ULIP पॉलिसी के बारे में 6 अफवाहें, और वे क्यों गलत हैं !
Busting 6 Common Myths About ULIPs in Hindi
Unit Linked Insurance plans, जिन्हें हम ULIP policy भी कहते हैं, एक यूनीक इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस प्रोडक्ट है जो आपको कई तरह के लाभ देता है. आज कल ULIP में इन्वेस्ट करने को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. यूलिप प्लान में कई तरह के फायदे हैं जो इसे आपके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो के लिए आवश्यक बनाते हैं. हालांकि, इस इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम भी हैं जिसके कारण लोग इसके फायदे और विशेषताओं को लेकर आशंकित रहते हैं.
इस आर्टिकल में हम मार्केट में ULIP से जुड़े कुछ आम ग़लतफ़हमियों को दूर करेंगे :
1. ULIPs महंगे हैं
ULIPs में पहली बार निवेश करने वाले बहुत से इन्वेस्टर्स गलती से इसे महंगा समझ लेते हैं. हालाँकि, बहुत लोग ये नहीं जानते कि हर बार जब आप प्रीमियम जमा करते हैं तो वह सिर्फ आपके पसंद के फंड्स में इन्वेस्ट करने के लिए नहीं बल्कि आपको जीवन बीमा कवर प्रदान करने के लिए भी प्रयोग होता है जो आपकी असमय मौत पर पर्विआर को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. अपनी लागत को कम रखने के लिए आप ULIP पॉलिसी को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, ये ऑफलाइन की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है.
2. ULIPs जोखिम भरे हैं क्योंकि वे मार्केट रिटर्न्स से जुड़े हुए हैं
भारत में जब आप ULIP प्लान में इन्वेस्ट करते हैं, तब आप निवेश और बीमा का दोहरा फायदा पाते हैं. जैसा कि ऊपर समझाया गया है, आपके प्रीमियम का एक हिस्सा आपको जीवन बीमा प्रदान करने के लिए प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा बचा हुआ हिस्सा आपके रिस्क टॉलरेंस के मुताबिक़ आपके चुने हुए फण्ड में इन्वेस्ट किया जाता है.
आप यूलिप पॉलिसी खरीदते वक़्त फंड्स का चुनाव कर सकते हैं. आप या तो डेट फंड्स या इक्विटी या दोनों को मिलाकर अपना निवेश चुन सकते हैं. कुछ इंश्योरेंस कम्पनियां बिना नया प्रोडक्ट खरीदे आपको फंड्स के बीच में स्विच करने या अपने फ्यूचर प्रीमियम्स को नए फण्ड में रीडायरेक्ट करने की भी सुविधा देते हैं.
फंड्स के बीच स्विच करने की ये सुविधा ULIPs को मंथली इनकम स्कीम्स से बेहतर बनाती हैं, जहाँ आपका पैसा सिर्फ कम जोखिम वाली सिक्योरिटीज में निवेश होता है.
3. ULIPs निवेश पर अच्छा रिटर्न नहीं देते हैं
ULIP पॉलिसी का रिटर्न एसेट क्लास – डेट, इक्विटी या दोनों के प्रदर्शन से निर्धारित होता है. सही ढंग से किया गया एसेट एलोकेशन और सही समय पर फंड्स को स्विच करके आप मार्केट से अधिक से अधिक लाभ पा सकते हैं.
इसके अलावा, ULIP आपको सिर्फ अपनी संपत्ति बढाने और फंड्स का एक कोष बनाने का मौका नहीं देते बल्कि लाइफ कवर के साथ ये आपके इन्वेस्टमेंट को भी सिक्योर कर देते हैं. अगर आप ये दोनों पॉइंट दिमाग में रखते हैं तो आप महसूस करेंगे कि यूलिप वास्तव में एक मजबूत निवेश विकल्प है जो काफी प्रतिस्पर्धी और सुरक्षित है.
4. एक बार खरीदने के बाद ULIP पॉलिसी को कैंसिल करना कठिन होता है
फाइनेंसियल एक्सपर्ट्स के अनुसार आपको सिर्फ अपने मीडियम और लॉन्ग टर्म गोल्स के लिए यूलिप पॉलिसी खरीदनी चाहिए. ये आपको सिर्फ संपत्ति एकत्रित करने में ही मदद नहीं करेगी बल्कि आपके अन्दर भविष्य के लक्ष्य हासिल करने के लिए बचत की एक आदत भी डालेगी. ULIPs 5 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ भी आती हैं, जिसके बाद आपके पास पॉलिसी सरेंडर करने का ऑप्शन होता है.
