Sourav Ganguly Praise Quotes in Hindi
जब भारतीय क्रिकेट टीम गाय की तरह सीधी मानी जाती थी और कोई भी स्लेजिंग करके आराम से आगे निकल जाता था तब एक ऐसा कप्तान आया जिसने पहली बार इंडियन प्लेयर्स में aggression का इंजेक्शन लगाया और भारत से बाहर भी टीम को जीतने का आत्मविश्वस दिया.
वो महान प्लेयर था…. Prince of Kolkata … ‘Dada’ of Indian Cricket Team, और Off side का भगवान् सौरव गांगुली …. आइये आज हम भारतीय क्रिकेट टीम को युवराज, सहवाग , और हरभजन जैसे खिलाडी देने वाले महान कप्तान सौरव गांगुली की प्रशंसा में कहे गए कुछ बेहद प्रसिद्द कथनों को जानते हैं.
सौरव गांगुली के बारे में कहे गए प्रसिद्द कथन
Sourav Ganguly Praise Quotes in Hindi
Quote 1: On the offside, first there is God, then Sourav Ganguly.
In Hindi: ऑफ साइड पे, पहले भगवान् हैं, और फिर सौरव गांगुली.
Rahul Dravid राहुल द्रविड़
Quote 2: I can die for such a captain.
In Hindi: मैं ऐसे कप्तान के लिए अपनी जान दे सकता हूँ.
Yuvraj Singh युवराज सिंह
Quote 3: Sourav is a great captain and we should be proud of such a leader.
In Hindi: सौरव एक महान कप्तान है और हमें ऐसे लीडर पर गर्व होना चाहिए.
Kapil Dev कपिल देव
Quote 4: Sourav’s greatest strength is his mind. He is hardworking not only in the nets but also mentally. He bounces back.
In Hindi: सौरव की सबसे बड़ी ताकत उसका दिमाग है. वह हार्डवर्किंग है – सिर्फ नेट्स में ही नहीं बल्कि मेंटली भी. वह बाउंस बैक करना जानता है.
Sachin Tendulkar सचिन तेंदुलकर
Quote 5: Ganguly sacrificed the opening slot for me, made me Test cricketer.
In Hindi: गांगुली ने मेरे लिए ओपनिंग स्लॉट की कुर्बानी दी, मुझे टेस्ट क्रिकेटर बनाया.
Virender Sehwag वीरेन्द्र सेहवाग
Quote 6: He is a wonderful batsman and definitely the best captain that India can have. There can be just one Sourav Ganguly.
In Hindi: वह कमाल का बल्लेबाज है और निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ कप्तान जो भारत के पास हो सकता है. सिर्फ एक ही सौरव गांगुली हो सकता है.
Indian cricketer Arun Lal अरुण लाल
Quote 7: His offside has become so strong that unless he commits a mistake on his own, it is absolutely impossible to get him out in that region. A world class batsman, indeed.
In Hindi: उसका ऑफ साइड इतना मजबूत हो गया है की जब तक वो खुद से कोई गलती नहीं करता, उसे उस क्षेत्र में आउट करना बिलकुल असम्भव है. सचमुच एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज.
Heath Streak हीथ स्ट्रीक
Quote 8: If I was Ganguly, I wouldn’t have given my son so many chances.
In Hindi: अगर मैं गांगुली होती तो मैंने अपने बेटे को इतने अधिक मौके नहीं दिए होते.
Krishna Sehwag कृष्णा सेहवाग
💡 Ganguly ने सहवाग कोई कई मौके दिए थे, जिसपर उनकी माँ कृष्णा सहवाग ने ये कहा था.
Quote 9: He is a great motivator and a born captain. He is not the media’s blue eyed boy because he is a very straightforward person, who never minces his words, instead he talks in a no nonsense manner to the press.
In Hindi: वह एक महान मोटिवेटर है एक पैदाइशी कप्तान. वह मीडिया की आँखों का तारा नहीं क्योंकि वह एक बहुत straightforward इन्सान है, जो कभी भी बनावटी बोल नहीं बोलता, बल्कि वह प्रेस से बिना कोई बकवास किये बात करता है.
Ravi Shashtri रवी शास्त्री
Quote 10: Sourav stood by me when I was struggling. I owe a great deal to him for standing by me at the most important time.
In Hindi: जब मैं संघर्ष कर रहा था तब सौरव मेरे साथ खड़े थे. जब सबसे अधिक ज़रुरत थी तब मेरे साथ खड़े रहने के लिए मैं उनका बहुत एहसानमंद हूँ.
Harbhajan Singh हरभजन सिंह
Quote 11: He is firm but he is fair. A team man, one who backs his players.
In Hindi: वो सख्त है लेकिन वह निष्पक्ष है. एक टीम-प्लेयर, जो अपने खिलाड़ियों का समर्थन करता है.
Deep Das gupta दीप दास गुप्ता
Quote 12: The Bengal tiger always has his tail up, ready to devour the opposition.
In Hindi: बंगाल टाइगर हमेशा अपनी पूँछ ऊपर रखता है, अपने दुश्मन को खाने के लिए तैयार.
Navjot Singh Sidhu नवजोत सिंह सिद्धू
Quote 13: Sourav is really the best captain India has ever had.
In Hindi: सौरव सचमुच भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं।
Sunil Gavaskar सुनिल गावस्कर
Quote 14: Sourav is the sole reason why I am a cricket lover today.
In Hindi: सौरव एकमात्र कारण है कि आज मैं एक क्रिकेट लवर हूँ.
