Laughter Day Quotes in Hindi
लाफ्टर या हंसी पर अनमोल विचार / हास्य दिवस पर कथन
दोस्तों, हर साल मई माह का पहला रविवार विश्व हास्य दिवस यानि World Laughter Day के रूप में मनाया जाता है.
बचपन में हम खूब हँसते हैं खूब खिलखिलाते हैं, but unfortunately, जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं हमारे चेहरे से मुस्कान गायब होती जाती है… शायद इसीलिए इस दिन को बनाने की आवश्यकता पड़ी की हमें याद दिलाया जा सके कि, “हँसना कितना ज़रूरी है.”
और आज AKC पर मैं भी आपके साथ लाफ्टर पर कुछ बेहद प्रेरक विचार शेयर कर रहा हूँ जो हमें हंसी की importance का एहसास दिलाते हैं. तो आइये इसकी शुरुआत करते हैं, laughter पे one of the best quote से –
आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं, उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें।
ब्रह्माकुमारी शिवानी
Quote 2: A good laugh heals a lot of hurts.
In Hindi: एक अच्छी मुस्कुराहट बहुत से घाव भर देती है.
Madeleine L’ मैडलिन एल’
Quote 3: A good laugh is sunshine in the house.
In Hindi: एक अच्छी हंसी घर में सूरज की रौशनी के समान है.
William Thackeray विलियम टी.
Quote 4: A smile is a curve that sets everything straight.
In Hindi: एक मुस्कुराहट एक एक ऐसा घुमाव है जो सबकुछ सीधा कर देता है.
Phyllis Diller फ़िलिस डिलर
Quote 5: A smile starts on the lips, a grin spreads to the eyes, a chuckle comes from the belly; but a good laugh bursts forth from the soul, overflows, and bubbles all around.
In Hindi: एक हलकी सी मुस्कुराहट होंठों से शुरू होती है, एक अच्छी मुस्कान आँखों तक जाती है, एक हँसी पेट से निकलती है लेकिन एक ठहाका आत्मा से फूटता है, ऊपर से बहता है और चारों और अपने बुलबुले छोड़ता है.
Carolyn Birmingham कैरोलिन बर्मिंघम
Quote 6: A well-balanced person is one who finds both sides of an issue laughable.
In Hindi: एक संतुलित व्यक्ति वह है जो किसी मुद्दे के दोनों ओर को हंसने योग्य पाता है.
Herbert Procknow हर्बर्ट प्रौक्नो
Quote 7: Against the assault of laughter, nothing can stand.
In Hindi: हंसी के हमले के आगे कुछ भी नहीं ठहर सकता.
Mark Twain मार्क ट्वेन
Quote 8: Always laugh when you can. It is cheap medicine.
In Hindi: जब भी हंस सको हंसो. यह एक सस्ती दवा है.
Lord Byron लार्ड बायरन
Quote 9: Among those whom I like or admire, I can find no common denominator, but among those whom I love, I can: all of them make me laugh.
In Hindi: उनके बीच जिन्हें मैं पसंद करता हूँ या जिनकी प्रशंसा करता हूँ, मुझे कुछ भी कॉमन नहीं दिखता, लेकिन उनके बीच जिन्हें मैं प्यार करता हूँ दिखता है, वे सभी मुझे हंसाते हैं.
W. H. Auden डब्लू. एच. ऑडेन
Quote 10: An optimist laughs to forget; a pessimist forgets to laugh.
In Hindi: एक आशावादी भूलने के लिए हँसता है; एक निराशावादी हँसना भूल जाता है.
Tom Nansbury टॉम नैन्स्बरी
Quote 11: We should call every truth false which was not accompanied by at least one laugh.
In Hindi: हमें हर उस सत्य को असत्य कहना चाहिए जिसके साथ कम से में एक हंसी ना रही हो.
Friedrich Nietzsche फ्रेडरिक नीत्शे
Quote 12: As soap is to the body, so laughter is to the soul.
जैसे साबुन शरीर के लिए है, वैसे हंसी आत्मा के लिए है.
A Jewish Proverb एक यहूदी कहावत
Quote 13: As soon as you have made a thought, laugh at it.
In Hindi: जैसे ही आपने कुछ सोचा, उसके ऊपर हंसिये.