यदि आप पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले पूरी निकासी करते हैं, तो आप पर एक्जिट लोड शुल्क या सरेंडर शुल्क नहीं लगाया जाएगा। बल्कि, आपको आपकी फण्ड वैल्यू के हिसाब से भुगतान किया जायेगा. लेकिन बीच में ही अपनी पॉलिसी छोड़ देना अच्छा आईडिया नहीं है, जब तक की आपके पास धन के वैकल्पिक स्रोत न हों.
इसलिए, अगर आप कुछ गंभीर लॉन्ग टर्म गेन्स और अपने निवेश पे अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ULIPs आपको पॉलिसी में बने रहने के लिए उत्साहित करते हैं. वास्तव में, यदि आप पॉलिसी खरीदते समय निर्धारित अपने जीवन लक्ष्यों के साथ यूलिप पॉलिसी में निवेशित रहते हैं तो आपको सचमुच पॉवर ऑफ़ कंपाउंडिंग का लाभ मिल सकेगा.
5. अगर बाज़ार गिरता है तो आपका लाइफ कवर कम हो जाता है
सिर्फ इसलिए कि आपकी यूलिप पॉलिसी इक्विटी मार्केट से लिंक्ड है, इसका ये मतलब नहीं कि आपका जीवन बीमा भी खतरे में है. बाज़ार गिरता भी है तो आपका जीवन बीमा प्रभावित नहीं होता है. यदि आपको कुछ होता है तो आपका ULIP प्लान फण्ड वैल्यू या लाइफ कवर में से जो भी अधिक है उसे पॉलिसी बेनेफिसिअरी को भुगतान कर देगा.
6. आप सरप्लस फंड्स को यूलिप में निवेश नहीं कर सकते
सच्चाई ये है कि यदि आपके पास सरप्लस फंड्स हैं तो आप अपनी मौजूदा ULIP पॉलिसी को top-up कर सकते हैं. आप इसे मौजूदा प्रीमियम के ऊपर से निवेश कर सकते हैं और तब भी आपको टैक्स बेनेफिट्स मिलेगा, जैसा कि आपको रेगुलर प्रीमियम के मामले में मिलता. पॉलिसी टेन्योर के दौरान आपको कई बार टॉप-अप प्रीमियम जमा करने का विकल्प मिलता है.
ULIPs के इर्द-गिर्द घूम रही भ्रांतियां और कुछ नहीं बस एक अच्छे इन्वेस्टमेंट डिसिजन के रास्ते में आने वाली बाधाएं हैं. यदि आप पॉलिसी के लाभ और उनके फीचर्स के बारे में ध्यान से अध्यन करते हैं तो आप देखेंगे कि ये कितनी लाभदायक हैं और कैसे ये आपके मीडियम और लॉन्ग टर्म गोल्स को अचीव करने में सहायक है.
कई प्रतिष्ठित जीवन बीमा कंपनियां हैं जो कॉम्पटीटिव यूलिप पॉलिसी प्रदान करती हैं. आपको सिर्फ ऑनलाइन टूल्स, जैसे कि प्रीमियम कैलकुलेटर और कम्पैरिजन टूल्स का इस्तेमाल कर एक सही इन्वेस्टमेंट डिसीजन लेना है.
—–
पर्सनल फाइनेंस के इन लेखों को भी पढ़ें:
- ELSS – Tax बचाने के साथ-साथ Wealth बढाने का सबसे अच्छा तरीका!
- 15 मिनट में कैसे शुरू करें ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड SIP?
- फाइनेंसियल प्लानिंग क्या होती है और आपके लिए ये ज़रूरी क्यों है?
- 3 स्टेप में जानें कि रिटायरमेंट के समय आपको कितने पैसों की ज़रुरत होगी!
- डे ट्रेडिंग करने की बेस्ट टिप्स
Did you like this article on ULIP पॉलिसी के बारे में 6 अफवाहें, और वे क्यों गलत हैं ! / 6 Common Myths About ULIPs in Hindi Please share your comments.
यदि आप Personal Finance पर हमारे साथ कोई article share करना चाहते हैं तो कृपया [email protected] पर भेजें. Select होने पर पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
ULIP policies के बारे में एक बहुत ही सामयिक आलेख। बहुत पहले मैने भी रिलायंस का यूलिप प्लान लिया था और चार साल बाद सरेंडर करने पर मुझे पूरी वैल्यू मिली थी।
very nice
Wao such a nice blog to achhikhabar we read it daily
sahi hai good post
ULIP policies के बारे में एक बहुत ही सामयिक आलेख। बहुत पहले मैने भी रिलायंस का यूलिप प्लान लिया था और चार साल बाद सरेंडर करने पर मुझे पूरी वैल्यू मिली थी। यानि कि मेरा पैसा नहीं डूबा। रिस्क कवर मिली वो अतिरिक्त फायदा मिला।