नाओमी ओसाका की जीवनी व रोचक तथ्य
Naomi Osaka Inspiring Biography and Interesting Facts in Hindi
नाओमी ओसाका का जन्म 16 अक्टूबर, 1997 को जापान के ओसाका शहर में हुआ था. उनकी माँ का नाम Tamaki Osaka और पिता का नाम Leonard François है. उनकी माँ जापान से हैं और पिताजी हैती से हैं.
3 साल की उम्र से ही उनका लालन-पालन संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ लेकिन फिर भी वह अपनी जापानी नागरिकता रखती हैं और Tennis Court में जापान का ही प्रतिनिधित्व करती हैं.
नाओमी ओसाका अपनी बड़ी बहन मारी के साथ टेनिस खेला करती थी. टेनिस में सालों तक नाओमी की बड़ी बहन मारी ही नाओमी से जीतती आ रही थी और मारी की ये जीत हमेशा नाओमी को प्रेरित करती थी. नाओमी को अपनी बहन को हराने में 12 साल लग गए और नाओमी कहती है की ये उनकी जिंदगी के सबसे बड़े पलों में से एक है.
मात्र सात साल में टेनिस खेलना शुरू करने वाली नाओमी ओसाका पहली जापानी टेनिस खिलाडी हैं जिसने कोई Grand Slam title जीता है, और वह पहली एशियाई खिलाड़ी भी हैं जिसने World’s No.1 Ranking हासिल की है.
नाओमी ओसाका ने Junior Tournaments को नकारते हुए, अपने आदर्श Venus and Serena Williams के रास्ते पर चल पड़ी.
2013 में नाओमी ने सीधे Professional Tennis Court में अपना कदम रखा.
2016 में WTA (Women’s Tennis Association) द्वारा नाओमी को “Newcomer of the Year” चुना गया.
नाओमी को अपने WTA Tour की पहली जीत इंडियन वेल्स, कैलिफ़ोर्निया में 2018 में मिली.
सितम्बर 2018 में मात्र 20 साल की उम्र में नाओमी ने U.S. Open खेला. इस खिलाड़ी में ना जीत की लालच थी और ना ही हार का डर, बस आँखों में जूनून था और टेनिस के लिए समर्पण. पुरे U.S. Open Tournament में नाओमी ने काफी अच्छा Tennis खेला. अब वो समय आ गया था जिसका नाओमी को बहुत समय से इंतजार था. समय आ गया था नाओमी के लिए खुद को इस दुनिया की
सबसे बेहतरीन टेनिस खिलाडी साबित करने का.
दिन था 9 सितंबर 2018 U.S. Open Final. एक तरफ थी टेनिस की दुनिया की महान खिलाडी सेरेना विलियम्स और दूसरी तरफ कम तजुर्बेकार नाओमो ओसाका.
सेरेना की काबिलियत और फॉर्म देखते हुआ हर किसी को यही लग रहा था की final भी Serena ही जीतेंगी.
नाओमी ओसाका जिसे इस मैच से पहले कम ही लोग जानते थे, के लिए सबसे बेहतरीन पल तभी आ चुका था जब वो अपने ही आदर्श Serena के सामने खेलने उतरी.
नाओमी ने अपने Talent का नमूना जल्दी ही पेश कर दिया. 1 घंटा 19 मिनट तक चले इस मैच में नाओमी ने सेरेना को सीधे सेट में 6-2, 6-4 से हरा दिया. नाओमी की इस जीत को देख कर पूरी
दुनिया दंग रह गयी. टेनिस की दुनिया में एक ऐसे खिलाडी ने कदम रखा था जिसने आते ही तहलका मचा दिया था.
आज नाओमी ने दिखा दिया कि अगर दृढ संकल्प को कड़ी मेहनत का साथ मिल जाए तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. मात्र 20 साल की उम्र में नाओमी ने टेनिस की महान खिलाडी सेरेना विलियम्स को हराया. उस वक़्त नाओमी की जितनी उम्र थी, उससे ज्यादा Grand Slam जीतने वाली Serena भी नाओमी के जुनून और टैलेंट के सामने नतमस्तक हो गयी थीं.
2018 में U.S Open और 2019 Australia Open में जीत हासिल कर नाओमी ओसाका ने मात्र 22 साल की उम्र में ही दुनिया की No.1 Ranking हासिल की और ऐसा करने वाली वो पहली एशियाई और जापानी खिलाड़ी बनीं, साथ ही उन्होंने ये भी साबित कर दिया कि सेरेना के खिलाफ मिली वो जीत कोई तुक्का नहीं था बल्कि सचमुच टेनिस के एक नए सितारे का जन्म हुआ था.
नाओमी ओसाका के जीवन से हमें सीख मिलती है किआपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता, जब पूरी दुनिया सेरेना के जीतने की सोच रही थी उस समय नाओमी ने खुद पर विश्वास दिखाया और खुद को साबित भी किया. खुद पर विश्वास होना चाहिए और आखो में जूनून होना चाहिए फिर बड़ी से बड़ी बाधा भी पार हो जाती है.
नाओमी ओसाका के जीवन से जुडी कुछ रोचक बाते
Interesting Facts about Naomi Osaka
1. नाओमी जापानी होने के बावजूद जापानी भाषा समझ तो सकती हैं, लेकिन पूरी तरह से जापानी भाषा में बातचीत करने में सक्षम नहीं है. ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनके हैंडलर ने पहले उनसे जापानी फिर अंग्रेजी में सवाल दोहराए थे.
