Dear friends,
आज से लगभग साढ़े छः साल पहले, 22 Feb 2012 को मैंने AchhiKhabar.Com पर पहली कहानी “बोले हुए शब्द वापस नहीं आते” publish की थी. फिर धीरे-धीरे मैं और कहानियां जोड़ता गया. और जैसे बूँद-बूँद से सागर बन जाता है उसी तरह इन कहानियों का संग्रह भी विशाल होता गया.
एक कहानी से की गयी शुरुआत…. 50…100….200 करते हुए आज —
300+ हो गयी है.
और अब भी नयी कहानियां जोड़ना जारी है. 😀
इस विशेष उपलब्धि पर मैं आप सभी को ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ.
खासतौर पर मैं अपने सभी contributors को 🙂 BIG THANKS 🙂 करना चाहूँगा जिनके सहयोग के बिना यह संग्रह इतना विशाल और नायाब नहीं बन पाता. Thanks to respected Anita Sharma, Kiran Sahu, Paritosh Trivedi, Nandkishor Barve, Pritam Kant, Dilip Parekh and many more contributors.
➡ 300+ कहानियों का संग्रह यहाँ देखें
क्यों ख़ास हैं ये कहानियां?
- यह Internet पर किसी भी भाषा में short inspirational stories के सबसे बड़े और नायाब संग्रहों में से एक है.
- हर कहानी जीवन से जुड़ी कोई न कोई बड़ी सीख देती है.
- कहानी की भाषा सरल है.
- कहानियां छोटी-छोटी हैं जिन्हें 2-3 मिनट में आराम से पढ़ा जा सकता है.
- कहानियां बेहद रोचक व सोचने पर मजबूर करने वाली हैं.
- बहुत सी कहानियों का YouTube Version भी उपलब्ध है.
एक बार फिर से इस बड़ी उपलब्धि को सम्भव बनाने के लिए आप सब का ह्रदय से आभार. Thanks a lot!
इन्ही कहानियों में से कुछ चुनी हुई 101 कहानियों का संग्रह आप इस ebook में पढ़ सकते हैं
Congratulations
Bahut accha Gopal ji aapki kahaniyo se har kisi ko kuch na kuch sikhne ko milta hai aise hi kahaniya share karte rahiye
Wow! very good, 300 stories complete, amazing!……Aasha karta hoon jald hi thousands me stories pahuchengi……fir bhi aap not out hi rahenge…..
Thanks Amul. Aap is journey ka hissa rahe hain.