Sachin Tendulkar Interesting Facts in Hindi
जिस उम्र में आप हाई स्कूल के बोर्ड एक्साम्स की तैयारी कर रहे थे उस उम्र में एक ऐसा बन्दा था जो भारत की ओर से International Cricket मैच खेल रहा था. जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ God Of Cricket सचिन तेंदुलकर की.
उसी सचिन तेंदुलकर की जिसने 16 साल की उम्र में अब्दुल कादिर जैसे खतरनाक गेंदबाज को लगातार 4 छक्के मारकर चुप करा दिया था.
ज़रूर पढ़ें : सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा में कहे गए शानदार 20 कथन
जी हाँ उसी सचिन तेंदुलकर की जो पकिस्तान के खिलाफ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में Waqar Yunis की बॉल पर घायल होने के बाद लहु-लुहान हो गया, फिर भी बोला –
मैं खेलेगा…
और अगले चौबीस साल तक वह खेलता रहा और अपनी खुद की रिकॉर्ड बुक लिख डाली.
सचिन तेंदुलकर के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य
Amazing Facts about Sachin Tendulkar
रोचक तथ्य #1 : Cricketer by Chance
सचिन के घर में किसी का क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं था, सचिन का क्रिकेटर बनना एक इत्तफाक है.
दरअसल, सचिन बचपन में बहुत शैतान थे. छुट्टियों में वे पूरे परिवार की नाक में दम किये रहते थे. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब उनकी शिकायत ना आये.
इन सबसे बचने के लिए परिवार वाले उन्हें शिवाजी पार्क छोड़ने लगे जहाँ वे सारा दिन ग्राउंड में क्रिकेट खेलते रहते और वहीं से क्रिकेट के भगवान् का जन्म हुआ, जिसे तराशने का काम कोच रमाकांत अचरेकर और बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने किया.
रोचक तथ्य #2 : कड़ी मेहनत
सचिन जिस मुकाम पे पहुंचे उसके लिए बचपन से ही उन्होंने कड़ी मेहनत भी की.
वे रोज सुबह 7 से साढ़े दस तक क्रिकेट खेलते थे, इसके साढ़े दस से दोपहर के एक बजे तक टेबल टेनिस खेलते थे…. फिर घर जा कर लंच करते थे और इसके बाद फिर 3 बजे ग्राउंड पर वापस आ जाते थे और शाम को 7 बजे तक क्रिकेट खेलते थे.
यानी वे हर रोज तकरीबन १० घंटे अपने खेल को देते थे.1
रोचक तथ्य #3 : ज़ोरदार थप्पड़
करोड़ों लोगों ने सचिन को खेलते वक़्त cheer किया है, लेकिन अगर उनके ज़िन्दगी में एक घटना नहीं घटी होती तो शायद सचिन दूसरों को चीयर करते रह जाते और उन्हें कोई चीयर नहीं करता.
बात उनके स्कूल डेज की है. उनके कोच रामकांत आचरेकर ने उन्हें एक मैच में खलेने के लिए कहा था. पर सचिन Sharadashram Vidyamandir की अपनी स्कूल टीम को चीयर करने किसी और मैच को देखने चले गए.
कोच भी वहीं थे. उन्होंने सचिन को बुलाया और ये जानते हुए भी कि उन्होंने मैच मिस कर दिया है; पूछा कि आज तुमने कैसा परफॉर्म किया?
सचिन बोले कि मैंने सोचा आज मैच स्किप करके अपनी टीम को चीयर करूँ.
तब आचरेकर सर ने उन्हें एक जोरदार थप्पड़ लगाया, उनके हाथ का टिफिन दूर जाकर गिरा और सारा खाना जमीन पर बिखर गया.
सर बोले, तुम्हें औरों के लिए चीयर नहीं करना है, ऐसा खेलो कि लोग तुम्हे चीयर करें.
इसके बाद से सचिन में बहुत बदलाव आया और वो पहले से कहीं अधिक मेहनत करने लगे.
ज़रूर पढ़ें : सौरव गांगुली की प्रशंसा में कहे गए 28 प्रसिद्द कथन
रोचक तथ्य #4 : एक रुपये का सिक्का
सचिन जब प्रैक्टिस करते थे तब आचरेकर सर उनके स्टंप्स पर 1 रुपये का सिक्का रख देते और जो उन्हें आउट करता उसे वो सिक्का दिया जाता, वहीं अगर सचिन not out रह जाते तो वो सिक्का उन्हें मिल जाता. सचिन ने ऐसे 13 सिक्के जीते और वे उन्हें किसी ओलिंपिक मैडल से कम नहीं मानते.
रोचक तथ्य #5 : Ambidexterous
सचिन को आपने हमेशा राईट हैण्ड से बैट और बाउल करते देखा होगा पर शायद आपको ये ना पता हो कि वे खाते और लिखते लेफ्ट हैण्ड से हैं.