2. नाओमी की बड़ी बहन मारी की बात करें तो वे नाओमी की तुलना में काफी अच्छी तरह से English और Japanese बोलती हैं.
3. ओसाका ने 2019 में अपनी अमेरिकी नागरिकता को त्यागने का फैसला किया ताकि वह 2020 टोक्यो ओलंपिक में जापान का प्रतिनिधित्व कर सकें.
4. नाओमी के पिताजी ने सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स दोनों बहनो को 1999 में French Open में खेलते हुए देखा था, इन्हीं से प्रेरणा लेकर उन्होंने अपनी दोनों बेटी नाओमी और मारी को
टेनिस खेलने के लिए प्रेरित किया.
5. U.S. Open Final से पहले भी नाओमी का सामना Serena Williams से Miami Masters, March 2018 में हुआ था. नाओमी ने यह मैच 6-3 , 6-2 से जीता था. हालाँकि कई लोगों ने मैच जीतने के लिए ओसाका को पर्याप्त श्रेय नहीं दिया, क्योंकि उस मैच में सेरेना ने मातृत्व अवकाश (maternity leave) से लौटने के बाद वापसी की थी, ओसाका ने सेरेना को U.S. Open 2018 में हराकर अपने आलोचकों को चुप करा दिया।
6. 2016 U.S. Open के एक मैच में नाओमी का एक Serve 125 mph का था, नाओमी ने जिस रफ़्तार से वो Serve किया था उस रफ़्तार से इतना तेज serve, Tennis के इतिहास में इससे पहले केवल 9 महिला खिलाडी ही कर पाई थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है, गौरतलब है कि जिस समय नाओमी ने यह कारनामा किया था उस समय उनकी उम्र केवल 19 साल थी.
7. नाओमी ओसाका पहली एशियाई और जापानी खिलाड़ी है जिन्होंने WTA के द्वारा जारी World Ranking में No.1 Position हासिल की थी.
8. नाओमी ओसाका ने बचपन में अपने School Essay में लिखा था कि Serena Williams उनकी आदर्श है और Serena के साथ खेलने का उनका सपना है.
9. नाओमी ओसाका दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट भी हैं. जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने पुरस्कार राशि और brand endorsements से $37.4 मिलियन कमाए और एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट भी बन गयीं.
10. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 में नाओमी को खेलते हुए देखकर सेरेना विलियम्स के शब्द थे:-
वह काफी युवा और आक्रामक खिलाडी है, वह बहुत अच्छी और प्रतिभाशाली खिलाडी है और बहुत खतरनाक भी.
————–
धन्यवाद,
हर्ष लिल्होरे
Website:
हर्ष जी को लिखने का शौक है और वे अपनी वेबसाइट के माध्यम से प्रेरणादायक कहानियाँ, हिंदी लेख, जीवन में सफलता के लिए प्रेरणादायक सुझाव और असल जिंदगी से जुड़े प्रेरणादायक किस्से लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं.
We are grateful to Harsh Ji for sharing Naomi Osaka Inspiring Biography and Interesting Facts in Hindi. We wish him all the very best for his future endeavors.
इन पोस्ट्स को भी पढ़ें:
- इन विचारों ने बनाया मुझे चट्टान जैसा मजबूत ड्वेन दी रॉक जॉनसन
- युवराज सिंह के बारे में कहे गए 27 प्रसिद्द कथन
- रोहित शर्मा की प्रशंसा में कहे गए 21 शानदार कथन
- ढींग एक्सप्रेस हिमा दास का जीवन परिचय
- महान बॉक्सर मुहम्मद अली के 46 अनमोल विचार
Did you like the Naomi Osaka Inspiring Biography and Interesting Facts in Hindi ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है [email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
chaudhary anil jaat says
बहुत प्रेरणादायक कहानी लगी
Sanket says
#great blog respected Gopal sir.
#the story of Naomi Osaka is amazing and inspiring me.
Thank you sir.
#jay hind.
Manoj Dwivedi says
बहुत ही mtivational स्टोरी है नाओमी की , आपके ब्लॉग की प्रेरणा दायक पोस्ट पढ़कर अच्छा लगता है।
Jay Mishra says
सचमुच नाओमी का खेल प्रेम व देश प्रेम प्रेरणादायक है । जिस प्रकार टोक्यो ओलंपिक के लिए अमेरिका जैसे देश की नागरिकता को नाओमी ने ठुकरा दिया इससे स्पष्ट होता है कि उनकी रगों में देश प्रेम कूट-कूट कर भरा है हम सभी को अपने देश के प्रति इसी प्रकार निष्ठावान होना चाहिए मैं नाओमी को उनके देश प्रेम के लिए उन्हें बारंबार प्रणाम करना चाहूंगा साथ ही की ऐसे अद्भुत व्यक्तित्व के स्वामी नाओमी के बारे में जानकारी को हम तक पहुंचाने के लिए मैं AKC को भी धन्यवाद करना चाहूंगा
kumar says
एक और motivational से भरी आपकी ये पोस्ट लोगो को मोटीवेट करेगी कड़ी मेहनत करने के लिए
onkar kedia says
प्रेरक
Sumit Kumar says
Very nice your blog thanks for informing
INDRAMANI SHUKLA says
A good motivational story