Baichung Bhutia बाइचुंग भूटिया
Quote 15: I have not seen anybody play a cover drive as well as Sourav.
In Hindi: मैंने आज तक किसी को सौरव की तरह कवर ड्राइव लगाते नहीं देखा है.
Saba Karim सबा करीम
Quotes About Saurav Ganguly in Hindi
Quote 16: I have known Ganguly as a quiet lad, who always respected the seniors and lent an ear to any advice that came from them.
In Hindi: मैंने गांगुली को एक शांत लड़के के रूप में जाना है, जिसने हेमशा अपने सीनियर्स की इज्ज़त की है और उनसे आने वाली हर एक सलाह को सुना है.
Mohammed Azharuddin मोहम्मद अज़रुद्दीन
Quote 17: Sourav’s best quality is that he has the ability to remain unperturbed even when he faces severe criticism.
In Hindi: सौरव की सबसे अच्छी क्वालिटी ये है कि वह गंभीर आलोचना का सामना करने के बावजूद भी बेफिक्र रहने की क्षमता रखते हैं।
Javagal Srinath जवागल श्रीनाथ
Quote 18: Against spin, my god, he is really a murderer!
In Hindi: स्पिन के खिलाफ, अरे भगवान्, वो एक कातिल है!
VVS Laxman वी.वी.एस. लक्ष्मण
Quote 19: I found him to be likeable and a very nice fellow.
In Hindi: मैंने उसे एक मिलनसार और अच्छे इंसान के रूप में पाया है.
Greg Chappell ग्रेग चेपल
Quote 20: You don’t have to like or dislike him. You have to respect him.
In Hindi: आपको उसे like या dislike नहीं करना है. आपको उसे RESPECT करना है.
Steve Waugh स्टीव वो
Quote 21: Sourav Ganguly has been an excellent captain, his record speaks for himself. I found him to be a tough competitor and every Indian should feel proud of Sourav.
In Hindi: सौरव गांगुली एक शानदार कप्तान है. मैंने उसे एक कड़े प्रतिद्वंदी के रूप में पाया है और हर एक भारतीय को उस पर गर्व होना चाहिए.
Nasser Hussain नासिर हुसैन
Quote 22: Ganguly is the new Steve Waugh of mind games.
In Hindi: गांगुली माइंड गेम्स का नया स्टीव वॉ है.
Ian Healy इयान हिली
Quote 23: Ganguly is a very good leader. His return to the field brings a spring in the steps of the Indians.
In Hindi: गांगुली के महान लीडर है. उसका मैदान पर आना इंडियंस के क़दमों में उछाल ला देता है.
Ricky Ponting रिकी पोंटिंग
Quote 24: A quality batsman. There are a couple of things I like about his batting. He is right up there on my list, as far as offside play goes. The other thing he excels at is his use of feet to spinners. He keeps his head down, has nice footwork and a lovely long follow-through. I really enjoy it when he comes down the track to spinners. In fact, you can safely bet that it would go for a six.
Ian Chappell इयान चेपल
Quote 25: Sourav has lightened the burden on Sachin Tendulkar.
In Hindi: सौरव ने सचिन तेंदुलकर का बोझ कम कर दिया है.
Dave Whatmore डेव वोट्मोर
Best Thoughts About Saurav Ganguly in Hindi
Quote 26: He is a brilliant player and definitely a force to reckon with!
In Hindi: वह एक शानदार खिलाड़ी है और निश्चित रूप से एक ऐसी ताकत है जिसे हमें मानना पड़ेगा!
Wasim Akram वसीम अकरम
Quote 27: The Prince of Calcutta. Two of his special qualities are his intelligence and articulation, both of which have helped him immensely in the world of contemporary cricket.
In Hindi: The Prince of Calcutta. उनके दो विशेष गुण उनकी बुद्धिमत्ता और अभिव्यक्ति हैं, जिन्होंने समकालीन क्रिकेट की दुनिया में उनकी काफी मदद की है।
Geoffrey Boycott जेफ्री बोयकोट
Quote 28: Let me be honest to tell you that on the TV screen he looks different. He is a very warm person when you actually meet him.’
In Hindi: सच कहूँ तो टीवी स्क्रीन पर वो अलग दिखते हैं. लेकिन जब आप उनसे सचमुच मिलते हैं तो वे बड़े गर्मजोशी से पेश आते हैं.
Mahendra Singh Dhoni महेन्द्र सिंह धोनी
Watch Sourav Ganguly Praise Quotes in Hindi on YouTube
तो दोस्तों ये हो गए सौरव गांगुली की प्रशंसा में कहे गए कुछ बेहद फेमस कोट्स. यदि आप भी अपने इसे चहेते खिलाडी के लिए कुछ कहना चाहते हैं तो प्लीज कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखें.
——
Also Read:
- रोहित शर्मा की प्रशंसा में कहे गए 21 शानदार कथन
- इन विचारों ने बनाया मुझे चट्टान जैसा मजबूत ड्वेन दी रॉक जॉनसन
- विराट कोहली की प्रशंसा में कहे गए 20 शानदार कथन
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 32 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
- वीरेन्द्र सहवाग की प्रशंसा में कहे गए 25 शानदार कथन
Did you like the Sourav Ganguly Praise Quotes in Hindi ? / सौरव गांगुली की तारीफ़ में कहे गए कथन आपको कैसे लगे ? Please share your comments.
Note: The collection of quotes about Sourav Ganguly here may be used to update your WhatsApp Status in Hindi.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Prosanta says
This is Really Excellent Collection of Sourav Ganguly’s Quotes Thanks for Sharing This Article With Us.