रोचक तथ्य #6 : पहला ऐड
सचिन ने अपनी लाइफ में दर्जनों ब्रांड्स endorse किये हैं और कर रहे हैं. पर उनका पहला ब्रांड कुछ ऐसा है जो आपने ज़रूर यूज किया होगा…. वो है Band Aid, जो उन्होंने as a teenager endorse किया था.
रोचक तथ्य #7 : जीरो से हीरो
सचिन आज भले ही रनों के अम्बार पर खड़े हों…. भले ही वो पहले खिलाडी हों जिसने वनडे में 200 रन का आंकड़ा छुआ …. लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा कि अपने करियर के शुरूआती दोनों One Day मैचों में वो जीरो पे आउट हो गए थे, वो भी पाकिस्तान के खिलाफ.
सचिन अपने करियर में कुल 34 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. 20 बार वन डे में और 14 बार टेस्ट मैचों में.
इसके अलावा ODI matches में सचिन को अपना पहला शतक लगाने के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ा, अपने 79th one day मैच उन्होंने पहला शतक लगाया.
रोचक तथ्य #8 : पहला और आखिरी T20
सचिन ने अपने करियर में भारत के लिए बस एक T20 मैच खेला था , 1 December 2006 को Johannesburg में South Africa के खिलाफ.
इसके बाद सचिन ने इस फॉर्मेट को youngsters के लिए छोड़ दिया.
हालांकि, वे IPL में कई सालों तक खेले और IPL 2010, में उन्होंने 15 मैचों में सबसे अधिक 618 runs बनाए थे.
रोचक तथ्य #9 : हैरी पॉटर
सचिन के फेम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2007 में Lord’s Test के दौरान उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन लगाने वालों में Harry Potter यानी Daniel Radcliffe भी खड़े थे.
Sachin Tendulkar Interesting Facts in Hindi
रोचक तथ्य #10 : Endulkar
अपने 24 साल के लम्बे करियर में सचिन कई बार खराब फॉर्म से भी गुजरे ऐसे में मीडिया कभी उनका नाम Tendulkar से बदलकर Endulkar कर देता तो कभी सचिन आला रे की जगह सचिन गया रे की हेडलाइंस छाप दी जातीं … यहाँ तक कि क्रिकेट के पंडित भी उनके रिटायरमेंट को लेकर बहस करने लगते… पर ऐसे समय में सचिन हमेशा अपने पिता की कही ये बात याद करते और रिलैक्स हो जाते.
जब तक तुम्हे दिल से पता है कि तुमने पूरी कोशिश की है तुम्हे किसी की भी चिंता करने की ज़रुरत नहीं है.
प्रश्न -उत्तर
आपने इतनी देर तक ये पोस्ट पढ़ी इसका मतलब आप भी मेरी तरह सचिन के die-hard fan हैं, और ऐसा है तो प्लीज कमेंट करेक इस प्रश्न का उत्तर ज़रूर दें-
Test Cricket में सचिन ने सबसे अधिक किस नंबर पर बल्लेबाजी की है—
A) Opener
B) तीसरे नंबर पर
C) चौथे नम्बर पर
कृपया कमेन्ट बॉक्स में अपना जवाब दें.
💡 उत्तर इसी पोस्ट में कहीं छिपा है.
रोचक तथ्य # 11 : One Word Answer
तो चलिए अब हम सचिन से जुड़े कुछ वन वर्ड आंसर जान लेते हैं –
एक बॉलर जिसे सचिन खेलना पसंद नहीं करते थे – अब्दुल रजाज्क
सचिन के अनुसार सबसे talkative teammate – Veeru
Sachin का सबसे यादगार विकेट – स्टीव वॉ
सचिन की फेवरेट हेरोइन – माधुरी दीक्षित
सचिन की नज़र में अब तक का सबसे अच्छा फील्डर : Jonty Rhodes
ज़रूर पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू फेमस 1 लाइनर्स
रोचक तथ्य #12 : हाथी जैसी यादाश्त
और अब जानिये सचिन की यादाश्त से जुड़ा ये interesting fact:
दोस्तों , आपको जानकार आश्चर्य होगा कि सचिन को अपनी स्कोर की हुई हर एक सेंचुरी बिलकुल clearly याद है, उन्हें ये भी याद है कि वे किस मैच में किसकी बाल पर कैसे आउट हुए थे और इसके अलावा सचिन के पास उन सारे बल्लों का कलेक्शन है जिससे उन्हें किसी भी international match में century लगाई हो. और वो बैट देखते ही उस मैच के बारे में आपको सबकुछ बता सकते हैं. मानना होगा क्रिकेट के मामले में सचिन की यादाश्त हाथी की तरह है…वे कुछ भूलते ही नहीं.
