Dear friends,
AchhiKhabar.Com, यानी इस blog के बारे में आप पहले से ही जानते हैं. आपकी loyal readership की वजह से ये हिंदी के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले ब्लॉग्स में शामिल है और 2017 के Indi Blogger Awards (Hindi Category) का winner भी है.
लेकिन बहुत से लोग ये नहीं जानते कि आज से लगभग पांच साल पहले मैंने AchhiKhabar नाम का एक YouTube Channel भी बनाया था. शुरुआत में मैंने इस पर 5-6 videos डाले और फिर इसे यूँही छोड़ दिया. लेकिन पिछले करीब डेढ़ साल से मैं इस पर रेगुलरली काम कर रहा हूँ और आज मुझे ये बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि इस channel के Total Number of Views का आंकड़ा पार कर गया है-
10000000 – 1 करोड़ व्यूज
इस उपलब्धि पर मैं आप सभी को धन्यवाद व बधाई देता हूँ.
🙂 Thank You Very Much 🙂
और विशेष तौर पर मैं धन्यवाद करता हूँ और बधाई देता हूँ –
➡ लवकुश जी को जो इस चैनल के लिए videos edit करते हैं.
➡ मुकेश पचौरी जी को जो voluntarily अपनी मीठी आवाज़ में कहानियां रिकॉर्ड करते हैं और
➡ पूजा पटेल जी को जो Mumbai based एक RJ हैं और हाल ही में इस चैनल के लिए voluntarily recording कर रही हैं.
इसके अलावा मैं स्वागत करता हूँ संतोष सिंह जी का जिन्होंने हाल ही में videos बनाने में मेरी मदद करना शुरू किया है.
शायद आप सोच रहे हों कि इसमें मेरा क्या रोल है?
मैं मुख्यतः 3 चीजें करता हूँ-
- Decide करना कि किस सब्जेक्ट पर विडियो बनेगा.
- उससे रिलेटेड कंटेंट क्रिएट करना, और
- यदि Quotes का विडियो बन रहा है तो उसकी recording करना.
and of course
- विडियो अपलोड करना
- उसका description define करना
- Tags लगाना
- Promote करना
- etc
AchhiKhabar यूट्यूब चैनल पर क्या है?
यह चैनल एक तरह से इस ब्लॉग का extension है और इसपर primarily 2 चीजें हैं-
- Quotes
- Stories
और इनके अलावा मैं कुछ speeches और personal development articles के विडियो भी इस पर डालता हूँ.
इस चैनल पर सब्सक्राइबर और videos कितने हैं?
1 लाख 21 हज़ार subscribers and 115 videos as of 19/03/18.
यदि आप मेरा चैनल subscribe करना चाहें तो यहाँ क्लिक करें.
हर महीने इस चैनल पर कितने व्यूज होते हैं?
अगर पिछले 90 दिनों का average लें तो लगभग 31000 views per day.
कमाई कितनी होती है?
Sorry to say but ये आंकड़ा इतना encouraging नहीं है. इसको लेकर बहुत सारे कयास लगाए जाते हैं- कोई कहता है 1000 views पर 1$ मिलता है तो कोई कहता है 1000 views पर 100 रु मिलते हैं…. पर reality में ये इतने बड़े नहीं होते. खासतौर से इस genre के हिंदी चैनल और Indian traffic के लिए.
I am not sure but YouTube की RPMs या कुछ specific stats share करना Terms & Conditions ( जिसे कोई नहीं पढता 😉 ) का violation है. इसलिए मैं कोई risk नहीं लेना चाहता, और आपको इग्जैक्ट नंबर्स नहीं दे रहा हूँ.
क्या सब्सक्राइबर बनने पर भी YouTube पैसे देता है?
नहीं
क्या एक YouTube channel बनाने के लिए वेबसाइट का होना ज़रूरी है?
