नए साल 2025 की जबरदस्त शायरियां
2025 Happy New Year Shayari in Hindi
दोस्तों, नया साल हम सबके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये इसी दुआ के साथ आज मैं आपके साथ कुछ शायरियां शेयर कर रहा हूँ जिनका प्रयोग आप अपने अपने दोस्तों व प्रियजनों को नए साल की मुबारक बाद और Happy New Year wish करने के लिए कर सकते हैं.
तो चलिए देखते हैं इन्हें –
1

नए साल के नए गुलाब मुबारक हों
नए साल के नए ख़्वाब मुबारक हों
नए साल पर है यही दुआ खुदा से आपको
सच होते अरमानों की किताब मुबारक हो ..!!
Happy New Year Shayari 2025
2

नए साल के नए तराने होंगे
भूल कर हर ग़म यादों से मिटाने होंगे
करते हैं वादा बिछाएँगे फूल हर तेरी राह में
चाहे खुद के हाथों से ही वो फूल हमें उगाने होंगे ..!!
New Year Shayari 2025
3

नए साल से सम्बंधित अन्य पोस्ट्स:
4
सूरज पुराना रौशनी नई होगी
पुराने चाँद की चाँदनी नई होगी
नया साल होगा खुशनुमा और भी
जब दोस्त होंगे पुराने और दोस्ती की कहानी नई होगी ..!!
पुराने चाँद की चाँदनी नई होगी
नया साल होगा खुशनुमा और भी
जब दोस्त होंगे पुराने और दोस्ती की कहानी नई होगी ..!!
नए साल की बहुत-बहुत बधाई !
5

खुशियों से भरा हो आपका नया साल
हर पल हो ज़िंदगी का आपका खुशहाल
आने वाला नया साल लेकर आए बहारें इतनी
कि पूरा हो जाए आपका हर सपना हर ख़्याल ..!!
हर पल हो ज़िंदगी का आपका खुशहाल
आने वाला नया साल लेकर आए बहारें इतनी
कि पूरा हो जाए आपका हर सपना हर ख़्याल ..!!
Happy New Year
6

हंसी सजे आपके होठों पर इस नए साल में
बीछे फूल राहों में आपके इस नए साल में
आपका हर दामन छोटा पड़ जाए
मिले इतनी खुशियाँ आपको इस नए साल में
बीछे फूल राहों में आपके इस नए साल में
आपका हर दामन छोटा पड़ जाए
मिले इतनी खुशियाँ आपको इस नए साल में
खुशियों का नया साल मुबारक हो आपको ..!!
7

सोचा कुछ अच्छा करने की शुरुआत करते हैं
याद करके अपनों को नए साल की शुरुआत करते हैं
पहले किस को याद करें असमंजस में छा गया
तभी दिल ने कहा आप से शुरुआत करते हैं ..!!
याद करके अपनों को नए साल की शुरुआत करते हैं
पहले किस को याद करें असमंजस में छा गया
तभी दिल ने कहा आप से शुरुआत करते हैं ..!!
Wish you very very Happy New Year
8
पैरों तले आपके फूल बिछा दूँ
आँखों से आपके आँसू चुरा लूँ
हमसे पहले कोई और ना बोल दे
इसलिए दिल ने कहा
सबसे पहले आपको हैप्पी न्यू ईयर सुना दूँ ..!!
My Dear Happy New year
9

जनवरी की सर्द हवाएँ
बनकर नया साल आई है
भरने आपकी ज़िंदगी खुशियों से
खुशियाँ बेमिसाल लाई है
आपका नया साल और खुशनुमा हो
आपको यह कहने मेरी शुभकामनाएँ आई है ..!!
बनकर नया साल आई है
भरने आपकी ज़िंदगी खुशियों से
खुशियाँ बेमिसाल लाई है
आपका नया साल और खुशनुमा हो
आपको यह कहने मेरी शुभकामनाएँ आई है ..!!
हैप्पी न्यू ईयर
10

हर सपना हो पूरा आपका यही दुआ हमारी
चाहे अधूरे रह जाए मेरे हर ख़्वाब
मगर हर ख़्वाब हो पूरा आपका यही दुआ हमारी
नया साल मुबारक हो आपको ..!!
चाहे अधूरे रह जाए मेरे हर ख़्वाब
मगर हर ख़्वाब हो पूरा आपका यही दुआ हमारी
नया साल मुबारक हो आपको ..!!
Happy New Year
11

आपकी कामयाबी की नई पहचान होगी
नए सपनों की नई उड़ान होगी
है दुआ खुदा से इस नए साल में
इस जहां में आपकी एक अलग पहचान होगी ..!!
नए सपनों की नई उड़ान होगी
है दुआ खुदा से इस नए साल में
इस जहां में आपकी एक अलग पहचान होगी ..!!
Wish You A Great Year Ahead
12