रोचक तथ्य #13 : ग्रैंड पा
युवराज सिंह सचिन की बहुत अधिक respect करते हैं और अपने दौर में वे उनके साथ मस्ती करने में भी पीछे नहीं
कई बार वे सचिन को ग्रैंड पा कह कर पुकारते थे और सचिन भी उन्हें अलग-अलग नामों से चिढाते थे.
रोचक तथ्य #14 : डिप्रेशन का शिकार
वैसे तो सचिन की लाइफ बहुत बैलेंस्ड रही है और as a fan हमारे लिए सोचना मुश्किल है कि सचिन कभी बहुत खराब दौर से गुजरे होंगे…लेकिन शायद ये आपके लिए भी जानना शॉकिंग हो कि सचिन तेंदुलकर डिप्रेशन में जा चुके हैं…. जी हाँ, अपने टेनिस एल्बो के कारण वे लम्बे समय से क्रिकेट से दूर रहे और इस दौरान उन्हें severe depression से गुजरना पड़ा. एक समय ऐसा भी आ गया था कि वो बैट उठाने में भी सक्षम नहीं थे…ऐसे समय में सचिन भगवान् से यही प्रार्थना करते कि हे भगवान् प्लीज मेरा करियर इस तरह से ख़त्म मत करिए.
रोचक तथ्य #15 : Gold Medalist Wife
ये तो आप सब जानते होंगे कि सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजलि तेंदुलकर उनसे उम्र में 6 साल बड़ी हैं. पर क्या आप ये जानते हैं कि उन्होंने सचिन के लिए अपना करियर कुर्बान कर दिया… जी हाँ अंजलि एक गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर हैं पर सचिन देश के लिए बिना किसी टेंशन के खेल सकें इसलिए उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की…. सच ही तो है… हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है….we salute Anjali Tendulkar.
रोचक तथ्य #16 : पहला प्यार – पहली मुलाक़ात
अब हम बता रहे हैं कि सचिन और अंजलि की पहली मुलाक़ात और फिर उनके प्यार की.
हुआ यूँ कि अंजलि की माँ इंग्लैंड से मुंबई आ रही थीं इसलिए उन्हें लेने के लिए अंजलि एअरपोर्ट पहुंची हुईं थीं…. ठीक उसी समय… सचिन पहली बार इंग्लैंड से खेलकर वापस लौटे थे.
तब अंजलि को पता भी नहीं था कि सचिन इंडियन क्रिकेट के वंडर बॉय हैं. लेकिन उन्हें देखते ही उन्होंने अपनी फ्रेंड से कहा कि Wow कितना क्यूट लड़का है… फ्रेंड को सचिन के बारे में पता था… वो बोली अरे ये सचिन है सचिन….. इसके बाद अंजलि अपनी माँ को लेना भूलकर सचिन-सचिन चिल्लाते हुए उनके पीछे भागीं.
सचिन ने एक नज़र उन्हें देखा ज़रूर पर अपने बड़े भाई की मौजूदगी में वे बिलकुल शर्मा गए और सर झुका कर कार में बैठ गए.
बाद में अंजलि ने अपने कॉलेज के एक लड़के जो सचिन का भी जानने वाला था उससे सचिन का फ़ोन नंबर लिया.
और यहाँ से दोनों में बात होने लगी..
और आपको ये जानकारऔर भी मजा आएगा कि अंजलि सचिन से मिलने जब पहली बात उनके घर गयीं थीं तो सचिन काफी डरे हुए थे क्योंकि आज तक कोई लड़की उनसे उनके घर मिलने नहीं नई थीं… असलियत छिपाने के लिए सचिन ने अंजलि को as a journalist आने को कहा. और अंजलि इंटरव्यू लेने के बहाने उनके घर पहुँच गयीं.
Internet और mobile phones की गैर मौजूदगी में आगे की प्रेम कहानी में लव लेटर्स ने भी बड़ा रोल प्ले किया और finally 25 May 1995 को सचिन और अंजलि शादी के बंधन में बंध गए.
रोचक तथ्य #17 : रोल मॉडल्स
सचिन हज़ारों क्रिकेटर्स के रोल मॉडल रहे हैं लेकिन उनके अपने दो रोल मॉडल्स थे –
पहला सुनील गावस्कर और दूसरा विवियन रिचर्ड्स.
इन्हें देखकर सचिन सोचा करते थे कि काश एक दिन मैं भी इनकी तरह बल्लेबाजी कर पाऊं.
और सचिन के जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक गावस्कर के साथ का ही है….सचिन ने तब रणजी ट्राफी में डेब्यू किया था और अपने पहले मैच में ही उहोने शतक जड़ दिया था. तब गावस्कर उनके पास गए थे और अपना लेग गार्ड देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी थीं.
इसी इवेंट के कुछ समय बाद दिलीप वेंगसरकर ने भी सचिन को अपना एक बैट गिफ्ट किया था, हालांकि इसके लिए संदीप पाटिल ने बाद में सचिन को डांटा भी था क्योंकि वे उस पर वेंगसरकर का ऑटोग्राफ लेना भूल गए थे.