Lao Tsu लाओ त्से
Quote 14: Earth laughs in flowers.
In Hindi: पृथ्वी फूलों में मुस्कुराती है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन
Quote 15: Even the gods love jokes
In Hindi: यहाँ तक की देवताओं को भी चुटकुले पसंद हैं.
Plato प्लेटो
Quote 16: From there to here, from here to there, funny things are everywhere.
In Hindi: वहां से यहाँ तक, यहाँ से वहां तक, हर जगह मजाकिया चीजें मौजूद हैं.
Dr. Seuss डॉ. सियस
Quote 17: God has a smile on His face.
In Hindi: भगवान के चेहरे पर एक मुस्कुराहट है.
Psalm 42:5 – भजन 42: 5
Quote 18: God is a comedian playing to an audience too afraid to laugh.
In Hindi: भगवान् एक कॉमेडियन हैं जो ऐसे दर्शकों के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं जो इतने डरे हुए हैं कि हंस नहीं सकते.
Voltaire वोल्टेयर
Quote 19: Mirth is God’s medicine.
In Hindi: हंसी भगवान् की दवा है.
Henry Ward Beecher हेनरी वार्ड बीचर
Quote 20: He deserves Paradise who makes his companions laugh.
In Hindi: वह ज़न्नत का हक़दार है जो अपने साथियों को हंसाता है.
Koran कुरान
Best Laughter Day Thoughts in Hindi
Quote 21: He who laughs, lasts!
In Hindi: वो जो हँसता है, लम्बा जीता है!
Mary Pettibone Poole मैरी पेटिबोन पूल
Quote 22: Humor is a prelude to faith and laughter is the beginning of prayer.
In Hindi: हास्य आस्था का आरम्भ है और हंसी प्रार्थना की शुरुआत है.
Reinhold Niebuhr रीन्होल्ड नेबर
Quote 23: Humor is laughing at what you haven’t got when you ought to have it.
In Hindi: हास्य उस चीज पर हंसना है जो आपके पास तब नहीं है जब वो आपके पास होनी चाहिए थी.
James Langston Hughes जेम्स लैंगस्टन ह्यूजेस
Quote 24: I commend mirth.
In Hindi: मैं आनंद की सराहना करता हूँ
Ecclesiastes 8:15 ऐकलेसिस्टास 8:15
Quote 25: In this world, a good time to laugh is any time you can.
In Hindi: इस दुनिया में, हंसने का एक अच्छा समय है जब भी आप हंस सकें.
Linda Ellerbee लिंडा एलेर्बी
Quote 26: I have not seen anyone dying of laughter, but I know millions who are dying because they are not laughing.
In Hindi: मैंने किसी को हंसी की वजह से मरते हुए नहीं देखा है, लेकिन मैं लाखों लोगों को जानता हूँ जो इसलिए मर रहे हैं क्योंकि वे हंस नहीं रहे हैं.
Dr. Madan Kataria डॉ. मदन कटारिया
Quote 27: If Laughter cannot solve your problems, it will definitely DISSOLVE your problems; so that you can think clearly what to do about them.
In Hindi: यदि हंसी आपकी समस्या सॉल्व नहीं कर सकती, तो निश्चित रूप से ये आपकी समस्या डीजौल्व कर देगा; ताकि आप साफ-साफ़ सोच सकें कि उनके बारे में आपको क्या करना है.
Dr. Madan Kataria डॉ. मदन कटारिया
Quote 28: If you are happy and people around you are not happy, they will not allow you to stay happy. Therefore much of our happiness depends upon our ability to spread happiness around us.
In Hindi: यदि आप खुश हैं और आपके आस-पास के लोग खुश नहीं हैं तो वे आपको भी खुश नहीं रहने देंगे. इसलिए आपकी ख़ुशी काफी हद तक ख़ुशी फैलाने की आपकी क्षमता पर निर्भर करती है.
Dr. Madan Kataria डॉ. मदन कटारिया
Quote 29: If you become silent after your laughter, one day you will hear God also laughing, you will hear the whole existence laughing trees and stones and stars with you.
