तन-मन स्वस्थ रखने के 10 उपयोगी योगासन
Contents
- 1 तन-मन स्वस्थ रखने के 10 उपयोगी योगासन
- 2 Yoga Asanas in Hindi
- 2.1 2. शलभासन / Shalabhasana in Hindi
- 2.2 Famous and Useful Yoga Asanas in Hindi
- 2.3 3. धनुरासन / Dhanurasana in Hindi
- 2.4 4. ताड़ासन / Tadasana in Hindi
- 2.5 5. पद्मासन / Padmasana in Hindi
- 2.6 6. हलासन / Halasana in Hindi
- 2.7 7. वज्रासन / Vajrasana in Hindi
- 2.8 8. चक्रासन / Chakrasana in Hindi
- 2.9 9. सर्वांगासन / Sarvangasana in Hindi
- 2.10 10. शीर्षासन / Shirshasana in Hindi
- 2.11 Related Posts
Yoga Asanas in Hindi
योग का इतिहास बहुत प्राचीन है। इतिहासकारों के अनुसार योग का उद्भव भारतवर्ष में हुआ था। महर्षि पंतजलि द्वारा योग पर सर्वप्रथम पुस्तक लिखी गई, जिनमें उन्होंने योग की अवस्थाओं या प्रकारों का विस्तृत उल्लेख किया।
- ज़रूर पढ़ें: योग के 10 प्रमुख आसन और उनके लाभ
इसलिए सुखदायक जीवन के लिए योग क्रियाएं करना बहुत आवश्यक है। और आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ योग आसनों के बारे में बता रहे हैं जिनको अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर के आप एक स्वस्थ-सुन्दर जीवन जी सकते हैं.
1. भुजंगासन / Bhujangasana in Hindi
विधि:
पेट के बल लेट जाएं और दोनों पैरों को आपस में मिलाकर पूरी तरह धरती से लगाएं। अपने पैरों की उंगलियों से लेकर नाभि तक का शरीर धरती से लगाएं।
हाथों को कंधों के सामने धरती से लगाकर धड़ के ऊपरी भाग को पूरी तरह ऊपर की ओर उठाइए। इस प्रकार कमर का ऊपरी भाग फेन वाले सांप जैसा बन जाएगा।
ध्यान दें: arrow:
- हर्निया के रोगी के लिए यह आसन ठीक नहीं है।
- यह आसन प्रत्येक आयु की स्त्रियों और पुरुषों के लिए लाभदायक है।
- गर्भवती स्त्रियों के लिए यह आसन लाभदायक नहीं है।
भुजंगासन के लाभ / Benefits of Bhujangasana in Hindi
यह आसन-
- रक्त संचार को तेज करता है।
- मोटापे को दूर करता है।
- शरीर में शक्ति और स्फूर्ति का संचार करता है।
- रीड की हड्डी को भी लचीला और छाती को चौड़ा बनाता है।
- कंधो, छाती और सिर को अधिक क्रियाशील बनाता है।
Must read: मोटापा कम करने के 7 योगासन Yoga To Reduce Weight in Hindi
2. शलभासन / Shalabhasana in Hindi
विधि:
पेट के बल जमीन पर लेट जाओ। हथेलियों को कंधों से जमीन पर रखो। दोनों पैरों को आपस में मिलाओ। कमर वाले नीचे के भाग को धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठाएं और टांगों में कोई घुमाव नहीं आना चाहिए।
इस स्थिति में कुछ समय के लिए बने रहना चाहिए। अपने दोनों हाथों को पेट के नीचे रखकर पंजों को जोड़कर ऊपर की ओर जितना उठाया जा सकता हो उठाएं। कमर का अगला भाग जमीन से लगा रहना चाहिए।
शलभासन के लाभ / Benefits of Shalabhasana in Hindi
इस आसन से-
- रक्त संचार क्रिया तेज होती है।
- रीड की हड्डी में लचीलापन आता है।
- इससे पेट के कई रोग; जैसे गैस बनना, भूख न लगना और अपचन या बदहजमी आदि दूर हो जाते है।
- स्मरण-शक्ति में वृद्धि होती है।
Famous and Useful Yoga Asanas in Hindi
3. धनुरासन / Dhanurasana in Hindi
विधि:
पेट के बल लेट जाएं। अपने दोनों हाथों से पैरों को पकड़कर खीचें, जिससे शरीर की स्थिति कमान जैसी बन जाएगी। लंबी सांस लेकर छाती के ऊपर की ओर उठाएं। जितना समय हो सके इस स्थिति में रहें।
