अंडमान निकोबार यात्रा की योजना कैसे बनाएं?
How To Plan Andaman Nicobar Trip in Hindi
दोस्तों, इस बार गर्मी की छुट्टियों में मैं अपनी फॅमिली के साथ अंडमान निकोबार गया. And I must say, मजा आ गया! 🙂
हम लोग May end में गए थे. आज मैं आपको इस ट्रिप से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताने जा रहा हूँ जो आपके काम आ सकती है. इसलिए अगर आप भी Andaman & Nicobar Islands जाने का प्लान कर रहे हैं या फ्यूचर में करने वाले हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.
ये भी पढ़ें ( Best articles ):
कहाँ हैं अंडमान निकोबार ?
इस इमेज में देखें:
जैसा कि आप देख सकते हैं अंडमान निकोबार कोई एक अकेला द्वीप नहीं है, बल्कि 572 द्वीपों का समूह है. यही कारण है कि यहाँ घूमने के लिए आपको बार-बार ferry, ship, जहाज या बोट का प्रयोग करना पड़ता है.
➡ अधिक जानकारी के लिए Wikipedia पर जाएं
अंडमान निकोबार कब जाएं? / Best time to visit Andaman
वैसे तो जाने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से फरवरी को बताते हैं, लेकिन हम मई में गए और as such कोई दिक्कत नहीं हुई. हाँ, थोड़ी गर्मी थी, लेकिन UP से होने के नाते हमारे लिए वो कोई बड़ा challenge नहीं था. 🙂
हाँ, ये ज़रूर कहूँगा कि बरसात के टाइम वहां जाना ठीक नहीं है, और कभी-कभी mid May से बारिश शुरू हो जाती है इसलिए अगर आप गर्मी की छुट्टियों में भी जाना चाहते हैं तो April end या May beginning में चले जाएं.
ट्रिप पर कितना खर्च आएगा? / Andaman Nicobar Trip Expense Estimate
ये बताना तो बहुत मुश्किल है. क्योंकि ये बहुत सारे फैक्टर्स पर निर्भर करता है –
- होटल कौन सा है?
- क्या खा-पी रहे हैं?
- क्या एक्टिविटीज कर रहे हैं?
- etc
लेकिन अगर एक सामान्य मिडल क्लास फॅमिली, जो खुद से अपना ट्रेवल प्लान और मैनेज करती है की बात करें तो वो about Rs. 25000 से 35000 per person के हिसाब से एक हफ्ते का टूर कर सकती है, including air tickets and everything.
ट्रैवल पॅकेज बुक करके जाएं या खुद से मैनेज करें? Travel Package Vs Self Manage
यदि आप peak सीजन में नहीं जा रहे तो आप खुद से भी मैनेज कर सकते हैं. ये आपको comparatively सस्ता पड़ेगा और आपके पास सही hotel चुनाव करने का विकल्प होगा, वरना जो travel company दे दी वही लेना पड़ेगा. Peak season में भी ऐसा किया जा सकता है पर भीड़ अधिक होने से सही दाम में सही होटल खोजना आसान नहीं होगा.
कैसे प्लान करें कि किस दिन कहाँ जाना है कैसे जाना है?
इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप ट्रेवल कम्पनीज को फ़ोन करें और अपना प्लान ईमेल करने को कहें. दो-तीन प्लान्स मंगा कर आप उससे खुद का प्लान तैयार कर सकते हैं या आप उन्ही में से किसी एक से बुकिंग करा सकते हैं.
फेरी / क्रूज / शिप के टिकट का क्या करें?
अंडमान निकोबार में सरकारी और प्राइवेट दोनों क्रूज चलते हैं. सरकारी का दाम प्राइवेट से लगभग आधा होता है, लेकिन उन टिकट्स का मिलना मुश्किल होता है क्योंकि उनकी कोई ऑनलाइन बुकिंग नहीं होती, और वहां पहुँच कर इनका टिकट लेना मुश्किल होता है क्योंकि पहले से ही सब टिकट बिक जाते हैं.
प्राइवेट में आपके पास कई आप्शन हैं और आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
ये ध्यान रखें कि कुछ क्रूज कम्पनियां, जैसे कि Makruzz Company अपने शिप के डेक पे नहीं जाने देती…उसमे आपको क्लोज्ड स्पेस में बैठ कर जर्नी करनी पड़ती है या आप साइड में जा कर खड़े हो सकते हैं. इनमे आपको उतना मज़ा नहीं आएगा…सरकारी शिप और कुछ प्राइवेट शिप, जैसे कि Green Ocean आपको डेक पे जाने देते हैं और आपको इन्ही पर ट्रेवल करने में मजा आएगा.