In Hindi: यदि आप अपनी हंसी के बाद शांत हो जाते हैं तो एक दिन आप भगवान् को भी हँसते हुए सुनेंगे, आप पूरे अस्तित्व को हंसते हुए सुनेंगे – पेड़ों और पत्थरों और सितारों के साथ.
Osho ओशो
- पढ़ें: ओशो के चुनिन्दा 50 विचार
Quote 30: If you don’t learn to laugh at trouble, you won’t have anything to laugh at when you’re old.
In Hindi: यदि आप अपनी मुसीबतों पर हँसना नहीं सीखते तो आपके पास कुछ भी हंसने के लिए नहीं होगा जब आप बूढ़े होंगे.
Edgar Watson Howe एडगर वाटसन होव
Quote 31: If you have no tragedy, you have no comedy. Crying and laughing are the same emotion. If you laugh too hard, you cry. And vice versa.
In Hindi: यदि आपके पास कोई ट्रेजडी नहीं है तो आपके पास कोई कॉमेडी नहीं है. रोना और हँसना एक ही भावना है. यदि आप बहुत अधिक हँसते हैं तो आप रोते हैं. और इसके उलट भी.
Sid Caesar सिड सीजर
Quote 32: If you would not be laughed at, be the first to laugh at yourself.
In Hindi: अगर आप चाहते हैं लोग आप पर हँसे नहीं तो खुद पर हंसने वाला पहला व्यक्ति बनिए.
Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रैंकलिन
Quote 33: It is bad to suppress laughter. It goes back down and spreads to your hips.
In Hindi: हंसीं को दबाना अच्छा नहीं है. यह वापस आपके हिप्स तक जाकर फ़ैल जाती है.
Fred Allen फ्रेड एलन
Quote 34: Laugh at yourself first, before anyone else can.
इससे पहले कि कोई और आप पर हँसे, आप खुद पर हंसिये.
Elsa Maxwell एलसा मैक्सवेल
Quote 35: Laughter has no foreign accent.
In Hindi: हंसीं का कोई फॉरेन एक्सेंट नहीं होता.
Paul Lowney पॉल लोनी
Quote 36: Laughter is a form of internal jogging.
In Hindi: हंसी आंतरिक जॉगिंग का एक रूप है।
Norman Cousins नॉर्मन कजंस
Quote 37: Laughter is God’s hand on the shoulder of a troubled world.
In Hindi: हंसी परेशान दुनिया के कंधे पर भगवान का हाथ है. img
Bettenell Huntznicker बेटैनल हंजनिकर
Quote 38: Laughter is the corrective force which prevents us from becoming cranks.
In Hindi: हंसी एक सुधारात्मक बल है जो हमें पागल बनने से रोकती है.
Henri Bergson हेनरी बर्गसन
Quote 39: Laughter is the shortest distance between two people.
In Hindi: हंसी दो लोगों के बीच की सबसे कम दूरी है.
Victor Borge विक्टर बोर्ज
Quote 40: Laughter is the sun that drives winter from the human face.
In Hindi: हास्य वो सूरज है जो इंसान के चेहरे से सर्दी भगाता है.
Victor Hugo विक्टर ह्यूगो
Quote 41: Laughter opens the lungs, and opening the lungs ventilates the spirit.
In Hindi: हंसी फेफड़ों को खोलती है, और फेफड़ों को खोलना आत्मा को हवा देता है.
Unknown अनाम
Quote 42: Peace begins with a smile – smile five times a day at someone you don’t really want to smile at all do it for peace.
In Hindi: शांति मुस्कान से शुरू होती है – दिन भर में पांच बार ऐसे लोगों को देखकर मुस्कुराइए जिनको देखकर आप बिलकुल भी मुस्कुराना नहीं चाहेंगे, ऐसा शांति के लिए करिए.
Mother Teresa मदर टेरेसा
Quote 43: We cannot really love anybody with whom we never laugh.
In Hindi: हम वास्तव में उसके साथ कभी प्रेम नहीं कर सकते जिसके साथ हम कभी हँसते नहीं.
Agnes Repplier एगनेस रेप्लीयर
Quote 44: We don’t laugh because we’re happy, we are happy because we laugh.
In Hindi: हम इसलिए नहीं हँसते क्योंकि हम खुश हैं, हम खुश हैं क्योंकि हम हँसते हैं.