लेकिन इन गिफ्ट्स से बहुत पहले नन्हे सचिन को किसी ने उनकी ज़िन्दगी का पहला बैट गिफ्ट किया था… और वो गिफ्ट देने वाली थीं सचिन की बहन सविता.
ज़रूर पढ़ें : महान बॉक्सर मुहम्मद अली के 46 अनमोल विचार
रोचक तथ्य #18 : सबसे बड़ी चोट
क्रिकेट खेलने के दौरान सचिन को छोटी-मोटी चोटें तो अक्सर लग जाया करती थीं लेकिन उनके करियर की सबसे बड़ी इंजरी tennis elbow रही.
कोहनी के बाहरी तरफ के हिस्से में दर्द होने की समस्या को “टेनिस एल्बो” कहा जाता है। यह मांसपेशियों का अधिक उपयोग करने से होने वाली चोट होती है।
इस चोट के कारण सचिन को कभी -कभी इतना दर्द होता था कि वे नींद से जाग जाते और उन्हें पैन किलर खानी पड़ती.
रोचक तथ्य #19 : पसंदीदा कप्तान
सचिन के पसंदीदा कप्तान की बात करें तो उन्हें रवि शाश्त्री और संदीप पाटिल की कप्तानी बहुत अच्छी लगती थी और पूरे दुनिया में उन्हें नासीर हुसैन की कप्तानी बेहतरीन लगती थी.
सचिन तेंदुलकर इंटरेस्टिंग फैक्ट्स इन हिंदी
रोचक तथ्य #20 : सर्वश्रेष्ठ पारी
सचिन अपने बेस्ट इन्निंग्स के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि-
पर्थ में 1992 में ऑस्ट्रेलया के खिलाफ test match में जो शतक लगाया था वो उनकी बेस्ट इनिंग है क्योंकि तब वो पिच दुनिया की सबसे तेज पिच मानी जाती थी और तब बड़े-बड़े धुरंधर उस पर टिक नहीं पा रहे थे… लेकिन सिर्फ 19 साल का होते हुए भी सचिन ने जो पारी खेली उसने उनका आत्मविश्वास बहुत बढ़ा दिया और दुनिया में कहीं भी परफॉर्म करने का कॉन्फिडेंस दिया.
रोचक तथ्य #21 : पसंदीदा मूवी और गाना
सचिन की पसंदीदा फिल्म की बात करें तो वो है – शोले और उनके फेवरेट गानों में शामिल हैं — लहरों की तरह यादें और याद आ रहा है तेरा प्यार…. तनाव कम करने के लिए सचिन अकसर इन गानों को सुना करते थे और आज भी सुनते हैं.
रोचक तथ्य #22 : सबसे इमोशनल पल
अपने चौबीस साल के करियर में सचिन मैदान पर सबसे ज्यादा इमोशनल अपने लास्ट मैच में हुए थे. उनकी विदाई बहुत ही दर्द भरी थी क्योंकि उस दिन सिर्फ वे नहीं बल्कि पूरा हिंदुस्तान रो रहा था. उस दिन को याद कर सचिन उस पल को सबसे अधिक इमोशनल बताते हैं जब वे अकेले २२ यार्ड की पिच के बीच में गए और विकेट को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया और हर एक चीज के लिए उसे धन्यवाद् किया.
रोचक तथ्य #23 : भारत रत्न
सचिन भारत रत्न से सम्मानित होने करने वाले पहले स्पोर्ट्स पर्सन हैं और उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है इसकी जानकारी खुद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें फ़ोन कर दी थी.
रोचक तथ्य #24 : मैच से पहले खाना
सचिन पहले खेलते वक़्त लंच टाइम में खाना नहीं खाते थे लेकिन एक बार जब वो वानखेड़े स्टेडियम में अंडर 19 ट्रायल मैच खेल रहे थे तब उन्हें भूख के कारण कमजोरी महसूस होने लगी और चक्कर सा आने लगा और वो जल्द ही आउट हो गए. अपने पूरे करियर में ये पहली और आखिरी बार था कि वो आउट होकर वापस ड्रेसिंग रूम में गए हैं और जाते ही कहा है खाना लाओ मुझे भूख लगी है.
इसके बाद से वे मैच से पहले अपने खाने-पीने को लेकर बहुत सजग रहने लगे.
रोचक तथ्य #25 : मैदान पर लूज मोशन
यूँ तो अगर हमारा पेट खराब हो तो हम स्कूल नहीं जाते या ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं लेकिन क्या हो जब आप क्रिकेट के मैदान में बैटिंग कर रहे हों और आपको लूज मोशन हो रहे हों… जी हाँ…
साउथ अफ्रीका में खेले गए २००३ WOrld Cup के एक मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए सचिन का पेट खराब हो गया था…वे बड़ी मुशिकल से अपना मोशन कण्ट्रोल कर पा रहे थे …और जैसे ही ड्रिंक्स ब्रेक हुआ वो तेजी से ड्रेसिंग रूम की ओर भागे और खुद को हल्का किया.