क्या within island घूमने के लिए गाडी भी करनी पड़ेगी?
जी हाँ, कई जगह आपको इनोवा या बड़ी फॅमिली है तो टेम्पो ट्रेवलर करना पड़ेगा. और यहाँ पूरे दिन के लिए टैक्सी बुक नहीं होती स्पॉट तो स्पॉट की बोकिंग होती है इसलिए ये महंगा पड़ता है.
पोर्ट ब्लेयर में आप ऑटो से भी घूम सकते हैं क्योंकि उनकी उपलब्धता और रेट दोनों बहुत अच्छे हैं, आपके काफी पैसे बच जायेंगे.
Andaman Nicobar क्या लेकर जाएं?
वही जो आपको beaches पर लेकर जाना चाहिए.
- Sleepers, crocs
- शॉर्ट्स and 3/4th pants,
- टोपी या हैट
- गॉगल्स
- कुछ जीन्स- टी-शर्ट्स / शर्ट्स (आप हमेशा पानी में ही नहीं रहेंगे)
- Sunscreen , ख़ास तौर से जब आप गर्मियों में जा रहे हों, क्योंकि यहाँ टैनिंग बहुत होती है
- छाता – ज़रूरी नहीं पर रहेगा तो ठीक है
- ज़रूरी दवाएँ
- Sea-sickness की दवा, कई लोगों को शिप पर इसकी दिक्कत हो जाती है
💡 और हाँ, आप हमेशा अपने पास पर्याप्त कैश रखें क्योंकि कई जगहों पर आपको ATM मिलने में दिक्कत हो सकती है.
कौन सा मोबाइल नेटवर्क काम करेगा? / Mobile Network in Andaman & Nicobar Islands
- वोडाफोन
- बीएसएनएल ( most preferred)
- एयरटेल
लेकिन ये सिर्फ बात करने के लिए, not for internet.
अंडमान निकोबार में क्या Internet काम करेगा?
As of May 2019, अंडमान में इन्टरनेट कनेक्टिविटी बहुत poor है. लेकिन साइबर कैफे में जा कर आप ज़रूरी काम कर सकते हैं. होटल के wi-fi से भी काम चल सकता है पर इस पर भी बहुत निर्भर नहीं कर सकते हैं.
Internet नहीं होने का मतलब ये भी है कि आप हर चीज की हार्ड कॉपी रखें, या पहले से मोबाइल में डाउनलोड कर लें-
- Tickets
- Hotel bookings
- Trip plan
Andaman Nicobar कैसे जाएं?
दो तरीके हैं –
- क्रूज़ या शिप से
- फ्लाइट से
मेरे नज़रिए से फ्लाइट से जाना सही है. क्योंकि इससे आपका बहुत सारा टाइम बच जाता है. और चूँकि वहां पहुँच कर भी आपको एक आइलैंड से दूसरे आइलैंड शिप से ही जाना होता है तो शिप पे घूमने का मजा भी मिल ही जाता है.
हम लोग कोलकाता से फ्लाइट द्वारा पोर्ट ब्लेयर गए थे. आने जाने का Rs. 10,000 per person लगा था. आपको चेन्नई से भी यहाँ के लिए फ्लाइट या क्रूज मिल सकता है.
अंडमान निकोबार में भाषा क्या बोली जाती है?
हिंदी, बांग्ला, तमिल, English.
अगर आप हिंदी जानते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि, यहाँ वेस्ट बंगाल और तमिलनाडू के बहुत से लोग बसे हुए हैं, इसलिए अगर आप बांगला या तमिल जानते हैं तो आप घर जैसा महसूस करेंगे.
अंडमान निकोबार में कहाँ ठहरें ?
Andaman & Nicobar Islands को ठीक से घूमने के लिए आपको करीब 7-8 दिन का वक़्त चाहिए. इसलिए आपको एक बेस होटल Port Blair में लेना होगा. यहाँ से आप बाकी आइलैंड पर घूमने जायेंगे.
हाँ, एक-आध जगह आपको नाईट स्टे करना पड़ सकता है. जैसे हमने Havelock Island में एक रात स्टे किया था.
कहाँ-कहाँ घूमें? Famous Tourist Spots in Andaman & Nicobar Islands
हमने इन जगहों को कवर किया था-
- सेलुलर जेल
- सेलुलर जेल – light and sound show ( ये लेट इवनिंग होता )
- नील आइलैंड
- हेवलॉक आइलैंड
- राधानगर बीच ( यहाँ पर नहाने में बहुत मजा आया था.)