William James विलियम जेम्स
Quote 45: What is funny about us is precisely that we take ourselves too seriously.
In Hindi: हमारे बारे में मजाकिया बात यह है कि हम खुद को बहुत गंभीरता से लेते हैं।
Reinhold Neibuhr रीन्होल्ड नेबर
Quote 46: When humor goes, there goes civilization.
In Hindi: जब परिहास चला जाता है, सभ्यता चली जाती है.
Erma Bombeck एरमा बौम्बैक
Quote 47: It is of immense importance to learn to laugh at ourselves.
In Hindi: खुद पर हँसना सीखना बेहद ज़रूरी है.
Katherine Mansfield कैथरीन मैन्सफील्ड
Quote 48: When you laugh, you get a glimpse of God.
In Hindi: जब आप हंसते हैं, तो आपको भगवान की एक झलक मिलती है.
Merrily Belgum मेरिल बेलगम
Quote 49: When you realize how perfect everything is you will tilt your head back and laugh at the sky.
In Hindi: जब आप ये महसूस कर लेंगे कि हर चीज कितनी परिपूर्ण है; आप सर पीछे झुकायेंगे और और आसमान पर हँसेंगे.
Buddha बुद्ध
हास्य दिवस पर प्रेरक कथन
Quote 50: With mirth and laughter let old wrinkles come.
In Hindi: खुशी और हंसी के साथ झुर्रियां आने दीजिये.
William Shakespeare विलियम शेक्सपीयर
पढ़ें: विलियम शेक्सपीयर के बेस्ट थॉट्स
Quote 51: With the fearful strain that is on me night and day, if I did not laugh I should die.
In Hindi: रात और दिन मेरे ऊपर जो भयानक तनाव था, अगर मैं हँसता नहीं तो मर जाता.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 52: Wrinkles should merely indicate where the smiles have been.
In Hindi: झुर्रियों को बस यही बतलाना चाहिए कि मुस्कान कहाँ-कहाँ थीं.
Mark Twain मार्क ट्वेन
Quote 53: You don’t stop laughing because you grow old. You grow old because you stop laughing.
In Hindi: आप इसलिए हँसना नहीं छोड़ देते क्योंकि आप बूढ़े हो जाते हैं. आप हँसना छोड़ देते है इसलिए बूढ़े हो जाते हैं.img
Michael Pritchard माइकल पिटचार्ड
Quote 54: You grow up the day you have your first real laugh at yourself.
In Hindi: आप उस दिन बड़े हो जाते हैं जिस दिन आप सचमुच अपने ऊपर हँसते हैं.
Ethel Barrymore एथल बैरीमोर
Quote 55: Your body cannot heal without play. Your mind cannot heal without laughter. Your soul cannot heal without joy.
In Hindi: आपका शरीर बिना खेल के ठीक नहीं हो सकता है। आपका दिमाग बिना हंसी के ठीक नहीं हो सकता है। आपकी आत्मा बिना खुशी के ठीक नहीं हो सकती है।
Catherine Rippenger Fenwick कैथरीन रिपेंजर फेनविक
Quote 56: Laughter is the best medicine.
In Hindi: हास्य सबसे अच्छी दवा है.
Unknown / अज्ञात
Quote 57: A good laugh is a mighty good thing, a rather too scarce a good thing.
In Hindi: एक अच्छी हंसी एक बहुत ही अच्छी चीज है, बल्कि एक अच्छी चीज जो बहुत दुर्लभ है.
Herman Melville हर्मन मैलविले
Quote 58: For a moment at least, be a smile on someone else’s face.
In Hindi: एक पल के लिए ही सही, किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो.
Dejan Stojanovic डेजन स्टोजनोविक
Quote 59: A day without laughter is a day wasted.
In Hindi: हंसी के बिना बिताया हुआ दिन बर्वाद किया हुआ दिन है.
Charlie Chaplin चार्ली चैपलिन
Quote 60: No matter what your heartache may be, laughing helps you forget it for a few seconds.
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके दिल का दर्द क्या है, हँसने से आप इसे कुछ सेकंड के लिए भूल जाते हैं.
Red Skelton रेड स्केलेटन
Quote 61: Perhaps I know best why it is man alone who laughs; he alone suffers so deeply that he had to invent laughter.