धनुरासन के लाभ / Benefits of Dhanurasana in Hindi
यह आसन-
- रीड की हड्डी में आई अकड़न को दूर करता है और उसे लचीला बनाता है।
- शरीर में आई मोटापे को दूर करता है।
- कब्ज दूर करता है और पेट संबंधित सभी दर्द ठीक हो जाते हैं।
4. ताड़ासन / Tadasana in Hindi
इस आसन में खड़े होने की स्थिति में धड़ को ऊपर की ओर खिंचा जाता है। इस आसन में स्थिति ताड़ के वृक्ष जैसी होती है। इसी कारण इसे ताड़ासन कहा जाता है।

ताड़ासन
विधि:
खड़े होकर पाँव की एडियो और उंगलियों को जोड़कर भुजाओं को ऊपर सीधा करें। हाथों की उंगलियां एक-दूसरे में फँसा लें। हथेलियां ऊपर और नजर सामने हो। अपनी पूरा सांस अंदर की ओर खींचे।
एडियों को ऊपर उठा कर शरीर का सारा भार पंजों पर ही डालें। शरीर को ऊपर की ओर खींचे।कुछ समय बाद सांस छोड़ते हुए शरीर को नीचे लाएं। ऐसा 10-15 बार करें।
ताड़ासन के लाभ / Benefits of Tadasana
इस आसन से-
- शरीर का मोटापा कम होता है।
- कब्ज दूर होती है।
5. पद्मासन / Padmasana in Hindi
विधि:
धरती पर बैठकर बाएं पैर की एड़ी को दाएं पैर पर इस प्रकार रखें कि एड़ी नाभि के निकट आ जाए और फिर दाया पैर ऊपर उठाकर बाएं जांघ पर इस प्रकार रखो कि दोनों एडिया नाभि के निकट आपस में मिल जाए।
सामने देखते हुए कमर के ऊपरी भाग को सीधा रखें।अपने घुटनों को जमीन से लगाएं और दोनों हाथों को घुटनों पर रखें।
पद्मासन के लाभ / Benefits of Padmasana in Hindi
इस आसन से-
- टांगे, बाजू और पेट की मांसपेशियां ताकतवर होती हैं।
- फेफड़ों की क्रियाशीलता में वृद्धि आती है।
Yoga Asanas Benefits in Hindi
6. हलासन / Halasana in Hindi
विधि:
अपने पैरों को फैला कर पेट के बाहर लेट जाएं। हथेलियों को जमीन से लगे रहने दें। कमर के नीचे वाले भाग को दोनों पैरों को धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठाते हुए इतना ऊपर उठाइए कि दोनों पैरों के अंगूठे सिर के पीछे की ओर जमीन से लग जाएं कुछ समय स्थिति के बाद पैरों को धीरे-धीरे अपनी पहली अवस्था में लाएं।
हलासन के लाभ / Benefits of Halasana in Hindi
यह आसन-
- विशेषकर कमर के मोटापे को दूर करता है।
- आँखों की ज्योति में वृद्धि करता है।
- रक्त संचार को ठीक करता है।
- चर्म संबंधी कई रोग दूर करता है।
7. वज्रासन / Vajrasana in Hindi
विधि:
घुटनों के बल बैठ जाएं। कमर और सिर को बिल्कुल सीधा रखें। अपने हाथों को घुटनों पर इस प्रकार रखें की हथेलियां नीचे की तरफ हों। इस आसन में आपके दोनों पैरों की एड़ियां आपकी घटक मांसपेशियों के पूरी तरह नीचे होनी चाहिए। अपनी छाती और गर्दन को बिल्कुल सीधा रखें।
वज्रासन के लाभ / Benefits of Vajrasana in Hindi
यह आसन-
- पाचन-शक्ति में वृद्धि करता है और खाया हुआ कोई भोजन अच्छी तरह पचता है।
- मन को एकाग्र करने के लिए सहायक है।
- स्मरणशक्ति में वृद्धि करता है।
- हर्निया व बवासीर के रोगियों को लाभ पहुंचाता है।
- मासिक धर्म को नियमित करने में सहायक है।
Yoga Asanas in Hindi with Pictures
8. चक्रासन / Chakrasana in Hindi
विधि:
कमर के बल जमीन पर लेट जाएं। दोनों टांगों को पूरी तरह फैलाकर पैरों को थोड़ा सा खोलें। फिर दोनों कुहानियों को सिर के दोनों ओर जमीन पर जमा दें।
