साथ देकर, उसकी यात्रा को सरल बनाकर, उसके अभिशापों को स्वयं झेलकर, और अपने वरदानों से जीवन में अक्षय शक्ति भरकर, मानवी ने जिस व्यक्तित्व, चेतना और हृदय का विकास किया है उसी का पर्याय नारी है
Vishwajeet says
बहुत बढिया
Vivek Soni says
this is indeed a great motivational story. Oprah Winfrey is true inspiration
Rajen Singh says
अच्छी खबर ,
आपने ओपरा विनफ्रे के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी है , और इससे हम सभी को प्रेरणा मिलती है कि हमे भी चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाये ,
पीछे नही हटना चाहिए, क्योकि ओपरा ने भी खूब मुश्किलों का सामना किया जो कि हर किसी के लिये सम्भव नही होता ।
बहुत अच्छा आर्टिकल है ये Good
Shailendra Shankhpal says
Bahut achchi kahani hai. Thanks.
vishvajit rao says
Thankyou sir is post ko share karne ke liye hamne aapse inspire hokar blogging start kiya hai thankyou so much sir
ROHIT RAI says
bahut hee badhuya likhte hai aap