शायद मुझे पता है कि क्यों अकेला इंसान ही ऐसा है जो हँसता है; वही ही है जो इतनी गहरी पीड़ा से गुजरता है कि उसे हँसी का आविष्कार करना पड़ा.
Frederick W. Nietzche फ्रेडरिक डब्ल्यू नीत्शे
Quote 62: On average, an infant laughs nearly two hundred times a day; an adult, only twelve. Maybe they are laughing so much because they are looking at us.
In Hindi: औसतन, एक शिशु दिन भर में लगभग 200 बार हँसता है; एक वयस्क केवल 12 बार. शायद वे इतना इसलिए हँस रहे हैं क्योंकि वे हमें देख रहे हैं.
I Ching आई चिंग
Quote 63: Remember this: very little is needed to make a happy life.
इस बात को याद रखिये: एक खुशहाल ज़िन्दगी के लिए बहुत कम चीजों की आवश्यकता होती है.
Marcus Aurelius मार्कस औरेलियस
Quote 64: Smiles are the soul’s kisses.
In Hindi: मुस्कान आत्मा का चुम्बन है.
Minna Thomas Antrim
Quote 65: The best way to cheer yourself is to try to cheer someone else up.
In Hindi: खुद को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका है किस और को खुश करने की कोशिश करना.
Mark Twain मार्क ट्वेन
Quote 66: The deeper that sorrow carves into your being, the more joy you can contain.
In Hindi: जितना गहरा दुख आपके वजूद में आता है, उतना अधिक खुशी आप खुद में समा सकते हैं.
Kahlil Gibran खलील जिब्रान
Quote 67: The young man who has not wept is a savage, and the old man who will not laugh is a fool.
In Hindi: वो युवा जो रोया नहीं निर्दयी है, वो वृद्ध जो हंसेगा नहीं मूर्ख है.
George Santayana जॉर्ज सैंटयाना
Quote 68: Trouble knocked at the door, but, hearing laughter, hurried away.
मुसीबत ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन, हंसी सुनकर, वापस चली गयी.
Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रैंकलिन
पढ़ें: बेंजामिन फ्रैंकलिन के प्रसिद्द विचार
Quote 69: We women take love too seriously. Men wish to be loved with laughter, not with sighing. So laugh, sweetheart, laugh, or soon you may be weeping.
In Hindi: हम औरतें प्यार को बहुत गंभीरता से ले लेती हैं. आदमी चाहते हैं उन्हें हंसी के साथ प्यार किया जाए. इसलिए हंसो जानेमन हंसो, वरना जल्द ही तुम्हे रोना पड़ सकता है.
Minna Thomas Antrim मिना थॉमस एन्ट्रिम
Quote 70: My pain may be the reason for somebody’s laugh. But my laugh must never be the reason for somebody’s pain.
In Hindi: मेरा दर्द किसी के लिए हंसने की वजह हो सकता है। पर मेरी हंसी कभी भी किसी के दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए.
Charlie Chaplin चार्ली चैपलिन
————–
ये भी पढ़ें:
- चार्ली चैपलिन के प्रसिद्द 40 कथन
- मुस्कान पर अनमोल विचार
- शेख चिल्ली की 5 मजेदार कहानियां
- ग्रुशो मार्क्स के 41 मजाकिया कथन
- पति-पत्नी पर मजाकिया कथन
पढ़ें प्रेरणादायक विचारों का विशाल संग्रह
Note: Did you like the collection of Laughter Day Quotes in Hindi ? Please share your comment.
यदि आपके पास हिंदी में कोई article, essay, Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Ankur soni says
मैं भी हमेशा सभी को हंसाने का प्रयास करता हूं। आज से मेरा यह प्रयास और भी ज्यादा होगा।
ravish says
jeena issi ka naam hai
kumar says
किसी के मुस्कुराने की वजह बनना बेहद खास होता है. ऐसा हर कोई नहीं कर सकता है. पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा सर
Abhinav says
अगर इंसान परेशानी में हो तो सब उसपर हँसते हैं। कितना अच्छा होता अगर कोई उस समय उसको हँसा दे उसकी मुश्किलें थोड़ी कम हो जाएगी।