Greata Thunberg Speech on Climate Change in Hindi
जलवायु परिवर्तन पर ग्रेटा थनबर्ग का भाषण
कुछ समय पहले 16 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थन्बर्ग ने United Nations Climate Summit में अपने भाषण से पूरी दुनिया को इस कदर हिला कर रखा दिया कि अब लोग Greata Thunberg Effect के बारे में बात कर रहे हैं.
आज आप AchhiKhabar.Com पर इस भाषण को अंत तक ज़रूर पढ़ें और कुछ ऐसे कदम उठाएं जो पृथ्वी के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को कम कर सके.
तो चलिए पढ़ते हैं Greata Thunberg की स्पीच हिंदी में …..
Greata Thunberg Speech in Hindi
मेरा सन्देश ये है कि हम आप पर नज़र रखेंगे!
ये सब गलत है! मुझे यहाँ नहीं होना चाहिए था. मुझे सागर के उस पार अपने स्कूल में होना चाहिए था. फिर भी आप आप सभी हम यंग लोगों के पास होप के लिए आते हैं. आपकी हिम्मत कैसे हुई ?
आपने अपने खोखले शब्दों से मेरे सपने और मेरा बचपन चुरा लिया है. पर फिर भी मैं कुछ लकी लोगों में शामिल हूँ. लोग सफ़र कर रहे हैं…मर रहे हैं.
हमारा पूरा इकोसिस्टम ध्वस्त हो रहा है. ये हमारे mass extinction की शुरुआत है, और आप कुछ कर सकते हैं तो बस बात …. पैसों के बारे में…इकनोमिक ग्रोथ की पारी कथाओं के बारे में….आपकी हिम्मत कैसे हुई!
तीस साल से भी अधिक समय से साइंस बिलकुल क्लियर रहा है …. इस पर ध्यान न देने
और यहाँ आकर कहने कि जितना हो सकता है आप कर रहे हैं…कहने की हिम्मत कैसे हुई आपकी…जबकि जिस राजनीति और जिस समाधान की आवश्यकता वह कहीं दिखाई नहीं दे रहे.
आप कहते हैं कि आप हमें सुनते हैं और आप जो urgency है उसे समझते हैं. लेकिन मैं चाहे जितनी भी दुखी और नाराज़ हूँ, मैं इस पर यकीन नहीं करना चाहती. क्योंकि अगर आपने सचमुच situation को समझा है और फिर भी आपने कोई एक्शन नहीं लिया है तो आप शैतान हैं. और मैं इस पर यकीन करने से इनकार करती हूँ.
10 साल में emissions को आधा किये जाने का popular आईडिया हमें 1.5 degree celsius के नीचे रहने और ह्यूमन कण्ट्रोल से बाहर होने वाले irreversible chain reactions को रोकने का बस 50% मौका देता है.
50% आपको मंज़ूर हो सकता है. लेकिन उन नंबर्स में टिप्पिंग points,
पचास प्रतिशत आपको स्वीकार्य हो सकता है. लेकिन उन नंबरों में टिपिंग पॉइंट्स, ज्यादातर फीडबैक लूप्स, जहरीले वायु प्रदूषण द्वारा छिपी अतिरिक्त वार्मिंग या इक्विटी और क्लाइमेट जस्टिस के पहलू शामिल नहीं हैं .
ये इस पर भी निर्भर हैं कि लगभग गैरहाजिर टेक्नोलॉजी के साथ मेरी जनरेशन आपकी सैकड़ों अरबों टन कार्बन डाइऑक्साइड को suck करे.
इसलिए साफ़ है कि – हमें जिसे इसके परिणाम के साथ जीना होगा – 50 % रिस्क acceptable नहीं है.
Intergovernmental Panel on Climate Change के अनुसार विश्व के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी से नीचे रखने के 67% चांस के लिए हमारे पास 1 जनवरी 2018 को वातावरण में छोड़ने के लिए 420 gigatons CO2 बची थी जो अब 350 gigatons से भी कम रह गयी है.
आप इस बात का दिखावा कैसे कर सकते हैं कि इसे ‘business as usual’ और कुछ technical solutions के साथ सोल्व किया जा सकता है. आज के आज के उत्सर्जन स्तरों के साथ, बाकी CO2 बजट पूरी तरह से 8 1/2 से कम सालों के अन्दर ख़तम हो जाएगा.
आज यहां इन आंकड़ों के मुतबिक कोई solution या ideas present नहीं किये जायेंगे, क्योंकि ये नंबर्स बहुत uncomfortable हैं.
और आप अभी भी इतने मैच्योर नहीं हैं कि आपको ये चीजें ऐसे बतायी जाएं जैसे कि वे हैं.