नहीं. वेबसाइट होना आपको content का advantage दे सकता है और आपके चैनल को प्रमोट करने में कुछ काम आ सकता है पर इसका होना ज़रूरी नहीं है. अपनी बात करूँ तो इस ब्लॉग की वजह से मुझे सबसे बड़ा फायदा कंटेंट का ही है, इसकी वजह से subscribers या चैनल पर व्यूज आने में कोई बहुत बड़ा लाभ नहीं है.
मैंने experience किया है कि YouTube ही किसी YouTube channel को अधिक ट्रैफिक या subscribers देता है इसलिए अलग से अपनी साईट न होना कोई बहुत बड़ा फैक्टर नहीं है.
वेबसाइट से अधिक कमाई होती है या YouTube Channel से?
एक बराबर व्यूज पर वेबसाइट या ब्लॉग आपको YouTube की तुलना में 3-4 times earning दे सकता है. इसलिए कहना होगा कि वेबसाइट से अधिक कमाई होती है.
For example: अगर आपकी वेबसाइट और चैनल दोनों पर ही दस-दस हज़ार व्यूज हो रहे हैं तो जहाँ आप यूट्यूब चैनल से X रुपये कमाएंगे वहीं साईट से 3X-4X रूपये कमाएंगे.
Must read:
- कैसे बनाएं एक High Traffic हिंदी वेबसाईट या ब्लॉग?
- Blogging से पैसे कमाने का वो तरीका जो शायद आप नहीं जानते!
तो क्या हमें वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहिए चैनल नहीं?
मैं ऐसा नहीं कहूँगा. ये पूरी तरह आपके taste पर डिपेंड करता है. हो सकता है कमाई देख कर आपको ब्लॉग ज्यादा आकर्षक लगे पर YouTube के ऐसे कई फायदे हैं जो इसे एक बेहद attractive option बनाते हैं. चलिए मैं इन दोनों का एक tabular comparison कर देता हूँ ताकि आप आसानी से अपना mind मेकअप कर सकें.
Parameter |
Website / Blog |
YouTube Channel |
बनाने में खर्च | 1000 से लेकर लाखों रूपये तक* | 0 – It’s free 🙂 |
सालाना खर्च | डोमेन नेम और होस्टिंग चार्जेज जो 1-2 हज़ार से लेकर कई हज़ार तक हो सकते हैं. | Again it’s free. No annual charges 🙂 |
Maintenance | अगर आप बिलकुल भी टेक्निकल नहीं हैं तो ये एक बड़ा सर दर्द हो सकता है.
साईट में problems आना, वायरस आना, हैक होना.. इन सबका रिस्क रहता है. |
Google खुद इस प्लेटफार्म को मेन्टेन करता है. इसलिए आपको कोई चिंता करने की ज़रुरत नहीं है. 🙂 |
Content Creation | Comparatively आसान है. बस आपको अच्छे से लिखना और उसकी formatting करनी होती है. 🙂 | विडियो बनाने में कहीं अधिक मेहनत लगती है. कई सारे सॉफ्टवेयर का use करना पड़ता है. |
कमाई (similar views पर through ads) | 3X to 4X 🙂 | X |
अधिकार | आपकी साईट आपकी है इस पर आपका पूरा अधिकार है. 🙂 | YouTube channel Google की property है. कोई violation करने पर आपका चैनल बैन हो सकता है. |
Future | OK | Bright. धीरे-धीरे लोगों का content consumption videos के favour में बढ़ रहा है. 🙂 |
Competition | अधिक. बहुत से लोग अपना डोमेन लेकर या फ्री platforms पर आपके जैसा ही कंटेंट क्रिएट कर आपसे कम्पीट करते हैं. | Comparatively कम, क्योंकि विडियो बनाना थोडा मुश्किल होता है. 🙂 |
Viral Factor | Rare chances. यहाँ धीरे-धीरे ही आपका audience base तैयार होता है और अच्छे व्यूज मिलते हैं. | Good chances. कई लोग सिर्फ एक विडियो की वजह से ही millions of views पा जाते हैं और लाखों रुपये कमा लेते हैं. 🙂 |
AchhiKhabar Channel को कैसे मिले 1 करोड़ व्यूज?
