यदि हम कम से कम समय में अधिकाधिक धन प्राप्ति के साधनों की बात करें, तो पर्सनल लोन एक प्रभावशाली विकल्प बनकर सामने आता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पर्सनल लोन के उपयोग का कोई एक उद्देश्य नहीं होता है, बल्कि आप किसी भी वित्तीय संकटकाल में पर्सनल लोन की सहायता से अपनी समस्या का हल प्राप्त कर, अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं।
सही मायनों में पर्सनल या व्यक्तिगत लोन आपके लिए समय आने पर संजीवनी बूटी का काम करता है। आइए देखें कैसे।
1. ऋण समेकन / Debt consolidation
यदि आपके सामने सामने क्रेडिट कार्ड बिल और ऐसी ही अन्य वित्तीय देनदारियाँ हैं, तो आपके लिए यह बहुत चिंता का विषय हो सकता है। लेकिन घबराने कि कोई बात नहीं है। ऐसी किसी भी स्थिति में व्यक्तिगत लोन के द्वारा आप अपने सभी कर्ज़ों और देनदारियों का समेकन कर, उनसे आसानी से मुक्ति पा सकते हैं और अपने जीवन में वित्त संतुलन बना कर सकते हैं।
2. चिकित्सीय खर्चे / Medical expenses
आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली और तनावपूर्ण वातावरण के चलते आप कभी भी किसी स्वास्थ-सम्बन्धी अवस्था से पीड़ित हो सकते हैं, जिसके इलाज में काफी खर्चा हो सकता है। यही नहीं, किसी भी अन्य चिकित्सीय आपातस्थिति जैसे सड़क दुर्घटना के समय, पैसों कि कमी आपके लिए एक बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती है। ऐसे समय हालांकि मेडिकल इंश्योरंस आपको आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करता है, लेकिन कभी कभी यह सहायता नाकाफी होती है।
इसके बाद, आपके पास पर्सनल लोन का एक विकल्प है, जिसे आप Axis Bank जैसे किसी भी सम्मानित बैंक से महज़ कुछ ही घंटों के भीतर प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
3. नया व्यवसाय / New Business
अमूमन यह देखा गया है कि अधिकतर नौकरीपेशा लोगों को अपने जीवन में कभी न कभी, खुद का व्यवसाय खड़ा करने का विचार आता ही आता है। परंतु, यह विचार कई बार फलीभूत होने से इसीलिए रह जाता है क्यूंकि व्यक्तिविशेष के पास तब पर्याप्त धन का अभाव होता है। ऐसी किस भी स्थिति में आप पर्सनल ऑन या बिज़नस लोन की सहायता से अपने लिए उपयुक्त धनराशि का प्रबंध कर सकते हैं। जब आपका व्यवसाय चल निकले, तब आप लोन राशि का यथासमय वापस भुगतान कर, अपनी सभी देनदारियों से मुक्त हो सकते हैं।
4. अवकाश / Vacation
हम चाहे कितनी भी अच्छी नौकरी कर रहें हों, एक समय ऐसा आता ही है जब वही नौकरी नीरस लगने लगती है। ऐसे समय में हमेशा यही मन करता है कि अवकाश लेकर कुछ समय परिवार और मित्रों के साथ कहीं दूर बिताया जाये। किन्तु, कई बार या तो छुट्टी लेने का उपयुक्त समय नहीं मिलता या फिर पैसों की कमी आड़े आ
जाती है।
इसीलिए यदि आप बहुत समय से एक विराम की तलाश में हैं परंतु पैसों की कमी आपके कार्यक्रम में बार-बार व्यवधान डाल रही है, तब पर्सनल लोन एक उपयुक्त विकल्प के रूप में सामने आता है, जिसकी सहायता से आप अपनी मनचाही जगह पर जाकर कुछ समय अपने परिवार के सानिध्य में बिता सकते हैं।
5. अप्रत्याशित खर्च / Unexpected expenditure
हर महीने हमारे सामने कोई न कोई अप्रत्याशित खर्च सामने आ ही जाता है। जहां एक ओर, कुछ खर्च आसानी ने निपटाए जा सकते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ खर्चे ऐसे भी होते हैं जो आपके बजट को उलट-पलट के रख देते हैं। इसीलिए यह आवश्यक है कि आप सदैव अपने पास थोड़ी पूंजी जमा कर अलग से रखें, खास तौर पर इन सभी अनपेक्षित व्ययों के लिए। आवश्यकता पड़ने पर आप पर्सनल लोन की सहायता भी ले सकते हैं। फिर चाहे वो गाड़ी कि मरम्मत कराने जैसे कार्य हों अथवा घर कि पुताई कराने जैसे ख़र्चीले काम, आपको कभी भी धन की कमी से अपने काम टालने नहीं पड़ेंगे।
पर्सनल लोन के द्वारा करें हर मुश्किल आसान
जीवन में सभी इच्छाओं और सपनों की पूर्ति के लिए जमा पूंजी होना ज़रूरी है। यदि आपके पास पर्याप्त धनराशि है तो फिर आप बिना हिचक, किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं, फिर चाहे वह कोई आकस्मिक चिकित्सीय खर्च हो या फिर अन्य कोई अनापेक्षित व्यय।
आपको बस पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर द्वारा ज़रूरी धनराशि की गणना करनी है और उसके बाद पर्सनल लोन की सहायता से आप कम से कम समय में अधिकाधिक पूंजी प्राप्त कर अपने सभी सपनों को साकार कर सकते हैं। यही नहीं, आप अपनी सहूलियत के अनुसार ही धनराशि का समय रहते वापस भुगतान कर, अपने कर्ज़ों से मुक्ति भी पा सकते हैं।
—-
पर्सनल फाइनेंस के इन लेखों को भी पढ़ें:
- सिबिल स्कोर क्या है? कैसे निर्धारित होता है? कैसे पता करें?
- 15 मिनट में कैसे शुरू करें ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड SIP?
- ELSS – Tax बचाने के साथ-साथ Wealth बढाने का सबसे अच्छा तरीका!
- क्यों अधिक इनकम से भी आपकी फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स ख़तम नहीं हो पातीं? 7 reasons!
- Life Insurance लेने से पहले जानें 10 महत्त्वपूर्ण बातें
- फाइनेंसियल प्लानिंग क्या होती है और आपके लिए ये ज़रूरी क्यों है?
- 3 स्टेप में जानें कि रिटायरमेंट के समय आपको कितने पैसों की ज़रुरत होगी!
Did you like this article on Personal Loan in Hindi ? / व्यक्तिगत ऋण पर यह लेख आपको कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आप Personal Finance पर हमारे साथ कोई article share करना चाहते हैं तो कृपया achhikhabar@gmail.com पर भेजें. Select होने पर पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
very very nice
very nice information thanx for share with us
Aaj kal personal loan lena bahut asaan ho chuka hai paisa bajar.com par kuch minat me hi loan liya ja sakta hai. Bas pan card hona chahiye or bank passbook. Lekin pahli bar loan lene par jald bhugtan bhi karna hoga . thanks
Thank you sir for sharing this..
nyc bhai
achhi jankari
मै आपका नियमित रीडर रहा हुँ आपके लिखने का
अंदाज काबिले तारीफ है मैने भी छात्रो के लिये एक साइट amanjais.com बनाया है मै
आप इसे एक बार देखे और बताये |
bahut badhiya jankari hai.
Thanks
Nice post sir I like it
Good information…