रोचक तथ्य #26 : सचिन…सचिन
सचिन जब भी मैदान पे जाते सचिन-सचिन की आवाज़ से पूरा स्टेडियम गूँज उठता था…इस बार में मजाक करते हुए सचिन कहते हैं कि इसकी शुरुआत उनकी माँ ने की थी क्योंकि जब वे नीचे ग्राउंड में खेलते थे और माँ ऊपर बालकनी से उन्हें बुलाती थीं तो वो उनकी नहीं सुनते थे और तब वो वहां से चिलालती थीं…. सचिन —सचिन….
रोचक तथ्य #27 : मानसिक शक्ति
1999 World Cup के दौरान सचिन के पिता जी की मृत्यु हो गयी थी. शुरू से ही अपने पिता से अत्यधिक लगाव होने के कारण ये उनके लिए एक बड़ा शॉक था, सचिन फ़ौरन इंग्लैंड से मुंबई गए और परिवार के साथ ही रहना चाहते थे, लेकिन उनकी माँ ने समझाया कि अगर उनके पिता होते तो वो भी यही चाहते कि सचिन जाएं और देश के लिए वर्ल्ड कप खेलें. इसके बाद सचिन ने 72 घंटे के अन्दर वापस आकर वर्ल्ड कप में दोबारा खेलना शुरू किया और आते ही केन्या के खिलाफ 140 रन की शानदार पारी खेली. जो दिखाता है कि सचिन mentally कितने tough हैं.
ज़रूर पढ़ें : क्या कहते हैं धोनी के बारे में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी
रोचक तथ्य #28 : रनर का प्रयोग
सचिन ने अपनी पूरी लाइफ में बस एक बार ही रनर को यूज किया, वो भी 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ. तब cramps के कारण सचिन ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और असहनीय दर्द झेल रहे थे, फिर भी रिटायर्ड हर्ट होने की जगह वह पिच पर खड़े रहे और वीरेन्द्र सहवाग को अपना रनर बनाया.
उस मैच में सचिन ने शानदार 98 रन बनाये थे.
रोचक तथ्य #29 : तुझमे रब दिखता है…
2011 वर्ल्ड कप जीतने सचिन के जीवन का सबसे बड़ा दिन था….वो पिछले २२ साल से बस इसी पल के लिए खेल रहे थे… इस जीत के बाद पूरी टीम उन्हें कंधे पर उठाकर फील्ड में घूमी थी. सचिन उस वक़्त काफी इमोशनल हो गए थे और युवराज को गले लगा कर रो पड़े थे.
हाल ही में इस Winning Moment को Laureus Sporting moment award से भी नवाज़ा गया था.
जीत के बाद जब सचिन पाने होटल रूम पहुंचे तो वहां युवराज, ज़हीर और हरभजन ने ..
तुझमे रब दिखता है गाना गा कर सचिन का स्वागत किया…
2011 world cup जीतने के बाद सचिन ने अपने सबसे बड़े फैन सुधीर जैन को ड्रेसिंग रूम में बुलाकर वर्ल्ड कप ट्राफी इनके हाथ में दी थी. सचिन का मानना है कि सुधीर सिर्फ उनके फैन नहीं हैं बल्कि वे 1 अरब इंडियन fans को represent करते हैं और इसलिए उन्होंने वर्ल्ड कप उनके हाथ में दिया.
रोचक तथ्य #30 : मैच में माँ
सचिन की माँ उनका मैच देखने कभी भी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं जाती थीं …. वो पहली बार सचिन को लाइव खेलता हुआ देखने के लिए उस मैच में गयी थीं जब उन्होंने आखिरी बार अपना बल्ला उठाया था… जी हाँ उनका वानखेड़े में खेला गया उनका 200वाँ टेस्ट मैच, जिसमे उन्होंने 74 रन बनाए थे.