Simply, लगातार videos publish करने से.
यहाँ भी कोई magical formula नहीं है. आप बड़ी मेहनत से विडियो बनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग इसे बहुत लाइक करेंगे और पता चलता है कि बड़ी मुश्किल से उस पर हज़ार -दो हज़ार व्यूज हो पा रहे हैं… वहीँ आप एक दूसरा विडियो बनाते हैं… सोचते हैं इसपर भी हज़ार-दो हज़ार व्यूज ही आयेंगे और पता चलता है कि उसे लाखों व्यूज मिल रहे हैं.
अन्य fields की तरह यहाँ भी 80/20 – Pareto principle काम करता है. यानी आपके 80% views 20% videos की वजह से आते हैं.
इसलिए बस अपना काम करते जाइए, कोई न कोई विडियो तो hit होगा ही. 🙂
Once again,
THANK YOU ALL
for READING AchhiKhabar.Com and
WATCHING AchhiKhabar YouTube Channel
🙂
Also Read:
- अपनी hobby को बनाएं कमाई का ज़रिया !
- बिजनेस आइडियाज जो आपको एक सफल उद्यमी बना सकते हैं!
- Business सफल बनाने के 10 Golden Rules
- Women Achiever जो आपको इंस्पायर करेंगी
- बिजनेस शुरू करने में देरी की तीन वजहें
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Manoj Dwivedi says
बहुत बढ़िया comprative स्टडी है इस पोस्ट में कोई ब्लॉग बनाकर कितना कम सकता है यू ट्यूब चैनेल से कितनी कमाई की जा सकती है
Umesh Maurya says
मुझे सच में आपकी पोस्ट बहुत पसंद आयी। बहुत कुछ सीखने को मिला इस पोस्ट से।
Anurag says
Nice website & youtube channel sir ji, aapse ek baat puchna chahta hoon ki agr hum kisi kitab se koi kahani le kr youtube pr ouski video banate hain jaisse rich dad poor dad ya panchtantra ki kahaniya toh kya channel pr copyright strike aayega ya nahin
plz reply me fast sir ji
Gopal Mishra says
Jyada chance hai nahin. Lekin yadi copyrighted content hai aur copyright owner aapka video dekhta hai aur uspar aapatti karta hai to strike aa sakti hai.
kumar says
गोपाल सर मुझे कुछ जानकारिया चाहिए और आपका गाइड भी.
1. अप अपने video किस software से बनाते है ? एक या दो या कितने software आप काम में लेते है.
2. आवाज की recording कैसे की जाती है, आपके video में आवाज नार्मल नहीं काफी अच्छी लगती है.
3. में अपने ब्लॉग से related video बनाना चाहता हूँ लेकिन मेरे ब्लॉग का विषय अलग है. ऐसे में किस तरह से video बना सकता हूँ.
उम्मीद करता हूँ आप मुझे इस बारे में गाइड करेंगे.
thanks
Gopal Mishra says
1. Adobe premiere pro cs6 and photoshop cs3 and sometimes Video Scribe
2. Mobile phone Samsung J7
3. ये तो आपको ही डिसाइड करना होगा. 🙂
kumar says
thanks gopal sir apne isme kafi kaam kiya h. or logo ki help karne me sabse age bhi.
PariVeer Productions says
We are following you since long time because your stories give us motivation.
with regards
PariVeer Productions
anuj mishra says
Sir aapse ek bat puchhna chahta hu ki aap is website par absence ke alava aur bhi ek do ads channel ke ads lagaya hai , jabki adsence ise allow nahi karta hai kya aapki site inti popular hai is liye google aappe trust katra hai ya kuchh aur karan hai .
Gopal Mishra says
Google allows other ad networks as well.
kumar says
सर आप ब्लॉग में तो नंबर 1 थे ही अब youtube पर भी छाने वाले है, youtube पर इस मुकाम को हासिल करने की मेरी आपको ढेर सारी शुभकामनाये
Gopal Mishra says
धन्यवाद्!
firoz khan says
sir your website is really nice thanks sir