आप हमें फेल कर रहे हैं. लेकिन यंग लोग आपके विश्वासघात को समझने लगे हैं. आने वाली सभी पीढ़ियों की नजरें आप पर टिकी हैं. और यदि आप हमें फेल करना चुनते हैं, तो मैं कहती हूं: हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे.
हम आपको इसके साथ ऐसे ही नहीं जाने देंगे. अभी इसी वक़्त हम यहाँ लाइन खींचते हैं. दुनिया जाग रही है. और बदलाव आ रहा है, चाहे आप पसंद करें या ना करें.
Thank you
ग्रेटा थनबर्ग
Watch Greata Thunberg Speech on Environment Change and Pollution in Hindi on YouTube
Excerpts from Other Greata Thunberg Speech in Hindi
ग्रेटा थनबर्ग के अन्य भाषणों के कुछ प्रमुख अंश
आइये हम उनके कुछ और भाषणों से ली हुई प्रमुख बातें जानते हैं-
➡ बहुत से लोग कहते हैं कि स्वीडन सिर्फ एक छोटा सा देश है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम क्या करते हैं. लेकिन मैंने सीखा है कि आप कोई फर्क करने के लिए बहुत छोटे नहीं हैं. और अगर कुछ बच्चे स्कूल न जाकर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर सकते हैं, तो कल्पना करें कि अगर हम वास्तव में चाहते थे तो हम सब मिलकर क्या कर सकते हैं.
➡ साल 2078, मैं अपना 75 वां जन्मदिन मनाऊंगी. अगर मेरे बच्चे हुए तो शायद वे उस दिन को मेरे साथ बिताएंगे.
शायद वे मुझसे आपके बारे में पूछेंगे.
शायद वे पूछेंगे कि जब आपके पास एक्ट करने का समय था तब आपने कुछ किया क्यों नहीं आप कहते हैं कि आप अपने बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, और फिर भी आप उनकी आँखों के सामने उनका ही भविष्य चुरा रहे हैं.
➡ हम दुनिया के नेताओं से भीख माँगने के लिए यहाँ नहीं आए हैं. आपने हमें पहले भी अनदेखा किया है और आप फिर से हमारी उपेक्षा करेंगे.
हमारे बहाने ख़तम हो चुके हैं और हमारा समय ख़तम हो रहा है … .
➡ हम यहां आपको यह बताने के लिए आए हैं कि परिवर्तन आ रहा है, चाहे आप इसे पसंद करें या न करें.
➡ हमारा घर जल रहा है , मैं यहाँ ये कहने आई हूँ कि हमारा घर जल रहा है….
➡ हमें अपनी सोसाइटी में लगभग हर के चीज को बदलना होगा. जितना बड़ा आपका कार्बन फुटप्रिंट है उतनी बड़ा आपका नैतिक कर्तव्य है. जितना बड़ा आपका प्लेटफॉर्म उतनी बड़ी आपकी जिम्मेदारी.
➡ बड़े लोग कहते कहते हैं – उन्हें होप देने के लिए वे हम छोटों के एहसानमंद हैं
लेकिन मुझे आपकी होप नहीं चाहिए …. मैं नहीं चाहते कि आप hopeful रहें … मैं चाहती हूँ आप panic करें ….. मैं चाहती हूँ आप उस डर को महसूस करें जिसे मैं हर रोज महसूस करती हूँ…. और फिर मैं चाहती हूँ कि आप एक्ट करें.
मैं चाहती हूँ कि आप ऐसे एक्ट करें जैसा कि आप क्राइसिस में एक्ट करते …. मैं चाहती हूँ कि आप ऐसे एक्ट करें जैसे कि हमारा घर जल रहा हो …. क्योंकि ये जल रहा है .
फ्रेंड्स, I am sure , Greata Thunberg की बातें सुनने के बाद आप भी क्लाइमेट चेंज को लेकर और भी अवेयर हुए होंगे…. और ज़रुरत है कि पूरी दुनिया इसे लेकर सीरियस हो…. So please शेयर थी स्पीच as much as possible and play your role in saving our planet.
—–
इन पोस्ट्स को भी पढ़ें:
- प्रकृति से लें प्रेरणा
- पांच चीजें जो हम प्रकृति से सीख सकते हैं
- पृथ्वी दिवस कथन व नारे
- कैसे बचाएं हजारों लीटर पानी और करें एक profitable business
- क्यों करें वृक्षारोपण? 10 कारण
Did you like Greata Thunberg Speech on Climate Change in Hindi ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
This is a very serious issue.😟
आने वाला समय कठिन होने वाला है, समय रहते जलवायु परिवर्तन के बारे में हर किसी को आगे आना होगा और इस पर चर्चा करनी होगी |
Climate change is a very serious issue. Everyone should pay attention towards it.