Sachin Tendulkar Interesting Facts in Hindi
रोचक तथ्य #31 : महान से भी बढ़कर
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर सचिन के बारे में पूरा एक एपिसोड किया। उन्होंने कहा, “अगर महान से भी बड़ा कोई शब्द है तो मैं वो सचिन के लिए इस्तेमाल करूंगा। 16 साल की उम्र में उसने इमरान, वकार और अकरम जैसे गेंदबाजों का सामना किया।
मुझे नहीं लगता कि कोई उसके करीब भी आ पाएगा। डेब्यू सीरीज के एक मैच में वो पेशावर में बैटिंग कर रहा था। उसने मुश्ताक अहमद की गेंद पर एक छक्का मारा। तभी दुनिया के महानतम लेग स्पिनर्स में से एक अब्दुल कादिर उसके पास गए। कहा- बच्चे को मार रहे हो। मुझे मारकर दिखाओ। सचिन बोला कुछ नहीं। अगले ओवर में उनसे कादिर को चार छक्के मारे।”
रोचक तथ्य #32 : हेलमेट
सचिन बैटिंग करते समय अक्सर अपना सर ऊपर नीचे करते थे और सीधा हाथ भी एल्बो से उठा कर हिलाते थे…एक बार जब किसी इंटरव्यू में उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें हेलमेट की स्ट्रिप टाइट बांधना पसंद नहीं था इसलिए वो उसे ढीला रखते थे…जिससे हेलमेट हिलता रहता था…और बॉल खेलने से ठीक पहले वो सर हिला कर हेलमेट को ऊपर नीचे करते थे ताकि उनकी आँखें हेलमेट और ग्रिल के गैप में ठीक से एडजस्ट हो सकें.
और हाथ वो simply हाथ के कड़े को अडजस्ट करने के लिए हिलाते थे.
रोचक तथ्य #33 : सहवाग को फायदा
वीरेन्द्र सहवाग सचिन के साथ खलेने में बहुत comfortable रहते थे क्योंकि उनका कहना था सभी bowlers सचिन को आउट करने पर अधिक ध्यान देते थे…और इसी चक्कर में उनके अच्छे रन बन जाते थे.
ज़रूर पढ़ें : वीरेंदर सेहवाग की प्रशंसा में कहे गए शानदार 25 कथन
रोचक तथ्य #34 : Funny Incident
अब हम आपको सचिन से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा सुनाते हैं –
2004 में सचिन ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज खेल रहे थे…उसमे वे 2-3 मैच से तीस-चालीस रन की अच्छी शुरुआत करने के बाद आउट हो जा रहे थे. फिर एक रात सचिन अपनी फॅमिली और कुछ साथी क्रिकेटर्स के साथ सिडनी में एक मलेशियन restaurant में गए. वहां उन्होंने डिनर किया और अगले दिन मैच में वे 60 रन बना कर नॉट आउट रहे.
उस रात सचिन ने अगरकर से कहा हम आज फिर उसी restaurant में जायेंगे और उसी जगह पर बैठ कर exactly वही खाना खायेंगे…. और उन्होंने वैसा ही किया…. अगले दिन मैच में सचिन 200 से ऊपर बना कर नोट आउट रहे… उस रात फिर उन्होंने अगरकर से कहा… भाई आज भी वहीँ चलना है और वही खाना है….
साथी मुस्कुराए और सब वहीँ पहुँच गए… वेटर तो उन्हें पहचानता ही था… वो बोला लगता है आपको यहाँ का खाना बहुत अधिक पसंद आ गया है…. इस पर सारे लोग मुस्कुराए क्योंकि यहाँ बात तो कुछ और ही थी.
ज़रूर पढ़ें : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 32 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
रोचक तथ्य #35 : अन्धविश्वास
1998 में जब सचिन शारजाह में खेल रहे थे तब उस पूरे टूर्नामेंट में उनके बड़े भाई अजित ने अपनी टी शर्ट नहीं बदली थी.
इसके अलावा उनकी पत्नी अंजलि ने भी घर का एक स्पॉट फिक्स कर रखा था और सचिन जब तक बैटिंग करते तब तक वो उसी जगह पर बैठी रहतीं और इस दौरान वो पानी तक नहीं पीती थीं.
सचिन खुद भी बहुत superstitious रहे हैं, वे टीम बस में हमेशा एक ही जगह पर बैठते थे. सबसे आगे वाली row के लेफ्ट विंडो सीट पर.
रोचक तथ्य #36 : डोडा गणेश
स्लेजिंग को लेकर सचिन का एक बहुत फनी इंसिडेंट है –
सचिन 1996 में साउथ अफ्रीका में डोडा गणेश के साथ बैटिंग कर रहे थे. तभी एलन डोनाल्ड बॉलिंग करने आये और दो-चार गेंद डालने के बाद डोडा गणेश को डिस्टर्ब करने के लिए अंग्रेजी में कुछ गाली-वाली देने लगे….
ये देख कर सचिन ने डोनाल्ड को बुलाया और कहा — एलन, तुम्हे डोडा को जो कुछ मेसेज देना है मुझे बताओ क्योंकि वो अपनी मदर टंग के अलावा कुछ नहीं समझता…अरे हम बड़ी मुश्किल से उसे अपनी बात समझा पाते हैं…तुम बेकार ही कोशिश कर रहे रहे हो.
इसके बाद एलन डोनाल्ड ने डोडा गणेश को कुछ नहीं कहा.
रोचक तथ्य #37 : नेल्सन मंडेला
सचिन महान नेता नेल्सन मंडेला से 1992 और 1996 में दो बार मुलाक़ात कर चुके हैं, और सबसे बड़ी बात उन दोनों मौकों पर सचिन ने शतक लगाया था.
