मैं Earphone हूँ… मैं तुम्हारी जान भी ले सकता हूँ!
अरे ये क्या बकवास कर रहा है?
दोस्तों, आपके लिए मैंने इस आर्टिकल का Youtube version तैयार किया है.
Plz watch it, और पसंद आये तो Channel ज़रूर Subscribe कर लीजियेगा
तू कान में लगाने वाली एक पिद्दी सी डिवाइस तू मेरे जैसे हट्टे-कट्टे इंसान की जान कैसे ले सकता है?
ले सकता है?…. अरे ली है… मैं रोज कई लोगों को ऊपर पहुंचा देता हूँ!
कुछ दिन पहले तो मैंने एक साथ 13 बच्चों की जान ले ली थी… भूल गया कुशीनगर का हादसा… ये पेपर कटिंग देख ना…
बच्चे चिल्लाते रह गए …………uncle गाड़ी रोको…. uncle गाड़ी रोको…. ट्रेन आ रही है…गाड़ी रोको…. पर उस समय मैं uncle के कान में इतनी तेज म्यूजिक बजा रहा था कि उसने किसी की सुनी ही नहीं और एक झटके में मैंने कई घरों के आँगन सूने कर दिए….हाहाहा हाहाहा!
अरे! क्या हुआ तेरी हवा क्यों निकल गयी… तू तो बड़ा हट्टा-कट्टा इंसान है!
और अभी just कश्मीर में पत्थरबाजों द्वारा जो वो चेन्नई का सेलवम मारा गया… actually उसे भी तो मैंने ही मारा था…
तूने मारा था? मैं समझा नहीं?
मोबाइल देखता रहता है….पेपर नहीं पढता है तू … देख टाइम्स ऑफ़ इंडिया में क्या निकला है…
उसका बापू चिल्लाया बैठ जा..बैठ जा…पत्थर फेंक रहे हैं… पर बेटा; मैं जब कान पे चढ़ जाता हूँ तो किसी और की नहीं सुनने देता…गया; सेलवम भी गया… हह!
भाई मुझे तो youngsters का शिकार करना बहुत पसंद है… easy targets हैं न… हमेशा मुझे अपने कान पर चढ़ाये रहते हैं…. जॉगिंग करते समय….. जिम में ….कॉलेज जाते वक़्त…टीचर्स से छुप कर क्लास में… bike चलाते समय…. मेट्रो में …. बस में … railway crossing पर ….मंदिर में….ये मुझे छोड़ते ही नहीं…. इसलिए मैं भी इन्हें नहीं छोड़ता…. मौका मिलते ही ऊपर का टिकट काट देता हूँ….हा हा हा….
मुंह मत लटका… ये देख न पेपर की हेडलाइंस…. देख मैं रोज कितने लोगों का काम तमाम करता हूँ…
मामू लोग terrorists और criminals से जनता को बचा रहे हैं… वो सारे मिले के जितने लोगों को मारते हैं…. उसका कई गुना मैं चुपके से टपका देता हूँ और कोई मेरे ऊपर ऊँगली भी नहीं उठाता… और एक और मजे की बात बताऊँ… मैं हर किसी की जान भले ना ले पाऊं… पर अधिकतर लोगों को धीरे-धीरे बहरा ज़रूर बना देता हूँ…. लेकिन फिर भी मुझे कोई कुछ नहीं बोलता…. हा.. हा..हा !
वाह रे तुम इंसान लोग… भगवान् ने खोपड़ी के साथ भेजा है पर इस खोपड़ी में भेजा नहीं भेजा है….हाहा हाहाहा…
————-
इन पोस्ट्स को भी पढ़ें:
- 10 ज़रूरी मोबाइल मैनर्स
- क्यों बचें फेसबुक से? 7 reasons
- कितनी देर रह सकते हैं बिना मोबाइल देखे ?
- कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना ? 12 Ideas
- चलिए! एक रावण हम भी मारें
- इस नवरात्रि लें सिर्फ 9 दिनों तक एक बुरी आदत छोड़ने का चैलेंज!
Did you like this article “Use your earphone responsibly”. Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Maine kabhi e. Phone istemal nhi kiya thank good
Very nice
AFTER GETTING THIS ARTICLE, I GOT A SIKH SIR
HAVE A GOOD POST
really good article
NICE POST
Very nice information
Thanks
Bahut hi achhi post hai