हर किसी की जुबान पे आपका नाम हो
कदमों के नीचे मंजिल हो ऐसा आपका मुकाम हो
मिले खुशियों का खज़ाना आपको ऐसा
सबको लगे खुशियों की आपके पास कोई दुकान हो ..!!
कदमों के नीचे मंजिल हो ऐसा आपका मुकाम हो
मिले खुशियों का खज़ाना आपको ऐसा
सबको लगे खुशियों की आपके पास कोई दुकान हो ..!!
Happy New Year 2025
13

तेरी आँखों में ना कभी पानी आए
ग़म की ज़िंदगी में ना कोई कहानी आए
नए साल पर है यही दुआ खुदा से मेरी
आपकी ज़िंदगी में हर दिन खुशनुमा
और हर रात सुहानी आए ..!!
14

तुम्हें इतनी खुशियाँ मिले
जितने आसमान में तारे हों
तुम्हें जितने भी मिले
सबसे ख़ूबसूरत वो नज़ारे हो
यूँ तो है दोस्त कहने को बहुत हमारे भी
मगर सब दोस्तों में तुम सबसे प्यारे हो ..!!
जितने आसमान में तारे हों
तुम्हें जितने भी मिले
सबसे ख़ूबसूरत वो नज़ारे हो
यूँ तो है दोस्त कहने को बहुत हमारे भी
मगर सब दोस्तों में तुम सबसे प्यारे हो ..!!
Happy New Year My Dear Friend
15

खुशियों के साथ नए साल का आगाज़ हो
है दुआ हर मंजिल पर आपका राज हो
आपकी कामयाबी की हर तरफ ऐसी गूंज उठे
कि हर किसी की जुबान पर आपका नाम हो ..!!
है दुआ हर मंजिल पर आपका राज हो
आपकी कामयाबी की हर तरफ ऐसी गूंज उठे
कि हर किसी की जुबान पर आपका नाम हो ..!!
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
16

जहां की हर खुशी आपकी हो जाए
फूलों की हर हँसी आपकी हो जाए
दुआ है छू लो आप कामयाबी की कुछ ऐसी बुलंदी
कि ये आसमां ये ज़मीं आपकी हो जाए ..!!
फूलों की हर हँसी आपकी हो जाए
दुआ है छू लो आप कामयाबी की कुछ ऐसी बुलंदी
कि ये आसमां ये ज़मीं आपकी हो जाए ..!!
हैप्पी न्यू ईयर
17

सूरज बनकर उजाला आया
चहकती चिड़ियों ने भी गाना गाया
दिल की गहराइयों से मुबारक हो आपको
इस नई सुबह के साथ जो नया साल आया
चहकती चिड़ियों ने भी गाना गाया
दिल की गहराइयों से मुबारक हो आपको
इस नई सुबह के साथ जो नया साल आया
Happy New Year
18

नए साल की नई खुमारी होगी
नई रोनक की नई तैयारी होगी
दिल से है यही दुआ आपके लिए
आपकी हर नई सुबह पुरानी से प्यारी होगी ..!!
नई रोनक की नई तैयारी होगी
दिल से है यही दुआ आपके लिए
आपकी हर नई सुबह पुरानी से प्यारी होगी ..!!
नया साल हो बेमिसाल !
19

हो नए साल का श्री गणेश
संग हो अपनों के बधाई संदेश
करते हैं हम लाख प्रार्थनाएं
आपका जीवन खुशियों सेभर दें ब्रह्मा विष्णु महेश ..!!
संग हो अपनों के बधाई संदेश
करते हैं हम लाख प्रार्थनाएं
आपका जीवन खुशियों सेभर दें ब्रह्मा विष्णु महेश ..!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
20

जो किसी को ना मिले जहां में वो भी आपको नसीब हो
खुदा करे आप दुनिया में सबसे खुशनसीब हों
नया साल कुछ ऐसा हो कि हम आपके बिलकुल करीब हों
खुदा करे आप दुनिया में सबसे खुशनसीब हों
नया साल कुछ ऐसा हो कि हम आपके बिलकुल करीब हों
Happy New Year 2025
————

लेखक व डिजाइन इंजीनियर
Website: https://focushindi.com/
WhatsApp: 9857367730
हिमाचल प्रदेश, मंडी के रहने वाले प्रताप जी को स्कूल टाइम से ही लिखने का शौक है। आपकी कई रचनाएँ देश के विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं में छप चुकी हैं। दो सांझा काव्य संग्रह की पुस्तकें “स्वरांजलि” व “मेरी धरती मेरा गाँव” भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
नव वर्ष पर इस अनूठे शायरी संग्रह के लिए हम प्रताप जी के आभारी हैं.
Did you like the 2025 New Year Wishes Shayari ? Please share your comment.
Thats a very nice article. thank you!
thanks for the info
I appreciate you sharing this fantastic article.