मिलने पर सचिन ने उनसे कहा कि प्लीज आप हर मैच में आया करिए, आप मेरे लिये लकी हैं.
रोचक तथ्य #38 : डक
एक और फनी इंसिडेंट के बारे में सचिन बताते हैं कि एक बार England में खेले गए 1999 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच से पहले वे खाने में डक आर्डर करना चाहते थे, लेकिन तभी उनके भाई अजित ने उन्हें रोका और कहा कि, नहीं तुम ये नहीं खा सकते क्योंकि एक बार इंग्लैंड टीम के तीन बन्दों ने मैच से पहले डक खाया था और वे तीनों जीरो पे आउट हो गए थे.
फिर सचिन को कुछ और ही खाना पड़ा.
रोचक तथ्य #39 : सरप्राइज़
सचिन और सहवाग आपस में बहुत मस्ती किया करते थे, एक बार जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच था तब वीरू ने सचिन से कहा कि आज आप ओपनिंग कर लोग मैं non-striker end पे रहूँगा, सचिन ने इसके लिए साफ़ इनकार कर दिया, सहवाग बार-बार उनसे रिक्वेस्ट करते रहे कि बस आज एक बार …लेकिन सचिन नहीं माने…अंत में जब दोनों ओपनिंग करने उतरे तो सचिन चुपचाप स्ट्राइक लेने चले गए और वीरू को सरप्राइज कर दिया.
Best Amazing & Interesting Facts About Sachin Tendulkar in Hindi
रोचक तथ्य #40 : बैग लॉस्ट
2003 world cup के दौरान एक बार सचिन का बैग एक चायनीज फ़ूड स्टाल पर छूट गया था. उस बैग में 3 man of the match award रखे थे. हालांकि बाद में वे मिल गया.
रोचक तथ्य #41 : ओपनिंग की शुरुआत
सचिन 1989 से टीम में थे लेकिन उन्होंने ओपनिंग करना 1994 से शुरू किया. और इसके पीछे भी सचिन के हिम्मत और आत्मविश्वास की एक कहानी है. नवजोत सिंह सिद्धू को ओपनिंग करनी थी, लेकिन उन्होंने सुबह उठ कर बताया कि उनके गर्दन में अकड़आ गयी, हालांकि कुछ लोग इसे उनका ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों से बचने का बहाना भी बताते हैं…खैर, उस वक़्त सचिन खुद आगे आये और कप्तान Azhar और कोच अजीत वाडेकर से कहा कि बस मुझे ओपनिंग करने का एक मौका दीजिये, अगर मैं फ़ैल हो गया तो इसके बाद आप जिस नंबर पर कहेंगे उस पर bating करूँगा.
उस मैच में सचिन ने 82 रन बनाए. बतौर ओपनर सचिन में अपने पहले पांच मैचों में 4 अर्धशतक लगाए.
रोचक तथ्य #42 : केले से मुंह बंद
सचिन और सहवाग में गहरी दोस्ती थी लेकिन कई बार ड्रेसिंग रूम में सहवाग के लगातार बोलने से सचिन परेशान हो जाते थे ऐसे में वो एक केला सहवाग की तरफ उछाल देते थे कि कम से कम उतनी देर तक सहवाग का मुंह बंद रहेगा.
रोचक तथ्य #43 : मिस्त्री सचिन
सचिन को चीजों को रिपेयर करने की आदत है, ड्रेसिंग रूम में वो अपने या team mates के जूते, ग्लव्स, बैट इत्यादि ठीक किया करते थे, और रिटायरमेंट के बाद घर पर वो कोई भी चीज खराब होती तो उसे ठीक करने में लग जाते हैं.
ज़रूर पढ़ें : महान महिला मुक्केबाज मैरी कॉम के प्रसिद्द कथन
रोचक तथ्य #44 : नन्हा फैन
एक बार सचिन लाहौर में मैच खेलने गए थे. प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजमाम-उल-हक अपने बेटे को लेकर आये और कहा कि ये बेटा मेरा है पर फैन आपका है.
Friends, अब हम विडियो के अंत तक पहुँच रहे हैं और इसे संपत करने से पहले मैं आपको जल्दी से सचिन से related कुछ और interesting facts बता देता हूँ:
Unknown Facts about Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर के जीवन से जुड़े अनसुने तथ्य
- सचिन तेंदुलकर २००३ में आई फिल्म Stumped में cameo कर चुके हैं.
- Guinness Books of World Records में सचिन के नाम 19 रिकार्ड्स हैं, जिसमे सबसे अधिक शतक, पहली डबल सेंचुरी समेत कई रिकार्ड्स शामिल हैं.
- Future Group सचिन के नाम पर “सच” ब्रांड नेम से टूथपेस्ट निकाल चुकी है.