- रौस आइलैंड (यहाँ के पेड़ आप देखते रह जायेंगे)
- North Bay – ( best for Scuba Diving और यहीं पे आप local चीजों की shopping कर सकते हैं, और जगह से सामन सस्ता था यहाँ )
- Baratang, लाइम स्टोन केव ( स्पीड बोट से यहाँ जाने में बहुत मजा आया था. Charge Rs. 700 per person)
- जारवा आदिवासी क्षेत्र
- काला पत्थर
- वडलूर बीच ( very beautiful )
- Elephant Beach (हम यहाँ trekking करते हुए गए थे)
- Saw-mill ( another very good spot. यहाँ आप लकडियों से बने सामान की कुछ शौपिंग भी कर सकते हैं)
वाटर स्पोर्ट्स & एक्टिविटीज में क्या करें ?
स्कूबा डाइविंग- हम लोगों को अगर कोई एक चीज Andaman & Nicobar Islands में करने को दी जाए तो वो यही होगी….don’t miss it if you are eligible, और करें तो अपना under water video ज़रूर बनवा लें, no extra charge for this.
💡 स्कूबा डाइविंग के दौरान एक गाइड हमेशा आपके साथ रहता है और कराने से पहले आपको ट्रेनिंग भी देता है. इसलिए पहले से डरें नहीं, जयादातर लोग कर लेते हैं.
Eligible??? मतलब
Actually, हर किसी को स्कूबा डाइविंग नहीं करने दी जाती. यादी आपको इनमे से कुछ है तो आप स्कूबा डाइविंग नहीं कर सकते हैं –
- Asthma
- कान के परदे में सुराख
- Heart disease
- ब्लड प्रेशर की दिक्कत
- शुगर
- और भी बहुत कुछ जो डाइविंग कराने से पहले आपको बताया जाता है.
- छोटे बच्चों को भी मना है. I think 10 साल के ऊपर वाले कर सकते हैं.
कितना चार्ज लगेगा – 3000 per person in month of May, peak times में रेट बदलता हो तो पता नहीं.
अगर मैं स्कूबा डाइविंग करने के लिए फिट नहीं हूँ तो ?
तो भी कोई बात नहीं, आप snorkeling (Rs. 1000 per person)कर सकते हैं. ये आप sea surface से बस कुछ नीचे कराया जाता है और इसमें भी बहुत मजा आता है. लेकिन आप स्कूबा कर रहे हैं तो इसे मत करियेगा और नहीं कर रहे तो इसे छोड़ियेगा भी नहीं, इसके लिए कोई हेल्थ कंडीशन्स मायने नहीं रखतीं.
इसके अलावा आप ये भी करें –
- बनाना राइड (Rs. 800 per person)
- जेट स्की (Rs. 800 per person)
- ग्लास बोट (Rs. 700 per person)- केवल वे करें जो स्कूबा या snorkeling नहीं कर पा रहे
- और भी कुछ स्पोर्ट्स हैं पर हमने यही किये थे
Friends, I hope यहाँ दी गयी जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी. यदि आपके मन में इस ट्रिप को लेकर कोई और सवाल हो या आपके पास कोई जानकारी हो जो यहाँ ऐड करने से लोगों का फायदा हो तो please comment के माध्यम से share करें.
Thanks a lot! Have a great trip! 🙂
——
ये भी पढ़ें ( Best articles ):
कृपया कमेन्ट के माध्यम से बताएं कि How to plan Andaman Nicobar trip in Hindi / अंडमान निकोबार ट्रिप कैसे बनाएं ” पर ये पोस्ट आपको कैसी लगीं?
Note: You may use this article to write Essay on Andaman Nicobar in Hindi
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Vineet says
Very nice Gopal ji. Family pic bahut acchi hai.
Aakib javed says
Main bhi andaman ghumna chahta hu. Aapki jankari achhi lagi.
डिंडोरी\ says
आप इसी तरह अच्छी अच्छी जगह जाते रहें और जानकारी देते रहें | धन्यबाद
Anam says
Bahut hi shandaar sir ji… 20% toh mujhe aisa lag raha hai jaise main bhi travell kr ke aa gya hun…
Nice details..
Vikash Gupta says
bahut achchaa lagaa
Manoj Dwivedi says
बहुत लुभावना यात्रा संस्मरण।
harish says
बहुत सटीक जानकारी सर. आप की जानकारी जरुर शेयर करूँगा धन्यवाद्