इस अवस्था में हाथों की हथैलियां धरती से लगनी चाहिए। फिर धीरे-धीरे कमर को ऊपर की ओर उठाते हुए शरीर को गोल कर दो, परंतु पैर धरती से ही लगे रहना चाहिए। कुछ समय के लिए इस अवस्था में रहना चाहिए।
चक्रासन के लाभ / Chakrasana Benefits in Hindi
इस आसन से-
- शरीर में लचक पैदा होती है।
- रीड की हड्डी लचकदार बनती है।
- घुटने, हाथ, पैर, कंधे और बाजू की मांसपेशियां मजबूत हो जाती हैं।
- दमा, पीठ दर्द, आदि समस्याओं में लाभ मिलता है।
9. सर्वांगासन / Sarvangasana in Hindi
विधि:
इस आसन में पीठ के बल लेट जाना चाहिए। हाथों को सिर के बराबर रखें। दोनों पैरों को धीरे-धीरे उठाएं और हथेलियों द्वारा पीठ को सहारा देकर बिल्कुल सीधा कर दें, परंतु उस समय आपकी कुहनियां ज़मीन से सटी होनी चाहिए। ठोड़ी (chin) छाती से लगी रहनी चाहिए। थोड़ा इस समय इस अवस्था में रहने के बाद धीरे-धीरे पहली वाली स्थिति में आना चाहिए।
सर्वांगासन के लाभ / Sarvangasana Benefits in Hindi
- इस आसन द्वारा कब्ज दूर होती है।
- यह आसन पाचन शक्ति में वृद्धि करता है।
- पेट की मांसपेशियां ताकतवर बनती है।
- चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं।
- थाइरोइड कण्ट्रोल करने में मदद मिलती है।
10. शीर्षासन / Shirshasana in Hindi
विधि:
घुटने के भार बैठकर दोनों हाथों की उंगलियां ठीक ढंग से बांध ले और आसन पर रखें। सिर का आगे वाला भाग जमीन पर इस प्रकार रखें कि दोनों अंगूठे सिर के पीछे हो।
टांगो को धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठाएं। पहले एक टांग को सीधा रखें। सारा वजन सिर पर और भुजाओं पर रहे।
शीर्षासन के लाभ / Shirshasana Benefits in Hindi
इस आसन से-
- हाँथ, पैर और रीढ़ की हड्डी मजबूत व लचीली होती है।
- फेफड़ों को फंक्शनिंग ठीक होती है।
- यह आसन भूख बढ़ाता है और जिगर ठीक प्रकार से कार्यकर्ता है।
- इस आसन से स्मरण शक्ति बढ़ती है।
- दीमाग शांत होता है तथा तनाव व डिप्रेशन से लड़ने में मदद मिलती है।
धन्यवाद
Vijay Chandora
Website: helpbookk. com
We are grateful to Mr. Vijay Chandora for sharing this useful post on Yoga Asanas in Hindi. We wish him all the very best for his website and other endeavors.
——–
इन लेखों को भी ज़रूर पढ़ें:
- जीवन जीने की कला है योग Hindi Essay on Yoga International Day
- योग पर 45 प्रसिद्द कथन
- योग गुरु बी.के.एस आयंगर के 38 अनमोल विचार
- कैसे डालें सुबह जल्दी उठने की आदत
- मोटापा कम करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपाय
- शारीरिक कमजोरी दूर करने के 35 आयुर्वेदिक व घरेलू उपाय
Did you like this post on Yoga Asanas in Hindi? / योग आसनों पर यह पोस्ट आपको कैसी लगी? कृपया कमेन्ट के माध्यम से अपने विचार शेयर करें.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, essay या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Nice article, “Warm wishes on Yoga Day. Yoga is something that is possible for each one of us to do. Let us embrace it for a better life”
kaafi achhi jaankari di hai vijay chandora ne. yog healthy life ke liye bahut jaroori hote hain. thanks for ur information.
Very nice article about yoga