- Australian cricketer, Andrew Symonds ने एक बार सचिन के लिए एक T Shirt autograph किया था जिसपर उहोने लिखा था…‘To Sachin, the man we all want to be’
- यूँ तो सचिन ने दुनिया के हर हिस्से में शतक लगाए हैं लेकिन सिर्फ Zimbabawe ही एक ऐसा Test Cricket खलेने वाला देश है जहाँ उन्होंने शतक नहीं लगाया.
- सचिन का नाम सचिन इसलिए रखा गया था क्योंकि सचिन के पिता Music Director सचिन देव बर्मन के बहुत बड़े फैन थे.
- Sachin ने अपनी बेटी का नाम सारा इसलिए रखा था क्योंकि 1997 में उन्होंने बतौर कप्तान अपना पहला टूर्नामेंट .सहारा कप जीता था जिसके ठीक बाद उनकी बेटी का जन्म हुआ था और उन्होंने उनका नाम सारा रख दिया.
- सचिन पहले शख्स हैं जिनका aviation में कोई बैकग्राउंड ना होने के बावजूद Indian Air Force ने उन्हें Group captain की उपाधि दी.
- Sachin हर साल 200 under privileged बच्चों को मुंबई की एक NGO Apnalaya द्वारा sponsor करते हैं.
- Sachin Kerala Blasters Football Club के co-owner हैं.
- सचिन की फेवरेट Hollywood movie है Eddie Murphy की Coming to America, जो एक कॉमेडी फिल्म है.
- थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने वाला पहला क्रिकेटर कोई और नहीं सचिन तेंदुलकर है, ऐसा 1992 में हुआ था जब वो South Africa के खिलाफ खेल रहे थे.
- सचिन तेंदुलकर के लिए पहले international quality cricket shoes उनके दोस्त प्रवीण आमरे ने खरीदे थे.
- सचिन तेंदुलकर पहले एक फ़ास्ट बॉलर बनना चाहते थे, लेकिन 1987 में Chennai स्थित MRF Pace Academy में Dennis Lillee ने उन्हें as a bowler reject कर दिया.
- सचिन 1987 में इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में भी मौजूद थे, as a ball boy.
- सचिन ने विनोद काम्बली के साथ मिलकर एक स्कूल मैच में 664 रन की partnership की थी. इस उपलब्धि के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल ने सचिन और विनोद के नाम पर एक-एक वार्ड का नाम रख दिया.
- सचिन एक मात्र ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने Ranji Trophy, Irani Trophy और Duleep Trophy, तीनों में डेब्यू करते वक़्त शतक जड़ा था.
- तेंदुलकर सबसे अधिक खिलाडियों के साथ क्रिकेट खेलने का एक अनोखा रिकॉर्ड रखते हैं. उन्होंने teammates और opponents मिलकर 866 players के साथ One Day International खेला है.
- Sachin test matches में बस एक बार stumped हुए हैं, 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते वक़्त.
- Friends,, विडियो के दौरान हमने जो प्रश्न पुछा था उसका उत्तर है – चौथे नंबर पर. …जी हाँ, Tendulkar ने अपने पूरे टेस्ट करियर में कभी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की. सबसे अधिक 273 बार उन्होंने चौथे नंबर पर बैटिंग की और सिर्फ एक बार as an opener उतरे.
- सचिन रोज सुबह उठकर खुद अपने लिए चाय बनाते हैं.
- सचिन को बंगाली स्वीट्स, महाराष्ट्रियन शीरा और मोदक पसंद है .
Watch Sachin Tendulkar Interesting Facts in Hindi on YouTube
इन पोस्ट्स को भी पढ़ें:
- महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा में कहे गए 20 प्रेरक कथन
- इन विचारों ने बनाया मुझे चट्टान जैसा मजबूत ड्वेन दी रॉक जॉनसन
- युवराज सिंह के बारे में कहे गए 27 प्रसिद्द कथन
- रोहित शर्मा की प्रशंसा में कहे गए 21 शानदार कथन
- Sachin Tendulkar’s Farewell Speech in Hindi
Did you like the Sachin Tendulkar Interesting Facts in Hindi ? / सचिन तेंदुलकर के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य आपको कैसे लगे ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है [email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
jeannu says
Absolutely fascinating! Even though I’ve been a fan of Sachin Tendulkar for years, this article unveiled facts I wasn’t aware of. His contribution to cricket is unparalleled, and learning more about his journey and achievements is always inspiring. Thank you for sharing these insights!”
Vikram says
बहुत ही अच्छे रोचक तथ्य है सचिन जी के बारे में
बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Anil Kumar Sahu says
सच में बहुत रोचक और मजेदार।
Shaurya says
Great info about the master blaster.
Pandit Rajkumar Dubey says
बहुत ही अच्छी जानकारी आपका ह्रदय से धन्यवाद